Bing Ai in Hindi: पिछले कुछ समय से bing ai की चर्चा लगातार हो रही है भारत में यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला टूल लोगो के दिलो में छाया हुआ है। इसकी कई वजह है पहला तो bing AI Image Creator दूसरा बिंग एआई में dall E और chat gpt का प्रयोग जिसके कारण लोग इसको पसंद कर रहे है। अगर आपको नही पता तो आपको बता दूं बिंग एआई को माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया है और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने open AI company में इन्वेस्ट किया है इसी open AI ने chat gpt को बनाया है और dall E image generator को भी बनाया है।
इसी वजह से हम bing में chat gpt और dall E image creator का प्रयोग कर पाते है। दरहसल bing एक search engine है जैसे गूगल एक सर्च इंजन है। Bing AI में gpt 4 का प्रयोग किया गया है। आज हम बिंग एआई को एक्सप्लोर करेंगे और जानेंगे इसके सारे फीचर्स इसमें आप क्या क्या कर सकते हो। इसलिए आखिरी तक हमारे साथ जुड़े रहे क्योंकि हम आज आपको बहुत ही कमाल की चीजे बताने वाले है। जो आपको image creation, image editing, chatting आदि में मदद करेंगी।
Bing AI copilot क्या है यह चर्चा में क्यूं है?
Bing AI copilot एक एआई असिस्टेंट है जिसका प्रयोग करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट का बिंग ब्राउजर का प्रयोग करना पड़ेगा। आप बिंग का ऐप या वेब दोनो माध्यम से प्रयोग कर पाएंगे। यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला copilot आपको इंटरनेट में सर्च करने में आपकी मदद करेगा, इसके साथ ही आपको इमेज बनाने में, इमेज को एडिट करने में मदद करता है। Bing AI copilot pro version को हाल ही लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 20 डॉलर प्रति माह रखी गई है। यह ज्यादा तेजी से इमेज जेनरेट कर सकता है। इसके साथ ही बेहतर तरीके से आपके सवाल का जवाब और उनके सोर्स को बताने का कार्य करता है।
चूंकि इसमें gpt 4 का प्रयोग किया गया है जिसको open AI ने बनाया है इसलिए यह और बेहतर ढंग से कार्य करता है। Internet search quality को बेहतर बना कर search करने के साथ साथ आपको एक्सटर्नल लिंक प्रदान करता है ताकि आप डाटा को वेरिफाई कर सके जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता ने आपको प्रदान किया है।
इसे भी पढ़ें:– Ai kya hai: कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इतिहास, लाभ, नुकसान, प्रकार [ Best Example in 2024 ]
Bing AI copilot कैसे काम करता है?
- सबसे पहले आपको bing search engine को अपने फोन के ब्राउजर में खोलना है या आप इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो जो आपको playstore में मिल जाएगी। अगर आप bing: chat with ai and gpt 4 सर्च करोगे तो यह एप्लीकेशन खुल जायेगी। Bing को एंड्रॉयड में 50 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है और प्लेस्टोर रेटिंग 4.3 की है इसका साइज 83 MB का है।
- जब बिंग सर्च इंजन डाउनलोड हो जाए इसके बाद आपको इसमें लॉगिन करना है। आप जीमेल से या आउटलुक से इसमें लॉगिन कर सकते हो अगर आपके पास माइक्रोसाफ्ट का पहले से कोई अकाउंट है तो आप डायरेक्ट इसमें आईडी पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर सकते हो। बिंग एआई co-pilot आपको school or work account से भी लॉगिन का विकल्प प्रदान करता है।
- इतना करने के बाद आप देखेंगे कि आपके सामने bing image creator का विकल्प दिखेगा। और बिंग के साइन पर क्लिक करने पर आप bing ai copilot का प्रयोग कर पाएंगे।
- जब आप बिंग copilot को open करोगे तो आपको इसमें ऐसा इंटरफेस नजर आएगा जिसका प्रयोग करके आप गूगल की तरह इससे किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हो। आप चाहो तो इससे कोई आर्टिकल लिखवा सकते हो और भी बहुत सारे कार्य है जो आप करवा सकते हो जिनकी चर्चा हम नीचे करेंगे।
- इस तरह आप co pilot का प्रयोग कर पाओगे। और बिंग इमेज क्रिएटर का भी।
इसे भी पढ़ें:– Perplexity AI Hindi : ChatGpt का भी बाप है यह एआई टूल (ChatGpt 4 Alternative Free Hindi)
Bing Ai tools
आप जब bing AI app को डाउनलोड कर लोगे और इसके होम पेज पर होगे तो आपको apps का सेक्शन दिखेगा जिसमे आप explore ai पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको निम्न विकल्प नजर आते है जिसका हम एक एक करके प्रयोग देखेंगे–
Bing Ai painting
इस विकल्प में आपको realistic 3D animation, business logo, anime avatars, street potrait snapshots, 3D art toy, cartoon film poster, time travel, two dimensional illustration, cyberpunk avatars, colouring books, stage photography, money style paintings, minimalist avatars, pop art, modern architecture design, innovative illustration, tarot cards, miniature painting, pet under fisheye lens, pixelated retro art, cute sticker, greeting cards जैसे विकल्प मिलते है।
जिनकी मदद से आप इमेज को जेनरेट कर सकते हो। यानि आप text to image generator tool में यह सभी स्टाइल का प्रयोग कर सकते हो।
इसके अलावा इसमें van Gogh style paint wizard, food snapshots, bohemian water colour art, ukiyoe art engineer, चाइनीज ink painting, tech illustration in behance style, knolling products photos, Lichtenstein comic art wizard, insect under micro lens, layered paper image, kandinsky abstract art, Matisse poster, minimalist stamp artist, Bauhaus geometric designs, christmas design जैसे image style देखने को मिलते है।
जिनका प्रयोग करके आप different types of image generate कर सकते हो।
Bing AI के Fun tools
इसमें आपको इंटरएक्टिव गेम, tell me a joke, emoji translator, quiz maker, play word ladder, trivia quest, music and movie by zodiac, interpret dreams जैसे विकल्प मिलते है।
जो आपको text search और जेनरेट करने में मदद करेंगे। आप इसका प्रयोग कर सकते हो।
Bing AI के writing tools
आप जब इस विकल्प पर जाओगे तो आपको rewrite post into another genre, instagram post captions, rewrite text in different tones, write like a famous author, generate novel idea, youtube posts, create catchy slogans, twitter posts, tiktok captions, whimsical quotes जैसे विकल्प मिलते है।
Bing AI के social tools
अपको इसमें birthday message, outfit ideas, soical icebreaker, insipre gift ideas, craft your adventure, explore group game, craft apologies जैसे विकल्प मिलते है।
Bing AI के life tools
इसमें आपको Baby name, weight loss planning, create a playlist, book recommendations, travel planning, create recipes जैसे विकल्प मिलते है।
बिंग एआई के Education tools
इसमें आपको course generator, english learning hub, science chat, text editor, maths whiz, paraphase ideas, explore history topic, simplify definitions, translator जैसे टूल मिलते है।
Bing AI idea
इसमें आपको earn from Amazon, optimize seo, sales pitch, design marketing strategies जैसे टूल मिलते है।
Bing AI का Review tools
जिसमे आप फिल्म रिव्यू, बुक review, tech product review, car reviews, restaurant reviews, tourist attractions review, beauty product review आदि देखने को मिलते है।
Bing AI का work tool
इसमें आपको weekly work reports, swot analysis, work progress reports, simplify complex ideas, cover letter assistant, interview questions, search for talent, leave of absence emails, newsletter template आदि सारे विकल्प देखने को मिलते है।
Bing image creator app
अगर आप Bing image creator app से text to image जेनरेट करना चाहते है तो आप इस टूल का प्रयोग जरूर करें। Dall E की वजह से यह अभी तक का best text generator tool है। अपको बस सही prompt पता होना चाहिए। याद रहे अगर आप किसी स्पेसिफिक चीज का डिजाइन चाहते है तो आप ऊपर दिए गए bing ai painting में जाकर सारी स्टाइल देख सकते हो। आप एक दिन में 15 इमेज बिंग इमेज क्रिएटर ऐप से जेनरेट कर सकते हो।
Bing AI features
- बिंग एआई एक एआई असिस्टेंट की तरह कार्य करता है। जो जानकारी के साथ साथ सोर्स की भी जानकारी देता है।
- बिंग एआई टूल text generator की तरह कार्य करता है।
- यह text to image generator की तरह भी कार्य करता है।
Transform your to-do list into a schedule with Copilot. pic.twitter.com/STE5fABpiV
— Bing (@bing) February 2, 2024
- इसमें आप गूगल की तरह सर्च कर सकते हो।
- यह आपको education, blogging, marketing, youtube, painting, SEO, email आदि बहुत सारे विकल्प देता है जो आपको कार्य में मदद करेंगे।
- इसका Pro version 20 डॉलर प्रति माह में मिलता है।
इसे भी पढ़ें:– Phind Ai: Search Engine For Developers [Code Generator]
Bing AI review
अगर मैं कहूं कि आप फ्री में gpt 4 और dall E का प्रयोग करना चाहते हो तो आप जरूर बिंग एआई का प्रयोग करें। मुझे यह ऐप पर्सनली बहुत पसंद आया है। मैं इसका प्रयोग करता रहता हु चाहे वह इमेज जेनरेट को लेकर हो या text जेनरेशन को लेकर। यह टूल आपको text और image generation एक प्लेटफॉर्म में उपलब्ध कराता है साथ ही यह असिस्टेंट की तरह भी कार्य करता है। जिससे आप अपने सवालों के जवाब पा सकते हो।
Bing का प्रयोग usa जैसी कंट्री में बहुत पहले से बड़ी मात्रा में हो रहा है लोग गूगल की जगह बिंग का ज्यादा इस्तमाल करते है। पर अब भारत में भी बिंग की मांग अचानक से बढ़ने लगी है जब से bing image creator द्वारा जेनरेट की गई images लोगो को पसंद आई है। आपको इस टूल का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:– Dubverse AI Hindi : कुछ ही Clicks में Mr Beast जैसी Multilingual Video बनाएं (Ai Dubbing Tool)
निष्कर्ष
Bing AI in Hindi के बारे में आपको आज सारी जानकारी दे दी है। अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी रह गई है तो आप जरूर कॉमेंट करे। हम आर्टिकल में अपडेट कर देंगे। बिंग एआई इमेज का प्रयोग अगर आपको डिटेल में जानना है तो आप हमारा नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ सकते हो।
हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आपको किसी नए टूल की जानकारी चाहिए तो आप मुझे कॉमेंट जरूर करें। हम कोशिश करेंगे कि आपको जल्द से जल्द रिप्लाई दे सके। और आपके द्वारा बताया गया एआई टूल को हम जल्द से जल्द लाने की कोशिश करेंगे। तब तक आप हमारे दूसरे एआई टूल के आर्टिकल पढ़ सकते हो। धन्यवाद