Taja AI in Hindi: ताजा एआई के माध्यम से YouTube Video को Best Optimize करें केवल 3 मिनट में

Taja AI in hindi: 2016 से जब से jio आया है तब से youtube और Instagram का प्रयोग भारत में अचानक से बढ़ गया है। आज के समय में ज्यादातर लोग Youtube पर वीडियो डाल कर रुपए कमाना चाहते है पर youtube में earning करना इतना भी आसान नहीं है। कुछ लोग वीडियो तो अच्छी बना पाते है पर वीडियो का टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग आदि चीजे सीखने में समय लगता है। जिसके कारण उनको अपनी मेहनत के हिसाब से लाभ नहीं मिल पाता। क्योंकि बिना SEO के किसी वीडियो को youtube में वायरल करना बहुत ही मुश्किल है।

आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आज हम आए है आज हम आपको यूटयूब वीडियो को कैसे सिर्फ कुछ ही मिनट में SEO करना है इस आर्टिकल में डिटेल में बताएंगे। क्योंकि वर्तमान में डिजिटल सारे कार्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा होने लगे। हम आपको आज ऐसे ही ai tool taja ai के बारे बताएंगे कि ताजा एआई कैसे आपकी वीडियो का seo करके आपको यूटयूब में वायरल करने में मदद करेगा।

ताजा एआई क्या है? ( What is Taja AI? )

ताजा एआई टूल की मदद से आप youtube video को सिर्फ 3 मिनट में optimize कर सकते हो। यह टूल SEO करने में आपकी मदद करेगा। यह youtube video के title, descriptions, chapters, thumbnail, tags आदि बनाने में मदद करेगा। यह video optimization के साथ, आपकी पुरानी वीडियो को revive करेगा, competitive keyword खोजने में मदद करेगा जिसमे कंप्टीशन कम हो और इंट्रेस्ट ज्यादा हो, यह आपको real time analytics प्रदान करेगा जो आपको वीडियो की परफॉर्मेंस बताएगा।

Taja AI
credit:- bing photo generator

ताजा एआई का प्रयोग करने के लिए आपको इसमें आईडी बनानी होगी और ज्यादा वीडियो का अगर ऑप्टमाइजेशन करना है तो आपको इसका subscription प्लान लेना पड़ेगा पर उससे पहले कंपनी आपको 7 दिन का फ्री ट्रायल देती है ताकि आप ताजा को अच्छे से जान सको। अगर आप 7 दिन से पहले सब्सक्रिप्शन कैंसल कर देते है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

Taja ai youtube channel को बढ़ाने में आपकी मदद करेगा। यह हिंदी और इंग्लिश के साथ साथ बहुत सारी भाषाओं को सपोर्ट करता है जिससे आप किसी भी भाषा में अपना कार्य कर सकते हो। Taja AI में यह सारे एक एआई द्वारा किए जाते है वही आपकी वीडियो को कुछ मिनट में optimize करता है और आपको बेहतर रिजल्ट देने की कोशिश करता है।

इसे भी पढ़ें:– Bing AI Image Generator से Best 3D Photo कैसे बनाए? (bing image creator app)

ताजा एआई में login/sign up कैसे करें? ( Taja AI login process)

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट taja.ai पर जाना है। आपको राइट साइड कॉर्नर पर sign up के बटन पर क्लिक करना है। जो आपको नए पेज पर ले जायेगा।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • इसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है। इसके बाद साइन अप पर क्लिक करना है।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • फिर आपको पहला नाम और लास्ट नाम डालना है। इसके बाद आपको अपने बारे में बताना है और क्रिएटर बनने की यात्रा बतानी है और आपने कहा से ताजा एआई टूल के बारे में सुना इन सभी जानकारी को भरने के बाद आप सबमिट का बटन दबाए।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • इसके बाद आप डैशबोर्ड में पहुंच जाओगे और वीडियो का seo शुरू कर सकते हो।

ताजा एआई कैसे काम करता है? ( How to use Taja AI tool? )

Taja ai mod apk में आपको तीन तरह के विकल्प देखने को मिलते है youtube video, manage channels, join affiliate। हम एक एक करके इसका प्रयोग करना सीखेंगे।

Taja AI द्वारा Youtube video को कैसे SEO करें?

  • जैसे ही आप लॉगिन होगे तो डैशबोर्ड पर आपको इस तरह तीन विकल्प नजर आयेंगे। इनमे एक विकल्प youtube video का होगा इस पर क्लिक करें।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • इसके बाद आपको अपने यूट्यूब वीडियो की लिंक को इसमें पेस्ट करना है। और आपको किस keyword या context पर ऑप्टिमाइजेशन चाहिए लिख सकते हो।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • फिल्टर में जाकर आप tone और भाषा भी डिसाइड कर सकते हो।
  • इसके बाद आपको optimize पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद यह आपको title, chapters, tags, description आदि बना कर दे देगा।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • आप नीचे दी गई इमेज में इनको देख सकते हो।
Taja AI
credit:- Taja.AI

Taja AI द्वारा अपने youtube channel को कैसे manage करें?

  • जब आप manage channels के विकल्प पर जाओगे तो आपको analyze channel का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको link to youtube का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • इसके बाद आपका चैनल think media से कनेक्ट हो जायेगा।
  • जब यह कनेक्ट हो जायेगा तो यह आपको आपकी सबसे अच्छी वीडियो और सबसे कम view वाली वीडियो को एनालाइज करने में मदद करेगा। जिससे आप ओर बेहतर वीडियो बना सको।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • यह आपको sweet spot भी बताएगा आपकी वीडियो का जो लोगो को बहुत पसंद आता है।
  • इसके साथ आपके कीवर्ड और टॉपिक आदि सभी भी जानकारी रख कर आपको एक बेहतर view प्रदान करेगा जिससे आप अपने चैनल की ग्रोथ के बारे में सोच सकते ही।

Taja AI affiliate program से कैसे जुड़े?

  • जैसे ही आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको open affiliate portal पर क्लिक करना है।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • इसमें आपको पहला नाम, लास्ट नाम, ईमेल , पासवर्ड और कैप्चा डालना है। फिर साइन अप पर क्लिक करना है।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • इसके बाद यह एक वेरिफिकेशन लिंक आपके ईमेल पर भेजेगा जिस पर जाकर आपको वेरिफाई करना है।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • जब आप वेरिफाई करोगे तो आपको paypal की आईडी डालनी है।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे जिसमे आपको एक एफिलिएट लिंक मिल जाएगी जिसका प्रयोग आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट या किसी और जगह डाल कर earn कर सकते हो।
  • जैसे मेरी एफिलिएट लिंक यह है। https://www.taja.ai/?via=pradeep-rajpoot
  • आपको बता दूं यह आपको 50% कमीशन प्रदान करता है। जिससे आप एक अच्छा खासा अर्निंग कर सकते हो।

ताजा एआई की विशेषता (Taja AI features)

  • यह youtube video का SEO करने में आपकी सहायता करता है।
  • यह आपके चैनल को एनालाइज भी करने में आपकी मदद करता है।
  • इसके अलावा इसके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर आप रुपए भी कमा सकते हो।
  • इसमें 7 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है।

  • यह वीडियो के लिए टाइटल, चैप्टर, टैग्स, डिस्क्रिप्शन, hashtag बनाने में मदद करता है।
  • यह 10 से ज्यादा भाषाओं में कार्य कर सकता है।
  • इसकी मदद से आप विभिन्न प्रकार के थम्बनेल बना सकते हो।

इसे भी पढ़ें:– Praktika AI Hindi App: वर्चुअल टीचर से सीखो इंग्लिश (Language Learning। AI App Hindi)

Taja AI pricing ( ताजा एआई की कीमत क्या है?)

  • Knight plan: इसकी कीमत 17.50 डॉलर प्रति माह है। इसमें आप 4 वीडियो पर कार्य कर सकते हो। यह प्लान नए यूट्यूब क्रिएटर के लिए ठीक रहेगा अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप यह वाला प्लान ले।
  • Queen plan: इसकी कीमत 48 डॉलर प्रति माह है इसमें आपको 12 वीडियो पर कार्य करने का मौका मिलता है। यह प्लान उन लोगो के लिए सही जो यूट्यूब को grow करने के लिए कुछ इन्वेस्ट करने को भी तैयार है आप लोग इस प्लान को ले सकते हो।
Taja AI
credit:- Taja.AI
  • King Plan: इसकी कीमत 80 डॉलर प्रति माह है इसमें आप अनलिमिटेड वीडियो पर कार्य कर सकते हो। यह प्लान किसी बड़े युट्यूबर या किसी कम्पनी के लिए ठीक रहेगा क्योंकि कोई कम्पनी ज्यादा से ज्यादा कार्य इसकी मदद से कर सकता है। जिससे उनका समय बचेगा।

इसे भी पढ़ें:– Bing AI Photo Creator: बिंग इमेज क्रिएटर से बनाए Best Social Media Image in 2024

Taja AI Alternative

इन तीनों ऑल्टरनेटिव का अगर आपको कंपैरिजन देखना है तो आप ताजा एआई टूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी तुलना देख सकते हो। जो कंपनी ने स्वयं करके दी है।

इसे भी पढ़ें:– Fireflies Ai: Best AI Meeting Assistant (Meeting के Notes बनाए AI के द्वारा)

Taja ai review

अगर मैं अपना अनुभव शेयर करूं तो मुझे यह टूल बहुत पसंद आया क्योंकि सच में यह आपकी बहुत सारी मेहनत को बचाएगा क्योंकि जब वीडियो को अपलोड करते है तो उसमे बहुत सारी चीजे भरनी पड़ती है जिसके कारण आपका बहुत समय लगता है। कई बार तो टाइटल खोजने में ही घंटो लग जाते है। इसलिए आप यूट्यूब की शुरुवात कर रहे है तो यह टूल आपको बहुत मदद करेगा।

इसमें आपको आपके चैनल का डाटा देखने को भी मिलेगा जो आपको बताएगा कि आप कैसे अपनी ऑडियंस को बढ़ा सकते हो कैसी वीडियो आपके viewer देखना पसंद करते है। हालाकि इसके प्लान थोड़ा महंगे है पर अभी यह नया टूल जिसके कारण कंपनी को खर्चा उठाने के लिए थोड़ा ज्यादा चार्ज लेना पड़ेगा। पर आने वाले समय में इसके प्राइस कम होते नजर आयेंगे।

क्योंकि जब ज्यादा लोग इसका प्रयोग करेंगे तो इसकी कम कीमत पर भी कम्पनी को फायदा होगा। आप 7 दिन का ट्रायल लेकर इसको ओर अच्छे से जान सकते हो। मैं चाहता हूं आप इसको एक बार चेक जरूर करें। और देखे यह कैसे वर्क करता है। इसमें एक वीडियो की लिंक चेक करने के लिए दी गई है जो आपको ताजा एआई को समझने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें:– Elicit AI: Best AI Research Assistant in 2024

निष्कर्ष

Taja AI mod apk उपलब्ध नहीं है अपको इसका वेब वर्जन ही प्रयोग करना होगा। इस टूल का प्रयोग करने में या इसका subscription लेने में आपको अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमे ईमेल या कमेंट जरुर करे। हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे। इस टूल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हमने इस आर्टिकल में cover कर दी है। अगर इसके बाद भी कुछ रह जाता है तो हमे जरूर बताएं हम आर्टिकल को अपडेट करके उसमे जानकारी को डाल देंगे।

इस तरह के टूल और नए किसी टूल के बारे में अगर आपको जानकारी हिंदी में चाहिए तो आप हमे कमेंट करके नए टूल के बारे में बताए जिसके बारे में आप आर्टिकल चाहते है। हम जल्द से जल्द आपके बताए कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद

 

6 thoughts on “Taja AI in Hindi: ताजा एआई के माध्यम से YouTube Video को Best Optimize करें केवल 3 मिनट में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top