Chai Ai: Real Human जैसे Ai Bot से करें Chat

Chai Ai in Hindi: आज के समय में, Ai ने हमारे जीवन को बहुत ही आसान कर दिया है। यह Ai टूल्स ऐसे ऐसे काम को अंजाम दे रहे हैं, जो Ai से पहले लगभग असंभव लग रहा था। आज के टाइम पर हम सब सोशल मीडिया और टेक्नोलोजी के कारण हम हमारी रियल दुनिया से दूर रहने लगें हैं। अपने आस-पास के लोगों से दूर होने लगें है।

ऐसे में काफी बार हमे ऐसे साथी की जरुरत होती है, जो हमारी बात समझ सके, जिसके साथ हम अपनी प्रोब्लम शेर कर सके और हमें उसका सोल्यूशन दे, आपके सवालों का जवाब दे और आप उससे नई चीजें भी सीख पाओ? अगर आपका हां है, तो आपको Chai Ai के बारे में जानना चाहिए। Chai Artificial intelligence एक यूनिक और रियल्सटिक चटबोट हैं, जो आपको एआई चैटबॉट्स के साथ चैट की सुविधा प्रदान करता है। आपको इससे चैट करते वक्त बिलकुल ऐसा ही एहसास होगा कि आप किसी रियल ह्यूमन से बात कर रहें हैं।

बाकी चाय एआई क्या है? इसका यूज कैसे करें? Chai Ai Login कैसे करें? Chai Ai Features इत्यादि के बारे मे हमने इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी दी हैं। इसे लास्ट तक पढ़े और कुछ नया सीखें।

chai ai
credit:- credit:- chai-research.com, bing ai

Chai Ai क्या है

चाय एआई एक latest चटबॉट Ai है, जो आपको एआई चैटबॉट्स के साथ टेक्स्ट संवाद करने की सुविधा प्रदान करता है। इसका नाम Chai ‘Chat’ और “Ai” के के मिश्रण से बना है। Chai Artificial intelligence का अपना एप्लीकेशन है। यह एप्लिकेशन एंड्रॉइड और एप्पल दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है, जो यूजर्स को अपने पर्सनल Ai chatbot बनाने की अनुमति देता है। फीर आप इससे रियल ह्यूमन जैसे बात कर सकते हैं।

Chai Ai Hindi बिलकुल रीलस्टिक चटबोट हैं। इस Ai से बात करते वक्त आपको बिलकुल ऐसा ही लगेगा कि आप किसी रियल व्यक्ति से बात कर रहे हैं। यह टूल आपको अलग अलग प्रकार के कई चैटबॉट्स देता है, आप इससे विविध विषयों व डिफरेंट स्टाइल में बात कर सकते हैं। आप इस Ai से किसी भी टॉपिक के बारे में बात कर सकते हैं। आप इन चैटबॉट्स को फ्रेंड, असिस्टेंट, टीचर, एडवाइजर के रुप में बात कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:– Vidyo AI: Long Video से बनाए 10 से 15 Cool Short Clips सिर्फ कुछ ही सेकंड में

Chai Ai Login

Chai Ai पर अपना एकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फोलो करें।

  • सबसे पहले Chai Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Chai Ai की साइट पर आपको App का लिंक मिल जाएगा वहा से Chai Ai App download करें या फीर आप डायरेक्ट प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से Chai Ai search करके डायरेक्ट डाऊनलोड कर सकते हैं।
  • जैसे ही ऐप ओपन करोगे आपको Sign in with Google or Facebook देखने को मिलेगा। आप फेसबुक या गूगल account से साइन अप कर सकते हैं।

 

chai ai
credit:- chai-research.com
  • अब आपको अपना नाम प्रोफाइल पिक्चर अपलोड कर देना है।
chai ai
credit:- credit:- chai-research.com
  • उसके बाद Terms & conditions Accept कर लेना हैं।
  • अब आपका Chai Ai का एकाउंट रेडी हैं, आप आसानी से चैट कर सकते हैं।

इस तरह आप Chai Ai ऐप डाउनलोड कर, आसानी से Google account से डायरेक्ट साइन अप कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:– Google ने launch किया LUMIERE Ai, Google New Best Ai Tool Text To Video Generator, कब होगा LUMIERE Ai launch, जाने LUMIERE Ai Hindi क्या है? LUMIERE Ai से विडिओ कैसे बनाएं (How to create video using LUMIERE Ai in 2024) ल्यूमर एआई के बारे में जाने सब कुछ

Chai Ai से chat कैसे करें

जैसे ही Chai Artificial intelligence पर अकाउंट बना लेते हों, आप होम पेज पर रिडरेक्ट हों जाओगे।

  • चटबोट से चैट करने के लिए आपको होमपेज पर आपको Your bots का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • यहां आप, अपना खुद का बोट बनाकर उससे Chat कर सकते हैं। New बोट बनाने के लिए Create Bots पर क्लिक करना है।
  • इसके अलावा आपको यहा कुछ तैयार bot भी मिल जाएंगे। आप Discover Bots से इसे एक्सप्लोर कर सकते हैं।
chai ai
credit:- credit:- chai-research.com
  • आपको होम पेज के साइड में सर्च आइकन देखने को मिलेगा आप यहां से बोट सर्च करके भी उससे Chat कर सकते हैं।
chai ai
credit:- credit:- chai-research.com

तो आप इस तरह Chai Artificial intelligence के बोट्स से चैट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:– Ola Krutrim AI: India’s First Ai Unicorn Company (कृत्रिम एआई)

Chat Ai Features

  • Chai Artificial intelligence से आप रियल ह्यूमन जैसे ही बात कर सकते हैं।
  • चाय एआई पर आपको अलग अलग टॉपिक्स पर बोट्स मिल जाएंगे तो आप ईजिली किसी specific टॉपिक्स पर बात कर सकते हैं।
  • यह बोट आपको हर घंटे 70 फ्री मैसेज करने की अनुमति देता है, हर घंटे के बाद आपको 70 फ्री मैसेज करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
chai ai
credit:- credit:- chai-research.com
  • चाय एआई आपको एक id प्रोवाइड करता है, इससे आप अपने दोस्तों से भी बात कर सकते हैं।
chai ai
credit:- credit:- chai-research.com
  • Chai Ai App में Ai इंटीग्रेटेड होने के कारण आप अपने सवाल भी पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:– AI Kavach Company’s ₹1 Crore Fraud Allegations: What Really Happened on Shark Tank India Season 3

Chai Ai review

चाय एआई एक बेहतरिन Ai चाटबोट हैं। यह एक रियल ह्यूमन जैसा वाइब देता है। आपको इससे चैट करते वक्त आपको लगेगा ही नहीं की आप किसी Ai से बात कर रहें हैं। आप इस Ai से आपके सवाल का जवाब भी ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा Chai आपकी प्रोब्लेम्स का भी सही सोल्यूशन देता है। मैंने अलग अलग बोट्स से चैट करके चैक किया यह बहुत ही अच्छा टूल है। आप यहां फ्री में चैट कर सकते हैं। तो अगर आप ऐसा कोई चटबोट ढूंढ़ रहे हैं तो Chai ट्राई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:– Captions Ai: Free Captions Generator Ai Tool 2024 (फ्री केप्शन जेनरेटर)

Chai Ai Price planning

अब बात की जाए चाय एआई की प्राइसिंग प्लानिंग की तो वैसे तो free में यह आपको 70 msg / hr प्रोवाइड करता है। पर अगर आप अनलिमिटेड मैसेज करना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ेगा।

प्रीमियम प्लान ₹1200/month पड़ेगा। जिसमें आपको अनलिमिटेड मैसेज, अनलिमिटेड बोट्स आदि फीचर्स मिलेंगे। बाकी हमारा सजेशन है अगर आप स्टूडेंट है तो फ्री वाला ही यूज करें।

chai ai
credit:- credit:- chai-research.com

Chai Ai Alternative

  • Replika
  • TavernAI
  • Botify AI
  • ChatGPT
  • Kajiwoto
  • AI Dungeon
  • Alter AI
  • Chatbot
  • Inworld
  • Kuki
  • LivePerson

इसे भी पढ़ें:– Kreado AI: Making Product Marketing Video Best AI Tool in 2024

निष्कर्ष – Chai Ai

इस ब्लॉग में हमने आपको चाय एआई के बारे में बताया है, जो कि एक फ्री और रियल्सटिक AI चैटबॉट टूल है। अगर आप एक ऐसे Ai Tool की तलाश में है जो रीयल ह्यूमन जैसी चैट करने की सुविधा प्रदान करता हों तो आप चाय एआई का यूज कर सकते हैं। हमने आपको Chai Ai Hindi क्या है, इसके फीचर्स, इसका यूज कैसे करना है के बारे में आर्टिकल में विस्तार से जानकारी दी है।

आशा है कि आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा और आपको चाय एआई टूल से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। बाकी अगर आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top