Simplified Ai in Hindi: marketing, blog आदि में हमे आज भी कंटेंट की जरूरत पड़ती है जिससे हम अपने प्रोडक्ट या बिजनेस का प्रचार, ब्लॉग को वायरल आदि कर सकते है। इसके लिए जरूरी है हमारे पास एक अच्छा कंटेंट हो ताकि हम उससे एक अच्छा वीडियो या एक अच्छा आर्टिकल लिख पाए। इसके लिए हमें कंटेंट राइटर को हायर करना पड़ता है। पर अब आपको किसी कंटेंट राइटर की जरूरत नही पड़ेगी हम लोग आसानी से एक एआई टूल का प्रयोग करके एक अच्छा कंटेंट जेनरेट कर सकते है।
इस एआई टूल का नाम Simplified Ai है जो ai blog writer, ai article writer, ai chat bot, ai chat, marketing copy, ai writer की तरह कार्य करता है। यानि आसान भाषा में कहे तो यह कंटेंट जेनरेट करने का कार्य करता है। आप सिंपलीफाई एआई से एक अच्छा सा कंटेंट जेनरेट कर सकते हो। जो आपको कई जगह मदद करेगा। इसमें आपको 80 से ज्यादा ai template मिल जाते है जिसका प्रयोग आप कर सकते हो।
Simplified ai writer आपको rewrite tool भी मिलता है जिससे आप कंटेंट को फिर से एक अच्छे तरीके से लिख सकते हो। यह आपको रियल टाइम में टीम से मैनेज और क्लाइंट की जरूरत को पूरा करता है। इसके साथ ही simplify ai presentation में आपको sentense expander, Job description, product description, one line description, photo caption, landing page header text, long form, paragraph rewrite, social media quotes, youtube video description, blog introduction और youtube shorts जैसे फीचर्स देता है।
आज हम simplified ai image generator, simplified ai logo, simplified ai ppt और simplified ai mod apk आदि के बारे में जानेंगे। इसलिए अंत तक बने रहे।
Simplified Ai tool क्या है?
कंटेंट को सिंपल बनाने के लिए इस एआई टूल का प्रयोग किया जाता है यानि आप इस टूल की हेल्प से एक बेहतर कंटेंट जेनरेट कर सकते हो चाहे वह youtube के लिए हो या फिर किसी ब्लॉग या मार्केटिंग के लिए आपको सभी प्रकार का कंटेंट जेनरेट करने का विकल्प यह टूल प्रदान करता है। इसके साथ ही अगर आपको अलग अलग टेम्पलेट भी प्रयोग करने है तो कर सकते हो यह टेम्पलेट एक तरह से इसके एआई टूल है जो अलग अलग क्षेत्र के लिए कंटेंट को बना कर देते है।
Read this also:- Freepik Ai: Free Graphic Resources 2024
Simplified Ai sign up
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट Simplified.com पर जाना है इसके बाद राइट साइड में आपको sign up का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको google और facebook से लॉगिन करने का विकल्प नजर आएगा। आपको किसी एक आईडी को इसमें डालना है।
- जब आप आईडी डाल लोगे तो इसकी टर्म और कंडीशन को एलाऊ करना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आप इसमें लॉगिन हो जाओगे। और सिंपलीफाइड एआई के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।
Simplified Ai templates
Simplify AI में आपको ai ads, ai blog conclusion paragraph, ai blog idea and title, ai blog introduction, ai blog outline, ai blog section completer, ai blog writer, ai carousel maker, aida framework, ai meme generator, ai presentation, ai resume builder, ai text to video, ai thumbnail maker, Amazon product features, Amazon product listing, Amazon product title, app notification, article summarizer, article writer, ask s question, before after bridge और cancellation email आदि जैसे फीचर्स मिलते है यानि आपको 80 से ज्यादा टेम्पलेट देखने को मिलेंगे जिसका प्रयोग आप अपने कार्य में कर सकते हो।
अगर आप एक कंटेंट राइटर हो तो आपको यह टूल बहुत पसंद आयेगा आप इसका प्रयोग करके अपने कार्य को जल्दी कर सकते हो इससे आपके क्लाइंट भी आपसे खुश रहेंगे और आप समय में पर उनको कार्य करके दे दोगे। यह आपकी बहुत मेहनत बचाएगा जिससे आपको आपको कार्य में आसानी होगी।
Read this also:- Predis AI Hindi : AI के साथ Social Media Marketing को बनाए आसान
Simplified Ai कैसे काम करता है?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन होकर इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाना है।
- इसके बाद आपको explore template पर क्लिक करना है। जिससे आपके सामने बहुत सारे टेम्पलेट खुल कर आ जायेंगे।
- अब आपको किसी एक टेम्पलेट को चुनना है जिसमे आप कार्य करना चाहते हो।
- फिर आपको यह नए पेज पर ले जायेगा। इसमें आपको टॉपिक का नाम, भाषा, क्रिएटिविटी लेवल चुनना है। आप चाहो तो टीम स्पेस भी चुन सकते हो।
- फिर आपको जेनरेट पर क्लिक करना है जिसमे आपको यह कंटेंट जेनरेट करके दे देगा।
- आपको इसमें एडिट का विकल्प भी नजर आएगा जिससे आप हेडिंग, कलर, text, link आदि को अपने हिसाब से सेट कर सकते हो।
- फिर आप इसका प्रयोग कही पर भी कर सकते हो।
- इसी प्रकार आप अन्य किसी टेम्पलेट का प्रयोग कर सकते हो जिसको भी आप प्रयोग करना चाहते हो। सभी के सभी ai टेम्पलेट आपको अच्छे से ai content जेनरेट करके देंगे।
- सबसे बड़ी बात आपका यह कंटेंट हमेशा यूनिक रहेगा जिससे आपको इसका प्रयोग करने में समस्या उत्पन्न नहीं होगी।
Read this also:- Happy Rose day AI image: Step by Step Process [7 February 2024: Rose Day]
Simplified Ai pricing
इसमें आपको Pro, business, agency तीन प्रकार के paid version देखने को मिलते है। जो इस प्रकार है–
Pro: इसकी कीमत 18 डॉलर प्रति माह है इसमें आपको 35000 words और 1 seat प्राप्त होती है।
Business: इसकी कीमत 49 डॉलर प्रति माह है इसमें आपको 1 लाख words और 5 seats देखने को मिलती है।
Agency: इसकी कीमत 199 डॉलर प्रति माह है जिसमे आपको 6 लाख words और 10 सीट्स देखने को मिलती है।
Simplified Ai features
- यह टूल Gpt3.5, gpt 4 का प्रयोग करता है।
- यह आपको 80 से ज्यादा कंटेंट राइटर के टेम्पलेट प्रदान करता है।
- इसमें आपको ai Blog wizard और ai brand book देखने को मिलती है।
- यह 20 से ज्यादा भाषाओं पर कार्य करता है।
Want to take your graphic design skills to the next level? 🆙
AI-powered design tools can help you transform basic designs into something spectacular 🤩👉 https://t.co/VpIZ0VNKyc#graphicdesign #designskills #AIdesigntools #simplifieddesign #nextleveldesign #AITools #AIDesign pic.twitter.com/Cv1OKa1nHV
— Simplified (@sosimplified) February 1, 2024
- इसमें आप सिर्फ एक क्लिक पर अपने कंटेंट को वर्डप्रेस पर अपलोड कर सकते हो।
- Plagiarism detector की मदद से आप कंटेंट को चेक भी कर सकते हो।
- यह text और वीडियो generator की तरह भी कार्य करता है।
- इसमें sign up करने पर आपको 5000 क्रेडिट प्राप्त होते है।
- Simplified ai avatar generator की तरह भी कार्य करता है।
- Simplified Ai caption generator की तरह भी कार्य करता है।
- Simplified ai aap में आप simplified ai subtitles आदि का विकल्प भी देख सकते हो।
Read this also:- SudoWrite Ai से Movie की Best Story को लिखे मात्र 7 Days में
Simplified Ai Alternative
Simplified Ai ppt, Simplified Ai presentation, Simplified Ai writer, Simplified Ai image generator जैसे टूल का ऑल्टरनेटिव आप ढूंढोगे तो आपको कम विकल्प मिलते है पर आप नीचे दिए गए ऑल्टरनेटिव का प्रयोग कर सकते हो जो इस प्रकार हैं –
- Writesonic AI
- Rytr
- Jasper
- Copy ai
- Shortly ai
यह सारे ऑल्टरनेटिव आप प्रयोग कर सकते हो। अगर आप Simplified Ai captions, Simplified Ai subtitles, Simplified Ai thumbnail maker जैसे टूल की तलाश में हो तो आपको कुछ दूसरे एआई टूल का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि कभी कभी एक एआई टूल में इतने सारे विकल्प एक साथ मिलना मुश्किल हो जाता है।
Simplified Ai review
Simplified Ai app और Simplified Ai mod apk की तलाश अगर आप कर रहे हो तो आपको बता दूं इसका कोई एंड्रॉयड ऐप नही है। आपको इसका वेब वर्जन ही प्रयोग करना पड़ेगा। यह एक अच्छा content generator है अपको एक बार इसको try जरूर करना चाहिए वैसे भी इसमें आपको 5000 क्रेडिट प्राप्त होते है। जो आपको इसका फ्री प्रयोग करने का विकल्प देता है।
Read this also:- Poe AI: GPT– 4, Claude, DALL-E-3 आदि का एक साथ एक्सेस
निष्कर्ष
Simplified.Ai द्वारा एक राइटर को कभी भी कंटेंट की कमी नहीं पड़ेगी वह आसानी से एक जगह सारा कंटेंट जेनरेट कर सकता है। आप सभी सोशल मीडिया के लिए इसकी मदद से कंटेंट जेनरेट कर सकते हो।
इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य एआई टूल की जानकारी चाहिए तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स पर उसकी जानकारी दे सकते हो हम जल्द से जल्द नए टूल की जानकारी आपको देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद