What’s app में artificial intelligence का प्रयोग

What’s app में artificial intelligence का प्रयोग : आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हर क्षेत्र में हो रहा है चाहे वह सुरक्षा हो या entertainment या फिर अनुसंधान हर क्षेत्र में AI का प्रयोग बढ़ता जा रहा है । धीरे-धीरे एक समय ऐसा आएगा की लोग AI पर इतना निर्भर हो जाएंगे कि सिर्फ उनको कमांड देनी है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला कंप्यूटर आपका वह कार्य स्वयं कर देगा। इसी तरीके से व्हाट्सएप में भी आप कृत्रिम बुद्धिमता या chat gpt जैसे टूल का प्रयोग कर सकते हैं इसे कैसे प्रयोग करना है हम आपको बताएंगे ।

पहले कि हम आगे बढ़े हम आपको बता देते हैं कि AI होता क्या है यह अपने तरह का एक कृत्रिम कंप्यूटर है जो खुद सोचने की क्षमता रखता है जिसकी  निर्णयन क्षमता होती है । यह आपके द्वारा दिए गए किसी भी जटिल कार्य को कुछ सेकंड में कर देता है । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है अगर इसके बारे में आप डिटेल ( detail ) से जानना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ?

जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के समय बहुत अधिक देखने को मिल रहा है इसका प्रयोग करके लोग आज बिना सामने आए youtube पर वीडियो डाल रहे है वह text को audio में convert करके और उसकी वीडियो बनाते है यह सारा प्रोसेस जेनरेटिव ai टेक्नोलॉजी द्वारा किया जा रहा है इसका सबसे अच्छा उदाहरण chat gpt है। पर कुछ लोगो को chat gpt जैसे प्लेटफॉर्म यूज करने में समस्या होती है उनका प्रयोग करना सभी के लिए आसान नहीं है इसी समस्या के समाधान के लिए meta ( Facebook ) company ने what’s app के लिए chat gpt जैसे टूल बनाए है जिसमे आप किसी भी फोटो या मीडिया को एडिट या किसी भी प्रकार का लेख प्राप्त कर सकते है ।

What’s app में artificial intelligence का प्रयोग करने की प्रक्रिया 

What’s app में artificial intelligence का प्रयोग

आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है जिससे आप what’s app में chat gpt जैसे टूल Buddy gpt , AskJinni AI , Shmooz AI , mobile gpt और What Gpt का प्रयोग कर सकते है ।

  • सबसे पहले आपको व्हाट्स ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना है ।
  • इसके बाद आप किसी भी ब्राउजर में जाए ।
What GPT का whats app में प्रयोग
  • आपको किसी भी ब्राउजर में जाकर what gpt की आधिकारिक वेबसाइट https://www.whatgpt.ai/ पर जाना है ।
  • इसके बाद जैसे ही आप इसके होम पेज पर जायेंगे तो आपको open in what’s app का विकल्प नजर आएगा ।

What's app में artificial intelligence का प्रयोग

  • आपको इस पर क्लिक करना है जो आपको सीधे व्हाट्स एप पर ले जायेगा ।
  • इसके बाद आपके सामने +1 650-460-3230 नंबर से एक चैट ओपन हो जायेगी ।
  • उसके बाद आपको start लिख करके send करना है ।
  • आप चाहे तो इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करके सीधे इसमें start लिख कर भेज सकते है ।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ term and condition आयेंगी जिनको आपको accept करना है ।
  • इसके बाद आपको व्हाट्स एप में सारे कमांड की लिस्ट दिखाई देगी ।
  • उसके बाद आप अपने अनुसार से इसका प्रयोग कर सकते है ।
Buddy GPT का whats app और telegram में प्रयोग 
  • सबसे पहले आपको Buddy gpt की आधिकारिक वेबसाइट https://buddygpt.ai/ पर जाना है ।
  •  इसके होम पेज पर आपको try for free on what’s app का विकल्प नजर आएगा । इसके नीचे try for free on telegram का विकल्प नजर आएगा ।

What's app में artificial intelligence का प्रयोग

  • आपको इस पर क्लिक करना है जो आपको सीधे व्हाट्स एप पर ले जायेगा ।
  • इसके बाद आपके सामने +351 911 920 981 नंबर से एक चैट ओपन हो जायेगी ।
  • उसके बाद आपको Hi लिख करके send करना है ।

What's app में artificial intelligence का प्रयोग

  • आप चाहे तो इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करके सीधे इसमें hi लिख कर भेज सकते है ।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ term and condition आयेंगी जिनको आपको accept करना है ।
  • इसके बाद आपको व्हाट्स एप में सारे कमांड की लिस्ट दिखाई देगी ।
  • उसके बाद आप अपने अनुसार से इसका प्रयोग कर सकते है ।
Ask jinni AI का whats app में प्रयोग
  • आपको किसी भी ब्राउजर में जाकर ask jinni gpt की आधिकारिक वेबसाइट https://www.askjinni.ai/ पर जाना है ।
  • इसके बाद जैसे ही आप इसके होम पेज पर पहुंच जायेंगे तो आपको launch what’s app का विकल्प नजर आएगा ।

What's app में artificial intelligence का प्रयोग

  • आपको इस पर क्लिक करना है जो आपको सीधे व्हाट्स एप पर ले जायेगा ।
  • इसके बाद आपके सामने +44 7457 403599 नंबर से एक चैट ओपन हो जायेगी ।
  • उसके बाद आपको Hi लिख करके send करना है ।
  • आप चाहे तो इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करके सीधे इसमें hi लिख कर भेज सकते है ।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ term and condition आयेंगी जिनको आपको accept करना है ।
  • इसके बाद आपको व्हाट्स एप में सारे कमांड की लिस्ट दिखाई देगी ।
  • उसके बाद आप अपने अनुसार से इसका प्रयोग कर सकते है ।
Shmooz AI का whats app में प्रयोग
  • आपको किसी भी ब्राउजर में जाकर  shmooz ai की आधिकारिक वेबसाइट https://shmooz.ai/ पर जाना है ।
  • इसके बाद जैसे ही आप इसके होम पेज पर पहुंच जायेंगे तो आपको  start shmoozing का विकल्प नजर आएगा ।

Whats app में artificial intelligence का प्रयोग

  • इसके बाद आपको इनका एक प्लान लेना पड़ेगा क्यूंकि यह फ्री नही है ।
  • जब आप पेमेंट कर देंगे तो आपको इस पर क्लिक करना है जो आपको सीधे व्हाट्स एप पर ले जायेगा ।
  • इसके बाद आपके सामने किसी एक नंबर से एक चैट ओपन हो जायेगी ।
  • उसके बाद आपको Hi लिख करके send करना है ।
  • आप चाहे तो इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करके सीधे इसमें hi लिख कर भेज सकते है ।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ term and condition आयेंगी जिनको आपको accept करना है ।
  • इसके बाद आपको व्हाट्स एप में सारे कमांड की लिस्ट दिखाई देगी ।
  • उसके बाद आप अपने अनुसार से इसका प्रयोग कर सकते है ।
Mobile gpt का what’s app में प्रयोग
  • आपको किसी भी ब्राउजर में जाकर mobile gpt की आधिकारिक वेबसाइट https://mobile-gpt.io/ पर जाना है ।
  • इसके बाद जैसे ही आप इसके होम पेज पर पहुंच जायेंगे तो आपको  chat with mobile gpt का विकल्प नजर आएगा ।

What's app में artificial intelligence का प्रयोग

  • इस पर क्लिक करने के बाद यह आपको सीधे व्हाट्स एप पर ले जायेगा ।
  • इसके बाद आपके सामने +27 76 734 6284  नंबर से एक चैट ओपन हो जायेगी ।
  • उसके बाद आपको Hi mobile gpt लिख करके send करना है ।
  • आप चाहे तो इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करके सीधे इसमें hi mobile gpt लिख कर भेज सकते है ।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ term and condition आयेंगी जिनको आपको accept करना है ।
  • इसके बाद आपको व्हाट्स एप में सारे कमांड की लिस्ट दिखाई देगी ।
  • उसके बाद आप अपने अनुसार से इसका प्रयोग कर सकते है ।

What’s app में artificial intelligence का प्रयोग

FAQ:-

प्रश्न: mobile gpt क्या है ?

उत्तर: mobile gpt एक प्रकार का जेनरेटिव आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी है  जिसके माध्यम से आप व्हाट्स एप पर ai का प्रयोग कर सकते हो ।

प्रश्न: shmooz ai क्या है ?

उत्तर: यह एक टूल है जिसकी मदद से आप चैटिंग app में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग कर सकते हो ।

प्रश्न: ask jinni AI क्या है ?

उत्तर: यह ऐसा ai है जो आपके व्हाट्स एप से सीधे कनेक्ट हो सकता है ।

प्रश्न: Buddy gpt क्या है ?

उत्तर: इसकी मदद से आप chat gpt जैसा use what’s app पर भी कर सकते हो ।

प्रश्न: what gpt क्या है ?

उत्तर: इसकी मदद से आप artificial intelligence का इस्तमाल व्हाट्स एप पर कर सकते हो ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top