Poe AI: GPT– 4, Claude, DALL-E-3 आदि का एक साथ एक्सेस

Poe AI in Hindi: एक ऐसा ऑनलाइन टूल हैं, जो आपको 30 से भी ज्यादा Ai चैटबॉट से बात करने की सुविधा प्रदान करता है। आप Poe Ai पर ChatGPT, Claude, Gemini-Pro और DALL-E-3 इत्यादि Ai टूल के बोट्स से इंटरेक्ट कर सकते हैं। अगर आप ChatGPT-4, Gemini-Pro जैसे प्रीमियम Ai फ्री में एक्सेस करना चाहते हैं तो Poe.com आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

इस आर्टिकल में मैं आपको poe ai chat bot के बारे में सभी जरूरी जानकारी दूंगा, जैसे कि Poe Ai क्या है? इसका उपयोग कैसे करें, Poe Ai के फीचर्स क्या हैं, Poe Ai pricing plans, Poe Ai review in hindi, इसके अलावा लास्ट में Poe Ai के कुछ फ्री ऑल्टरनेटिव भी बताऊंगा, तो अगर आप भी इस Poe Ai के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढे।

Poe.com AI kya hai

Poe.com एक ऑनलाइन Ai Tool है, जो आपको विविध चैटबॉट्स से चैट करने की फ्री सुविधा प्रोवाइड करता है। Poe Ai Chat bot NLP की हेल्प से आपके हर क्वेश्चन का जवाब देता है। Poe Ai chatbot कुछ एडवांस्ड Ai मॉडल्स जैसे की GPT-4, Claude 2, DALL-E-3, Playground-v2, StableDiffusionXL आदि के बोट्स से इंटीग्रेटेड है। आप इन Ai के बोट्स को Poe Ai की हेल्प से फ्री एक्सेस कर सकते हैं और Article और इमेज़ जनरेट करवा सकते हैं।

Poe Ai एक ऐसा टूल हैं जिसकी हेल्प से आप काफी यूजफुल Ai को फ्री में यूज कर सकते हैं। वो भी एक चटबोट की तरह। इस Ai का मकसद है Ai डेवलपर्स को अपने मॉडल्स को इंप्रूव करना और यूजर्स तक पहुंचाने में मदद करना है। आप यहां अपना खुद का चटबोट भी क्रिएट कर सकते हैं। और इससे पैसे भी कमा सकते हैं। आप यहां टेक्स्ट टू इमेज़ जनरेटर Ai जैसे DALL-E, StableDiffusionXL आदि की हेल्प से Ai इमेज भी बनवा सकते हैं। यहां आपको राइटिंग, इमेज, म्यूजिक, गेमिंग आदि संबंधित 30 से भी ज्यादा Ai मॉडल्स के बोट्स देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़े:– Crushon Ai: NSFW Ai Chatbots legal or Not? (2024)

Poe.com AI login

Poe AI पर अपना अकाउंट क्रिएट करने के लिए, निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Poe Com AI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको create account का ऑप्शन मिल जाएगा, आप अपने Google Account से डायरेक्ट साइन अप कर सकते हैं।
Poe Com AI
credit:- poe.com
  • या फीर आप अपने फोन नंबर से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

तो आप इस तरह Poe AI पर फ्री में अपना एकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:– Myheritage AI Photo Animation in Hindi

Poe AI use kaise kare

Poe.com AI का यूज करना बहुत ही आसान है। आप इसे ऑनलाइन यूज कर सकते हैं या फीर आप चाहो तो इसका ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। Poe AI Apk download करने के लिए प्लेस्टोर या ऐप स्टोर पर Poe AI App सर्च कर सकते हैं।

जैसे ही Poe AI Login कर लेंगे, आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।

Poe Com AI
credit:- poe.com

होम पेज पर आपको कई तरह के बोट्स देखने को मिल जाएंगे, जैसे ImageGen बोट्स, म्यूजिक बोट्स, राइटिंग बोट्स ईत्यादि, आप इन बोट्स को सिलेक्ट करके उनसे चैट शुरु कर सकते हैं।

Poe.com AI features

Poe.com AI के कुछ खास फीचर्स इस प्रकार हैं:

  • अलग अलग 30 से अधिक AI chatbots से बात करने की सुविधा
  • खुद के कस्टम बोट्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
  • Advanced AI models जैसे GPT-4, ya Claude 2 से पावर्ड बोट
  • एक ही बोट्स से इमेज़ जनरेट, आर्टिकल राइटिंग जैसे मल्टीपल टास्क (All in one Ai bot)
  • प्रीमियम Ai Tool का फ्री एक्सेस

इसे भी पढ़े:– Vectorizer AI: free png/jpg to vector converter (Best & Free Ai Tool)

Poe AI pricing plans

वैसे तो आप Poe com Ai की हेल्प से काफी bots से फ्री में अनलिमिटेड चैट्स कर सकते हैं। लेकिन अगर आप सभी बोट्स से अनलिमिटेड इंटररैक्ट करना चाहते हैं तो प्रीमियम प्लान खरीद सकते हैं।

Free plan : इसमें आपको कुछ बोट्स के साथ चैट के लिए मैसेज लिमिट मिलती है। हर 12 घंटे में यह रीसेट होता है। अगर आप कभी कभी इस टूल का यूज करना चाहते हैं तो फ्री में काम चल सकता है।

Paid Plan: Poe का सब्सक्रिप्शन ₹1658.33 / month पड़ेगा। प्रीमियम प्लान में आपको अनलिमिटेड मैसेज की सुविधा मिलती है। फास्ट रिस्पॉन्स मिलता है।

Poe Com AI
credit:- poe.com

हमारा सुझाव है अगर आप स्टूडेंट है तो कृपया Poe Ai का सब्सक्रिप्शन लेने की बजाए इसका फ्री वर्जन यूज करें।

Poe AI review Hindi

Poe.com AI एक बहुत ही अमेजिंग और उपयोगी ऐप है, जो आपको कई तरह के चैटबॉट्स से बात करने की अनुमति देता है। मैंने ख़ुद यह Ai ट्राई किया यह बहुत ही ईजी टू यूज है साथ ही बहुत ही एक्युरेट जवाब देता है। मैंने कुछ ImageGen चैटबॉट से इमेज़ भी जेनरेट करवाई, इसने बहुत ही detailed इमेज जेनरेट करके दिया। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि यह Ai एडवांस्ड एआई मॉडल्स से इंटीग्रेटेड होने कारण, यह आपके क्वेश्चंस को समझते हैं, और उनका बेस्ट पॉसिबल आंसर देता है। यह आपके साथ friendly और intelligent conversation करता है।

आपको एक बार Poe com AI को जरूर ट्राई करना चाहिए, आपके लिए यह बहुत यूजफुल साबित होगा और फन भी।

इसे भी पढ़े:– Adobe Podcast AI Powered Audio Tools जो आपकी Speech को करें Enhance

Poe Ai Alternative Free

अगर आप Poe com AI के अलावा और भी इसके जैसे ही Ai को ट्राई करना चाहते हैं, जो चैटबॉट से बात करने की अनुमति देता है, तो आप निम्न Poe Ai Alternative ट्राई कर सकते हैं:

  • Replika
  • Cleverbot
  • ChatSonic
  • Google Bard
  • Bing
  • Jasper Chat
  • Perplexity
  • Poe by Quora
  • Copilot
  • Amazon CodeWhisperer
  • Character AI
  • ChatGPT
  • Claude
  • OpenAI Playground

निष्कर्ष – Poe Ai Hindi

Poe com Ai एक ऐसा टूल है, जो आपको अपनी काफी Ai मॉडल्स के चटबोट से बात करने की सुविधा प्रदान करता है। आप यहां से Chatgpt, Playground , Claude, StableDiffusionXL जैसे टूल्स को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप उपरोक्त Ai Tools को एक जगह वो भी फ्री में एक्सेस करना चाहते हैं तो, आपको इस टूल को ज़रूर ट्राई करना चाहिए। आप यहां खुद का चैटबोट बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं।

उम्मीद हैं, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपको Poe Ai टूल के बारे में अच्छी तरह से समझ आया होगा। अगर आपको इस टूल को ट्राई करना है, तो यहां क्लिक करें। बाकी अगर आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top