Spyne Ai in Hindi: आपने फेस स्वैप तकनीक का प्रयोग करके किसी मॉडल को कपड़े पहना कर प्रोडक्ट फोटोग्राफी तो बहुत देखी होगी क्या होगा जब एक एआई किसी निर्जीव चीज की फोटोग्राफी करें। जैसे किसी कार, e commerce product की या किसी food की। जी हां आज हम ai photography का प्रयोग ऑटोमोबाइल से लेकर फूड आदि में देखेंगे कि कैसे आप बिना स्टूडियो के भी एक अच्छी वीडियो बना सकते हो।
प्रोडक्ट फोटोग्राफी की चर्चा पिछले कुछ दिनो में बहुत हो रही है। हमने इसे पहले भी कई एआई टूल बताए है जो किसी प्रोडक्ट की फोटोग्राफी करने में मदद करते है पर हमने कभी फूड और ऑटोमोबाइल की फोटोग्राफी एआई की मदद से करना नही बताया है। इन सभी कार्यों में spyne Ai आपकी मदद करेगा। Spyne ai photo editor का प्रयोग करके आप best quality की इमेज से लेकर वीडियो तक बना सकते हो। आज हम spyne ai image enhancer, spyne ai tools आदि के बारे में जानेंगे इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहे।
Spyne Ai kya hai? (स्पाइन एआई क्या है?)
स्पाइन एआई को खास तौर पर तीन कार्य करने के लिए बनाया गया है। इसमें आप किसी ऑटोमोबाइल से जुड़े प्रोडक्ट जैसे कार, बाइक, ट्रक आदि की स्टूडियो क्वालिटी इमेज और 360 spin videos बना सकते हो। इसके अलावा किसी e commerce product की इमेज को आप 10 गुना ज्यादा तेज बना सकते हो। और आप फूड फोटोग्राफी में भी spyne artificial intelligence का प्रयोग कर सकते हो।
इसलिए आज हम तीनों प्रोडक्ट फोटोग्राफी को डिटेल में जानेंगे की spyne Ai का प्रयोग इसमें कैसे कर सकते है इसलिए हमारे साथ बने रहे और इस एआई टूल का प्रयोग कैसे करना है इसको डिटेल में जाने।
Read this also:- Uptrends Ai से Share Market को करें Predict और कमाए करोड़ो रुपए
Spyne Ai login
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट spyne.ai पर जाना है। इसके बाद try for free पर क्लिक करना है। जो आपको नए पेज पर ले जायेगा।
- इसके बाद आपको login to continue का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- इसमें आपको गूगल और जीमेल से लॉगिन करने का विकल्प दिया जाएगा किसी एक को चुने।
- इसके बाद आपको अपना बिजनेस चुनना है, नाम, कंपनी नाम, फोन नंबर आदि को भरना है।
- इसके बाद आप स्पाइन ai में लॉगिन हो जाओगे और आप फ्री में इस टूल का प्रयोग कर पाओगे।
Read this also:- Trinka Ai से करें Grammar, Content, Plagiarism आदि सभी को Check
Spyne Ai free Demo
- अपको सबसे पहले spyne.ai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको get a demo का विकल्प नजर आएगा।
- इस पर क्लिक करें जो आपको नए पेज पर ले जायेगा।
- इसमें आपको नाम, ईमेल आईडी, कम्पनी नाम, फोन नंबर आदि को डालना है।
- इसके बाद कम्पनी के एम्प्लॉय आपसे संपर्क कर लेंगे और आपको spyne tool का डेमो देंगे।
- आप दिन, समय को अपने हिसाब से चुन कर डेमो fix कर सकते हो।
Read this also:- Blaze Ai in Hindi: Create Better Content in Half The Time [ब्लेज एआई 2024]
Spyne Ai tools
जैसा की हमने बताया है कि आपको इसमें तीन तरह के टूल्स मिलते है जो फोटो और वीडियो बनाने में आपकी मदद करेंगे।
Sypne Ai Automobile
अगर आप इसका फ्री में प्रयोग करके देखना चाहते हो कि यह कैसे कार्य करता है यह आपकी जरूरतों को पूरा कर पाएगा या नही तो आपको इसमें लॉगिन होना है। फिर आपको अपलोड या drag and drop पर क्लिक करना है।
यह आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो का बैकग्राउंड सबसे पहले यह हटाता है। इसके बाद आपको प्रोसेस पर क्लिक करना है। आप चाहो तो इसको डाउनलोड कर सकते हो। चूंकि बिना डेमो के या प्लान के आप इसके सारे फीचर्स एक्सेस नही कर पाओगे।
Spyne Ai e commerce product
आप इसमें background remove, tilt correction, margin, crop जैसे कार्य कर सकते हो। अपको इमेज को एडिट और optimize का विकल्प भी मिलता है। इसमें आप 75 cost को बचा सकते हो, 40 % ctr growth देखने को मिलती है।
इसका प्रयोग करने के लिए भी आपको पहले इमेज को अपलोड करना होगा फिर आप इस इमेज को एडिट या अन्य कार्य इसके साथ कर सकते हो। Spyne ai photo editor में आप फ्री में ऑनलाइन इमेज एडिटिंग टूल का प्रयोग कर पाओगे। Spyne Ai image editing में आपको image enhancer, car BG removal, car BG replacement, number plate blur, product bg remover, photo restoration का विकल्प मिलता है।
Spyne Ai food photography
Try it yourself पर जाकर आपको क्लिक करना है जिसके बाद spyne dark room में ले जायेगा जिसमे आपको किसी भी फूड की इमेज को upload करना है।
जिसके बाद spyne ai dark room अपको बेहतर तरीके से इमेज को एन्हांस करके देगा। वैसे इस डार्क रूम में आपको फूड, फैशन, ऑटोमोबाइल, फुटवियर, e commerce का विकल्प मिलता है यानि आप इन सभी की इमेज का प्रयोग डार्क रूम में कर सकते हो।
Spyne Ai features
- स्पाइन ai का प्रयोग आप प्रोडक्ट फोटोग्राफी, फूड फोटो ग्राफी, ऑटोमोबाइल फोटोग्राफी में कर सकते हो।
- इसमें अपनी डार्क रूम और इमेज एडिटिंग टूल प्राप्त होते है जो इमेज की क्वालिटी को बढ़ाते है।
- आप इसमें ctr, cost reduction जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो।
- यह आपका स्टूडियो का खर्चा बचाएगा जिससे आपके प्रोडक्ट की प्राइस कम हो जायेगी क्योंकि आपने फाइनल प्रोडक्ट बनाने में कम खर्च किया है जिससे मार्केट में आपके प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ेगी।
- Spyne ai image enlarger की मदद से इमेज की क्वालिटी को बढ़ाया जा सकता है।
Want your dealership website to become an online sales powerhouse? Spyne can help you achieve it!
Meet us at NADA Expo 2024 and we’ll show you how.Book a meet and skip the queue: https://t.co/rnlPBakG43#NADSHOW2024 #LasVegas #NADA #automotivemarketing #ai #spyne pic.twitter.com/gWp8HNTKmj
— Spyne (@spyne_ai) January 30, 2024
- Spyne.ai glassdoor को बेहतर तरीके से show करने में मदद करता है जिससे spyne ai Glassdoor की ज्यादा अच्छी इमेज आयेगी।
Read this also:- Magnific AI Hindi: पुरानी ब्लर फोटो को HD में बदल देगा यह Ai (Free Image Enhancer Ai Tool 2024)
Spyne Ai app
Spyne Ai tool की अगर आप एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसकी एंड्रॉयड और iOS दोनो प्रकार की ऐप डाउनलोड कर सकते हो।
How easy is it to use Spyne Virtual Studio? Very!
Try it yourself and find out: https://t.co/GNWTM0TPOy pic.twitter.com/gSJXdiuWot
— Spyne (@spyne_ai) January 24, 2024
Spyne Ai pricing
इसमें आपको तीन एआई टूल देखने को मिलते है जिसके कारण आपको तीन तरह के प्लान देखने को मिलते है। जो इस प्रकार है –
Automobile
Business: इसकी कीमत 160 डॉलर प्रति माह है अगर आप 20 car का प्रयोग करते हो तो अगर इससे ज्यादा car का प्रयोग करना है तो आप कार का नंबर बढ़ा सकते हो और इसका प्रयोग कर सकते हो। 100 कार तक आप इस प्लान को ले सकते हो।
Enterprise: इसकी कीमत कंपनी से बात करके आपको पता चलेगी। इसमें आप 100 से ज्यादा कार का प्रयोग कर सकते हो।
Read this also:- Visme Ai Hindi : Canva का भी बाप है यह Ai टूल
E commerce / Ai image editor
इस ai photo editor में आपको क्रेडिट लेने होंगे जिनकी कीमत इस प्रकार है–
50 credit: 6.99 डॉलर
100 credit: 11.99 डॉलर
200 credit: 22.99 डॉलर
300 credit: 33.99 डॉलर
Read this also:- Photify AI in Hindi: फोटिफाई एआई में एक Selfie अपलोड करके बनाए 100 अलग अलग फोटो
Spyne Ai alternative
- Claid Ai
- Kreado Ai
- Remaker Ai
Read this also:- Leonardo Ai Hindi: कुछ ही सेकेंड्स में बनाए Ai Images (A Step-by-Step Tutorial in 3 Seconds)
Spyne Ai review
हमारी टीम ने इस टूल का प्रयोग किया है और यकीन मानिए यह काफी बेहतर टूल है आपको अगर किसी ऑटोमोबाइल कम्पनी के लिए इसका प्रयोग करना है तो इससे बेस्ट टूल आपको देखने को नही मिलेगा। कम्पनी इसका डेमो आपको प्रदान करती है जिसमे वह बताएगी कि आप कैसे वीडियो बना सकते हो। ताकि 360 view लोगो को पसंद आए।
इसलिए मैं आपको इस टूल का फ्री वर्जन प्रयोग करने की जरूर सलाह दूंगा आप इसको एक बार जरूर चेक करे और खुद देखे क्या यह आपकी जरूरतों को पूरा कर रहा है अगर हां तो आप इस टूल का प्रयोग कर सकते हो। इसका subscription ले सकते हो।
Read this also:- Gemini AI in Hindi: Google का Best जेमिनी एआई Model Launch हुआ 8th February 2024 को [Text, Audio, Image, Video और Code Generator]
निष्कर्ष
मार्केट में धीरे धीरे ऐसे एआई टूल बढ़ते जा रहे है जो प्रोडक्ट फोटोग्राफी को बढ़ावा दे रहे है इनकी सबसे खास बात यह है कि ai का प्रयोग इन सभी टूल में होता है जिससे इमेज को क्वालिटी अपने आप बढ़ जाती है। अगर आप एक बिजनेसमैन है तो मैं आपको सलाह दूंगा कि अब आप एआई के जमाने में किसी भी स्टूडियो को हायर न करें बस एक अच्छे एडिटर और एक एआई टूल से आप मनचाही फोटो और वीडियो बना सकते हो।
हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ी ओर जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट करें और नए टूल के बारे में कुछ जानना है तो भी आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम कोशिश करेंगे आपके द्वारा बताए गए टूल पर जल्द से जल्द एक नया आर्टिकल लाए तब तक आप हमारे दुसरे आर्टिकल को पढ़ सकते हो।धन्यवाद