Claid Ai in Hindi: marketing को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई वेबसाइट जिसमे आप अपने प्रोडक्ट की फोटोग्राफी को बेहतर बना सकते हो। और अपने प्रोडक्ट को बेहतर ढंग से लोगो को दिखा सकते हो। यह वेबसाइट सिर्फ एक ही उद्देश्य से बनाई गई है ताकि आप अपने प्रोडक्ट के बैकग्राऊंड को इस तरह से एडिट कर पाओ कि लोगो की आपके प्रोडक्ट से नजर न हटे। Product के लिए इमेज बनाने वाला claid ai tool अपको मार्केटिंग में बहुत मदद करेगा। जिससे आपकी सेल भी बढ़ेगी। अगर आपको एक से ज्यादा प्रोडक्ट के लिए मल्टीपल इमेज बनानी है और यह सारा कार्य कम से कम समय में करना है तो claid.ai का प्रयोग जरूर करें।
क्लैड एआई कैसे काम करता है, क्लेड एआई क्या है इसके सारे फीचर्स के बारे में आज जानेंगे। इसलिए अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको क्लाइड एआई की सारी जानकारी प्राप्त हो सकें। Claid एआई का प्रयोग बड़ी बड़ी कम्पनियां कर रही है और अपने करोड़ो रुपए बचा रही है अगर आपने अभी कोई बिजनेस शुरू किया है तो क्लैड ai का प्रयोग आपको करना चाहिए ताकि आपके रूपये बच सके। Claid ai marketing tool को सिर्फ product की फोटो बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है जिसके कारण है ज्यादा अच्छे से वर्क करता है।
क्लैड एआई क्या है? (What is claid Ai?)
Claid ai एक ऐसा artificial intelligence tool है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट की इमेज के बैकग्राउंड को ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हो। Claid ai app में आप ai image generation, ai photoshoot, enhancement, product demo जैसे कार्य कर सकते हो। यह टूल सिर्फ प्रोडक्ट मार्केटिंग के लिए बनाया गया है और दूसरी बात इसमें Ai का प्रयोग किया गया है जिसके कारण कम समय में आप ज्यादा रिजल्ट देख सकते हो। आप इसका api भी प्रयोग कर सकते हो। इसने अभी तक 100 मिलियन फोटो बनाई है जिससे कस्टमर भी बहुत खुश है।
Image editing, ai photoshoot, generative resize का यह एक amazing AI tool है। जिसमे आपको फ्री और paid दोनो तरह के वर्जन मिलते है। आपको यह 14 दिन का फ्री ट्रायल भी देता है ताकि आप ज्यादा बेहतर ढंग से claid ai को समझ सको। आप अपने ब्रांड को claid tool की मदद से ज्यादा कस्टमर फ्रैंडली बना सकते हो ताकि वह आपके ads को देख कर आपके प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहे।
Read this also:- Adobe Firefly AI : कुछ ही Clicks में Generate करें High Quality Images
Claid AI login (क्लैड एआई लॉगिन)
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट claid.ai पर जाना है इसके बाद try it for free पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको google से या email ID डाल कर इसमें लॉगिन होना है।
- इसके बाद आपको बताना है आप किस इंडस्ट्री से हो और आपका क्या रोल है।
- इसके बाद आपको बताना है आप calid ai की मदद से क्या करना चाहते हो।
- फिर आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे और अपने प्रोडक्ट के लिए इमेज बना पाओगे।
Read this also:- Steve AI: Youtube Video बनाए सिर्फ Text की मदद से
Claid AI कैसे काम करता है?
Claid AI Photoshoot (Generate Product Image)
- सबसे पहले आईडी बना कर इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाए। आपको Ai photoshoot का विकल्प दिखेगा जिसमे आप प्रोडक्ट इमेज को जेनरेट कर सकते हो इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको click to upload पर जाकर फोटो को अपलोड करना है आप जिस product की इमेज को बनाना चाहते हो उसको अपलोड करें।
- आप इसमें प्रोडक्ट के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हो।
- जब फोटो अपलोड हो जायेगी तो आपके पास prompt लिखने का विकल्प नजर आएगा। आपको जैसा बैकग्राउंड चाहिए आप prompt में लिख सकते हो।
- आपके पास बहुत सारे बैकग्राउंड के विकल्प भी मिल जाते है आप इनमे से किसी एक को सिलेक्ट कर सकते हो।
- फिर आपको जेनरेट पर क्लिक करना है। जिससे इसकी अलग अलग वैरिएशन में इमेज बन कर तैयार हो जाएंगी।
- यह इतने सटीक तरीके से आपके प्रोडक्ट को बनाएगा कि आपको उसकी परछाई भी बैकग्राउंड में नजर आयेगी जिससे प्रोडक्ट की फोटो ai generated या fake न लगे।
- फिर आप इसे डाउनलोड कर सकते हो।
Read this also:- Simplified Ai: Make Best YouTube thumbnail, Video Content in 10 Second
Claid AI Image Editing (Start editing Image)
- आपको ai photoshoot के नीचे इमेज को एडिट करने का विकल्प नजर आएगा। जिसमे आपको start editing image का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- फिर आपको जेनरेट की गई इमेज को अपलोड करना है या चाहो तो किसी नई इमेज को अपलोड कर सकते हो। आपको url paste का भी विकल्प मिलता है जिससे आप फोटो को डायरेक्ट अपनी वेबसाइट से ले सकते हो।
- इसके बाद आपको इसमें बहुत सारे एडिटिंग के विकल्प मिलते है जो इस प्रकार है।
- Quality enhancement: smart enhance, smart resize, photo, face, digital art
- Decompress: auto, moderate, strong
- Image resizing: जिसमे फोटो का साइज डालना है और wide side, crop smart, short side, crop centre, canvas, outpaint जैसे विकल्प मिलते है।
- Color adjustments: light fix, 360⁰ images, manual colour adjustment, exposure, contrast, saturation, sharpness
- Background: background removal, background colour, background blurring, type, level
- इसके बाद padding, additional, output के विकल्प भी मिलते है।
- यह सारे विकल्प आप अपने प्रोडक्ट के अनुसार set कर ले और start processing पर क्लिक करें।
- इसके बाद फोटो जेनरेट हो जायेगी और आप इसको डाउनलोड कर सकते हो।
Claid AI Features (क्लैड एआई की विशेषता)
- Claid की मदद से आप prompt डाल कर प्रोडक्ट का बैकग्राउंड बदल सकते हो।
- Claid आपको फोटो एडिटिंग का विकल्प भी प्रदान करता है।
- इसमें api की सुविधा भी दी गई है।
Christmas templates are here🎄
Create stunning high-quality shoots in your product colors ✨ pic.twitter.com/GhqbVZcEDd
— Claid (@ClaidAI) November 17, 2023
- इसके अलावा आपको स्टोरेज को कनेक्ट करने का विकल्प भी मिलता है।
- Claid ai app अपको देखने को नही मिलेगी जिससे आपको इसका प्रयोग web version में करना पड़ेगा।
- Claid एआई द्वारा प्रोडक्ट मार्केटिंग में लाभ मिलेगा।
- यह crop, resize, background remover, color आदि विकल्प आपको देता है।
Read this also:- Freepik Ai: Free Graphic Resources 2024
Claid AI pricing
आपको इसमें तीन तरह के प्लान मिलते है और आप इसका फ्री ट्रायल भी ले सकते हो। आपको sign up पर 50 क्रेडिट भी प्राप्त होते है।
Essentials: इसकी कीमत 19 डॉलर प्रति माह है। जिसमे 200 क्रेडिट और 100 टेम्पलेट प्राप्त होते है।
Professional: इसकी कीमत 49 डॉलर प्रति माह है जिसमे 800 क्रेडिट और अपना बैकग्राउंड भी लगा सकते हो।
Custom: अगर आपको बहुत बड़े वॉल्यूम में या real time, कस्टम ai पैरामीटर पर कार्य करना है तो आप कंपनी से कॉन्टेक्ट कर सकते हो।
Read this also:- Predis AI Hindi : AI के साथ Social Media Marketing को बनाए आसान
Claid AI Alternatives
Claid Ai Reviews
मुझे और हमारी टीम को यह टूल बहुत पसंद आया अगर किसी ने नया बिजनेस शुरू किया है तो वह प्रोडक्ट की फोटो के लिए हजारों रुपए खर्च करने से अच्छा इस एआई टूल का प्रयोग करें। यह आपको बेहतर विकल्प प्रदान करेगा और कम कीमत में ज्यादा लाभ ले पाओगे। इसके फ्री क्रेडिट आपको इसका ट्रायल देने का विकल्प भी प्रदान करते है जिससे आपको इसका प्रयोग समझ आ सकें अगर आपको लगता है अपको ओर भी ज्यादा कार्य करना है तो आप इसका subscription ले सकते हो।
Read this also:- Happy Rose day AI image: Step by Step Process [7 February 2024: Rose Day]
निष्कर्ष
Claid ai in hindi जैसे कम टूल है जो प्रोडक्ट मार्केटिंग को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे है अपको इमेज जेनरेट और एडिटिंग के तो बहुत सारे विकल्प मिल जायेंगे पर ऐसे टूल आपको कम देखने को मिलेंगे। इसके कलर आपको सच में अट्रैक्ट करेंगे। आपका मन होगा कि हम एक बार इसको जरूर ओपन करें। इसलिए आपने कोई start up शुरू किया है तो आपको claid ai app का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आप अपना रिव्यू हमे जरूर दे। आप कमेंट में ai tool के बारे में जानकारी और अपनी सलाह शेयर कर सकते हो जिससे दूसरे लोग भी एआई के बारे में बेहतर जान सकेंगे। अगर किसी नए टूल के बारे में आपको जानकारी चाहिए जिसको हमने अभी तक नही लिखा तो कमेंट करके हमे बताए हम एक या दो दिन में नए टूल की सारी जानकारी आपको दे देंगे। धन्यवाद