Wombo Dream Ai Art Generator in 2024

Wombo Dream Ai Art Generator in Hindi: अगर मोबाइल के लिए किसी art generator tool की तलाश कर रहे हो तो आप सही जगह आए है आज हम आपको एक ऐसा ai tool बताएंगे जिसकी मदद से आप एक बेहतर क्वालिटी की इमेज को जेनरेट कर पाओगे। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह ai art generator आपको ऐप के रूप में भी मिलता है। यानि आप एंड्रॉयड और iOS के लिए इसकी ऐप डाउनलोड करके इससे इमेज को जेनरेट कर सकते हो।

आपको इसमें एक से ज्यादा ai model देखने को मिलते है जिससे आप एक prompt के माध्यम से एक से ज्यादा अलग अलग वैरायटी की इमेज बना सकते हो। Wombo ai की दो ऑफिशियल ऐप है एक ऐप आपको आपके face swap करने का विकल्प देती है जबकि दूसरी एआई ऐप आपको prompt के माध्यम से इमेज जेनरेट करने का विकल्प देती है। इसके साथ ही आप wombo dream ai का प्रयोग आप web version में भी कर सकते हो। इसलिए आज आप हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि आपको सारी जानकारी प्राप्त हो सके।

Wombo Dream Ai Art Generator क्या है?

Wombo Dream Ai art generator जैसा नाम से समझ आ रहा है dream AI एक text to image generator tool है। Wombo dream में आपको एक से ज्यादा Ai model देखने को मिलते है जो अलग अलग प्रकार की इमेज जेनरेट करने में आपकी मदद करते है। यह wombo dream आपको android, iOS, web सभी में उपलब्ध है जबकि wombo face swap Ai सिर्फ आपको एंड्रॉयड और आईओएस के लिए देखने को मिलता है।

वांबो ड्रीम एआई का इंटरफेस बहुत आसान है यह सिर्फ Art generate करने का कार्य करता है तो आपको wombo ai में सिर्फ prompt डालना है और इमेज को जेनरेट करनी है। नीचे हम डिटेल में बताएंगे कि आप कैसे इसका प्रयोग कर पाओगे। भारत में कुछ दिनो से wambo dream ai का प्रयोग बड़ता जा रहा है। भारत के लोग wombo dream ai को पसंद कर रहे है और dream artificial intelligence द्वारा जेनरेट की गई इमेज का सोशल मीडिया में प्रयोग कर रहे है।

Wombo Dream Ai Art Generator login

Web version

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट dream.ai पर जाना है इसके बाद आपको sign in का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
Wombo Dream Ai
credit:- dream.ai
  • इसके बाद आपको gmail, apple, google से लॉगिन करने का विकल्प नजर आएगा।
Wombo Dream Ai
credit:- dream.ai
  • अगर आपके पास एप्पल आईडी है तो आप ios से और अगर gmail ID है तो आप google या email ID डाल कर लॉगिन हो सकते है।
  • इसके बाद इसमें एक username पूछा जायेगा आपको यूनिक सा एक यूजरनेम डालना है फिर आप इसमें पूरी तरह login हो जाओगे।
Wombo Dream Ai
credit:- dream.ai

Android और iOS

  • अगर आप wombo dream ai की application के माध्यम से लॉगिन होना चाहते हो तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करनी होगी।
  • Wombo online ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करने के लिए आप प्लेस्टोर, एप्पल स्टोर या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कैन करके इसकी आधिकारिक ऐप डाउनलोड कर हो।
  • जब यह डाउनलोड हो जायेगा तो आपको prompt लिखने का विकल्प मिलेगा जिसमे आप एक prompt डाले और जेनरेट पर क्लिक करें।
  • जब फोटो जेनरेट हो जायेगी तो नीचे साइड लॉगिन का विकल्प दिखेगा आपको फिर google, email or iOS की आईडी डालनी है।
  • फिर यूजरनेम डालना है और इसमें लॉगिन हो जाना है।

Wombo Dream Ai Art generator कैसे कार्य करता है?

  • आपको सबसे पहले तो लॉगिन होना है इसके बाद आपको create का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें। यह विकल्प आपको डाउनलोड फ्री ऐप के बगल में और नीचे नजर आएगा।
  • इसके बाद wombo Dream ai अपको नए पेज पर ले जायेगा जिसमे आपको enter prompt का विकल्प नजर आएगा।
Wombo Dream Ai
credit:- dream.ai
  • इसमें आपको prompt डालना है। और नीचे art style को सिलेक्ट करना है।
  • फिर आपको create के बटन पर क्लिक करना है। आपको यह इमेज बना कर दे देगा।
Wombo Dream Ai
credit:- dream.ai
  • आपको फिर इमेज पर क्लिक करना है। जिससे आप इसका preview देख सकते हो। और इमेज डाउनलोड कर सकते हो।

Wombo Dream Ai

  • अगर आप finalize पर क्लिक करोगे तो आपको art work का नाम डालना है फिर tags डालने है और पब्लिश पर क्लिक कर देना है।
Wombo Dream Ai
credit:- dream.ai
  • इससे आपकी जेनरेट की गई इमेज wombo ai की कम्युनिटी में शो होने लगेगी।

Wombo ai से खुद की फोटो के हजारों वैरिएशन कैसे बनाए?

अगर आप देखना चाहते हो कि आपकी फोटो अलग अलग कपड़ो में अलग अलग शरीर में अलग अलग स्टाइल में कैसे दिखेगी। इसके लिए आपको wombo Ai की ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी। तो सबसे पहले आप playstore में जाए और app download करें। Wombo ai नाम से आपको ऐप मिल जाएगी। फिर आपको जीमेल से लॉगिन होना है।

Wombo Ai
credit:- w.ai

इसके बाद आपको अपना फेस स्कैन करना है और जेनरेट पर क्लिक करना है। जब आप जेनरेट पर क्लिक करोगे तो यह आपके face के अलग अलग रूप आपको दिखायेगा।

Wombo Ai
credit:- w.ai

Note:- याद रहे आपको wombo download की दो app और वेबसाइट देखने को मिलेंगी। जिसमे wombo ai face swap का कार्य करता है आपके अलग अलग रूप बनाता है। जबकि wombo dream ai के द्वारा आप text to image generate कर सकते हो।

Wombo Dream Ai features

  • Wombo में आपको एक से ज्यादा art style देखने को मिलती है जो इमेज जेनरेट करने में आपकी हेल्प करेंगी।
  • Wombo ai के माध्यम से आप face swap भी कर सकते हो।
  • Wombo dream की मदद से आप art को जेनरेट कर सकते हो।

  • Wombo dream ai art generator के द्वारा आप एक साथ 4 इमेज जेनरेट कर सकते हो।
  • यह आपको काफी बेहतर रिजल्ट देता है अपको prompt डालते समय ज्यादा नही सोचना पड़ेगा।
  • Wombo ai का इंटरफेस भी बहुत आसान है। Prompt डालो और इमेज बनाओ।

Wombo Dream Ai pricing

आप इसका free और paid दोनो वर्जन प्रयोग कर सकते हो। अगर आप इसका साल भर का प्लान लोगे तो आपको 3 दिन का फ्री ट्रायल देखने को मिलेगा।

इसमें सिर्फ एक प्लान है जो monthly, yearly और permanent के रूप में मिलता है।

Monthly: 9.99 डॉलर

Yearly: 89.99 डॉलर

Lifetime: 169.99 डॉलर

Wombo Dream Ai
credit:- dream.ai

जब आप wombo art का सब्सक्रिप्शन लेते हो तो आपको काफी अलग फीचर्स मिलते है। जो इस प्रकार हैं –

  • Exclusive Discord role
  • Premium styles
  • Priority queue
  • Multiple outputs
  • Variations
  • Save as video
  • Fast generation

यह सारे विकल्प आपको देखने को मिलते हैं। यह सारे फीचर्स आपको एंड्रॉयड और iOS ऐप में भी देखने को मिलेंगे।

Wombo Dream Ai Alternative

Image generator के बहुत सारे एआई टूल है पर आज हम आपको ऐसे तीन ai tool बताएंगे जिससे आपको इमेज जेनरेट करने में आसानी होगी। और आप फ्री में कम से कम 10 से 15 फोटो जेनरेट कर सकते हो।

इन तीनों हमारी टीम हमेशा यूज करती है लेकिन अभी तक कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई आप चाहो तो इन ऑल्टरनेटिव का प्रयोग देख सकते हो।

Wombo Ai Review

Wombo ai

यह face swap करके आपको आपकी फोटो की अलग अलग वैरायटी प्रदान करता हैं। मुझे पर्सनली यह एक बेहतर विकल्प लगा जिससे आप अलग अलग फोटो बना सकते हो। बस आपको अपना फेस स्कैन करना है। और यह सच में काफी रियल face swap करता है अपको अंतर भी समझ आयेगा। पर जब आप फेस स्कैन करें तो साफ रोशनी में और अच्छे कैमरा से करें ताकि फेस को बेहतर ढंग से स्कैन किया जा सके। अगर आप सोशल मीडिया में अपने अलग अलग वर्जन अपलोड करना चाहते हो तो इसकी मदद से कर सकते हो।

Wombo Ai
credit:- w.ai

Wombo dream Ai

यह text to image generator है इसका प्रयोग भी हमारी टीम ने किया पर हम सलाह देंगे कि आप इसका फ्री वर्जन जरूर प्रयोग करें। ताकि आपको ओर ज्यादा बेहतर से समझ आ सके। इसके कुछ फीचर्स कमाल के है। इसकी art style आपको एक prompt के अलग अलग वर्जन दिखाता है। आपको इसका फ्री वर्जन जरूर try करना चाहिए।

क्योंकि हर आर्टिस्ट की एक अलग स्टाइल होती है अगर आपको लगता है इसकी स्टाइल आपके लिए unique है तो आप इसके प्लान को ले सकते हो।

निष्कर्ष

Wombo dream ai को 2022 में google play द्वारा सम्मानित किया गया था और wombo dream mod apk ios top 5 में आती है। अभी तक wombo dream ai generator ने 750 मिलियन फोटो जेनरेट की हैं। Wombo dream ai apk के 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

Wombo art का प्रयोग करने के बाद आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं कि wombo ai art generator apk या ऐप या ai tool आपको कैसा लगा। Wombo द्वारा जेनरेट की गई सारी इमेज आप सोशल मीडिया में अपलोड कर सकते हो इसलिए आपको इसके कमर्शियल प्रयोग को लेकर सोचने की जरूरत नही है।

इसी तरह नए नए टूल की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको डेली नए नए ai tool के बारे में जानने को मिलता रहे। अगर किसी ऐसे टूल की जानकारी आपको चाहिए जो अभी तक हमने नही दी है तो आप कमेंट जरुर करें हम कोशिश करेंगे अपने द्वारा बताए टूल की जानकारी आपको जल्द से जल्द दे सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top