CUTOUT PRO AI क्या है इससे फोटो Edit करे मात्र 2 सेकंड में

CUTOUT PRO AI in Hindi:- आज का समय सोशल मीडिया का युग है इस समय जिसको देखो वो अपनी कोई न कोई फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने में लगा है लेकिन इस फोटो को Edit करना भी बहुत जरुरी है जिससे उस यूजर  को सोशल मीडिया पर अटेंशन मतलब Likes ,comment और Followars मिल सके। लेकिन उस फोटो को एडिट करने में भी बहुत ही ज्यादा समय लग जाता है इसलिए आज हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार Ai टूल लेकर आये है जिसका नाम CUTOUT PRO AI  है।

तो अगर आप भी अपना फोटो को कम से कम समय में Edit करना चाहते है तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक जरूर बने रहे ताकि आप इस शानदार  Ai टूल का फायदा उठा पाए।

Cutout Pro AI kya hai ( कटआउट प्रो एआई क्या है )

CUTOUT PRO AI colorizer एडिटिंग के क्षेत्र में एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है जहा आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है।इसका उपयोग ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग ,वेब डेवेलपर्स, फोटोग्राफर्स,और सोशल मीडिया इन्फुलेंसर अपने फोटो को एडिट करके अच्छा बनाए के लिए करते है और अब तो इसमें Ai का भी फीचर डाल दिया गया है जिससे ये और भी पॉपुलर हो चूका है और इसका एडिटिंग के क्षेत्र में उपयोग और भी तेजी से हो रहा है क्योकि ये फोटो को बहुत ही अच्छी तरह से एडिट करता है।

CUTOUT PRO AI को कैसे यूज़ करे

Cutout Pro AI में  फोटो को एडिट करने के लिए आपको किसी प्रकार का टेक्स्ट ,ब्रश वैगरा नहीं यूज़ करना रहता इसमें आपको केवल अपना फोटो अपलोड करना है और उधर से Ai आपके द्व्रारा अपलोड किये फोटो को एडिट करके आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन दे देगा जिससे आप उस एडिट किये फोटो को डाउनलोड कर सकते है।

लेकिन Cutout Pro Ai में सबसे महत्वपूर्ण ये है की आप फोटो को एडिट करने के लिए कौन सा मोड सेलेक्ट करते है मतलब आपको अपने फोटो में टेक्स्ट डालना है ,या बैकग्राउंड ब्लर करना है ,या फिर फोटो को एनहान्स करना है बस आपको उस मोड पर क्लिक करना है आपको अपना फोटो को अपलोड करने का ऑप्शन नजर आ जायेगा बस आपको उस पर क्लिक करके अपना फोटो सेलेक्ट कर लेना है जिसे आप एडिट करना चाहते है और continue पर क्लिक कर दे और उधर दे जो एडिट होकर फोटो आएगा उसे डाउनलोड कर ले।

CUTOUT PRO AI में अकाउंट कैसे बनाए

दोस्तों CUTOUT PRO AI Enhancer में अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है जिससे आप आसानी से अपना CUTOUT PRO  अकाउंट बना सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को खोल लेना है और सर्च बार में टाइप करना है “Cutout pro “और सर्च कर लेना है।

CUTOUT PRO AI क्या है

  •  आपको सबसे पहली वेबसाइट CUTOUT PRO AI free की दिख जाएगी उस पर क्लीक करके ओपन कर ले।

CUTOUT PRO AI क्या है

  •  अब आपको ऊपर मेनू के तीन लिंक दिख जाएगी उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने पर आपको ऊपर ही Log in /sign up  का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है।

CUTOUT PRO AI क्या है

  • अब अगर आपको नया अकाउंट बनाना है तो आपको Sign up वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको 3 आप्सन दिख रहा होगा अकाउंट बनाने के लिए जिसमे पहला Facebook ,दूसरा Google और तीसरा Email का ऑप्शन है।
  • अब अगर आपके फ़ोन में जो Email id लगीं है उससे आप अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लये गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके कोई भी एक Email id सेलेक्ट कर ले आपका अकाउंट बन जायेगा।
  • अगर आपके फ़ोन में email id नहीं है आप किसी दूसरे Email से अकाउंट बनान चाहते है तो आपको तीसरे ऑप्शन Email में अपना Email डाल दे।
  • और पासवर्ड में स्ट्रांग पासवर्ड (1432@Ai ) डाल दे और उसी के निचे पहले वाले पासवर्ड को दुबारा दे दाल कर sign up पर क्लिक करे।
  • अब आपके दिए Email पर एक mail प्राप्त होगा जो की CUTOUT PRO AI की तरफ से होगा उसमे लाल कलर में Activate का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है आपका अकॉउंट बन जायेगा।
  • अब अगर आपका अकाउंट आटोमेटिक लॉगिन नहीं हो रहा है तो आप दुबारा से तीन लाइन पर लीक करके लॉगिन वाले आप्सन पर जाकर Email और वही पासवर्ड डाल दे जो आपने अकाउंट बनते समय दिया था आपको अकाउंट लॉगिन लो जायेगा बस ये यद् रखना की लॉगिन करने से पहले ईमेल पर आये रेड बटन जिसमे Activet लिखा है उस पर क्लीक कर लिया हो आपने।

ये भी पढ़े :-

Stockimg Ai : सिर्फ 1 क्लिक में बनाओ Best Logo और Book Cover 

INFLECTION ( The Persional Ai ) क्या है कैसे यूज़ करे जाने पूरी जानकारी हिंदी में

CUTOUT PRO AI के फीचर्स क्या है

CUTOUT PRO AI Photo Editing एक बहुत ही बड़ा सॉफ्टवेयर है और इसके फीचर  भी बहुत सारे है तो चलिए हम एक एक करके इसके फीचर के बारे में जानते है।

Image Background Remover

Image Background Remover के फीचर से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड को हटा सकते है और साथ ही इसमें नया बैकग्राउंड भी जोड़ सकते है इसका भी ऑप्शन वहा दिया जाता है इससे आप इसमें बैकग्राउंड भी लगा पाए इसमें केवल  आपको  अपने फोटो को अपलोड करना है अपलोड होने के बाद ये आटोमेटिक ही आपका के फोटो के बैकग्राउंड को हटा देगा और आपको फोटो Download करने का ऑप्शन दिख जायेगा।

One-click video background removal

One-click video background removal के फीचर से आप किसी भी वीडियो के बैकग्राउंड को एक क्लिक में हटा सकते है और ये बिलकुल रीयलिस्टिक लगेगा आपके लगेगा की ये वीडियो Green Screen पर रिकॉर्ड किया गया है आप इस बैकग्राउंड removed वीडियो में बैकग्राउंड भी लगा सकते है इसका भी आप्सन आपको वह दिख जायेगा इसमें भी आपको अपना वीडियो अपलोड कर देंगे है और उधर से जो वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव होकर आएगा उसे डाउनलोड कर लेना है।

Retouch photo online

Retouch photo online इस फीचर की मदद से अगर अपने फोटो में से किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके उसे रिमूव मतलब हटा सकते है जब आप यहाँ अपना फोटो अपलोड करेंगे तो आपको एक ब्रूस दिया जायेगा उस ब्रश से उस ऑब्जेक्ट को रंग देना हैऔर ओके पर क्लिक करना है और वो ऑब्जेक्ट जिसे आपने सेलेक्ट किया था वो वह से रिमूव मतलब हट जायेगा और आपको ऐसा लगेगा ही नहीं की पहले वह कोई ऑब्जेक्ट भी था यूज़ आप वहा कर सकते है आप कही घूमने गए हो और आप फोटो क्लिक कर रहे हो और पीछे बहुत सारे आदमी या कोई ऑब्जेक्ट हो उसे हटाने में कर सकते है जो की बहुत भी बेहतरीन फीचर है।

Face Cutout

Face Cutout इस फीचर की दौरान आप किसी फोटो में से उसके face को अलग कर सकते है मतलब आपको केवल उसका फेस ही मिलेगा अब लेकिन इस फीचर का यूज़  करने लिए आपको कोई ऐसा फोटो अपलोड करना होगा जिसमे किसी आदमी जानवर  का चेहरा दिखाई  हो क्योकि जब आप इसमें आपने फोटो अपलोड करंगे तो इसके पीछे का Ai इसमें Face को Detect करेगा की इस फोटो में कोई चेहरा है या नहीं अगर कोई चेहरा नहीं है तो ये सही से काम नहीं करेगा।

अगर कोई चेहरा है तो ये सही कर काम करेगा और आपको ये फेस को काट करके दे देगा जिसे आप किसी दूसरे आदमी के फोटो पीडो के ऊपर लगा में meme वैगरा बना सकते है या फिर आप इसे अपने हिसाब से यूज़  में ले सकते है।

AI Image Enhancer & Image Upscaler

AI Image Enhancer & Image Upscaler इस फीचर की मदद से आप किसी खराब फोटो को जो की ब्लर हो और उसकी Quality काम हो उसे एनहान्स करके उसे Quality को बड़ा सकते है। ये फीचर लगभग सबके काम आता है जब भी आप कोई अपना फोटो खींचते है तो आप उसे यहाँ पर अपलोड  उसके Quality को जरूर बड़ा ले इससे आपके फोटो की Quality  बढ़ जाती है और आपकी फोटो अच्छी दिखने लगती है।

Cutout Pro Ai Anime Enhancer

Anime Enhancer के फीचर से आप किसी भी Anime करैक्टर की फोटो को एनहान्स कर सकते है मतलब उसकी Quality को बड़ा सकते है अगर आपके खुद के फोटो का Anime Creator को बनाया है तो उसे भी Enhance कर सकते है।

AI Video Enhancer – Enhance Your Video Quality Online

AI Video Enhancer – Enhance Your Video Quality Online  जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की इस फीचर का यूज़ Ai के द्व्रारा वीडियो की Quality को बढ़ने के लिए बनाया गया है इससे आप वीडियो की Quality को Enhance कर सकते हो तब आप इसे किसी भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हो जिससे आपको जयदा रीच मिल सके क्योकि सोशल मीडिया पर Quality से बहुत जयदा फर्क पड़ता है।

Colorize Black and White Photos Automatically Online

Colorize Black and White Photos Automatically Online इस फीचर की मदद से आप किसी भी ब्लैक एंड वाइट फोटो में कलर डाल सकते है जो की औटोमाटिकली होगा बस आपको अपना ब्लैक एंड वाइट फोटो को अपलोड कर देना है इसके बाद Ai इस फोटो के हिसाब से इसमें कलर भर देगा जो की एक दम  नेचुरल लगेगा इसे देख कर आपको पता नहीं चलेगा की ये फोटो पहले ब्लैक एंड वाइट थी।

Animate Portrait and Turn Photos into Videos

Animate Portrait and Turn Photos into Videos इस फीचर की मदद से आप अपने किसी फोटो को Animate कर सकते है मतलब आप एक फोटो को हिला डुला सकते है आपको लगेगा की ये रियल आदमी है जो अपने मुँह को इधर उधर कर रहा है मतलब आप एक फोटो को एक वीडियो में बदल सकते है।

Cutout Pro Ai Background Diffusion

Background Diffusion इस फीचर की मदद से आप किसी फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते है लेकिन इसकी खाश बात यह है की यहाँ पर आप फोटो के बैकग्राउंड को अपने इमेजिनेसांन के हिसाब से बना सकते है मतलब आप अपने फोटो को चाहते है की आपको फोटो के पीछे ताजमहल आ जाए तो आपको निचे दिए टेक्स्ट बॉक्स में उस Text को लिख देना है तो आप बैकग्राउंड में चाहते है और Ai आपके फोटो को देख कर उसके पीछे उस Text के जरिये के बैकग्राउंड बनाकर जोड़ देगा जो की आपके फोटो की खूबसूरती को बड़ा देगा क्योकि एक फोट में बैकग्राउंड भी बहुत बड़ा रोल निभाता है।

AI Cartoon Avatars Maker Online

AI Cartoon Avatars Maker Online इस फीचर से आप अपने फोटो को Cartoon बना सकते है आपको अगर पता हो तो Instagram में एक फीचर है जो की Avtar के नाम से जाना जाता है जिसमे आपके प्रोफाइल फोटो को एक Cartoon में बदल दिया जाता है। बस वही ये फीचर उसी का काम करता है इससे आप अपने फोटो को अपलोड करके उसे एक Cartoon कैरेक्टर यानि Avatar में बदल सकते है और उसे जहा चाहे वह यूज़ कर सकते है।

ये भी पढ़े :- Facetune Ai से बनाए Best Selfie

Cutout Pro Ai AI Art Generator

AI Art Generator के मदद से आप टेक्स्ट के जरिये Ai से Art यानि कला बना सकते है जैसा की DALL-E by OpenA,और Midjourney करता है इससे आप जो अपने मन में सोच रहे है उसे बना कर देख  सकते ही की आखिर ये कैसा दिखाई दे रहा है इससे आप अपने क्रिएटिविटी को बड़ा सकते है और जो आ सोच सकते है आप जो बनाना चाहते है उसे भी टेक्स्ट के जरिये अपने कंप्यूटर पर उतार सकते है।

AI Art Generator एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिससे आपन आगे आने वाले भविष्य को भी देख सकते है की आप भविष्य में कैसे दिखेंगे अगर आप किसी पोजीशन पर पहुंच गए तब आपको कैसा फील होगा ऐसा आप Ai का यूज़ करके कर सकते है।

Create your own professional passport photo

Create your own professional passport photo इस फीचर की  मदद से आप बहुत ही प्रोफेसनल लेवल का पासपोर्ट साइज फोटो को बना सकते है इन फोटो को बनाने के आप जब अपना फोटो अपलोड करेंगे तो आपको अपना कपडा बदलने का ऑप्शन भी देखने को मिल जायेगा जो की एक प्रोफेसनल शूट होगा जिसे आप एक क्लिक में अपने फोटो में जोड़ सकते है जिससे आपको एक प्रोफेसनल लुक मिल जायेगा और आप इस फोटो को डाउनलोड भी कर सकेंगे।

Create white background images for e-commerce like a pro

Create white background images for e-commerce like a pro इस फीचर की मदद से आप किसी E कॉमर्स  के प्रोडक्ट जैसे मोबाइल ,टेबलेट्स, घडिया ,पेन ड्राइव जितनी भी चीजे जो ऑनलाइन खरीदी जाती है उनके पीछे के बैकग्राउंड को सफ़ेद (white )करने के लिए इस फीचर को  बनाया गया है क्योकि किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने के लिए उसे अच्छा दिखाना बहुत जरुरी है ताकि उस प्रोडक्ट की सेल  बढ़ सके इसलिए जब आप इस पर किसी प्रोडक्ट की फोटो को अपलोड करते है तो ये उस फोटो के बैकग्राउंड को सफ़ेद कर देता है।

जिससे प्रोडक्ट यूजर को साफ दिखे क्योकि हमने पहले ही बताया की किसी फोटो को अच्छा दिखने के लिए उसका बैकग्राउंड की भी बहुत बड़ी भूमिका होती है।

Auto Blur Background Online

Auto Blur Background Online इस फीचर की मदद से किसी फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर यानि धुंधला किया जा सकता है जिससे की फोटो जयदा जयदा अटेंशन मिल सके और सबसे पहले पहतो दिखे और ये देखने में भी बहुत ही अच्छा लगता है अगर बैकग्राउंड में कुछ ऐसा है जिसे दिखना अच्छा नहीं है तब भि  इसका उपयोग किया जा सकता है बाकि आज कल ब्लर बैकग्राउंड  का ही चलन है इसलिए ये काफी पॉपुलर  फीचर भी है।

Cutout Pro Ai Meme generator

Meme generator  इस  फीचर का यूज़  meme को बनाए के लिए किया जाता है जिससे लोगो के चेहरे पर थोड़ी ही मुस्कान ला सके इसके लिए आपको अपना कोई फोटो अपलोड कर देना है और अपलोड करने के बाद आपको आपने फोटो के बहुत सारे वर्जन दिखाई देंगे उनमे से किसी एक को  सेलेक्ट कर को जो लगे की थोड़ा funny हो सकता है और उसके बाद edit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे आपको text लिखने का ऑप्शन दिख जायेगा वह पर आप कोई ऐसा टेक्स्ट डाल डाके है जिससे लोगो को आपकी इस पहतो को देख कर उनके चहरे पर स्माइल आ सके।

ये भी पढ़े :- Getimg Ai : Real Time Image Generator and Editor

CUTOUT PRO AI में API क्या होता है

CUTOUT PRO AI Video Enhance  एक बहुत ही बड़ा  Editing  वेबसाइट और सॉफ्टवेयर है इसलिए ये अपना खुद का API भी बनाया है जिससे ये पैसा कमा सके अगर किसी डेवलपर को CUTOUT PRO AI के API की जरुरत होती तो वो CUTOUT PRO AI से API key को पैसा देकर ले सकता है और डायरेक्ट ही CUTOUT PRO AI के सर्वर से कम्यूनिकेट कर सकता है यहाँ API का मतलब होता है की आप बिना CUTOUT PRO AI वेबसाइट या सॉफ्टवेयर पर जाये उसे यूज़ कर पाए।

अब जो डेवलपर इस API को खरीदा है पैसा लगाके वो अपने App या वेबसाइट में इस API को डाल  देगा अब ये App या वेबसाइट बिलकुल नया है और ये बैकेंड में CUTOUT PRO AI को ही यूज़ कर रहा है बस फर्क  इतना है की आप अपना मोड को इस नए App पर सेलेक्ट करके फोटो अपलोड कर देंगे और ये फोटो CUTOUT PRO AI के सर्वर के पास जायेगा और वह से जो फोटो एडिट होकर आएगा वो ये App या वेबसाइट दिखने का काम करेगी।

इससे दोनों लोगो को फायदा होगा Cutout Pro Ai art generator अपना API बेच कर पैसा कमाएगी और ये जो नई  App है ये अपना Subscription लॉन्च कर देगी जिससे जयदा से जयदा यूजर उसे खरीदे जिससे ये प्रॉफिट कमा सके (API App और सर्वर के बिच का काम करता है )

CUTOUT PRO AI Pricing

CUTOUT PRO AI Generator में Pricing दो तरीको से दी जाती है एक तो फोटो के लिए और दूसरा वीडियो के लिए तो चलए सबसे पहले फोटो की pricing को जानते है।

CUTOUT PRO AI क्या है
Credit :CUTOUT PRO AI

CUTOUT PRO AI में सबसे पहले  तो अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप जब इसमें अकाउंट बनाते है तो आपको 5 Credits मिलते है और अगर आप इसे अपने फ्रेंड के पास रेफेर करते है तो आपको और 5 Credits मिल जाते है आपको पहतो को एडिट करने के लिए इन Credits का ही यूज़ करना होता है आपके पास जितना Credits है आप उतना फोटो एडिट कर सकते है।

इसके साथ ही अगर pricing की बात करे तो इसमें आप अपने हिसाब से pricing ले सकते है अगर सबसे छोटा प्लान 246 रुपये का है जिसमे की आपको 40 Credits मिल जाते है यानि एक credit के लिए आपो 6 रुपये देने पड़ेंगे और अगर सबसे बड़ा प्लान की अगर बात करे तो ये आपको 48,8665 का पड़ेगा जिसमे आपको 2 लाख 50 हजार credits मिलेगा मतलब की 1.9 रुपये पर क्रेडिट्स।

अगर आपको ये भी काम पड़ रहा है अगर आपको कोई कंपनी चलते है तो आप इससे डायरेक्ट कंटेंट कर सकते है ये याद रखे की आप इसमें जितने अधिक पैसा का क्रेडिट्स खरीदे गए आपको उतने ही जयदा क्रेडिट काम दाम में मिल जायगा।

CUTOUT PRO AI क्या है
Credit :CUTOUT PRO AI

अब अगर वीडियो क्रेडिट्स की बात करे तो इसमें आपको एक फ्री ट्रायल मिलता है जिसमे की आप कोई भी एक 5 सेकंड की वीडियो एडिट करने के लिए दिया जाता है वो भी तब जब आप इसमें अकाउंट बनाये हो।

अब अगर इसकी प्राइसिंग की बात करे तो इसकी सबसे छोटा प्लान 19 $ की है जिसमे की आप 1 मिनट तक की वीडियो को एडिट कर पाएंगे यानि 0.317 /second ,और इसका सबसे बड़ा प्लान 1299 $ का है जिसमे की आपको 330 मिनट की वीडियो को एडिट करने का आप्सन मिल जाता है जो की आपको ०.066 /second का पड़ेगा आप 330 minute को घंटो में बदल के देख लेना की आप इस प्लान में कितने घंटे की वीडियो को एडिट कर पाओगे

ये भी पढ़े :-

Akuma Ai Hindi : सिर्फ एक क्लिक में नोर्मल ड्रॉइंग को एनिमे में बदले

ImgCreator Ai Hindi : अब तक का बेस्ट इमेज जनरेटर टूल

निष्कर्ष – CUTOUT PRO AI

आज हमने आपको CUTOUT PRO AI mod apk के बारे से सभी महत्वपूर्ण जानकारी को बता दिया है अब आपको अपनी फोटो को एडिट करने के लिए घंटो नहीं देने पड़ेंगे बा आप को अपना फोटो अपलोड करना है और एडिट हो जाने के बाद डाउनलोड करना है जिसमे की आपको 1 मिनट से भी काम समय लगेगा अगर आपका इंटेरेंट स्पीड अच्छा है तो अब आपको किसी और से भी फोटो को एडिट करने के लिए बोलना पड़ेगा।

अगर आपने इस पोस्ट को यहाँ तक पड़ा है तो आपको दिल से धन्यबाद  और हां निचे कमेंट भी जरूर कर दे की आपने इसे अंत तक पड़ा है जिससे हम आपसे में कँनेट हो पाए और हम आपको प्रॉब्लम को Ai के जरिये सोल्व करने एक एक छोटा सा कोसिस कर सके

तो चलए दोस्तों फिर मिलते है किसी और पोस्ट  साथ अगर आप किसी टॉपिक के ऊपर आर्टिकल चाहते है तो निचे कमेंट करना न भूले। ….jay hind …..

Improtent Links :

Cutout Pro : Click here 

Cutout Pro youtube : Click here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top