Harpa Ai Extension : Chatgpt का यह Extention आपके नॉर्मल ब्राउज़र को एआई ब्राउजर में बदल देगा

Harpa Ai Hindi : आज के डिजिटल युग में आए दीन नई टेक्नालॉजी आती रहती है । मार्केट में हर कार्य के लिए एआई टूल्स आ गए हैं, पर इन सभी टूल्स का यूज करने के लिए इनकी वेबसाइट या ऐप्स का यूज करना पड़ता है। लेकिन अगर में आपको कहूं एक ऐसा एआई टूल भी है जिसका इस्तमाल करके आप सभी पॉपुलर एआई टूल्स का एक ही जगह से यूज कर सकते हैं। हम बात कर रहें हैं Harpa Ai की, यह एक Ai Chrome Extension हैं।

आप इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके सारे एआई टूल्स को एक ही जगह से यूज कर सकते हैं। आज के इस नोलेजेबल और यूजफुल आर्टिकल में हम आपको इस Best ChatGpt Chrome Extension Harpa Ai के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे। हम आपको Harpa Ai install कैसे करना है? इसका यूज कैसे करना है? इसके फिचर्स, ऑल्टरनेटिव टूल्स, प्राइसिंग आदि चीजों के बारे में बताएंगे। तो अगर आप भी Ai Tools यूज करते है और इसे ओर प्रोडक्टिव वे से यूज करना चाहते हैं तो, आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

Harpa Ai Extension क्या है? 

Harpa Ai एक Chrome Extension है, जो कि क्रोम  के लिए एआई ऑटोमेशन एजेंट के रूप में काम करता है। आप harpa Ai Hindi एक्सटेंशन का यूज करके Chatgpt, claude, Gpt-4, Midjourney, copilot जैसे पॉपुलर एआई टूल्स का एक ही जगह से इस्तमाल कर सकते हैं। आप किसी भी वेबसाइट पर harpa ai extension को एक्टिवेट करके उसे उपयोग कर सकते हैं। आप यहां से बस एक क्लिक में एआई टूल्स या मॉडल्स बदल सकते हैं। 

आप इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके अपनी  प्रोडक्टिविटी 10x कर सकते हैं। आप सिंपली यूट्यूब पर जाकर इस एक्स्टेंशन को एक्टिव करके किसी भी वीडियो को समराइज  कर सकते हैं। टैक्स्ट से इमेज जनरेट कर सकते हैं। किसी बडी फाइल्स या डॉक्स से चैट कर सकते हैं। इमेल का ऑटोमैटिक रिप्लाई दे सकते है। इसके ओर भी ऐसे कई फीचर्स हैं, जो आपके कार्यों को कई गुना ईजी बना देगा।

Harpa Ai Extension Install कैसे करें 

Harpa ai extension को इंस्टॉल करना और इसका यूज करना बहुत ही आसान है। लेकिन उससे पहले बता दू की, इस एक्सटेंशन का इस्तमाल आप सिर्फ़ डेस्कटॉप वर्जन में ही कर सकते हैं, एंड्रॉयड फोन क्रोम ब्राउजर में एक्सटेंशन इंस्टॉल या यूज करने की सुविधा नहीं मिलती है। 

  • सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप ब्राउजर से Harpa Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां आपकों Add to chrome का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Harpa Ai Extension

  • अब आप Chrome WebStore पर पहुंच जाओगे। आपको यहां Add to chrome या Add to desktop का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके HARPA AI का फ्रि वर्जन इंस्टॉल करें। 

Harpa Ai Extension Install

उपरोक्त तरीके से आप अपने ब्राउजर में Chatgpt extention इंस्टॉल कर सकते हैं।

How to Use Harpa Ai Extension 

Harpa Ai का यूज करने के लिए सबसे पहले उपरोक्त मैथड से एक्सटेंशन को इंस्टॉल कर लेना हैं। फ़िर आपकों निम्न स्टेप्स को फोलो करना है।

  • सबसे पहले जिस किसी वेबसाइट पर Harpa Ai का यूज करना चाहते है उस जाएं।
  • अब आपको ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में harpa ai extention का आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। शॉर्ट में आपको अन्य एक्स्टेंशन की तरह ही इसे एक्टिव करना है। आप Windows पर Alt+A और Mac पर ^+A शॉर्ट की से भी इसे एक्टिव कर सकते हैं।
  • जैसे ही एक्सटेंशन एक्टिव करोगे, आपके सामने निम्न प्रकार से पेज ओपन होगा। 

Harpa ai hindi

  • आपको यहां निचले बाएं कोने पर मॉडल स्विच का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करके GPT-3.5, GPT-4, OpenAI Key, Gemini, Claude AI जैसे को सिलेक्ट कर सकते हैं। 

Harpa ai

  • अब आप बिल्ट-इन कमांड्स (/) का उपयोग करके  अपना सवाल पूछ सकते है, जैसे आप जिस वेबसाइट या वीडियो पर हों उसको समराइज करना, इसका ट्रांसलेट करना, ग्रामर फिक्स करना आदि। 

तो इस तरह उपरोक्त मेथड्स को फॉलो करके आप Harpa Ai एक्स्टेंशन का यूज कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते है। 

Harpa Ai Features

Harpa ai extension आपको कई ससारी सुविधाएं देता है, जिससे आप अपने टास्क को आसानी से पूरा कर पाओ। लेकिन इसके कुछ खास फीचर्स निम्न प्रकार से हैं:

  • ईमेल्स समराइज और रिप्लाई : यह एक्सटेंशंस डिफरेंट LLM models का यूज करके आपके ईमेल्स को समराइज कर सकता है और उनका ऑटोमैटिक रिप्लाई भी दे सकता है।
  • टेक्स्ट रीराइट और रीफ्रेज : किसी भी टेक्स्ट को रीराइट या रीफ्रेज कर सकते है।
  • SEO आर्टिकल्स और ट्वीट्स : SEO ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, LinkedIn पोस्ट, ट्वीट्स लिखने में मदद करता है।
  • वेब पेजेस स्कैन फॉर डेटा : वेब पेजेस को स्कैन करके उससे डेटा एक्सट्रैक्ट करने में सक्षम है।
  • प्राइस मॉनिटरिंग : ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जेसे अमेजन, फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट्स के प्राइसेस मॉनिटर करके आपको नोटिफाई करता है।
  • समराइज वीडियो: यूटयूब विडिओ को समराइज कर सकते हैं। 
  • ट्रांसलेशन और ग्रामर फिक्सन: यह क्रोम एक्सटेंशन आपको किसी भी वेब पेज या डॉक्युमेंट को ट्रांसलेट और इसमें से ग्रामर मिस्टेक फिक्स करने में मदद करता है।

इसके अलावा harpa ai Hindi आपके लिए विविध LLM मॉडल्स का यूज करके 18 अलग-अलग राइटिंग स्टाइल्स में कंटेंट जनरेट कर सकता है। 

Harpa Ai Pricing Plans 

वैसे तो आप फ्री में Harpa ai extension इंस्टॉल करके उसका यूज भी कर सकते हैं, लेकिन इसमें काफी लिमिटीशन मिलती है। तो इसके लिए आपको Paid Plan खरीदना होगा। आप अपने नीड और बजेट के हिसाब से कोई भी प्लान खरीद सकते है। 

इन प्लांस की प्राइसिंग और इसमें मिलने वाले लाभ आप निम्न इमेज में देख सकते है या फ़िर आप Herpa Ai Pricing पेज चेक कर सकते हैं।

Harpa ai pricing

Herpa Ai Alternatives 

अगर आप Herpa ai जैसे अन्य यूजफुल एक्सटेंशन की तलाश में हैं, तो आप निम्न best Chatgpt Extension को ट्राई कर सकते हैं। 

  • Simplescraper
  • WebMagic AI
  • Linnk AI
  • Summarify
  • summarygenerator ai
  • Parseur 
  • Glimpse
  • AI Alfred
  • Browse AI 
  • Unfetch
  • WebscrapeAi

Conclusion – Herpa Ai Hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक All in one Chrome Extension के बारे में बताया, जिसकी हेल्प से आप पॉपुलर एआई को एक ही जगह से यूज कर सकते हैं। तो अगर आपको अपने ब्राउजर एक्सपीरियंस को AI के साथ एनरिच करना है, तो harpa ai एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके एडवांस्ड फीचर्स और फ्लेक्सिबिलिटी,  आपके डेली टास्क्स को ऑटोमेट करने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में हेल्पफुल साबित हो सकता है।

उम्मीद हैं, आपको यह आर्टिकल पसन्द आया होगा और इससे कुछ सीखने को मिला होगा। वैसे तो हमने इस All In One Chatgpt Extension के बारे सारी जानकारी दे दी है, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस एआई टूल से संबंधित कोई सवाल हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। बाकी मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करें और अपनी प्रोडक्टिविट बढ़ाए।  

1 thought on “Harpa Ai Extension : Chatgpt का यह Extention आपके नॉर्मल ब्राउज़र को एआई ब्राउजर में बदल देगा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top