Bing image generator ने बढ़ाए Microsoft के User

Bing Image Generator in Hindi: जब से बिंग इमेज जेनरेटर को रिलीज किया गया है तब से इंडिया में text to image generator का प्रयोग अचानक से बढ़ गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह इसका फ्री होना है आप बिंग इमेज जेनरेटर का प्रयोग फ्री में कर सकते हो। जिसकी वजह से लोगो द्वारा इसका प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है जो रखने का नाम नही ले रहा है।

Bing image generator
Bing image generator

इसकी वजह से दो कम्पनी को इसमें खूब लाभ हो रहा है पहला तो माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी और दूसरा ओपन एआई को इन दोनो कंपनी को इसमें लाभ हो रहा है। अगर आप सोच रहे है ओपन एआई किस तरह से माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी है तो आपको बता दूं ओपन एआई के शेयर माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदे है और ओपन एआई ने ही dall E को बनाया है और इसी dall E का प्रयोग माइक्रोसॉफ्ट के bing AI image generator में हो रहा है।

इसी वजह से इन दोनो कम्पनी को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है। Dall E को भारत में इतने लोग नही जानते कि इसका प्रयोग करना शुरू कर दे पर बिंग में एआई इमेज जनरेटर का प्रयोग फ्री में होने के कारण भारत की जनता द्वारा प्रोम्प्ट डाल कर इससे मनचाही इमेज को बनाया जा रहा है। इन इमेज का लोग सोशल मीडिया से लेकर अपने ब्रांड के प्रमोशन में हर जगह कर रहे है।

Read this also:- ImgCreator Ai Hindi : अब तक का बेस्ट इमेज जनरेटर टूल (All in one Ai image generator tool))

जिस कारण से भारत में अचानक इसकी ग्रोथ देखने को मिली। भारत में 2024 के जनवरी माह से बिंग इमेज जेनरेटर का प्रयोग 400% तक बढ़ गया है जिससे कम्पनी को हर महीने करीब 400 मिलियन डॉलर का लाभ हो रहा है। इससे बिंग सर्च इंजन का प्रयोग भी बढ़ रहा है। अगर आपने अभी तक बिंग इमेज क्रिएटर का प्रयोग नही किया है तो आपको इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए ताकि आप भी इस टूल से अच्छी अच्छी इमेज बना सके।

माइक्रोसॉफ्ट एआई सर्च इंजन या co pilot में chat gpt का प्रयोग देखने को मिलता है जिसमे आप text के साथ साथ इमेज को भी जेनरेट कर सकते हो या आप अलग से लिंक ओपन करके बिंग इमेज जेनरेटर का प्रयोग कर सकते हो।

इस टूल का इंटरफेस, जेनरेशन स्पीड, मशीन लर्निंग अन्य किसी एआई टूल के मुकाबले बहुत तेज है और इसको प्रति दिन करीब कई मिलियन का डाटा प्रदान किया जाता है। भारत जैसे देश में जहां बेरोजगारी का स्तर दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है वहां फ्री एआई टूल आना अपने आप में एक बड़ी बात है ज्यादातर एआई टूल बहुत ज्यादा प्राइस में प्रयोग करने को मिलते है कुछ एआई टूल में फ्री ट्रायल भी नही दिया जाता। और जेनरेटेड इमेज की क्वालिटी भी बेहतर नही होती है। जिस वजह से भारत के लोग पैसा खर्च करने में डरते है।

Read this also:- Writesonic Ai से बनाए Best Content और Seo Friendly Artcile सिर्फ 2 मिनट में

पर बिंग इमेज जेनरेटर में आपको सारे फीचर्स फ्री में मिल जाने के कारण लोगो द्वारा इस टूल का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है। आप 15 क्रेडिट का प्रयोग करके फ्री में 60 या उससे कम इमेज जेनरेट कर सकते हो। इसमें आप 15 प्रोम्प्ट को डाल सकते हो जिसमे एक prompt में 4 इमेज या उससे कम इमेज जेनरेट होती है।

Read this also:- Stockimg Ai : सिर्फ 1 क्लिक में बनाओ Best Logo और Book Cover 

माइक्रोसॉफ्ट का फ्री में देने वाले कदम ने कम्पनी को बहुत लाभ कराया है विशेषज्ञ लोगो का कहना है कि कम्पनी कि ऐप और वेबसाइट में अचानक ट्रैफिक बढ़ने का रीजन एआई का आना है।

अगर आपको बिंग इमेज जेनरेटर का प्रयोग करना सीखना है या इमेज जेनरेटर से जुड़े prompt चाहिए तो आप हमारी दी गई लिंक पर क्लिक करके सारी जानकारी देख सकते है हमने डिटेल में स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी आपको बताई है ताकि आपको कोई प्रॉबलम न हो। अपको एक से ज्यादा prompt cricket, holi, instagram आदि सभी के लिए प्रदान किए है जिनका प्रयोग आप कर सकते हो। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top