Myheritage AI Photo Animation in Hindi

Myheritage AI Photo Animation in Hindi: my heritage से आप कमाल की फोटो एडिटिंग कर सकते हो वैसे तो यह वेबसाइट आपको फैमिली ट्री बनाने में काम करता है आपके रिलेटिव्स का पता करने और आपकी फैमिली में कोन कोन है इस बारे में जानकारी देने का कार्य करता है। इनके पास करीब 6 बिलियन लोगो का डाटा है जिससे my heritage वेबसाइट आपको यह बता सकती है आपकी फैमिली में कोन कोन है। आप इसमें अपना फैमिली ट्री भी बना सकते हो इसके लिए आपको सभी के नाम और फोटो अपलोड करनी है।

इसमें एक खास फीचर्स ओर है जिसमे आप DNA kit का प्रयोग करके यह ढूंढ सकते हो कि आपकी फैमिली में कोन कोन है। यह DNA match करके आपको सारी जानकारी देगा। इसके लिए आपको इनकी DNA kit लेनी पड़ेगी जब यह डीएनए किट आपके पास आ जायेगी तो आपको अपना डीएनए चेक करना है और my heritage website में अपलोड करना है फिर यह आपका और आपकी फैमिली का पूरा डाटा दे देगा।

Myheritage AI Photo Animation क्या है?

Myheritage ai website family tree बनाने, image editing, animate image, DNA test से family का पता करने में जैसे कार्य करता है। यह आपके कई सालो पुराने जैसे 200 साल पुराने परिवार को भी ढूंढ सकता है। हालाकि इनके पास इंडिया का DNA का डाटा नही है। पर अमेरिका, इंग्लैंड या अन्य विकसित देशों का डाटा इनके पास है। अगर आप अपना DNA इसमें अपलोड करोगे तो यह जरूर चेक करके बता देगा कि कही आपके पूर्वज का कोई वंशज तो नही है हो सकता है वह दूसरे देश में बस गया हो। क्योंकि ज्यादातर विकसित देशों का डाटा इनके पास है।

अगर आप चेक करना चाहते है कही आपका कोई परिवार का व्यक्ति किसी दूसरे देश में तो नही रह रहा तो इससे चेक कर सकते हो।आप फैमिली ट्री को भी बेहतर ढंग से बना सकते हो अगर आप इंडिया से हो और आप हमारा यह लेख पढ़ रहे हो तो इनकी वेबसाइट पर लॉगिन होकर आप अपना फैमिली ट्री बना सकते हो ताकि जब आने वाली 10 पीढ़ी के बाद आपके बारे में जाना जा सके।

Myheritage AI Photo Animation
credit:- Myheritage AI Photo Animation

बस आपको कुछ कार्य करने है जैसे आप अपना DNA upload कर दे अगर आपके पास डीएनए की छाप नही है तो आप इनकी डीएनए किट लेकर डीएनए का पता कर सकते हो फिर अपलोड कर सकते हो और अपना फैमिली ट्री बना दे जितना भी आपको पता हो आप फोटो, नाम, प्रोफेशन या अन्य जानकारी अपने अनुसार डाल सकते हो।

इन सभी कार्यों के लिए उन्होंने एआई का प्रयोग किया है ताकि आपको ज्यादा बेहतर रिजल्ट प्राप्त हो सके। इसका प्रयोग कैसे करना हम आपको सब कुछ बताएंगे। आपको animate image को बनाना भी इसके माध्यम से सिखाएंगे। ताकि आप आसानी से किसी भी इमेज को आसानी से एडिट कर पाओ। क्योंकि इनका इमेज एडिटिंग टूल भी बहुत बेहतर है।

इसे भी पढ़े:– Vectorizer AI: free png/jpg to vector converter (Best & Free Ai Tool)

Myheritage AI login process

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट myheritage.com पर जाना है। इसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना है जिससे नया पेज खुल जायेगा इसमें आपको नाम, date of birth, father name, mother name डालना है। और continue के बटन पर क्लिक करना है इससे आपकी आईडी इसमें बन जाएगी।

Myheritage AI Photo Animation
credit:- Myheritage AI Photo Animation

Myheritage AI कैसे कार्य करता है?

यह वेबसाइट आपको फैमिली ट्री, disciveries, फोटो, DNA का विकल्प मिलता है हम सभी को एक एक करके समझेंगे।

Myheritage AI Photo Animation
credit:- Myheritage AI Photo Animation

Myheritage में फैमिली ट्री कैसे बनाए

जब आप Myheritage AI Photo Animation में लॉगिन हो जाओगे तो आपको फैमिली ट्री का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें फिर आपको आपका नाम नजर आएगा जिसमे क्लिक करके आप अपनी सारी जानकारी इसमें डाल सकते हो इसमें फोटो, वीडियो, नाम, date of birth, biography, dna data upload करने का विकल्प नजर आएगा।

Myheritage AI Photo Animation
credit:- Myheritage AI Photo Animation

फिर आप add father और mother पर क्लिक करके उनका नाम, प्रोफेशन, date of birth, birth palace, email address आदि जानकारी भरनी है। आप इसमें colour भी भर सकते हो।

Myheritage AI Photo Animation
credit:- Myheritage AI Photo Animation

Myheritage में 500 साल पुरानी फैमिली का कैसे पता करें?

आपको discoveries पर जाकर create tree पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको आपके माता पिता की जानकारी, दादा दादी की जानकारी और फिर नाना नानी की जानकारी डालनी है इसके बाद यह आपकी फैमिली को ढूंढना शुरू करेगा। अगर इनके पास डाटा होगा तो यह आपको बता देंगे।

Myheritage AI Photo Animation
credit:- Myheritage AI Photo Animation

आप चाहो तो DNA upload करके भी फैमिली को ढूंढ सकते हो। डीएनए से ज्यादा अच्छे से जानकारी आपको प्राप्त हो जायेगी।

Myheritage AI Photo Animation
credit:- Myheritage AI Photo Animation

Myheritage में फोटो एडिट कैसे करें?

आपको सबसे पहले इसमें फोटो अपलोड करनी है इसके बाद आपको इसमें enhance, color, animate का विकल्प नजर आएगा। अगर आप फोटो एडिट करना चाहते हो तो एन्हांस पर क्लिक करके फोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते हो। जिससे आपकी फोटो की क्वालिटी ओर बेहतर हो जायेगी। आप चाहो तो इसको डाउनलोड भी कर सकते हो।

इसे भी पढ़े:– Adobe Podcast AI Powered Audio Tools जो आपकी Speech को करें Enhance

Myheritage AI Photo Animation free

Myheritage.com face animation के माध्यम से आप आसानी से किसी भी face photo को face video में बना सकते हो जिसमे फोटो हिलना शुरू हो जाएगी जैसा आपने हैरी पॉटर मूवी में फोटो को हिलते हुए देखा होगा वैसा इसमें भी हो जायेगा। यह काफी cool फीचर्स है। आप अपनी किसी भी फोटो के साथ ऐसा कर सकते हो और सोशल मीडिया में डाल सकते हो।

Myheritage AI Photo Animation
credit:- Myheritage AI Photo Animation

Myheritage AI से DNA कैसे पता करें?

आपको सबसे पहले डीएनए किट लेनी पड़ेगी तभी आप इसका प्रयोग कर पाओगे। डीएनए किट लेने के बाद आपको डीएनए का पता करना है और इसमें अपलोड करना है। एक dna की कीमत 39 डॉलर है इसके साथ आपको इनका 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलेगा।

Myheritage AI Photo Animation
credit:- Myheritage AI Photo Animation

Myheritage AI features

  • Myheritage AI photo enhancer की तरह भी कार्य करता है।
  • Myheritage.com photo से आप photo को सजीव बना सकते हो यानि आपकी फोटो में जान आ जायेगी यह उसको face video में कन्वर्ट कर देगा आपको ऐसा लगेगा जैसे फोटो हिल रही हो।
  • Family tree बनाने में , family पता करने में, dna चेक करने में, dna से परिवार को ढूंढने में मदद करेगा।
  • Myheritage AI Photo Animation GEDCOM डाटा को इंपोर्ट करने का विकल्प भी देता है।

  • आप DNA kit को इसके माध्यम से खरीद सकते हो।
  • आप खोए हुए माता पिता या भाई बहन को ढूंढ सकते हो।
  • आप tree को मैनेज कर सकते हो, प्रिंट chart, and books, time lines, consistensy checker का प्रयोग भी कर सकते हो।
  • इसमें आपको matches by people, matches by source, instant discoveries का विकल्प भी मिलता है।
  • यह colorize photo, enhance photo, animate photos, deep story, ai time machine जैसे फीचर्स मिलते है।
  • इसके अलावा आपको ethnicity estimate, dna matches, how it work, cM explainer, founder population, ethnicities map, upload dna data, order dna kits, privacy जैसे विकल्प मिलते है।

इसे भी पढ़े:– Chai Ai: Real Human जैसे Ai Bot से करें Chat

Myheritage AI review

Myheritage AI Photo Animation tool काफी बेहतर एआई टूल है जिसका प्रयोग काफी लोग धीरे धीरे करने लगे है ताकि वह अपना फैमिली ट्री तैयार कर सकें। विदेशों में यह वेबसाइट बहुत चर्चित है हालाकि भारत में Myheritage AI Photo Animation app का प्रयोग सिर्फ फोटो एडिट के लिए होता है। पर आप इसमें ओर भी कार्य कर सकते हो। मुझे इस वेबसाइट का आइडिया बहुत अच्छा लगा। इससे खोए हुए इंसान को ढूंढने में भी आसानी होगी।

विकसित देशों में ज्यादातर लोगो का डीएनए गवर्मेंट के पास है जिसके कारण वेबसाइट को विकसित देशों में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई। वह आसानी से इस पर कार्य कर सकते है। उनको अपनी फैमिली पता चल सकती है। वैसे आप भी जान सकते है कही आपकी फैमिली एक कोई मेंबर जो कई 100 साल पहले ऐसे देशी में चला गया हो तो उसका पता आप डीएनए अपलोड करके कर सकते हो।

इसे भी पढ़े:– Vidyo AI: Long Video से बनाए 10 से 15 Cool Short Clips सिर्फ कुछ ही सेकंड में

निष्कर्ष

Myheritage AI Photo Animation वेबसाइट बहुत कम है जो अर्निग के साथ साथ सोशल वर्क का कार्य करती है। इससे विश्व का डाटा एक जगह स्टोर होगा और इससे फायदा यह होगा कि अगर किसी व्यक्ति का बच्चा या माता पिता कभी बिछड़ गए थे तो इसकी मदद से आसानी से खोज सकता है। आपको यह वेबसाइट का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इससे आप अपनी फैमिली को ओर बेहतर तरीके से जान सकते हो।

अगर आपको इसके अलावा ओर भी किसी भी तरह का आर्टिकल चाहिए जिसके बारे में अभी तक नही लिखा तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं। आपको आपको उसकी जांकती जल्द से जल्द देने की की कोशिश करेंगे।धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top