What is Generative Ai : जेनरेटिव आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस क्या है ?

What is generative Ai : यह Artificial intelligence की एक sub branch है जो कि फोकस करती है content को जेनरेट करने मैं यह किसी भी प्रकार का content हो सकता है जैसे – text ,image , music , virtual world आदि । जेनरेटिव आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस को अगर हम कोई भी डाटा देते है तो वह उस डाटा में कॉमन पैटर्न ढूंढ सकता है साथ ही उस डाटा से नया डाटा या कंटेंट बना सकता है ।

जैसे – Chat Gpt में हम किसी सवाल का answer मांगते है तो वह हर बार हमको नए तरीके से उत्तर देता है जो की unique होता है कही भी यूज हुआ नही होता है । इसी तरह हमको जैसे कोई इमेज चहिए मान लो हमने जेनरेटिव आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस को बोला की वह किसी भी मानव इमेज को आज से 50 साल बाद की बना दे तो वह उसको 50 साल बाद की इमेज बना देगा और हर बार वह नई इमेज देगा । इससे दो बाते सामने आती है कि पहली वह किसी भी चीज को copy नही करता वह खुद से नया पैटर्न बनाता है । दूसरा हर बार वह आपको नया पैटर्न देगा ।

Table of Contents

What is generative Ai ? ( जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस क्या है ? )

जेनरेटिव आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की शुरुवात 1960 के समय एक चैट बोट के रूप में हुई थी । उस समय ELIZA नाम का चैट बोट बना था जो पहला GAI था । उसके बाद यह प्रोसेस बहुत धीमा पड़ गया आगे जाकर 2014 में इसने फिर से जोर पकड़ा और हमको नए नए chat bot देखने को मिले । साधारण शब्दों में कहें तो जो AI तकनीक पुरानी जानकारी से कुछ नई जानकारी उत्पन्न कर दे वह जेनरेटिव आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस कहलाती है ।

यह आम तौर पर इनोवेशन जैसा है जब हम कुछ नया खोजते है वैसे ही ये है । इस तकनीक की मदद से हम नए नए इनोवेशन ( खोज ) कर सकते है । हम नए text को खोज सकते है हम नई image प्राप्त कर सकते है । हम नए code बना सकते है । इसलिए आसान शब्दों में कहें तो जेनरेटिव AI पुरानी चीज को उठा कर नई चीज बना देता है । बस इसका स्वरूप डिजिटल रूप में होना चाहिए ।

आपको इसका live examples देता हू कुछ साल पहले अमेरिका के एक स्टूडेंट जो केमिस्ट्री में PhD कर रहा था उसको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का केमिस्ट्री में दुरुपयोग की थीसिस बनाने को मिली थी । उसने जेनरेटिव कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग किया और कंप्यूटर को पूरी केमिस्ट्री ( केमिस्ट्री का पूरा डाटा ) सिखाई उसके बाद उसको बोला कि केमिकल weapon के कुछ example बना कर दे । तो आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस ने ऐसे करोड़ों कॉम्बिनेशन बना दिए जो आज तक दुनिया में कही नही थे ।

इससे वह लड़का डर गया और उसने यह बात अपने सीनियर को बताई तो इस बात को गुप्त करके दबा दिया गया पर कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा हुआ । की अगर ai चाहे तो कोई भी नया weapon बना सकता है बस उसको आप डाटा देदो जिससे वह नए पैटर्न खुद ही खोज लेगा । ये सिर्फ छोटा सा उदाहरण था जेनरेटिव AI का ।

मुझे लगता है आप एक बेसिक परिभाषा समझ गए होने इसकी अब हम इसके आगे की बात करते है अगर आपको इसकी परिभाषा नहीं समझ आई हो तो मुझे कॉमेंट करिए मैं आपको और एग्जांपल देकर समझा दूंगा । ai कैसे काम करता है इस बारे में जानने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है ।

AI कैसे काम करता है ? ( how AI work )

जेनरेटिव आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का विकास या इतिहास ( evolution )

What is generative Ai evolution ?

  • 1932 में georges artsrouni ने मशीन ब्रेन की खोज की ।
  • 1966 में MIT के अध्यापक joseph weizenbaum ने ELIZA नाम का Chat Bot बनाया ।
  • 1980 में michale toy और glenn wichman ने unix बेस्ड गेम Rogue बनाया ।
  • 1986 में Michael Irwin Jordan ने

    modern use of recurrent neural networks (ANNs) की नींव रखी ।

  • 1989 में Yann LeCun, Yoshua Bengio and Patrick Haffner ने recognized इमेज को पहचानने के लिए कन्वेन्शनल न्यूरल नेटवर्क (सीएनएन) का उपयोग कैसे किया जा सकता है की एक थीसिस जारी की ।
  • 2000 में University of Montreal researchers ने “A Neural Probabilistic Language Model” पर एक आर्टिकल निकाला ।
  • 2006 में डाटा वैज्ञानिक Fel-Fel Li ने ImageNet database तैयार किया जो

    visual object को पहचानता है ।

  • 2011 में apple ने siri को बनाया जो एक voice assistant था ।
  • 2012 में Alex Krizhevsky ने AlexNet CNN architecture को डिज़ाइन किया है, जो हाल ही में GPU Advance का लाभ उठाने वाले nural network को स्वचालित रूप से प्रशिक्षित करने का एक नया तरीका पेश करता है।
  • 2013 में Google researcher Tomas Mikolov और उनके सहयोगी ने word2vec की खोज की ।
  • 2014 में lan Goodfellow ने generative adversarial networks (GANS) की खोज की ।
  • 2015 में Deep Unsupervised Learning using Non equilibriumThermodynamics की रिसर्च पब्लिश हुई ।
  • 2017 में Google researchers ने develop किया concept of transformers in the seminal paper
  • 2018 में गूगल ने bert की खोज की और गूगल डीप माइंड ने अल्फा फोल्ड को डेवलप किया ।
  • 2021 में Openai ने dall –e को डेवलप किया ।
  • 2022 में open ai ने chat gpt को बनाया ।

जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है ?

सबसे पहले हम जेनरेटिव ai को डाटा प्रदान करते है उसके बाद हम जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अल्गोर्थिम को ट्रेनिंग देते है जब यह तैयार हो जाता है तो यह नए डाटा और आउटपुट उत्पन्न करने लगता है । इस जेनरेटिव आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस में discriminative AI की तुलना में ज्यादा पावर की आवश्यकता होती है इसलिए यह ज्यादा महंगा होता है ।

Text और image के लिए सबसे ज्यादा Generative Adversarial Networks (GANs) और Variational Autoencoders (VAEs) का प्रयोग किया जाता है ।

GANs क्या है ?

इसके अंदर दो प्रकार के मशीन लर्निंग प्रोग्राम को एक ही समय में ट्रेनिंग दी जाती है इसके दो भाग होते है पहला जेनरेटर और दूसरा डिस्क्रिमिनेटर । जेनरेटर हमको नए आउटपुट देता है जबकि डिस्क्रिमिनेटर हमे इस आउटपुट का फीडबैक देता है ।

VAEs क्या है ?

इसमें एक समय पर एक ही मशीन लर्निंग प्रोग्राम को ट्रेनिंग दी जाती है । इसके दो भाग होते है coding और decoding। इसी के आधार पर यह हमको नए image , text आदि प्रदान करता है ।

जेनरेटिव आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस में कुछ मॉडल random noise का प्रयोग करते है । जेनरेटिव ai के माध्यम से हम किसी भी प्रकार का text , image , brain map , audio , video आदि बना सकते है ।

जब जनरेटिव एआई का उपयोग मानव रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए उत्पादकता उपकरण के रूप में किया जाता है, तो इसे एक प्रकार की संवर्धित कृत्रिम बुद्धिमत्ता के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ।

जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ उदाहरण जो की बिलकुल मुफ्त है 

आज हम कुछ ऐसे GAI जानेंगे जिनका प्रयोग आप अपने डेली यूज में कर सकते है जो की बिलकुल मुफ्त भी है ।

Picture या फोटो या कला के क्षेत्र में 

इस क्षेत्र में कई ऐसे app और वेबसाइट है पर हम आज सिर्फ फ्री वाले टूल जानेंगे ।

Deep dream generator  

यह आपकी image को नए आउटपुट में कन्वर्ट कर देगा साथ की नई image को जेनरेट करके दे देगा । इसका प्रयोग आप नई पिक्चर बनाने में कर सकते है । यह बिलकुल फ्री है ।

What is generative Ai
What is generative Ai
DALL.E 2

DALL.E2 एक open ai का एक टूल है । जिसने chat gpt भी बनाया है । इससे आप मनचाही फोटो बनवा सकते हो ।

What is generative Ai
What is generative Ai
Pikazo

Pikazo apple ios के लिए बना एक app है जिससे आप कोई भी ai जेनरेटिव इमेज बना सकते हो ।

What is generative Ai
What is generative Ai
Artbreeder

यह दो फोटो को मिक्स करके एक नई फोटो को प्रदान करता है ।

What is generative Ai
What is generative Ai
Blogger या नए content के लिए AI जेनरेटिव फ्री tool

इस क्षेत्र में हम आपको बताएंगे फ्री टूल जिसका उपयोग आप ब्लॉग बनाने में कर सकते हो ।

Chat Gpt 3.0

यह चैट जीपीटी आपको किसी भी सवाल के जवाब देने आपके लिए आर्टिकल लिखने आदि में मदद करता है जिससे आप कोई भी new text generate कर सकते हो ।

What is generative Ai
What is generative Ai

 

writesonic

Writesonic की मदद से आप नए text को बना सकते हो यह भी GPT 3.0 पर कार्य करता है । यह आपको ब्लॉग राइटिंग और किसी भी सवाल का उत्तर पूछने और किसी गणित की कठिन समस्या को हल करने के लिए यह बहुत काम आता है । आप चाहे तो इसको प्रयोग कर सकते है । लोग आज कल इससे phd की थीसिस भी बना रहे है ।

What is generative Ai
What is generative Ai
aidungeon

Aidungeon नई कहानी बनाने में बहुत सक्षम है यह किसी खिलाड़ी के लिए बहुत अच्छा विकल्प है ।

What is generative Ai
What is generative Ai
संगीत के क्षेत्र में जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के टूल 

आज हम आपको नए तरीके से music बनाने में कैसे यह टूल मदद करेंगे बताएंगे ।

AIVA

यह टूल आपको नए तरह का संगीत बना कर देगा । इसको आप फ्री में उपयोग कर सकते है । यह अमेरिका जैसे देशों में बहुत लोकप्रिय है लोग इससे म्यूजिक बना कर अपने वीडियो में प्रयोग करते है जिससे कॉपीराइट की समस्या भी नही आती है क्योंकि यह एक यूनिक चीज बना कर देता है ।

What is generative Ai
What is generative Ai
ampermusic

Ampermusic टूल काफी लोकप्रिय है इसकी मदद से आप किसी भी वाइस में किसी भी तरह का म्यूजिक सुन सकते है । यह वेबसाइट फिलहाल काम नही कर रही है इसलिए इसका स्क्रीन शॉट नही मिल पाया है जैसे ही इसका मेंटिनेस खत्म हो जाएगा हम आपको इसका स्क्रीन शॉट उपलब्ध करा देंगे ताकि आप इसको अच्छे से देख सके । अगर इसके बाद भी कोई समस्या आती है तो आप हमे कमेंट करके बताए हम आपका उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे ताकि आपको उस समस्या से निदान मिल सके ।

 

Ecrettmusic

यह आपको आपकी इमेजिनेशन के हिसाब से म्यूजिक प्रदान करेगा । इसके द्वारा आप अपने पसंदीदा सिंगर की आवाज में किसी भी गाने को गवा सकते हो जिससे यह आपके लिए काफी मजेदार होगा । यह एक नया फीचर है जिससे कोई भी गाना कोई भी सिंगर गा सकता है अब आगे यह देखना होगा कि किसी संगीतग की नौकरी इससे कितनी प्रभावित होती है और कैसे भविष्य में इसका उपयोग होता है ।

What is generative Ai
What is generative Ai
Musenet

Musnet open ai का टूल है जिसका chat gpt है ।इसकी मदद से आप कोई भी संगीत बनवा सकते हो ।

What is generative Ai
What is generative Ai

निष्कर्ष ( conclusion )

आज हमने जाना की जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता क्या है और कैसे यह हमारे जीवन में साधारण कामों में मदद करते हैं अगर आप भी इस तरीके के टूल और जेनरेटेड एआई की मदद लेकर अपने कार्य को करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इससे आपका काम जल्दी से जल्द हो जाएगा कई लोग इसे यूज करके बहुत सारा पैसा भी कमा रहे हैं । कृत्रिम बुद्धिमत्ता हमारे भविष्य पर क्या प्रभाव डालेगा इस बारे में जानने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते है ।

Artificial intelligence और हमारा भविष्य

FAQ:-

प्रश्न: जेनरेटिव AI क्या है ?

उत्तर: यह किसी भी डाटा का प्रयोग करके उससे नए डाटा का इजात करता है जिसका प्रयोग हम text , image , brain map आदि में कर सकते है ।

प्रश्न: जेनरेटिव एआई की शुरुवात कब हुई ?

उत्तर: इसकी शुरुवात 1966 से शुरू होती है ।

प्रश्न: जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उदाहरण क्या है ?

उत्तर: जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ उदाहरण इस प्रकार है जैसे – chat gpt , bert , aiva , dall.E2 , what gpt आदि ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top