Vidyo AI in Hindi: आज का समय शॉर्ट वीडियो का है आज कल लोग लंबी वीडियो देखना कम पसंद करते है ऐसे में अपनें सोशल प्लेटफॉर्म की एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए जरूरी है आप शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा ध्यान दे पर long video और short video एक साथ बनाना बहुत टाइम टेकिंग प्रोसेस है। जिससे क्रिएटर कभी कभी परेशान हो जाते है उनको 12 घंटे काम करना पड़ता है। इसी समस्या को हल करने के लिए आपके लिए हम एक ai tool लेकर आए है जो आपकी समस्या को हल कर देगा। इस टूल का नाम Vidyo.ai है।
Vidyo.ai youtube के लिए बेस्ट वायरल शॉर्ट वीडियो बनाने में आपकी मदद करेगा। Vidyo.ai ना सिर्फ यूट्यूब यहां तक कि इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म के लिए भी शॉर्ट वीडियो बनाएगा जिससे आपके पेज, चैनल, आईडी पर ट्रैफिक हर जगह से आयेगा। Vidyo.ai का प्रयोग कैसे करना है, vidyo.ai free है या नही, vidyo.ai similor site, vidyo ai Review, vidyo ai apk download, vidyo ai pricing आदि के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे। इसलिए हमारा आर्टिकल अच्छे से और अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको वीडियो एआई का प्रयोग करने में किसी भी प्रकार की problem न हो।
वीडियो एआई क्या है? (What is Vidyo AI?)
Vidyo.AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त वीडियो एडिटर है जिसकी मदद से वीडियो को एडिट और short video आसानी से और कम समय में बना सकते हो। इसमें आपको वीडियो को resize करना, वीडियो क्लिप्स बनाना, auto video chapter, content repurposing, ai captions जैसे कार्य बड़ी आसानी से हो जाते है। या वीडियो एआई आपको सोशल मीडिया टेम्पलेट भी प्रदान करता है जिसके कारण आपको शॉर्ट वीडियो बनाने में आसानी होगी जो आपके short clips को वायरल बनाने में मदद करेगा।
Vidyo AI ventures Pvt. Ltd कम्पनी का यह टूल आपको ऑटोमैटिक सबटाइटल, सिनेमैटिक बी रोल फुटेज, emoji, hashtags, Description जैसे कार्य करने में भी मदद करता है। जिससे आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है। ज्यादातर युट्यूबर एक long video के साथ कम से कम 10 short video बना कर डालते है ताकि उनकी वीडियो को youtube algorithm viral करें। पर बड़े youtuber के पास इन सभी कार्यों के लिए टीम होती हैं। पर एक मीडियम और छोटे youtuber इतनी बड़ी टीम नही रख सकते क्योंकि इसमें बहुत खर्चा आता है। तो आप ऐसे एआई टूल्स का प्रयोग करके अपना कार्य कर सकते हो।
Vidyo AI login/sign up
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट vidyo.ai पर जाना है।
- इसके बाद आपको sign up– it’s free का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- फिर आपको google, facebook, microsoft से लॉगिन करने का विकल्प नजर आएगा। यह ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर इसमें आप आईडी बना सकते हो।
- फिर आपको किसी एक विकल्प को चुन कर इसमें लॉगिन हो जाना है।
- इसके बाद कुछ प्रश्न इसमें पूछे जायेंगे उनके जवाब देने है जैसे आप क्या काम करते है, आपके साथ कितने लोग काम करते है, आप vidyo से क्या चाहते हो, आपने इसके बारे में कहां से सुना है।
- इन सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद आपको इसका एक प्लान सिलेक्ट करना होगा चूंकि इंडिया में इसका फ्री प्लान नहीं है तो आपको pro या Pro+ प्लान सिलेक्ट करके लेना होगा तभी आप इसके डैशबोर्ड में पहुंच पाओगे।
इसे भी पढ़ें:– Ola Krutrim AI: India’s First Ai Unicorn Company (कृत्रिम एआई)
Vidyo AI pricing
इसमें वैसे तीन प्लान देखने को मिलते free, pro और pro+ जो इस प्रकार है –
Free: इस प्लान में 75 मिनट की वीडियो अपलोड कर सकते हो। पर इस प्लान को इंडिया में नही दिया गया है। मतलब आप इंडिया से हो तो आपको इसका subscription लेना पड़ेगा तभी आप इस टूल प्रयोग कर पाओगे। आपको pro या Pro+ प्लान लेना पड़ेगा।
Pro: इसकी कीमत 499 रुपए प्रति माह है इसमें 300 मिनट की वीडियो अपलोड कर सकते हो, 1080 में वीडियो renders कर सकते हो, unlimited drafts save कर सकते हो।
Pro+: इसकी कीमत 699 रूपये प्रति माह है। इसमें आप 500 मिनट की वीडियो अपलोड कर सकते हो। अगर आप yearly subscription लेते हो तो आपको 40% डिस्काउंट मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:– AI Kavach Company’s ₹1 Crore Fraud Allegations: What Really Happened on Shark Tank India Season 3
Vidyo AI कैसे काम करता है?
इसका प्रयोग करने के लिए आपको इसका subscription लेना पड़ेगा। और इसमें लॉगिन होना पड़ेगा। जब आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे तो create का विकल्प नजर आएगा जिसमे आप अपनी वीडियो अपलोड करके इस टूल का प्रयोग कर पाओगे।
Vidyo AI features
- podcaster, marketers, agencies, video creators, repurpose zoom webinar, small business से जुड़े लोग इस पर काम करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
- इसमें cut magic, intelliclips, ai captions, video resizeing, content repurposing, video clipping, auto video chapters जैसे कार्य भी कर सकते हो।
- यह 10 गुना ज्यादा शॉर्ट वीडियो बना कर देगा।
- यह seo optimized Captions भी बना कर आपको देगा।
- इसमें डायरेक्ट सोशल पोस्टिंग का विकल्प भी मिलता है।
- Animated captions और सबटाइटल भी देखने को मिलते है।
- इसमें auto video captioning, video clipping, instant video resizeing, social media temple, virality presdictor, intelliclips जैसे फीचर भी मिलते है।
Explore our Podcast Marketing Roadmap to transform podcasting into a profitable online venture. This resource covers securing sponsors, kickstarting shows, personalizing sponsorships, and more. Comment ‘Roadmap’ below to be among the first to access it. 👇 https://t.co/f9STwkReG2 pic.twitter.com/OgrzmneSS9
— vidyo.ai (@vidyoai) January 22, 2024
- वैसे इसमें 75 मिनट प्रति माह मिलते है पर यह विकल्प इंडिया में उपलब्ध नही है।
- यह 5 मिनट में आपको वीडियो बना कर दे देगा।
इसे भी पढ़ें:–Pixelcut Ai Photo Editor : एक क्लिक में बनाएं स्टुडियो जैसी फोटो
Vidyo AI Alternative Free
- Captions AI
- Cap cut ai
- Opus Clip ai
- Veed io
- Dumme ai
इसे भी पढ़ें:– Kreado AI: Making Product Marketing Video Best AI Tool in 2024
Vidyo AI Review
वैसे तो vidyo AI एक अच्छा टूल है पर अगर आप भारत से हो तो इसमें आपको फ्री प्लान देखने को नही मिलता है जो इसकी सबसे बड़ी कमी है। अगर आप दूसरे देश से हो तो आप इसका प्रयोग फ्री में कर सकते हो। अगर आपको इसका सब्सक्रिशन लेना है तो आप इसके फीचर्स के बारे में अच्छे से पढ़ सकते है अगर आपको लगता है इसके फीचर्स आपके बिजनेस के लिए हेल्पफुल है तो आप इसका subscription ले सकते हो।
निष्कर्ष
आज के समय में शॉर्ट वीडियो बनाना बहुत जरूरी है इससे आपके बिजनेस को बूस्ट मिलता है जहां आप एक वीडियो जल्द से जल्द वायरल कर सकते हो। इसलिए ऐसे टूल आपकी हेल्प करेंगे। इसके अलावा आपको एक से ज्यादा टूल का प्रयोग नही करना पड़ेगा आपको इसके लगभग सारे विकल्प मिल जाते है जो आपकी मदद करेंगे।
आप अपने विचार भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं अगर अपने यह टूल प्रयोग किया है तो हमे जरूर अपना एक्सपीरियंस शेयर करें ताकि हमारे अन्य यूजर को सही review मिल सके। इस टूल के अलावा अगर आपको किसी अन्य टूल के बारे में जानना है जिसके बारे में हमने अभी तक नही लिखा तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हो। धन्यवाद