ideogram AI in Hindi: पिछले कुछ समय से लोगो द्वारा एआई इमेज का प्रयोग बढ़ता जा रहा है जिसके कारण लोग ऐसे एआई टूल की तलाश कर रहे है जिसमे वह फ्री इमेज जेनरेट कर सके। तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ। हम आपको ऐसा एआई इमेज जनरेटर टूल बताएंगे जिसमे आप एक दिन में 100 एआई इमेज बना सकते हो। जी हां आपने सही सुना इसके साथ आपको jpg के फॉर्मेट में इमेज प्राप्त होगी। इसका आप कमर्शियल यूज भी कर पाओगे जो अन्य किसी एआई टूल जिसका हम फ्री प्रयोग कर रहे है उसमे करना मुश्किल है।
अगर हम आइडियोग्रम के v0.2 की बात करें तो आपको फ्री में 100 इमेज प्रति दिन देने वाला टूल ideogram Ai है। इस टूल में आपको एक दिन में 25 बार prompt डालना बिल्कुल फ्री है हर एक prompt के साथ आपको 4 इमेज प्राप्त होंगी जिससे आप एक दिन में 100 इमेज बना पाओगे। ideogram Ai free का प्रयोग कैसे करना है और ideogram Ai generator कैसे कार्य करता है। ideogram Ai login, ideogram Ai alternative आदि सभी की जानकारी आज हम आपको देंगे। इसके लिए आपको अंत तक हमसे जुड़े रहना पड़ेगा ताकि आपको सारी जानकारी डिटेल में प्राप्त हो सके।
आइडियोग्राम एआई क्या है? ( What is ideogram Ai? )
Ideogram tool एक टेक्स्ट टू इमेज (text to image) generator tool है। आइडियोग्राम में आप prompt डाल कर फोटो को जेनरेट कर सकते हो। इसके द्वारा बनाई गई इमेज का आप सोशल मीडिया में बिना किसी कॉपीराइट के प्रयोग कर सकते हो। पर याद रखे आप सिर्फ उन्ही इमेज का सोशल मीडिया या कमर्शियल प्रयोग करें जिसको आपने जेनरेट किया हो। अगर आप चाहो तो ideogram AI image generator tool की कम्युनिटी से जुड़ कर लोगो द्वारा जेनरेट की गई इमेज और प्रोम्प्ट देख सकते हो। जिससे आपको नए prompt बनाने के आइडिया प्राप्त होंगे।
Ideogram v0.1 सबके लिए फ्री कर दिया है अगर आपको ideogram v0.2 का पूरा प्रयोग करना है तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। आप v0.2 का प्रयोग कर पाओगे पर इसमें एक दिन में 100 इमेज जेनरेट कर पाओगे। बाजार में ऐसे कम टूल है जो पूरी तरह फ्री है। अगर आपको art generator जैसे टूल उपयोग करना पसंद है तो आप इसको एक बार जरूर try करें मुझे उम्मीद है अपको निराशा हाथ नही लगेगी बशर्ते आपको सही prompt डालना आता हो।
इसे भी पढ़े:– Elicit AI: Best AI Research Assistant in 2024
Ideogram AI sign up ( आइडियोग्राम एआई में लॉगिन कैसे करें? )
यह पहला ऐसा टूल है जो पहले ही बता देता है कि आपको अगर इसमें साइन अप करना है तो आपको गूगल में एक आईडी होनी चाहिए। यानि आप gmail से इसमें डायरेक्ट लॉगिन हो सकते है। जब आप आइडियोग्रम एआई के ऑफिशियल पेज ideogram.ai पर जाते हो तो आपको sign up with Google का विकल्प नजर आएगा आपको इस पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना हैं। इसका इंटरफेस बहुत आसान है कि छोटा सा बच्चा भी इसका प्रयोग कर सकता है।
आइडियोग्राम एआई कैसे कार्य करता है? ( How to use ideogram Ai? )
इसमें दो मॉडल दिखाई देते v0.1 और v0.2 जिसमे v0.1 और v0.2 में आप 100 इमेज बना सकते हो। आप इसमें image to image भी जेनरेट कर सकते हो पर आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसलिए आज हम सिर्फ text to image generator की बात करेंगे कि यह कैसे कार्य करता है।
Ideogram AI v0.1 कैसे प्रयोग करें?
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक पेज पर लॉगिन होकर पहुंच जाना जब आपको डैशबोर्ड नजर आएगा तो prompt लिखने की जगह सामने नजर आयेगी जिसमे लिखा होगा “Describe what you want to see here” इस पर आप मनचाहा प्रोम्पट डाल सकते हो।
- जब आप prompt डालोगे तो आपको कुछ सेटिंग के विकल्प नजर आयेंगे जिसमे आपको सिनेमैटिक, 3D render, typography, photo, poster, illustration जैसी स्टाइल नजर आएंगी आप किसी एक स्टाइल को चुन ले, इसके साथ aspect ratio को चुन लेना है जिसमे आपको तीन विकल्प नजर आयेंगे 10:16, 1:1, 16:10।
- इसके बाद आपको मॉडल चुनना है इसलिए ध्यान से मॉडल v0.1 चुने ताकि आप अनलिमिटेड फ्री इमेज का प्रयोग कर सके। इसके साथ आप visibility भी सेट कर सकते हो कि आपके द्वारा बनाई गई इमेज आपको पब्लिक करनी है या प्राइवेट रखनी है शुरू में यह पब्लिक पर सिलेक्ट होगी इसलिए ध्यान से इसको प्राइवेट कर ले।
- और अगर आपके पास ideogram plus subscription plan है तो आप इसके editor और इमेज टू इमेज जैसे फीचर्स का भी लाभ उठा सकते हो।
- इतना करने के बाद आपको जेनरेट पर क्लिक करना है और आपकी इमेज 15 सेकंड के बाद आपके सामने होगी जिसका प्रयोग आप जब चाहे जहां कर सकते हो।
- यह आपको एक साथ 4 इमेज जेनरेट करके देगा जो दिखने में अलग अलग वैरायटी की होगी।
- अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन प्लान है तो आप इसके एडिटर का प्रयोग कर सकते हो।
इसे भी पढ़े:– Fireflies Ai: Best AI Meeting Assistant (Meeting के Notes बनाए AI के द्वारा)
Ideogram AI v0.2 कैसे प्रयोग करें?
आपको आइडियोग्राम v0.1 का जो पूरा प्रोसेस बताया इसका भी same process है बस अंतर इतना है जब आप मॉडल सिलेक्ट करो तो आपको ध्यान रखना है कि आप v0.2 को सिलेक्ट करो। वैसे इसमें जो सेटिंग पहले से होती है उसमे v0.2 पहले से सिलेक्ट रहता है। आपको इस मॉडल का प्रयोग करने के लिए किसी भी तरह की सेटिंग बदलने की जरूरत नही है बस आपको स्टाइल और aspect ratio, visibility को सेट करना है और prompt डालना है यह 4 इमेज जेनरेट करके आपको दे देगा।
आइडियोग्राम एआई की विशेषता ( ideogram AI features )
- Ideogram tool के मॉडल v0.1 और v0 .2को आप फ्री में प्रयोग कर सकते हो।
- इसमें आप 25 बार prompt डाल कर 100 इमेज जेनरेट कर सकते हो।
- इसमें text to image generator tool देखने को मिलता है। इसके साथ ही image to image generator भी देखने को मिलता है।
We just launched image prompting. Now you can upload an image and control the output using visual input in addition to text. This is available to all of our plus subscribers. Enjoy! pic.twitter.com/SZ5su59bn7
— Ideogram (@ideogram_ai) November 30, 2023
- यह आपको फ्री प्लान और पैड प्लान दोनो तरह के प्लान प्रदान करता है।
- यह आपको बहुत सारे prompt भी प्रदान करता है जिनको आप इनकी कम्युनिटी में देख सकते हो।
- आप इसके द्वारा जेनरेट की गई इमेज का कही पर भी प्रयोग कर सकते हो।
- इसके अलावा आपको इसमें स्टाइल चुनने का भी मौका मिलता है। आप इसमें बहुत सारी स्टाइल चुन का किसी एक prompt के जरिए बहुत सारी अलग अलग इमेज बना सकते हो।
- आप इनकी कम्युनिटी से discord के माध्यम से जुड़ सकते हो।
- इसमें आपको अपना अकाउंट डिलीट करने का भी विकल्प मिलता है जो ज्यादातर ai tool में नही मिलता।
- आप इनके कार्य को अगर twitter में देखना चाहते हो तो देख सकते हो। ट्विटर में इनका ऑफिशियल अकाउंट बना हुआ है जिसमे यह नए नए अपडेट जारी करते रहते है।
इसे भी पढ़े:– Bing AI Image Generator से Best 3D Photo कैसे बनाए? (bing image creator app)
आइडियोग्राम एआई के सब्सक्रिप्शन प्लान (ideogram AI pricing)
आपको इसमें फ्री, बेसिक और प्लस तीन तरह के प्लान देखने को मिलते है जो इस प्रकार है –
Free: इसका प्रयोग आप फ्री में कर सकते हो। इसमें आपको 100 images/ day, 25 prompts/ day मिलते है। Jpg format में फोटो और कमर्शियल उपयोग कर सकते हो।
Basic: इसकी कीमत 8 डॉलर प्रति माह है। Priority generation में 1600 इमेज एक महीने में जेनरेट कर सकते हो तथा 400 prompt एक महीने में डाल सकते हो। इसके साथ png format में फोटो बना सकते हो। अगर आप स्टैंडर्ड जेनरेशन का प्रयोग करते हो तो 400 इमेज प्रति दिन बना सकते हो तथा 100 prompt प्रति दिन डाल सकते हो।
Plus: इसकी कीमत 20 डॉलर प्रति माह है। Priority generation में आप 4000 इमेज प्रति माह बना सकते हो। इसके साथ 1000 prompt डाल सकते हो। जबकि standard generation में आप अनलिमिटेड इमेज बना सकते हो।
ideogram AI Alternative
- Diffusion Art
- Dall E 3
- Art smart AI
- Photosonic
- Bing image generator
- Amazing AI
ideogram AI Review
Ai photo generator के तौर पर ideogram ai app एक अच्छा एआई टूल है। आप अगर किसी फ्री एआई इमेज जनरेटर टूल की तलाश में हो तो यह टूल आपके लिए बेहतर है। इसके द्वारा जेनरेट की गई कुछ इमेज हमने अपने आर्टिकल में लगा रखी है आप उनको देख सकते हो। अगर आपको यह इमेज अच्छी लगे तो आप इस टूल का प्रयोग कर सकते हो। वैसे तो कंपनी 25 prompt प्रति दिन देने की बात बोलती है पर इसमें कुछ घंटों बाद आपको फिर से 25 prompt मिल जाते है। शायद इस टूल में कोई ग्लिच है जिसके कारण ऐसा होता है।
इसे भी पढ़े:– Taja AI in Hindi: ताजा एआई के माध्यम से YouTube Video को Best Optimize करें केवल 3 मिनट में
निष्कर्ष
Art के रूप में ideogram ai का प्रयोग एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आता है। जो अपने फ्री एक्सेस के कारण जाना जाता है। Ideogram ai api का प्रयोग करने के लिए आपको कंपनी से कॉन्टेक्ट करना होगा। इसके साथ ही अगर आप ideogram ai apk की तलाश कर रहे है तो आपको निराश होना पड़ेगा इसकी कोई ऑफिशियल ऐप नही है। Ideogram ai art generator से जुड़े अगर कोई सवाल आपके मन में आते है तो हमें कॉमेंट करके बता सकते हो।
हमे इसी तरह सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको किसी अन्य टूल के बारे में जानकारी चाहिए जिसको अभी तक हमने कवर नहीं किया है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है हम आपके लिए जल्द से जल्द आर्टिकल लाने की कोशिश करेंगे। तब तक आप हमारे इस ब्लॉग के अन्य आर्टिकल को पढ़ सकते है और ai tools के बारे कुछ नया सीख सकते है। आने वाले समय में हम कोशिश करेंगे कि सभी लोगो की एक कम्युनिटी बना सके ताकि लोग अपने विचारो को आपस में डिस्कस कर सके। धन्यवाद