Udio AI Music Generator : लीरिक्स से लेकर म्यूजिक तक सब बना देगा यह एआई टूल

Udio AI Music Generator: आजकल बड़े से बड़े काम भी एआई करने लगा हैं। एआई की हेल्प से आप टैक्स्ट जनरेशन, टैक्स्ट टू इमेज जनरेशन, टैक्स्ट टू वीडियो जनरेशन, टैक्स्ट टू वाइस जनरेशन, टैक्स्ट टू म्यूजिक जनरेशन आदि कार्य कर सकते हैं। अब अगर आने वाले कुछ सालों में एआई से सिर्फ़ एक प्रोम्प्ट लिखकर फूल मूवी क्रिएट होने लगे तो कोई बडी बात नहीं होगी। हाल ही में हमने एक Ai Music Generator Tool Suno Ai के बारे में बताया था। आज हम आपको एक ऐसे ही टैक्स्ट टू म्युजिक जनरेटर एआई टूल Udio Ai के बारे में जानकारी देंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Suno AI Alternative Udio Ai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसमें हम आपको इस udio ai hindi kya hai? Udioai Login, Udio Ai से म्युजिक जनरेट कैसे करें? एआई लीरिक्स जनरेटर, udio ai features, alternative, pricing plans आदि। तो अगर आप भी म्युजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए है और हाई क्वालिटी म्युजिक जनरेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे। 

Udio AI Music Generator क्या है? 

Udio ai एक फ्री म्यूजिक जनरेटर एआई टूल है। जिसे Google DeepMind के फॉर्मर इंजीनियर्स ने बनाया है। यह एआई टूल यूजर्स को उनके पसन्द के म्यूजिक स्टाइल में कुछ ही क्लिक्स में हाई क्वालिटी म्युजिक कंपोजिशन जनरेट करने की सुविधा प्रदान करता है। इस टूल का उद्देश्य  है की कोई भी व्यक्ती बीना किसी म्यूजिकल एबिलिटी के ईजीली एक हाई क्वालिटी का म्युजिक जनरेट कर पाए।

आपको बस इस एआई टूल को अपने लिरिक्स और म्युजिक स्टाइल बताना है। बाकी यह एआई टूल अपने आप कुछ ही सेकंड्स में कंपलीट सोंग बना देगा। इसमें एक बेहतर धुन और बैकग्राउंड म्यूजिक शामिल होता है। आप इस एआई टूल से सिर्फ़ अपना टाइटल, इमोशन, सोंग टाइप आदि सिलेक्ट करके सोंग लिरिक्स भी जनरेट करवा सकते है। तो चलिए जानते है की आप इस Free AI Music Generator से खुद का म्यूजिक (गाना) कैसे बना सकते है।

Udio Ai Ka Use Kaise Kare

Udio AI का यूज करके सोंग बनाना बहुत ही आसान है। आपको बस निम्न ईजी स्टेप्स को फॉलो करना हैं। लेकिन Udio Ai Tutorial की ओर बढ़े इससे पहले बता दू की फिल्हाल ज्यादा ट्रैफिक के कारण इन्होंने Free प्लान सस्पेंड कर दिया है। तो आपको सबसे पहले प्राइसिंग पर जाकर कोई भी प्लान खरीदना पड़ेगा।

  • सबसे पहले Udio ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए, यहां होम पेज पर Explore Marketplace करके ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

Udio ai

  • अब आपके सामने एक Ai Song Generator Box ओपन होगा, आपकों यहां सबसे पहले बॉक्स में सोंग के लिरिक्स, फिर म्युजिक का स्टाइल और लास्ट में टाइटल देकर Generate पर क्लिक कर देना है।

Udio ai Free Music Generator

  • पहली बार यूज करते टाइम जैसे ही आप Generate पर क्लिक करोगे आपके सामने Udio ai login पेज ओपन हों जाएगा।
  • आप गूगल या ट्विटर अकाउंट से udio ai पर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

Udio ai login

  • अब आपको फिर से Generate पर क्लिक कर देना है। आपका म्युजिक बन के रेडी हों जाएगा। आप इसे आसानी से डाऊनलोड भी कर सकते हैं।

Udio Ai Lyrics Generator Tool 

आप udio ai का यूज करके सोंग के लिए लिरिक्स भी जनरेट करवा सकते है।

  • सबसे पहले होम पेज पर जाकर, लेफ्ट साइड 3 लाइन्स पर क्लिक कर देना है।
  • यहां आपको Lyrics Generator का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।

Udio ai lyrics generator

  • अब आपको अपनी सोंग डिटेल्स सिलेक्ट करनी है, जैसे सोंग का टॉपिक, जेनर, मूड, लैंग्वेज आदि। फ़िर Generate बटन पर क्लिक कर देना है।

Udio ai Free lyrics Generator

  • अब कुछ ही सेकंड्स में यह एआई लिरिक्स जनरेटर टूल आपके लिए लिरिक्स जनरेट कर देगा, आप यहां “Used to generate song” पर क्लिक करके डायरेक्ट इसका सोंग बना सकते है। 

Ai lyrics Generator free

तो इस प्रकार आप Udio Ai का यूज करके आप लिरिक्स जनरेट करवा सकते है और उससे सॉन्ग भी बना सकते है। 

Udio Ai Features

Udio AI के कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं : 

  • High-Fidelity Music Generation: आप क्लियर और हाई क्वालिटी म्यूजिक जनरेट कर सकते हैं।
  • Genre-Specific Capabilities: विविध  जेनरा में म्यूजिक जनरेट कर सकते हैं, जैसे  ki pop, rock, EDM, और Hip-hop 
  • Realistic Vibe: इसके द्वारा जनरेटेड म्यूजिक में रियल्स्टिक वाइब आती है।
  • Emotion Capture in Vocals: Udio AI सिंथेटिक  वोकल में इमोशन कैप्चर कैपेबलिट है।

Udio Ai Pricing Plans

Udio ai Hindi के प्राइसिंग प्लांस कुछ इस प्रकार है:

Free Plan: फिल्हाल यूजर्स की संख्या बढ़ने के कारण इस फ्री प्लान को सस्पेंड कर दिया है। तो अगर आप udio ai की हेल्प से म्यूजिक जनरेट करना चाहते हैं तो Paid प्लान खरीदना होगा।

Basic Plan: बेसिक प्लान में आप 600 सोंग्स बना सकते है और इसका एनुअल सब्सक्रिप्शन $9.9/month पड़ेगा।

Professional Plan: इसमें आपको 3000 सोंग्स जनरेट करने की सुविधा मिलती है और आप अपने जेनरेटेड  म्यूजिक को प्राइवेट रख सकते है। इसकी कीमत $24.9/मंथ है।

Udio ai Pricing plans

बाकी इन प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी निम्न इमेज और Udio Ai Pricing पेज से चैक कर सकते हैं।

Udio Free Ai Alternative 

अगर आप Udio Ai जैसे ही Ai Music Generator Tools ढूंढ रहे हैं। तो आप निम्न Udio ai Free alternative ट्राय कर सकते हैं। इनमें से कुछ फ्री तो कुछ Paid टूल है।

  • Suno Ai
  • Stable Audio
  • Sonauto
  • Boomy
  • Voicify.ai
  • Amper Music
  • AIVA
  • Ecrett Music
  • Humtap
  • Jukedeck
  • Landr
  • Melodrive
  • Mubert
  • Soundraw
  • TunePad

Conclusion – Udio Ai in Hindi 

Udio AI एआई और म्यूजिक क्रिएशन फील्ड में एक इवोल्यूशन लेकर आया है। इसके यूजर फ्रेंडली इंटरफेस और पॉवरफुल फीचर्स इसे अन्य Ai Music Generator Tools से अलग बनाता है। आपके पास म्यूजिक का जरा सा भी नॉलेज नहीं है, फिर भी आप इस टूल के यूज से एक प्रोफेसनल म्यूजियन जैसा म्यूजिक बना सकते है। तो जाइए ओर अपनी म्यूजिकल जर्नी को नई ऊंचाई दे। 

उम्मीद हैं, आपको यह Song Generator Ai tool पसंद आया होगा और यह Free AI Music Generator Tool  आपको सोंग या म्यूजिक बनाने में हेल्पफुल रहा होगा। हमने उपरोक्त लेख में इस Ai Song Generator Tool से संबंधित सभी जरुरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस एआई टूल से संबंधित कोई सवाल हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्दी  उसका जवाब देंगे। बाकी मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top