Artificial intelligence और हमारा भविष्य : AI समय के साथ साथ तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है जिससे भविष्य में इसके कई आयाम खुल जायेंगे जिसकी अभी उम्मीद भी नही है यह सभी इस बात पर निर्भर करता है की हम कैसे Ai का प्रयोग करते है । आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ऐसी टेक्नोलॉजी है जो स्वयं से निर्णय लेती है अब मुद्दा यह है कि हम इसको किस किस क्षेत्र में इसका प्रयोग कर सकते है ।
Weak AI का प्रयोग अभी बहुत होने लगा है इसमें हम ऐसे Ai का प्रयोग करते है जो सिर्फ एक टास्क पूरा कर सकता है । धीरे धीरे हम दो टास्क वाला कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग करेंगे उसके बाद यह अपने टास्क बढ़ाता रहेगा । और सुपर कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला कंप्यूटर बन जायेगा । अगर आप ai और इसके future का आकलन करना चाहते है तो हमे इसके पोटेंशियल को समझना पड़ेगा और यह की यह किस किस फील्ड में इसका उपयोग होगा ।
Artificial intelligence और हमारा भविष्य की प्रस्तावना
Ai का यूज आज कल धीरे धीरे हर क्षेत्र में हो रहा है जैसे – कृषि , चिकित्सा , पर्यावरण , उद्योग , अंतरिक्ष , अन्वेषण आदि । आगे जाकर इन सभी क्षेत्रों में AI का प्रयोग और बढ़ेगा आज कल Chat Gpt जैसी सुविधाएं भी आ गई है जो इंटरनेट की दुनिया में अहम और महत्वपूर्ण कदम है । आने वाले 10 साल में करीब 10 करोड़ लोग अपनी नौकरियां खो देंगे । इन लोगो को या तो कृत्रिम बुद्धिमत्ता को समझना पड़ेगा या अपनी जॉब छोड़नी पड़ेगी ।
धीरे धीरे यह हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है हम इसका प्रयोग हर क्षेत्र में कर रहे है । और यह हमारे निर्णय को भी प्रभावित करने लगा है । यह हमारे लिए खतरा होगा या फायदा इस बारे में अलग अलग लोगो की अलग अलग राय है दुनिया दो वर्गों में बट गई है एक कहती है यह हमारे फ्यूचर को बेहतर बनाएगा और एक कहता है यह हमारे लिए खतरा होगा ।
What’s app में artificial intelligence का प्रयोग | 2023 के whats app के सबसे best AI टूल
खतरे के रूप में कृत्रिम बुद्धिमत्ता ( आर्टिफिशल इंटेलिजेंस )
आज हम देखेंगे कि यह हर क्षेत्र में कैसे और क्या क्या कर सकता है तभी इसका आकलन किया जा सकता है ।
चिकित्सा के क्षेत्र में
आज के समय में जैव प्रौद्योगिकी का प्रयोग चिकित्सा में बहुत होने लगा है जिसमे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से युक्त नैनो रोबोट का प्रयोग हम अपने शरीर की विभिन्न बीमारियों को ठीक करने में करते है । चूकि अभी ये बहुत कमजोर है इसलिए इनको जो टास्क दिया जाता है वही करते है सोचो अगर यह सोचने लगे तो क्या होगा क्या यह शरीर को ठीक करेंगे या फिर यह शरीर पर कब्जा करेंगे ।
हम नई बीमारियों की दवा खोजने के लिए इसका प्रयोग करते है जिसमे नए नए कॉम्बिनेशन का प्रयोग करके हम उस दवा के रिजल्ट को निकलते है सोचो अगर यह दवा बनाने की कागज नई नई बीमारियां बनाने में इसका प्रयोग हो तो क्या होगा । अभी covid जैसी बीमारी ने पूरी दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया था इससे पूरे देश और विश्व में lockdown लग गया था ।
उद्योग के क्षेत्र में
कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाले रोबोट का प्रयोग उद्योग में बढ़ता जा रहा है अगर यह रोबोट सोचने लगे और इंसान का निर्णय नही माना तो क्या होगा इस बारे अनेक और असीम संभावनाएं जन्म लेती है जो मजबूर करती है कि हम इस पहलू को नजर अंदाज न करे । अगर कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाले रोबोट इंसानों की तरह सोचने लगे जो मुझे नही लगता वह किसी की बात मानेंगे क्योंकि इंसान या मानव की फितरत ही आजाद रहने की है जो कि यह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस भी चाहेगी ।
कुछ समय पहले अमेरिका के एक वैज्ञानिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कुछ दिनो पहले केमिकल हत्यार बनाने के अलग अलग कॉम्बिनेशन। ढूंढ रहे थे तभी उनकी चौकाने वाले रिजल्ट मिले AI ने इतने कॉम्बिनेशन बना कर दिए कि अगर वह हतियार सच में प्रयोग हो गए तो पूरी दुनिया को खतरा हो जायेगा । यह सिर्फ कमजोर AI की जलक थी ।
सोचो अगर यह अपने पूरे पोटेंशियल पर आ गया तो शायद यह खुद ही इसको बनाने के रास्ते खोज लेगा । मुझे लगता है यह किसी परमाणु बम से होने वाले विनाश जैसा है जिसमे जिंदगी की पूरी दिशा की बदल जाएगी ।
निष्कर्ष ( conclusion ): Artificial intelligence और हमारा भविष्य
अभी हमने एक % भी इसकी क्षमता की बात नही की है यह उससे भी कम है जिस दिन हमने इसके पूरे पोटेंशियल को खोल दिया उस दिन या तो मानव जाति का बेहतर फ्यूचर बनेगा या उसकी आजादी का आखिरी दिन होगा । क्योंकि हर जाति किसी ग्रह में अपने आप को बेहतर साबित करने के लिए नीचे वाली जाति को अपना गुलाम बना ही लेती है जैसे मानव जाति ने अभी तक किया है । हमने पशुओं और पेड़ पौधो को अपने फायदे के लिए हमेशा से इस्तमाल किया है वैसा ही हमसे विकसित जाति हमारे साथ करेगी ।
हम इन सब बातों का सिर्फ आकलन ही कर सकते हैं इसके बारे में क्या होगा ये तो हमारा भविष्य बताएगा । अगर हमने हमसे भी बेहतर दिमाग बना दिया तो या तो हर जगह शांति होगी या विनाश की तरफ हमारा पहला कदम होगा ।
अधिक जानकारी के लिए आप इसको देख सकते हैं –
https://www.ibm.com/topics/artificial-intelligence
FAQ:-
प्रश्न: क्या AI मानव के लिए खतरनाक है ?
उत्तर: इस बारे में हम तब तक कुछ नहीं कह सकते जब तक की हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सोच को नहीं समझ लेते यह तभी संभव है जब हम निर्णय लेने वाला और इंसानी मस्तिष्क जैसा कोई कंप्यूटर बना देंगे तब समझ आयेगा कि उसकी खुद की सोच क्या कहती है ।
प्रश्न: क्या भविष्य में AI की वजह से जॉब जायेंगी ?
उत्तर: जी , हां यह तो अभी से होना शुरू हो गया है लोगो का कार्य कंप्यूटर कर रहे है वह धीरे धीरे लोगो की जॉब को लेते जा रहे है । अब या तो मानव को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सीखना पड़ेगा या तो अपनी जॉब त्यागनी पड़ेगी ।