ImageFX, MusicFX, TextFX: 1 Click में Music और Images जनरेट करो [Google]

ImageFX, MusicFX, TextFX: यह Ai का जमाना है, यहां आए दिन कोई न कोई नए Ai टूल्स मार्केट में आते हैं। उसमें भी गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कम्पनी के Ai तो नेक्स्ट लेवल के होते हैं। इसी के चलते गूगल ने Bard, gemini के बाद Google ने हाल ही अपने गूगल Lab में कुछ Ai Tools टूल्स को लॉन्च किया है।

क्या आप एक क्रिएटर हों और अपने कंटेंट के लिए टेक्स्ट कंटेंट या स्क्रिप्ट, इमेजेस और बिना किसी इंस्ट्रुमेंटल नॉलेज के म्यूज़िक बनाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आपको Google के इन तीन नए AI टूल्स के बारे में जानना चाहिए। ये टूल्स हैं ImageFX, MusicFX, & TextFX, जिसे Google Labs के तहत बना हैं। Google lab एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो Google के इंजीनियर्स और रिसर्चर्स को अपने नए और इनोवेटिव AI प्रोजेक्ट्स को टेस्ट और शेयर करने का प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है। इन टूल्स से आप अपने टैक्स्ट से इमेज, म्यूजिक, और टेक्स्ट जनरेट कर सकते हैं। ये टूल्स आपकी क्रिएटिविटी को बढ़ाने, आपके आइडियाज को रियलाइज करने के लिए बनाया गया है।

फिल्हाल यह सारे टूल्स अपने टेस्टिंग या Beta मोड मे हैं। इसलिए आप इसका यूज नहीं कर सकते, पर बहुत ही जल्दी इसे ऑल ओवर लॉन्च कर दिया जाएगा।

आज के इस आर्टिकल में, हम आपको इन तीन AI टूल्स के बारे में बताएंगे, जैसे कि वो क्या हैं, कैसे काम करते हैं, क्या फीचर्स प्रोवाइड करते हैं, साथ ही इनके कुछ अल्टर्नेटिव्स भी, तो चलिए शुरू करते हैं।

ImageFX, MusicFX, TextFX
credit:- aitestkitchen.withgoogle.com

ImageFX क्या है

ImageFX AI आपको सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के आधार पर इमेज जनरेट करने में हेल्प करता है। आपको बस अपना टैक्स्ट प्रॉम्पट लिखना है और ImageFX आपके लिए एक यूनिक और हाई-क्वालिटी इमेज बना देगा। आप डिटेल्ड और स्पेसिफिक प्रॉम्प्ट की देकर हाइपर रियल्सटिक इमेज बना सकते हैं। आप अपने जनरेटेड इमेज को डाउनलोड या शेयर भी कर सकते हैं।

इसका यूज करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फोलो करना है।

  • सबसे पहले Google Labs की वेबसाइट पर जाना है और जीमेल आईडी से साइन अप कर लेना हैं।
ImageFX, MusicFX, TextFX
credit:- aitestkitchen.withgoogle.com
  • फीर Letf साइड एरो से ImageFX पर क्लिक करना है। फिर आपको एक इनपुट बॉक्स दिखेगा, जहाँ आप अपना टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखना हैं।
ImageFX, MusicFX, TextFX
credit:- aitestkitchen.withgoogle.com
  • आप अपने प्रॉम्प्ट को जितना डिटेल्ड या स्पेसिफिक लिखोगे उतना अच्छा रिजल्ट मिलेगी।
  • अब आपको बस जनरेट बटन पर क्लिक करना है। ImageFX कुछ ही सेकंड्स में हाई क्वॉलिटी इमेज क्रिएट कर देगा।

Read this also:- Coschool Ai: Online Teachers Free & Smart Assistant [2024]

ImageFX features

  • Expressive Chips : ये चिप्स ImageFX को आपके प्रॉम्प्ट का मूड और स्टाइल बताते हैं, और उसके आधार पर वो आपके लिए एक इमेज जनरेट करता है। जैसे कि “funny, scary, cute,realistic, cartoon, abstract“आदि।
  • Image Editor : आप generated इमेज को क्रॉप, रोटेट, रीसाइज, फिल्टर, आदि कर सकते हैं।
  • image gallery: यहां आप अपने पिछले जनरेटेड इमेज को देख सकते है।
ImageFX
credit:- aitestkitchen.withgoogle.com

ImageFx Alternative

  • Leonardo Ai
  • Midjourney
  • DeepBrain AI
  • Synthesia
  • DALL-E

Read this also:-  Claid Ai: Best Product Photography with 10X Visual Impact

MusicFX क्या है?

MusicFX की हेल्प से आप सिंपल टेक्स्ट से कॉपीराइट फ्री और यूनिक म्यूजिक जनरेट कर सकते है। आपको बस यहां अपना प्रॉम्प्ट डालना और MusicFX आपके लिए एक यूनिक और हाई-क्वालिटी म्यूजिक बना देगा। आप अपने इनपुट को मॉडिफाई भी कर सकते हैं। आप अपने सॉन्ग या किसी प्रोजेक्ट के लिए यहां से म्यूजिक जनरेट करवा सकते हैं। लास्ट में आप अपने जनरेटेड म्यूजिक को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

आप ImageFX की तरह MusicFX पर क्लिक कर, प्रॉम्पट देकर म्यूज़िक बना सकते है।

MusicFX
credit:- aitestkitchen.withgoogle.com

Musicfx Features

  • Expressive Chips : यह आपको म्यूज़िक स्पेसीफिक टोन बनाने में हेल्प करता है, जैसे अगर आप अपने म्यूजिक को पॉप में जनरेट करना चाहते हैं, तो आपको अपने इनपुट के बाद pop लिखना होगा। अन्य एग्जांपल “classical, hiphop, rap, reggae, country, metal, electronic, dance, edm, rnb, soul, funk, latin, indian, chinese, japanese, korean, arabic, african, celtic, folk, ambient, relaxing, happy, sad, angry, romantic, funny, scary, epic, inspiring, motivational” ईत्यादि ।
  • Music Editor : जनरेटेड म्यूजिक को एडिट कर सकते हैं।
  • Music Gallery : अपने पिछले जनरेटेड म्यूजिक को देख सकते हैं, और अपने म्यूजिक को दोबारा डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं।

Read this also:-  Adobe Firefly AI : कुछ ही Clicks में Generate करें High Quality Images

TextFX क्या है?

TextFX एक Ai कॉन्टेंट जेनरेटर हैं, ठीक chatgpt और Google Bard की तरह ही। पर यहां पर आप अलग अलग फ़ॉन्ट्स और स्टाइल में टैक्सट और कंटेंट बना सकते है। TextFX आपके लिए एक यूनिक और हाई-क्वालिटी कंटेंट बना देगा। आप स्पेसिफिक टोन और किस चीज़ के लिए टैक्स्ट चाहिए यह बताकर और अच्छा कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं।

TextFX का उपयोग करने के लिए, आपको बस Google Labs की वेबसाइट पर जाना है, और TextFX के आइकॉन पर क्लिक करना है। और अपना प्रॉम्प्ट देना हैं।

TextFX
credit:- aitestkitchen.withgoogle.com

TextFX Features

  • Expressive Chips : आपको किस चीज़ के लिए कॉन्टेंट लिखवाना है इसमें हेल्प करता है। ये जैसे कि poem, story, essay, song, joke, sci-fi, fantasy, adventure, mystery, thriller आदि।

अगर आप 3D टैक्स्ट जेनरेट करवाना चाहते हैं तो अपने टेक्स्ट के बाद 3D लिखें।

  • Text Editor: आप अपने टेक्स्ट को फॉन्ट, कलर, साइज, बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन, स्ट्राइकथ्रू, लिंक, लिस्ट, टेबल, इमेज, वीडियो, आदि जोड़ सकते हैं।
  • Text Gallery : प्रीवियस जनरेटेड कंटेंट को देख सकते है।

Read this also:-  Steve AI: Youtube Video बनाए सिर्फ Text की मदद से

ImageFX, MusicFX, TextFX in India

ImageFX, MusicFX, और TextFX फिलहाल टेस्टिंग मोड है और यह सिर्फ़ अमेरिका में ही उपलब्ध हैं, लेकिन Google ने बताया है कि वो इन टूल्स को जल्द ही दूसरे कंट्रीज में भी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।

अभी आप VPN की हेल्प से इसे ट्राई कर सकते हैं, बाकी जब इंडिया में Launch होगा तो आपको इनफॉर्म कर देंगे।

Conclusion – Coschool Ai Hindi

ImageFX, MusicFX, और TextFX गूगल लेब के कुछ ख़ास Ai है, जिसकी हेल्प से हम Ai Image, म्यूजिक, और टैक्स्ट कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं। फिल्हाल यह टूल इंडिया में अवेलेबल नहीं है, जैसे ही यह india में लॉन्च होगा हम आपको बता देंगे, इसलिए make sure साइट को बुकमार्क कर ले। बाकी हमनें इस टूल से संबंधित सभी जानकारी उपरोक्त आर्टिकल मैं दी हैं।

उम्मीद हैं, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपको ImageFX, MusicFX, TextFX Hindi टूल्स के बारे में अच्छी तरह से समझ आया होगा। अगर आप इसे ट्राई करना चाहते हैं तो गूगल लब से कर सकते हैं। बाकी अगर आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top