Captions Ai: Free Captions Generator Ai Tool 2024 (फ्री केप्शन जेनरेटर)

Captions Ai in Hindi: आजकल हर कोई विडीयो बनाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आपको वीडियो की स्क्रिप्ट, कैमरा, वॉयसओवर, एडिटिंग और बैकग्राऊंड म्यूजिक आदि की जरुरत पड़ती है। और इन चीजों में लाखों का खर्चा लग जाता है। लेकिन आप यह Ai का जमाना यहां आप इन सह चीजों के बिना ही सिर्फ कुछ ही क्लिक्स में एक स्टूडियो जैसी वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और अपनी वीडियो में फ्री ऑटोमैटिक केप्शन भी लिखवा सकते हैं। जी हां, Captions Ai की मदद से यह सारे काम कुछ ही क्लिक्स में कर सकते हैं।

CAPTIONS AI एक web based Ai टूल है, जो आपको के साथ स्टूडियो-ग्रेड वीडियो बनाने में मदद करता है। आप इस एआई की हेल्प से वीडियो स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं, फ्री में विडीयो के लिए कैप्शन क्रिएट करवा सकते हैं। इस आर्टिकल में, हम आपको Captions Ai Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे कि Captions Ai क्या है, इसका उपयोग कैसे करें, Captions Ai फीचर्स, Captions Ai free or paid आदि, तो चलिए शुरू करते हैं।

Captions.ai क्या है

Captions.ai एक Ai टूल है, जो आपको वर्चुअल वीडियो बनाने में हेल्प करता है। साथ ही यह Ai tool आपकी विडीयो के लिए कैप्शन भी क्रिएट कर देगा। आप इस टूल की हेल्प से बिलकुल ही फ्री में अपनी शॉर्ट्स या लॉन्ग विडीयो के लिए अलग अलग स्टाइल की केप्शन एड कर सकते हैं। Caption Ai की हेल्प से आप अपने वीडियो के लिए एआई स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं, एआई अवतार से वर्चुअल इनफुलंसर से विडीयो बना सकते हैं। यहां पर आपको टेलीप्रॉम्प्टर का भी ऑप्शन मिलता है, जो आपको स्क्रिप्ट पढ़ के वॉइस ओवर करने में हेल्प करेगा।

केप्शन Ai hindi से आप अपनी वॉइस की क्लोन भी बना सकते हैं। यह टूल Ai विडीयो एडिटिंग सुविधा भी प्रोवाइड करती है, इस टूल में आपको विडीयो ट्रिम, विजुअल एडिटिंग, एआई म्यूजिक और विडीयो इफेक्ट्स आदि का ऑप्शन देखने को मिलता है। आप video को लास्ट में सेव करके download भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:– Kreado AI: Making Product Marketing Video Best AI Tool in 2024

Captions.ai Login

Caption Ai पर अपना एकाउंट क्रिएट करना बहुत ही easy है, इसके लिए निम्न स्टेपस को फोलो करें !

  • सबसे पहले Captions Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Home Page पर राइट साइड कॉर्नर में 2 लाइन्स देखने को मिलेंगे, वहा क्लिक करें।
Captions ai
credit:- Captions.ai
  • यहां पर टूल्स पर क्लिक करके जो टूल यूज करना चाहते हैं उसे क्लिक करें, जैसे Add Subtitles
Captions ai
credit:- Captions.ai
  • अब आपको Upload your files का ऑप्शन मिलेगा, यहां क्लिक करें।
Captions ai
credit:- Captions.ai
  • जैसे ही Upload your files पर क्लिक करोगे, आपके सामने login Page आ जाएगा। आप Google account से लॉगिन कर सकते हैं।
Captions ai
credit:- Captions.ai

अब आप Video Edit, captions Add करना जो भी सर्विस चाहते हैं, उसका यूज कर सकते हैं। अभी यह beta मोड में है, एंड्रॉयड में आप इसे नहीं चला सकते, इसलिए आप क्रोम ब्राउज़र में डेस्कटॉप On करके इसका यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:– Pixelcut Ai Photo Editor : एक क्लिक में बनाएं स्टुडियो जैसी फोटो

Captions Ai Tools

जैसा कि नाम से पता चल रहा है यह एक Captions जेनरेट करने वाला Ai टूल है। यहां आप आपकी वीडीयो के लिए ऑटोमैटिक केप्शन जेनरेट करवा सकते हैं। आपको काफी अलग अलग स्टाइल और फ़ॉन्ट्स मिल जाएंगी। लेकिन यह Ai आपको सबटाइटल के अलावा भी काफी अन्य यूजफुल टूल्स प्रोवाइड करता है। इसमें से कुछ अभी Beta मोड में है, कुछ आप यूज कर सकते हैं।

AI Script writer

Caption Ai की हेल्प से आप अपने वीडियो के लिए एक स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं। आप यहां पर अपने वीडियो का टॉपिक बताकर पूरी स्क्रिप्ट जेनरेट करवा सकते हैं। यह chatgpt की तरह ही आपकी वीडीयो स्क्रिप्ट लिख सकता है।

AI Avatar

केप्शन Ai से आप अपने वीडियो में एक एआई अवतार का यूज कर सकते हैं, दुसरे शब्दों में कहें तो यह आपको वर्चुअल Ai influencer बना देगा। आप ख़ुद की फोटो से भी बोलने वाली विडिओ बना सकते हैं। यह स्टूडियो D-id की तरह ही काम करता है।

AI Camera & Teleprompter

काफी बार ऐसा होता है की हमें लंबी स्क्रिप्ट का वाइस ओवर करना रहता है, लेकिन इतना लंबी स्क्रिप्ट याद रखना बहुत मुश्किल है। इस प्रोब्लम का सोल्यूशन है Caption Ai Teleprompter, यह टूल वाइस ओवर आर्टिस्ट के लिए काफी यूजफुल होगा। इसके अलावा आप स्क्रिप्ट पढ़ते पढ़ते Ai Camera से अपनी विडिओ भी बना सकते हैं।

AI Voiceover & Voice cloning

इस टूल से आप अपनी video के लिए एआई वॉयसओवर जनरेट कर सकते हैं, जो आपकी स्क्रिप्ट को बोलेगा। आपको Ai वाइस के लिए अलग अलग काफी वॉइस मिल जाएंगे। यहां आप अपनी आवाज को क्लोन करके अपने वीडियो में उपयोग कर सकते हैं।

Ai Video Editing

यहां आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं। यहां आपको वीडियो एडीटिंग के लिए AI Rotoscoping, Color Grading, AI Background Removal, Captions Ai, AI Enhance Speech आदि ऑप्शन मिल जाएंगे। आप अलग अलग फीचर्स से अपनी विडिओ और वॉइस को आकर्षित बना सकते हैं।

Captions Ai Pricing Plans

बात की जाए Captions Ai Pricing Plans की तो यह Ai tool फिलहाल तो बिलकुल फ्री हैं। भविष्य में Paid हो सकता है। और अभी सिर्फ़ डेस्कटॉप पर ही इसका यूज कर सकते हैं। अगर आप एक Free Caption generator in hindi ढूंढ रहे हैं तो यह टूल आपके लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें:– Ideogram AI: Create 100 Free Image in One Day ( आइडियोग्राम एआई इमेज जनरेटर )

Caption Ai Alternative

  • Submagic.co
  • Clideo
  • Kapwing
  • vidyo.ai
  • Filmora
  • ZubTitle

इसे भी पढ़ें:– Remaker AI Face Swap Free & Best 2024 in Hindi (रीमेकर एआई)

निष्कर्ष – Caption Ai

इस ब्लॉग में हमने आपको Caption Ai के बारे में बताया है, जो कि एक फ्री और easy AI कैप्शन जनरेटर और वीडियो एडीटिंग टूल है। अगर आप पॉडकास्ट क्लिप्स या शॉर्ट्स के लिए फ्री में केप्शन जनरेट करवाना चाहते हैं तो इस टूल का यूज कर सकते हैं। हमने आपको Caption Ai Hindi क्या है, इसके फीचर्स, इसका यूज कैसे करना है के बारे में बताया है।

आशा है कि आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा मिल गई होगी। अगर आप भी अपने वीडियो को फास्ट और फ्री एडिट करना चाहते हैं, तो आज ही Caption AI का उपयोग करें और वीडीयो को नेक्स्ट लेवल बनाए। बाकी अगर आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top