AI Kavach Company’s ₹1 Crore Fraud Allegations: What Really Happened on Shark Tank India Season 3

AI kavach app in hindi: internet के जमाने में किसी को ऑनलाइन फ्रॉड में फसाना बहुत आसान हो गया है। आज कल सोशल मीडिया का प्रयोग करके फ्रॉड करने वाले व्यक्ति आम लोगो फेक चीजे बेंच रहे है और लोगो को धोखा दे रहे। आपको पता है 55 % सोशल मीडिया फ्रॉड ऑनलाइन शॉपिंग से रिलेटेड है जिसमे आपको कोई ऑनलाइन कोर्स या प्रोडक्ट देने की बात की जाती है पर बदलें कुछ नही मिलता अगर मिलता है तो ऐसा प्रोडक्ट जो मार्केट में फ्री होता है।

ऐसी समस्या को हल करने के लिए भारत की एक कम्पनी ने एक एआई कवच बनाया है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन हो रहे फ्रॉड से आसानी से बच पाओगे। यह ऑनलाइन कवच स्टूडेंट, वर्किंग प्रोफेशनल, सीनियर सिटीजन, पैरेंट्स सभी को ऑनलाइन हो रहे फ्रॉड से बचाएगा। इस साल के shark tank india 3 में भी यह कम्पनी आई थी।

भारत में आज कल upi scam, sms scam आम बात हो गई है लोगो की कम जागरूकता का फ्रॉड करने वाले आसानी से फायदा उठा रहे है। लोगो को भी समझ नही आ रहा है वह किस पर भरोसा करें और किस पर नही। पर अब आप लोगो को टेंशन लेने की जरूरत नही है। कवच एआई के माध्यम से आप आसानी से अपने मोबाइल को सिक्योर कर सकते हो।

एआई कवच क्या है? (What is kavach ai)

AI kavach को pratyusha vemuri ने बनाया है। यह एक भारतीय कम्पनी है जो भारत में हो रहे फ्रॉड को रोकने के उद्देश्य से बनाई गई है। Shark tank india 3 में भी यह फीचर हुए है। यह ai kawach digital fraud को रोकने के उद्देश्य से बनाया गया है। भारत में पिछले साल करीब 1000 करोड़  रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड हुए है और अभी तक 10,000 करोड़ रुपए के फ्रॉड को दर्ज किया गया है। ऐसा कंपनी दावा करती है। यह रकम इतनी है कि दिमाग को हिला दे।

AI kavach
credit:- kavach.co.in

ऐसा होने के कई कारण है लोगो का कम जागरूक होना, इनफ्लूंसर द्वारा गलत चीजों का प्रचार करना, ग्रामीण स्तर पर डिजिटल शिक्षा की कमी देखने को मिलना, फ्रॉड करने वालो का ज्यादा real लगना है जिससे लोगो द्वारा उन पर भरोसा हो जाना ऐसे कई कारण है जिससे आज के समय में फ्रॉड हो रहा है।

वैसे तो यह kavach ai app 2023 में लॉन्च हो गया था पर अभी इसकी आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ओर सारे प्लेटफॉर्म अचानक से बंद हो गए है। या पहले बंद थे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि शार्क टैंक में आने के बाद लोगो ने इसे सर्च करना शुरू किया है तब से इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, panoplia की आधिकारिक वेबसाइट, एंड्रॉयड ऐप कुछ भी ओपन नही हो रही है। हर जगह आपको error देखने को मिलेगी। अब यह कोई टेक्निकल error है या कुछ ओर इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें:– Captions Ai: Free Captions Generator Ai Tool 2024 (फ्री केप्शन जेनरेटर)

AI kavach digital security company कोन से फ्रॉड रोकने का कार्य करती है? (panoplia io)

अगर हम बात करें तो panoplia.io कोन कोन से फ्रॉड रोकती है तो यह डिजिटल प्लेटफॉर्म में होने वाले सभी फ्रॉड को रोकने का कार्य करती है। ऐसा कंपनी का कहना है। इन्होंने इन फ्रॉड को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया है। यह ai kavach का api भी प्रयोग करने को देते है जिससे आपका सिस्टम ज्यादा सिक्योर हो सके।

यह online shopping fraud, romance scam, phishing scam, crypto and bitcoin Scam और employment fraud आदि रोकने का कार्य करती है। इन सभी scam के अलावा भी ऑनलाइन कोर्स, ऑनलाइन कोचिंग जैसे scam भी आज के समय अपने पैर जमा रहे है जिन पर कोई बात नही करता है। पर आज हम इस आर्टिकल में आपको सभी scam के तरीके और इनको कैसे रोका जाए सभी के बारे में डिटेल से चर्चा करेंगे।

Ai kawach company अपने प्लेटफॉर्म में रिपोर्ट फ्रॉड का विकल्प देती है। इसका प्रयोग कैसे करना है आज हम आपको बताएंगे।

इसे भी पढ़ें:– Pixelcut Ai Photo Editor : एक क्लिक में बनाएं स्टुडियो जैसी फोटो

Ai kavach में फ्रॉड को कैसे रिपोर्ट करें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट kavach.co.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर report a fraud का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसको आपको भरना हैं।
AI kavach
credit:- kavach.co.in
  • इसमें अपना नाम अगर देना चाहते हो तो, domain या url जिस वेबसाइट ने आपसे फ्रॉड किया है, आपका ईमेल आईडी, फ्रॉड की डिटेल आदि भरने के बाद आपको report fraud पर क्लिक करना है।

Ai kavach features/panoplia digital protection fraud feature

  • Ai kavach App कम रुपए में आपको एक digital security प्रदान करती है जिससे आप हर तरीके के फ्रॉड, थर्ड पार्टी लिंक या ऐप आदि से बच सकते है।
  • Ai kavach applicationआपके डाटा को ट्रैक नही करेगी जैसा दूसरी कंपनी कर रही है। यह आपकी प्राइवेसी को मेनटेन करके रखेगी। इसके साथ ही आपके डाटा का चोरी भी यह कम्पनी नही करती है।
  • Ai kavach upi scam, sms scams, link scams आदि को रोकने का कार्य करती है।
  • Ai kavach software हर एक मोबाइल में कार्य करता है चाहे वह कैसा भी हो।
AI kavach
credit:- kavach.co.in
  • इसका लोकेशन से भी कोई फर्क नही पड़ेगा यानि आप विश्व में कही पर भी हो यह कार्य करेगी।
  • यह real time में आपके मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस का प्रोटेक्शन करती है।
  • अगर आप किसी scam को कस्टमाइज करना चाहते हो यानि किसी एक स्कैम को रोकने के लिए आप एक सिस्टम बनाना चाहते हो तो आसानी से ai kavach download करके कर पाओगे।
  • जब आप kavach ai का प्रयोग करोगे तो यह आपके मोबाइल की बैटरी पर कोई प्रभाव नहीं डालेगी।

एआई कवच कैसे कार्य करता है? ( How does AI kavach work)

Ai kavach का प्रयोग करने के लिए आपको इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद आपको कुछ परमिशन देनी पड़ेगी। आपको परमिशन इसलिए देनी है जिससे यह बैकग्राउंड में कार्य कर सके और रियल टाइम में आपको चेक कर सके। इसका ai real time में आप पर नजर रखता है इससे पहले आप किसी मुसीबत में पड़ो यह आपको आगाह कर देता है। और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह आपके डाटा को न तो स्टोर करता है, न ही चेक करता है जिससे आप बिना किसी टेंशन के digi kavach का प्रयोग कर सकते हो।

जब आप ai kavach app का प्रयोग करोगे तो आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी। Ai kawach app किसी दूसरी ऐप के notification को इंटरफेयर नही करेगी। यह बैकग्राउंड में आपके सभी मैसेज को स्कैन करने का कार्य करेगी।

Ai kavach pricing

kavach ai free नही है। ai kavach tool का प्रयोग करने के लिए आपको कम से कम fee देनी पड़ेगी। यह कम्पनी ऐसा इसलिए कर रही है अगर यह फ्री रहेगी तो Ai kavach company को अपने प्लेटफॉर्म में ads चलाने पड़ेंगे जिससे दूसरी कम्पनी आपका डाटा चोरी कर सकती है। इसलिए कंपनी ने इसको फ्री न रखने का डिसाइड किया हैं। यह आपको कम से कम प्राइस में सारी सुविधा प्रदान करेगी ताकि आपके साथ कोई फ्रॉड न हो पाए। इसका एक साल का subscription 99 रुपए है।

इसे भी पढ़ें:– Kreado AI: Making Product Marketing Video Best AI Tool in 2024

Ai cavach API for businesses

Cyber Ai kavach अपको ब्रांड प्रोटेक्शन एपीआई, customized block chain api, advanced phishing detection API, social media monitoring API, News API, custom APIs और Custom alerts जैसे फीचर आपको देती है।

AI kavach
credit:- kavach.co.in

Ai cavach app Safe or not ? (क्या एआई कवच कंपनी एक फ्रॉड कम्पनी है)

अभी ai kavach की वेबसाइट चालू हो गई है जिसका नाम panoplia.io लिख कर आ रहा है। Shark tank season 3 में यह कम्पनी आई थी। इसने 50 लाख का इन्वेस्टमेंट भी शार्क टैंक से लिया है। अभी इसकी कोई ऑफिशियल ऐप नजर नहीं आई है। शायद यह अभी डेवलपमेंट के दौर में है। लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। न ही कोई ऐप शो करके यूजर से रुपए मांगे है।

पर इंटरनेट में इस कम्पनी को लेकर बहुत सवाल उठ रहे है कुछ लोग इसे फ्रॉड कह रहे है कुछ इसको रियल। पर times of india जैसे प्लेटफॉर्म ने इसकी जानकारी दी है। अब ये तो भविष्य में ही पता चलेगा कि कंपनी ने शार्क टैंक के साथ फ्रॉड किया है या नही। पर आप हमेशा ध्यान दे जब भी आपसे कोई रुपए मांगे तो आपको 10 अलग अलग प्लेटफॉर्म से उसकी जानकारी देखनी है तब जाकर आप किसी एक प्लेटफॉर्म पर भरोसा करें।

AI kavach
credit:- facebook, instagram, play store

हो सकता है कम्पनी फ्रॉड हो पर अभी तक किसी तरह के रूपये की मांग नही करती है। हो सकता है कम्पनी रियल हो जो अभी अपने शुरुआती दौर में हो ऐप को डेवलप कर रही हो। पर आने वाले समय में इसकी जानकारी आपको हमारे प्लेटफॉर्म द्वारा बता दी जाएगी।

अभी ai kavach download कम्पनी की सारी लिंक broke हो रही है चाहे वह फेसबुक, इंस्टाग्राम या प्लेस्टोर की हो। Reddit में shark tank india community जो एक अनऑफिशियल पेज है के द्वारा इसको फ्रॉड बोला जा रहा है। अब देखना यह है कि कंपनी अपने वादे पर खरा उतरती है या सिर्फ इन्वेस्टमेंट लेकर कंपनी खुद को दिवालिया घोषित कर देगी। यह तो आने वाले समय में पता चलेगा।

AI kavach
credit:- reddit

Shark tank india season 3 में प्रत्यूषा को 1 करोड़ की फंडिंग प्राप्त हुई है जो शार्क टैंक के दो जज द्वारा 2.5 % और 2.5% इक्विटी के साथ दी गई है। यह कंपनी बिजनेस टू बिजनेस और बिजनेस टू कस्टमर के बारे में कंफ्यूज थी। हो सकता है कंपनी ने बिजनेस टू कस्टमर सर्विस बंद कर दी हो। अब यह बिजनेस टू बिजनेस पर वर्क करें।

प्रत्यूषा ने शार्क टैंक में बताया है कि इनकी app को 20 हजार लोगो ने डाउनलोड किया है और 1500 लोगो ने इनका प्लान लिया है। इन्होंने अपने ai code को usa में पेटेंट करा रखा है और इंडिया में पेटेंट करने के लिए apply कर रखा है। 

इसे भी पढ़ें:– Remaker AI Face Swap Free & Best 2024 in Hindi (रीमेकर एआई)

निष्कर्ष

अगर भविष्य में AI kovach द्वारा कोई अपडेट आता है तो हम आपको सूचित कर देंगे। पर आप इस वेबसाइट को एक बार चेकआउट कर सकते हो। ताकि आपको इसके बारे में जानकारी मिल सके। पर अभी किसी भी तरह का प्लान तब तक न ले जब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नही आ जाती है। अभी ai kavach shark tank app के सभी सोशल मीडिया अकाउंट broke हो चुके है। इनकी ऑफिशियल एंड्रॉयड ऐप भी नज़र नही आ रही है। इसलिए आप थोड़ा सतर्क रहे।

हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको किसी अन्य टूल की जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट जरुर करें हम आपके लिए जल्द से जल्द नया आर्टिकल लिखने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद

Disclaimer

यह सारी जानकारी sony live के एक कार्यक्रम shark tank india season 3 के एपिसोड 5 में बताई गई है। तथा इनकी अधिकारिक वेबसाइट kavach.co.in पर बताई गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top