Trinka Ai से करें Grammar, Content, Plagiarism आदि सभी को Check

Trinka Ai in Hindi: आज के समय में कंटेंट राइटर की मांग बढ़ती जा रही है क्योंकि इंटरनेट में कंटेंट की मात्रा दिन पे दिन बढ़ रही है। हर वेबसाइट या न्यूज चैनल चाहता है उनके द्वारा कंटेंट को लोगो द्वारा पढ़ा जाए पर ऐसा तभी पॉसिबल होता है जब आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट में कोई ग्रामर मिस्टेक न हो। न ही वह किसी दूसरे आर्टिकल से कॉपी किया गया हो। तो किसी पब्लिशर को इस बात का ध्यान रखना पड़ता है।

अगर आप एक पब्लिसर है और आपको दिन भर में बहुत सारे कंटेंट को चेक करना पड़ता है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही अब आप ट्रिंका एआई की मदद से यह कार्य कुछ ही देर में कर पाएंगे। Trinka ai tool को खास तौर पर इसलिए बनाया गया है कि आप आसानी से ग्रामर मिस्टेक को जांच सके। वैसे यह टूल ग्रामर मिस्टेक के अलावा भी ओर भी कई कार्य करता है। जिसका जिक्र हम नीचे डिटेल में करेंगे। इसलिए अंत तक इस आर्टिकल को पढ़े इसके बाद आप डिसाइड करें कि इसका प्रयोग करना चाहिए या नही।

Trinka ai kya hai? (ट्रिंका एआई क्या है)

Trinka ai free का प्रयोग ग्रामर चेक, लीगल डॉक्यूमेंट की error चेक करने के लिए, फाइल के किसी भी फॉर्मेट को एडिट करने में, आपको बेस्ट ऑल्टरनेटिव देने, आपकी भाषा की पर्सनल डिक्शनरी को बनाने में trinka ai plagiarism का प्रयोग किया जाता है।

इसके साथ ही आप ai content को चेक कर सकते हो। इसका प्रयोग इंडस्ट्री में भी किया जाता है k 12 और e Learning के लिए, science, math, Pharma और किसी एकेडमिक और यूनिवर्सिटी में इसका प्रयोग किया जा सकता है। यह किसी भी कंटेंट की जांच करके उसको परफेक्ट बनाने का कार्य करता है। अगर आपको इसका प्रयोग करना सीखना है तो नीचे दिए पूरे लेख को अच्छे से पढ़े।

Read this also:-  Blaze Ai in Hindi: Create Better Content in Half The Time [ब्लेज एआई 2024]

Trinka Ai login (ट्रिंका एआई में लॉगिन कैसे करें)

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट trinka.ai पर जाना है। इसके बाद आपको sign up पर क्लिक करना है।
Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai
  • इसके बाद आपको create your account with Google का विकल्प मिलेगा या आप email ID, password, name डाल कर इसमें लॉगिन हो सकते है।
Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai
  • जब आप ईमेल आईडी डाल दो तो इसमें आपको बताना है आपका रोल क्या है। इसके बाद आपको let’s get started पर क्लिक करना है।
Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai
  • फिर आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे। और trinka का प्रयोग कर सकते हो।
Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai

Trinka Ai का प्रयोग कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको डैशबोर्ड पर लॉगिन होकर जाना है फिर new file पर क्लिक करना है।
Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai
  • इसके बाद आपको file settings को save करना है। जिसमे नाम, टाइप, स्टाइल, भाषा आदि सिलेक्ट करना है। इसके बाद save और proceed पर क्लिक करना है।
Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai
  • इसके बाद आपको इसमें फाइल अपलोड करनी है या चाहो तो कंटेंट को पेस्ट कर सकते हो।
  • फिर आपको इसमें ग्रामर चेक, paraphraser, consistensy checker, publication checks, citation checker, plagiarism checker और journal finder का विकल्प मिलता है।
Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai
  • अपको जो भी कार्य करना है आप उस विकल्प को चुन सकते हो।
  • इसके अलावा इसमें categories का विकल्प मिलता है जिसमे आपको age bias, disability bias, gender bias, gender coded words, nationality bias, racial bias, religion bias और other bias का विकल्प मिलता है आगे आपके आर्टिकल में किसी bias से जुड़ा कंटेंट होगा तो यह बता देगा।
Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai
  • अपको इसके लिए सभी कैटागिरी को सिलेक्ट करना है।
  • आप इसमें फाइल को एडिट कर सकते हो जैसे आप किसी word file में करते हो। अपको trinka ai detector में डाउनलोड का विकल्प भी मिलता है।

Read this also:-  Magnific AI Hindi: पुरानी ब्लर फोटो को HD में बदल देगा यह Ai (Free Image Enhancer Ai Tool 2024)

Trinka Ai citation checker

Trinka ai citation generator का प्रयोग करने के लिए आपको डैशबोर्ड में सिटेशन का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करके एक नए पेज पर पहुंच सकते है। इसके बाद आपको फाइल को अपलोड करना है फिर दूसरी स्टेप में फ्री स्कोर प्राप्त करना है इसके बाद citation को improve कर सकते हो।

Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai

Trinka Ai plagiarism checker

आपको इस विकल्प पर जाने के बाद सबसे पहले फाइल को अपलोड करना है इसके बाद यह आपके कंटेंट को scan करेगा और देखेगा आपके कंटेंट में कितनी error है। आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हो इसका प्रोसेस बहुत सिंपल है बस फाइल अपलोड करनी है।

Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai

Trinka Ai journal finder

आपको सबसे पहले कंटेंट को पेस्ट करना है इसके बाद आपको दूसरी स्टेज में यह आपको 5 journal खोज कर देगा जो आपके कंटेंट से मैच करते होंगे। इसके बाद आप अपने कंटेंट में इम्प्रूव कर सकते हो।

Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai

Trinka AI features

  • इसमें आपको english, Spanish, German तीन भाषा देखने को मिलती है।
  • Trinka आपको जनरल, एकेडमिक, लीगल तीन तरह के डॉक्यूमेंट टाइप अपलोड करने का विकल्प देता है।

  • Trinka ai paraphrase checker की तरह भी कार्य करता है।
  • Trinka एआई में आप ग्रामर चेक, कंटेंट को एडिट, डाउनलोड आदि सभी कार्य कर सकते हो।
  • Trinka ai journal finder की तरह भी कार्य करता है।

Read this also:-  Visme Ai Hindi : Canva का भी बाप है यह Ai टूल

Trinka Ai extension

Trinka Ai google chrome, Mozilla Firefox, microsoft edge के लिए एक्सटेंशन प्रदान करता है। अपको जिसमे भी इसका एक्सटेंशन प्रयोग करना है उसमे आप क्लिक करके add कर सकते हो।]

Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai

Trinka Ai pricing in Hindi

Basic: यह फ्री प्लान है। जिसमे आप 5000 वर्ड का प्रयोग कर सकते हो।

Premium: इसकी कीमत 20 डॉलर प्रति माह है अगर आप yearly इसका प्लान लेते हो तो यह आपको 6.67 डॉलर प्रति माह पड़ेगा। इसमें ग्रामर और paraphrase का अनलिमिटेड बार प्रयोग कर सकते हो। इसमें 10 क्रेडिट प्रति माह मिलते है।

Trinka Ai
credit:- Trinka.Ai

Premium plus: इसकी कीमत 10.41 डॉलर प्रति माह है अगर ईयरली प्लान लेते हो। इसमें आपको वह सारी चीजे मिलेंगी जो प्रीमियम प्लान में मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड plagiarism भी प्राप्त होता है।

Enterprise: इसकी कीमत कम्पनी से कॉन्टेक्ट करके आप अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकते हो। इसका प्रयोग इंडस्ट्री और बड़ी अकादमी के लिए किया जाता है।

Read this also:-  Photify AI in Hindi: फोटिफाई एआई में एक Selfie अपलोड करके बनाए 100 अलग अलग फोटो

Trinka Ai review

अगर आप अकेले कार्य करते हो या किसी संस्था में कार्य करते हो यह सभी के लिए फायदेमंद है। इसके प्लान भी सभी के अनुसार है एक स्टूडेंट भी इसका प्रयोग कर सकता है अगर वह साइड में कंटेंट का कोई कार्य कर रहा है तो। मैं आपको इसके फ्री वर्जन को प्रयोग करने की सलाह जरूर दूंगा अगर आपको लगता है तो आप इसके प्लान खरीद सकते है।

Read this also:-  Leonardo Ai Hindi: कुछ ही सेकेंड्स में बनाए Ai Images (A Step-by-Step Tutorial in 3 Seconds)

निष्कर्ष

वैसे आज के समय में बहुत सारे टूल है जो यह कार्य कर रहे है पर सबसे बड़ी बात यह होती है कि हमको अपने कंटेंट के अनुसार अपना एक टूल पता होना चाहिए कि यह टूल ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य करेगा। इसलिए सभी के फ्री ट्रायल लेकर आपको सभी टूल का प्रयोग एक बार करना चाहिए फिर किसी का सब्सक्रिप्शन आपको लेना चाहिए।

हमारे द्वारा लिखे आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद मैं आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी संतोषजनक लगी होगी। अगर आप ऐसे की नए नए टूल्स की जानकारी चाहते है तो हमसे जुड़े रहे ताकि आपको ai tools की जानकारी समय समय पर मिलती रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top