AI की मदद से youtube video कैसे बनाए ? [Ai Video Generator Tool in 2024]

AI की मदद से youtube video कैसे बनाए : आज के समय में हमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा जेनरेट वीडियो बहुत देखने को मिल रही है जिसका प्रयोग अलग अलग प्लेटफॉर्म जैसे – यूट्यूब ,फेसबुक , इंस्टाग्राम , टेलीग्राम , dailymotion आदि में देखने को मिल रहा है । धीरे धीरे लोग इसको जानने के बहुत इच्छुक हो रहे है कि कैसे यह वीडियो एडिटर या वीडियो क्रिएटर यह वीडियो बनाता है ।

अगर आप भी बिना सामने आए और बिना कुछ बोले अपनी वीडियो बनाना चाहते है तो आप इन टूल या वेबसाइट का उपयोग कर सकते है जिसकी मदद से आप अपने youtube या instagram प्लेटफॉर्म को grow कर सकते हो । आज हम आपको बताएंगे की मार्केट में सबसे अच्छे AI जेनरेटिव video maker tool कोन कोन से है जिससे आपके AI की मदद से youtube video कैसे बनाए सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा ।

AI की मदद से youtube video कैसे बनाए

आज के समय में मार्केट में बहुत से ऐसे टूल आ गए है जिसकी मदद लेकर आप एक अच्छी यूट्यूब वीडियो बना कर अपने यूट्यूब चैनल को बढ़ा सकते हो । जिससे आप इस वीडियो का प्रयोग कर रुपए कमा सकते हो । आइए जानते है कुछ AI tool जिससे आप यूट्यूब वीडियो बना सकते हो ।

AI की मदद से youtube video कैसे बनाए के लिए आपको हमारे पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना होगा अगर आपको कोई वीडियो बनाने में समस्या आए तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हो । हम आपकी समस्या को जल्द से जल्द दूर कर देंगे ।

AI द्वारा Youtube video बनाने वाले tool / app / website

D–ID : AI video generator 

यह वेबसाइट आपकी इमेजिनेशन को वीडियो में कन्वर्ट करती है । आप इसकी मदद से आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस जेनरेटेड वीडियो बना सकते हो जिसमे आपको एक ai करेक्टर चुनना है आप चाहे तो अपनी किसी फोटो भी कैरेक्टर के तौर पर ले सकते हो । फिर उसके बाद आपको सिर्फ text लिखना है तो यह आपकी वीडियो बना देगा । यह कैसे काम करेगा हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे ।

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • इस बात का ध्यान रखें कि यह वेबसाइट मोबाइल से नही चलेगी या तो इसे डेस्कटॉप या लैपटॉप में ओपन करे ।
  • या फिर आप अपने मोबाइल में डेस्कटॉप view open करके इस वेबसाइट को खोले ।
  • जब आप होम पेज पर पहुंच जाओगे तो आपको दो विकल्प नजर आयेंगे उसमे से आप try now it’s free विकल्प पर क्लिक करे ।
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
  • इसके बाद यह आपको एक दूसरे पेज पर ले जायेगा जिसमे लिखा होगा start now it’s free उस पर क्लिक करें ।
  • इसको खोलने के बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
  • जब आप इसमें आईडी बना लेंगे ।
  • तो आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा । जिसमे आपको एक कैरेक्टर चुनना है चाहे तो आप खुद ही अपनी फोटो लगा सकते हो ।
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
  • इसके बाद आपको राइट साइड text लिखना है ।
  • उसके नीचे आपको भाषा , आवाज ( पुरुष या महिला ) , स्टाइल को चुनना है ।
  • इसके बाद आप जेनरेट वीडियो पर क्लिक करेंगे ।
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
  • इसके बाद आपके सामने एक वीडियो बन कर तैयार हो जायेगी ।

अगर इस वीडियो को बनाने में आपको कोई समस्या आए तो आप हमें बता सकते है हम जल्द से जल्द आपको इसको सॉल्यूशन दे देंगे ।

Steve.AI 

यह टूल या वेबसाइट भी आपकी वीडियो बनाने में मदद करेगा । इसमें वीडियो बनाने की प्रक्रिया नीचे दी गई है ।

  • सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।

 

 

  • जब आप इसके होम पेज पर होंगे तो नीचे की तरफ आपको एक विकल्प नजर आएगा जिसमें लिखा होगा कि sign up for free इस पर क्लिक करें ।

 

  • इस पर क्लिक करने के बाद आप इसमें अपनी आईडी बनाए ।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प नजर आयेंगे जैसे text to video , blog to video , voice to video , tweet to video आदि इनमे से आप कोई एक select करे ।
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
  • जैसे में text to video select करता हूं तो हमारे सामने ऐसा पेज खुल जायेगा ।
  • जिसमे हमे एक text लिखना है । उसके बाद next का बटन दबाना है ।

 

  • उसके बाद आपके सामने थीम सिलेक्ट करना है ।

 

  • इसके बाद आपके सामने वर्कस्पेस खुल जायेगा जिसमे आप अपने हिसाब से वीडियो में एडिट कर सकते है इसके बाद publish का बटन दबाए ।
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
  • और आपकी वीडियो बन कर तैयार हो जायेगी ।
INvideo

यह भी एक वीडियो बनाने वाली वेबसाइट है इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी प्रकार की वीडियो बिना सामने आए बना सकते हो । इस वेबसाइट को आज कल बहुत प्रमोट किया जा रहा है । अगर आप चाहे तो इसको try कर सकते हो ।

इसकी भी सारी वही स्टेप है जैसे ऊपर लेख में बताई है आप इसको ट्राई करके बताए अगर कोई समस्या आती है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम इसकी पूरी प्रोसेस आपको बता देंगे ।

AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
Videoleap

यह एक वीडियो मेकिंग वेबसाइट है जिसमे आप मनचाही वीडियो को बना और एडिट कर सकते हो । पर यह एक paid वेबसाइट है हालाकि की आप इसका ट्रायल लेकर इसको ट्राई कर सकते हो और देख सकते हो कि यह वेबसाइट आपके लिए सही है या नही अगर नही तो हम आपको और भी वेबसाइट की जानकारी दे रहे है ।

AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
Synthesia

Synthesia वेबसाइट दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है इसका इंटरफ्रेंस काफी अच्छा है । आप चाहे तो इसका एक डेमो देख कर इसका उपयोग करना शुरू कर सकते है ।

यह वेबसाइट काफी सरल है आप इसमें एक text लिख कर दे ये आपको एक वीडियो बना कर दे देगी ।जिसका उपयोग आप यूट्यूब में कर सकते हो । साथ ही इसको इंस्टाग्राम की रील बनाने में भी कर सकते हो ।

AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
VEED.IO

यह वेबसाइट आपकी voice को पहचान कर आपके लिए वीडियो तैयार करती है इसकी मदद से आप कोई भी वीडियो बना सकते हो जो आपको वीडियो की क्वालिटी बढ़ाने में मदद करेगा ।

हालाकि यह आपकी वाइस को रिकॉर्ड करके उसको ai द्वारा वीडियो बना कर तैयार करता है । आप एक बार इसको जरूर try करे। यह वेबसाइट आपको बहुत अच्छा एक्सपीरियंस देगी ।

AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
Designs.AI

इस वेबसाइट को चलाने के लिए आपको डेस्कटॉप मॉड ऑन करना होगा अगर आप इसको लैपटॉप या डेस्कटॉप पर चला रहे हैं तो यह आसानी से खुल जाएगी अगर आप मोबाइल पर चला रहे हैं तो आपको डेस्कटॉप मॉड ऑन करना होगा तब जाकर आप किसी टेस्ट को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं

अगर इसको ओपन करने में या चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें मेल या कमेंट करके बता सकते हैं हम आपकी समस्या का जल्द ही समाधान कर देंगे ।

AI की मदद से youtube video कैसे बनाए
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए

AI YouTube videos और हमारा भविष्य 

आज के समय में कई ऐसे यूट्यूब चैनल हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर वीडियो बना रहे हैं वह अपना चेहरा और वॉइस कुछ भी नहीं देते हैं फिर भी वह अपने यूट्यूब चैनल में growth कर रहे हैं अब यह देखना बाकी है कि भविष्य में यह किस तरह से उन लोगों को प्रभावित करते हैं जो लोग सामने आकर वीडियो बनाते हैं क्या उनकी मांग कम होगी या धीरे-धीरे यूट्यूब इन वीडियो पर ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं देगा पर जो भी हो इन वीडियो का चलन आज के समय में बहुत तेजी से बढ़ रहा है और भविष्य में इसका चलन और भी बढ़ेगा ।

हालांकि यूट्यूब की कुछ गाइडलाइंस के अनुसार ऐसी वीडियो का मोनेटाइजेशन आसानी से नहीं होता है पर फिर भी भविष्य में हो सकता है कोई ऐसा प्लेटफॉर्म आ जाए जिसमें इन वीडियो को वैधता प्राप्त हो जाए और लोग वहां से अर्न करना शुरू कर दें क्योंकि भविष्य में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस हर जगह शामिल हो जाएगा और कोई भी लोग इससे बच नहीं पाएंगे यह कहीं ना कहीं किसी न किसी तरीके से हमारे जीवन को प्रभावित जरूर करेगा ।

What is generative Ai : जेनरेटिव आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस क्या है ? 2023 में पाए best image और text

निष्कर्ष ( conclusion ): AI की मदद से youtube video कैसे बनाए

आज हमने आपको AI के द्वारा वीडियो मेकिंग का तरीका बताया है ऊपर दी गई सारी वेबसाइट आपको आसानी से यूट्यूब या इंस्टाग्राम वीडियो बनाने में मदद करेगी जिसके जरिए आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर पैसा कमा सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top