Phind Ai: Search Engine For Developers [Code Generator]

Phind Ai in Hindi: फिंड एआई डेवलपर्स का answer engine है या कह ले search engine है। कभी कभी हम कोडिंग करते है तो किसी प्रोब्लम में अटक जाते है तब उस प्रोब्लम को सॉल्व करने में घंटो का समय लग जाता है। ऐसे में phind ai tool आपकी मदद करेगा। यह generative AI की मदद से आपको आंसर बता कर देगा। इसकी खास बात यह है कि यह इंटरनेट से जुड़ा हुआ है।

जब आप किसी भी सवाल का जवाब phind से मांगोगे तो यह आपको उसका उत्तर तो देगा ही साथ में इसकी रिफ्रेंस लिंक भी देगा जिससे आप यह जान सकते हो कि दिया गया उत्तर ऑथेंटिक है। आज हम phind ai Hindi को अच्छे से जानेंगे कि phind ai answer engine कैसे कार्य करता है। Phind ai search engine का प्रयोग कैसे करें और इसके फीचर्स को डिटेल में जानेंगे।

Phind ai क्या है?

Phind ai एक search engine या answer engine है। जिसको developers के लिए बनाया गया है। आप अगर एक डेवलपर है तो आपको यह टूल जरूर प्रयोग करना चाहिए। आपके घंटो की प्रॉब्लम को यह आसानी से सॉल्व कर देगा। Phind आपको किसी भी प्रकार का code देने में सक्षम है। अपको बस एक सवाल पूछना है। यह gpt 4 से ज्यादा तेज कोडिंग में काम करता है। इसकी स्पीड 5 गुना बढ़ जाती है। Phind ai का यह 7 वा वर्जन है। इसका humaneval score 74.7% है।

Read this also:- Dubverse AI Hindi : कुछ ही Clicks में Mr Beast जैसी Multilingual Video बनाएं (Ai Dubbing Tool)

Phind AI login

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट phind.com पर जाना है।
  • इसके बाद आपको sign in का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करना है।
Phind ai
credit:- phind.com
  • फिर आप google, GitHub की आईडी को डाले।
Phind ai
credit:- phind.com
  • जिसके बाद आप इसमें लॉगिन हो जाओगे। और इसका पूरी तरह प्रयोग कर पाओगे।

Read this also:- Stability Ai: Best Open Source Generative AI Company [2024]

Phind ai answer engine कैसे काम करता है?

  • सबसे पहले आपको phind.com पर login हो जाना हैं।
  • इसके बाद आपको ऐसा इंटरफेस दिखेगा जिसमे ask anything लिखा होगा।
  • आपको इसमें अपना सवाल डालना है। या आप चाहो तो इमेज अपलोड कर सकते हो।
Phind ai
credit:- phind.com
  • फिर आपको मॉडल सिलेक्ट करना है। जिसमे एक फ्री है और दूसरा paid है इसमें gpt 4 phind pro और phind model आते है।
  • इसके बाद जेनरेट पर क्लिक करना है यह आपको जवाब दे देगा।
Phind ai
credit:- phind.com
  • इसके साथ ही यह आपको source भी प्रदान कर देगा।

Read this also:- Captcha Ai से सभी Captcha को करें 1 सेकंड में Bypass

Phind AI chat कैसे काम करता है?

आपको इसके डैशबोर्ड में phind chat का विकल्प नजर आएगा आपको इस पर क्लिक करना है इसके बाद आप इस ai assistant से बात कर सकते हो। इससे आप किसी प्रोब्लम के बारे में डिस्कस कर सकते हो। जो आपके हर सवाल का जवाब देगा।

Phind ai
credit:- phind.com

Phind ai tools

Try phind in vs code

आप इस विकल्प पर जाकर phind ai extension को डाउनलोड कर सकते हो। जिससे आपको सिर्फ शॉर्ट key की कमांड देकर इससे सवाल जवाब कर सकते हो।

Phind ai
credit:- phind.com

Set as default

आप इस search engine को default में सेट कर सकते हो इसके लिए आपको क्रोम की सेटिंग में जाना होगा और इसको डिफॉल्ट में लगाना होगा।

Phind ai
credit:- phind.com

Bang search shortcuts

आप इसके कोड को लगा कर आसानी से इसके shortcut का प्रयोग कर पाओगे। यह google और duck duck go में आसानी से कार्य करता है।

Phind ai
credit:- phind.com

Phind ai Mobile app

इसकी आधिकारिक कोई भी एप्लीकेशन नही है पर जल्द ही मोबाइल के लिए इसकी ऐप डेवलप हो जायेगी इस पर कार्य चल रहा है।

Phind ai
credit:- phind.com

Phind Hotkeys

अगर आप इसकी शॉर्ट key ढूंढ रहे है तो आपको hotkey पर जाना है और इसके कुछ कमांड याद कर लेने है।

Phind ai
credit:- phind.com

Phind ai plans

Phind plus: इसकी कीमत 10 डॉलर प्रति माह है। जिसमे आप 30 gpt 4 मॉडल का डेली प्रयोग कर पाओगे।

Phind ai
credit:- phind.com

Phind Pro: इसकी कीमत 20 डॉलर प्रति माह है। इसमें 500 से ज्यादा gpt 4 model का प्रयोग कर पाओगे।

Read this also:- SeaArt Ai: Image Generation से लेकर Makeup तक कर देगा यह Tool

Phind ai features

  • Phind एक सर्च इंजन है जो किसी भी सवाल के जवाब देने में माहिर हैं।
  • इसे phind answer engine भी कहते है।
  • Phind का प्रयोग developers लोग करते है। यह कोडिंग करने में माहिर है।
  • इसकी कोई भी एंड्रॉयड और आईओएस app नही है।

  • आप इसका एक्सटेंशन भी प्रयोग कर सकते हो।
  • इसमें आपको शॉर्ट की मिल जाती है।
  • आपको इसमें दो तरह के प्लान देखने को मिलते है।
  • Phind में एक chat assistant भी है जो आपके सवाल का जवाब देने का कार्य करता हैं
  • यह जो भी उत्तर देता है उसका source भी बताता है जिससे यह ऑथेंटिक उत्तर प्रदान करता हैं।

Read this also:- Upliance Ai: Automatic खाना बनाने वाला AI Product [Shark Tank India Season 3]

Phind Ai review

यह एक अच्छा code search engine या answer है। इसका प्रयोग डेवलपर्स लोग करते है। मैं आपको इसका प्रयोग करने की सलाह दूंगा क्योंकि एक तो यह काफी हद तक फ्री है। और यह gpt 4 से 5 गुना तेज कोडिंग करके देता है।

Read this also:- Wombo Dream Ai Art Generator in 2024

निष्कर्ष

Code generator tool market में बहुत आ गए है पर ऐसे टूल कम है जो search engine भी साथ में दे। इसलिए यह दुसरे टूल से बहुत अलग है। वैसे हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

अगर आपको किसी नए टूल के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमे कॉमेंट जरूर करे। हम कोशिश करेंगे आपके लिए एक अच्छा और जल्द से जल्द आर्टिकल ले आए। तब तक आप हमारे लिए अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हो। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top