AI based accident prevention system : भारत की इंडियन आर्मी ने हाल ही में एक्सीडेंट प्रीवेंशन सिस्टम को पेटेंट कराया है । भारतीय इंडियन आर्मी के कर्नल कुलदीप यादव ने 2021 में इसकी खोज की थी जिसे हाल ही में पेटेंट करा लिया गया है । यह भारत देश की इंडियन आर्मी के लिए बहुत उपयोगी है । इससे एक्सीडेंट की संख्या में कमी आयेगी और ड्राइवर अच्छे से गाड़ी चला पाएगा।
इस AI based एक्सीडेंट प्रीवेंशन सिस्टम में जब भी ड्राइवर का गाड़ी चलाने से ध्यान हटेगा तो गाड़ी में लगा हुआ यह सिस्टम जोर जोर से अलार्म बजाना शुरू कर देगा जिससे गाडियों से होने वाली दुर्घटना में कमी आयेगी । इस सिस्टम को भारतीय सेना के रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट में तैयार किया गया है । यह स्वदेशी तकनीकी पर आधारित सिस्टम है । सेना ने इसकी जानकारी twiter ( X ) में ट्वीट करके दी। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है ।
AI based accident prevention system क्या है ?
कुलदीप यादव जो भारतीय सेना में कर्नल की पोस्ट पर है उन्होंने 2 फरवरी 2021 को इसका पेटेंट लेने के लिए आवेदन किया था पर उनको इसका प्रमाण पत्र 2023 में मिला । यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सिस्टम है । इसको ट्रक या कार या अन्य कोई भी गाड़ी में लगाया जा सकता है । जब इसको गाड़ियों में लगा दिया जाता है तो यह ड्राइवर यानि चालक की गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर देता है और देखता है कि ड्राइवर कब किस तरीके से गाड़ी चला रहा है और किस हिसाब से उसे गाड़ी चलानी चाहिए ।
Ai kya hai , कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या है ? 2023 तक ai की best रणनीति
कभी कभी ड्राइवर गाड़ी चलाते चलाते सो जाता है जिससे यह सिस्टम ड्राइवर को देख कर और गाड़ी के चलाने के स्टाइल को देख कर जोर जोर से अलार्म बजाना शुरू कर देता है जिससे ड्राइवर की नीद टूट जाती है । और एक्सीडेंट होने से बचा जा सकता है । यह ai based accident prevention system वाहन चालक की आंखो पर नजर रखता है जैसे ही उसकी आंखे बंद होती है वह अलार्म बजाना शुरू कर देता है । इस सिस्टम को डैशबोर्ड में लगाया जाता है ताकि वह ड्राइवर से जुड़ा रहे ।
कोन कोन सी मोबाइल ऐप आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का यूज करती है? 2023 की Best Android AI App
AI based accident prevention system के फायदे क्या क्या है ?
- इससे रोड दुर्घटना में कमी आयेगी जिससे मृत्यु दर कम होगी ।
- लंबे सफर में अक्सर ड्राइवर बहुत थक जाता है जिससे उसे नीद आने लगती है पर इससे वह इमरजेंसी के समय ओर लंबे वक्त तक बिना किसी डर के गाड़ी चला सकता है ।
- इस सिस्टम से होने वाली आकस्मिक निधन में कमी आयेगी ।
#IndianArmy has received the patent for the project ‘Accident Prevention System based on Artificial Intelligence’ developed indigenously by Research & Development within the organisation. The Accident Prevention System would save lives by alerting drivers falling asleep while… pic.twitter.com/pMnR4nsr6H
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) July 21, 2023
- परिवहन प्रणाली में इससे सुधार आएगा ।
- इस सिस्टम से ड्राइवर पर नजर रखी जा सकेगी ।
- यह सिस्टम बताएगा कि ड्राइवर के साथ ऐसा अक्सर होता है या कभी कभी इससे ड्राइवर का उत्तरदायित्व बढ़ जाएगा ।
Ai based accident prevention system की टेस्टिंग कहां हुई ?
भारतीय सेना ने इस सिस्टम को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सिटी बसों में यह सिस्टम लगाया है और टेस्ट किया है और यह सिस्टम अच्छे से काम कर रहा है । वाहन चालक ने बताया की जैसे ही किसी ड्राइवर की आंख बंद होती है यह सिस्टम तुरंत सिग्नल देना शुरू कर देता है । आगे जाकर इस सिस्टम में और नए नए सुधार आयेंगे जिससे दुर्घटनाओं में और कमी आयेगी ।
What’s app में artificial intelligence का प्रयोग | 2023 के whats app के सबसे best AI टूल
निष्कर्ष ( conclusion )
भारत जैसा देश जहां इतनी आबादी है हमारे देश में हर साल 1.7 लाख एक्सीडेंट होने से मारे जाते है और ज्यादातर कैसे में देखा गया कि ड्राइवर की गलती होती इस समस्या के समाधान के लिए यह सिस्टम बहुत जरूरी है । भारत देश धीरे धीरे स्वदेशी तकनीक को बहुत बढ़ावा दे रही है । तथा इनको प्रोत्साहन देकर वह रोजगार सृजन और अन्वेषण को बढ़ावा दे रही है । आगे जाकर भारत AI के क्षेत्र में और भी खोजें करेगा जिससे आम लोगो की ओर मदद की जा सकेगी ।