Wonsulting AI Hindi : क्या आप अपने रिज्यूमे, कवर लेटर, इंटरव्यू, और नेटवर्किंग को इम्प्रूव करना चाहते हैं? क्या आप अपनी ड्रीम जॉब पाकर अपने करियर को बेहतर बनाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको Wonsulting AI के बारे में जानना चाहिए। Wonsulting AI एक ऐसा एआई टूल है, जो आपको अपना बेटर फ्यूचर या करियर बनाने में मदद करता है। आप इस टूल की हेल्प से जॉब के लिए रिज्यूमे, कवर लेटर, इंटरव्यू प्रैक्टिस, और रिलेटिड लोगो से कनेक्शन बिल्ड कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Wonsulting AI Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे, Wonsulting.AI क्या है? इसका यूज कैसे करें? Wonsulting. AI Login, features, free alternatives आदि। तो अगर आप भी Wonsulting. AI की हेल्प से अपने करियर को नई उड़ान देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Wonsulting AI क्या है
वंसलटिंग एआई एक एआई पावर्ड करियर कोच है, जो आपको जॉब के लिए रिज्यूमे बनाने से लेकर इंटरव्यू तक सब चीज़ों में हेल्प करता है। इसका नाम Wonsulting नाम की एक पॉपुलर करियर कंसल्टिंग कंपनी से लिया गया है, जो लोगों को टॉप कंपनियों में नौकरी पाने में मदद करती है। वंसलटिंग एआई को इसी कंपनी के एक्सपर्ट्स द्वारा बनाया गया है।
यह टूल आपको जॉब और इंटर्नशिप पाने में आपकी मदद करता है। आप यहां से अपनी जॉब के लिए रिज्यूम और कवर लेटर क्रिएट कर सकते हैं, इसके लिए आपको कई टेम्पलेट भी मिलेंगे। आप यहां जॉब के लिए इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं। यह इंटरव्यू एक्सपर्ट द्वारा बनाया गया है, लास्ट में आपको फीडबैक भी मिलता है। इसके अलावा इस टूल की सबसे ख़ास बात यह है की आपको यहां अपने इंडस्ट्री के लोगो से जुड़ने का उनसे कांटेक्ट करने का मौका मिलता है। एक जॉब ढूंढने वाले बंदे के लिए यह एआई टूल एक मेंटर साबित होगा। तो अगर भी जॉब की तैयारी कर रहे हैं, तो एक बार इस टूल को जरुर ट्राई करें।
Read this also:- Meshy Ai in hindi: Text to 3D, Ai Texturing, Image to 3D, Text to Voxel Generator Tool
Wonsulting AI Login
वंसलटिंग एआई का यूज करने के लिए आपकों अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा, आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से Wonsulting AI Login कर सकते हैं।
- आपको सबसे पहले Wonsulting.AI की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना हैं, यहां होम पेज पर आपको “Get Started for free” का ऑप्शन मिलेगा, वहा क्लीक करें।
- अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जाएंगे, आप अपने गुगल या इमेल आईडी से साइन इन कर सकते हैं। इमेल वेरिफाइड कर लेना हैं।
- अब आपके सामने कुछ एजूकेशन, जॉब, करियर गोल्स आदि रिलेटिड क्वेश्चन आएंगे आपको उसे सही से सिलेक्ट कर लेने हैं। ताकी आपको संबंधित जॉब और गाइडेंस मिल सके।
- यह सब करने के बाद आप होम पेज पर लैंड हों जाएंगे।
Read this also:- Spyne Ai in Hindi: Automobile, E-commerce, Food Product की फोटोग्राफी के लिए करें Best Image Editing Tool का प्रयोग सिर्फ 5 सेकंड में
Wonsulting AI Use कैसे करें?
Wonsulting Artificial intelligence का उपयोग करना बहुत ही आसान है।
आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बना लेना हैं। फिर होम पेज पर आपको ResumeAi, CoverLetterAi, InterViewAi, NetworkAi, AutoapplyAi जैसे ऑप्शन मिलेंगे। आप जिस टूल का यूज करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर, यूज कर सकते हैं।
Wonsulting AI Features
Wonsulting Ai Resume Builder:
इस रेज्यूमे बिल्डर टूल की हेल्प से आप अपनी जॉब के लिए रिज्यूमे क्रिएट कर सकते है। यहां आपको अपने काफी pre resume templates भी मिल जाएंगे, जिसमें आप अपनी डिटेल्स भर सकते हैं। आपको यहां अपने रिज्यूमे को फॉर्मेट, एडिट, और एक्सपोर्ट करने की सुविधा मिलती हैं।
Good news!
ResumAI builds your resume for you with our Wonsulting resume template. It’s the template that’s landed thousands of jobs for thousands of clients, and it can work for you, too.
Check it out here: https://t.co/g5EoIZZos2 pic.twitter.com/p0owUOigt4
— Wonsulting (@wonsulting) November 16, 2022
Wonsulting Ai Cover Letter Generator :
Wonsulting AI cover letter टूल की सहायता से आप कवर लेटर लिख सकते है। यह आपको अपने कवर लेटर के लिए एक प्री टेम्पलेट भी देता है, आप इसे अपने हिसाब से एडिट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं। Ai की हेल्प से यह आपके कवर लेटर को एनालाइज करके उसे जॉब सूटेबल बनाने में मदद करता है।
Wonsulting AI Interview Practice :
इस InterViewAi टूल की हेल्प से अपने इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते है। यहां आपको अपने टार्गेट कंपनी और रोल के लिए रिलेवेंट और कॉमन इंटरव्यू क्वेश्चन्स मिलते है, जिनका आप ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते हैं।आप यहां अपने जवाबों को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। लास्ट में आपको एक्सपर्ट द्वारा फीडबैक भी मिलता है।
ResumAI FAQ✨ https://t.co/g5EoIZIlq2
Have you checked out ResumAI yet?
Spend more time applying and less time writing. Let ResumAI create your entire resume, formatting and all. pic.twitter.com/eaKt2lIDt2— Wonsulting (@wonsulting) November 8, 2022
Wonsulting AI Networking Ai
NetworAi टूल आपको अपने नेटवर्किंग को बढ़ाने में मदद करता है। यह टूल आपको अपने टार्गेट कंपनी और फील्ड के लिए रिलेवेंट और इंफ्लुएंशियल प्रोफेशनल्स को ढूंढने और कनेक्ट करने में मदद करता है।
Wonsulting AutoApply Ai :
इस एआई टूल की हेल्प से आप ऑटोमैटिक अपनी प्रोफाइल के अनुसार सूटेबल जॉब्स में ऑटोमैटिक अप्लाई कर सकते हैं।
Read this also:- Trinka Ai से करें Grammar, Content, Plagiarism आदि सभी को Check
Wonsulting AI Pricing plans
Wonsulting AI आपको फ्री और प्रीमियम प्लान प्रोवाइड करता है। आप अपनी नीड और बजेट के अनुसार किसी प्लांस की ओर जा सकते है।
Basic Plan: यह Wonsulting AI free plan है, इसमें आप अनलिमिटेड resume create और डाउनलोड कर सकते हैं। 1 कवर लेटर, 3 नेटवर्किंग मैसेज, 1 इंटरव्यू ट्रैनिंग की सुविधा मिलती है।
Premium Plan: इस प्लान में आपको सारी चीजों का एक्सेस मिलता है, साथ ही आप यहां अनलिमिटेड नेटवर्किंग मैसेज, इंटरीव्यू प्रेक्टिस, प्रति माह 100 जॉब्स ऑटो एप्लाई कर सकते हैं। बाकी सुविधाएं के लिए उपरोक्त उपरोक्त इमेज देख सकते है। इसकी cost $19.99/mo हैं।
Wonsulting AI Alternatives
अगर आपको किसी कारण से वंसलटिंग एआई टूल पसन्द नहीं आता है, तो निम्न Wonsulting Ai Free alternative ट्राई कर सकते है।
- ResumAI
- Resume Studio
- Jobs Scout
- Chatcareer
- Resume Worded
- ChatCV
- Jobscan
- Jobcopy
- Hirable
Read this also:- Blaze Ai in Hindi: Create Better Content in Half The Time [ब्लेज एआई 2024]
निष्कर्ष – Wonsulting AI Hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको वंसलटिंग एआई के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी हैं। जैसे वंसलटिंग एआई क्या है? इसका यूज कैसे करना है? इसके फीचर्स, प्राइसिंग प्लांस, अल्टरनेटिव्स आदि। तो अगर आप भी स्टुडेंट्स है या कोई जॉब कर रहे हैं लेकिन बेहतर जॉब की तलाश में हैं, तो आपको वंसलटिंग एआई ट्राई करना चाहिए। आप इस AI का उपयोग करके जॉब के लिए बेस्ट रिज्यूमे, कवर लेटर, इंटरव्यू की प्रेक्टिस और आपके फील्ड के संबंधित लोगों और कंपनीज से कनेक्शन बिल्ड कर सकते हैं।
तो अगर आप अपने करियर को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो Wonsulting AI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसका उपयोग करें, और अपने ड्रीम को रियलिटी में बदलें।
बाकी आपको यह Ai करियर कोच टूल कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही आप नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट किसी नए और यूजफुल Ai tool के साथ तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल को एक्सप्लोर करते हैं।