SeaArt Ai: Image Generation से लेकर Makeup तक कर देगा यह Tool

SeaArt Ai: आपने कभी सोचा है की आप अपनें इमेजिनेशन को रियलिटी में कैसे बदल सकते हैं? या फीर आपके साथ ऐसा कभी हुआ है की आप कोई आर्ट, इलस्ट्रेशन या पैंट्स बनाना चाहते हैं लेकिन आपको ड्रवाइंग नहीं आती? अगर हां तो इन सभी प्रोब्लेम्स का सोल्यूशन हैं Seaart Ai Hindi, यह एक Ai टूल है जिसकी हेल्प से आप Art या illustrations क्रिएट कर सकते हैं, वो भी बिना किसी ड्राइंग स्किल्स और इंस्ट्रूमेंट्स हैं। यहां से आप टैक्स्ट टू इमेज़ जनरेट कर सकते हैं, इसके अलावा आपको काफी रेडी टू यूज मॉडल्स मिल जाएंगे, आप उसके साथ रीमिक्स कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको Seaart Ai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, इसमें हम Seaart.Ai क्या है? Login कैसे करें? Seaart Ai से इमेज जनरेट कैसे करें? Seaart.ai features, Seaart Ai Alternative ईत्यादि। तो अगर आप भी इस Ai टूल का यूज कर कॉपीराइट फ्री और यूनिक आर्ट, पैंट्स, Anime स्केच आदि बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे, चलिए शुरु करते हैं।

SeaArt Ai क्या है?

Seaart Ai एक Ai image generator टूल है। आप इसकी हेल्प से बिना किसी ड्रॉइंग स्किल्स के सिर्फ़ टैक्स्ट प्रोवाइड कर हाइपर रियल्सटिक आर्ट, Anime, स्केच, कॉमिक्स, कार्टून, 3D इमेजेस क्रिएट कर सकते हैं। आप यहां से मूवमेंट वाले मॉडल्स एंड लोरा का यूज कर विडियोज भी बना सकते है।

Seaart.Ai पर आपको 200K+ मॉडल्स और स्टाइल्स का ऐक्सेस मिलता है। आप अपनें थीम या नीड के अनुशार इसका यूज कर इमेजेस बना सकते है। यह Leonardo Ai जैसा ही टूल है, लेकिन इस टूल की ख़ास बात है आप यहां से अपने फोटोज को एडिट्स भी कर सकते हैं। जैसे बैकग्राऊंड रिमूव करना, फोटो क्वॉलिटी एन्हांस करना, सबसे ख़ास आपको Seaart Ai Face swap भी मिलता है। आप एक ही फेस के साथ इमेजेस बना सकते हैं। आप अपना वर्चुअल इनफ्लूंसर भी बना सकते है। इसके अलावा यह फिचर आपको स्टोरी या कॉमिक्स क्रिएट करने में काफी यूजफुल होगा।

Read this also:- Upliance Ai: Automatic खाना बनाने वाला AI Product [Shark Tank India Season 3]

SeaArt Ai Login

Seaart Ai पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री और आसान है, आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से Seaart Ai login कर सकते हैं।

  • सबसे पहले seaArt.Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां राईट साइड कॉर्नर में “Login” हुआ दिखेगा, वहां क्लिक करें।
Seaart Ai
credit:- Seaart.Ai
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हों जाएगा, आप अपनें गूगल, डिस्कॉर्ड, फेसबुक, इमेल या फ़ोन नंबर से लॉगिन कर सकते हैं। जिससे लॉगिन करना हो उसे क्लिक करें।
Seaart Ai
credit:- Seaart.Ai
  • फीर आपको निम्न स्क्रीनशॉट के मुताबिक अपना नाम और आपको किस तरह की इमेज क्रिएट करनी है वो स्टाइल पसन्द करें।
Seaart Ai
credit:- Seaart.Ai
  • अब Start using पर क्लिक करें, seaArt का यूज कर सकते हैं।

SeaArt Ai Tutorial in Hindi

अगर आप SeaArt Artificial Intelligence का यूज कर इमेजेस जनरेट करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले उपरोक्त मैथड से seaart account क्रिएट कर लेना हैं। आप जैसे ही अकाउंट बना लेते हैं। होम पेज पर कुछ स्केचेज, आर्ट, इलस्ट्रेशन, एनीमे इमेजेस देखने को मिलेगा, उसके साथ रीमिक्स कर इमेजेस क्रिएट कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अगर टेक्स्ट टू इमेजिस बनाना चाहते हैं तो,

  • सबसे पहले होम पेज पर 3rd नंबर पर “Generate” करके ऑप्शन मिलेगा, वहा क्लीक करें।
Seaart Ai
credit:- Seaart.Ai
  • अब आपके सामने एक बॉक्स जैसा ओपन हों जाएगा, आपको यहां अपने prompt डाल देना है।
  • फीर आपको जैसी इमेज चाहीए उस तरह का मॉडल चूस कर लेना हैं।
  • उसके बाद Basic Settings में कितनी इमेजेस चाहिए, इमेज क्वॉलिटी, इमेज साइज सिलेक्ट कर लेना हैं।
  • बाकी सारे ऑप्शंस को As it is रहने देना है। और लास्ट में Generate पर क्लिक कर देना है।
Seaart Ai
credit:- Seaart.Ai

SeaArt Ai features

यह टूल बाकी Ai से इसलिए better है क्योंकि यहां पर आपको Image Generator के अलावा भी काफी टूल्स मिलते हैं, जैसे Seaart Ai Face swap, Ai make-up.. आप Swift Ai पर जाकर इसे एक्सप्लॉर कर सकते है।

  • Ai Makeup: आप अपनी पिंपल्स या अन्य फोटोज को Ai वर्चुयल मेकअप कर सकते हैं।
  • Seaart Ai Face swap: आप एक ही Face के साथ इमेजेस बना सकते है। यह फिचर का यूज कर आप एक ही फेस वाले कैरक्टर क्रिएट कर विडियो भी बना सकते है।
  • Ai Filters: अपने सिम्पल फोटो को Anime में कनवर्ट करें।
  • HD Restoration: फोटो क्वॉलिटी एन्हांस कर सकते हैं
Seaart Ai
credit:- Seaart.Ai
  • Sketch to Ing: किसी भी स्केच को Realistic Image में बदल सकते है।
  • Remove Background: इमेजेस से बैकग्राऊंड हटा सकते हैं।

Read this also:- Wombo Dream Ai Art Generator in 2024

SeaArt Ai pricing plans

Seaart Artificial Intelligence में आपको फ्री प्लान में 150 Stamina Per Day मिलता है, एक इमेज क्रिएट करने के लिए 10– 20 stamina की जरुरत पड़ती है। यानी आप दिन के 20 जितनी इमेजेस जनरेट कर सकते हैं।

अगर आप कोई क्रिएटर है या कोई एजैंसी चला रहें और ज्यादा इमेजेस की जरुरत पड़ती है तो इसके अलग अलग प्लांस चेक कर सकते हैं, निम्न इमेज से, यह Worth to money है। पर अगर आपके पास कोई इनकम सोर्स नहीं है तो फ्री प्लान और इसके ऑल्टरनेटिव यूज करें।

Seaart Ai
credit:- Seaart.Ai

Seaart Ai Alternative

वैसे तो Seaart Artificial Intelligence बहुत ही अच्छा टूल है लेकिन फीर भी अगर आप इसके जैसे अन्य टूल्स यूज करना चाहते हैं, तो निम्न Seaart Ai alternatives ट्राई कर सकते हैं। इनमें से कुछ फ्री और कुछ Paid हैं।

  • Midjourney
  • DALL-E 3
  • Stable Diffusion XL
  • Stable Diffusion Online
  • Leonardo Ai
  • Photomash
  • Decktopus
  • Xinva
  • Sivi
  • Landing AI
  • Supermeme ai
  • MyRoomDesigner.ai
  • VisualizeAI
  • CollovGPT

Read this also:- ImageFX, MusicFX, TextFX: 1 Click में Music और Images जनरेट करो [Google]

निष्कर्ष – SeaArt Ai in hindi

अगर आप टैक्स्ट टू इमेजिस जनरेट करना चाहते हैं, तो Seaart Artificial Intelligence बेस्ट ऑप्शन है। आपको यहां काफी मॉडल मिल जायेंगे आप इसके साथ रीमिक्स कर सकते हैं, इसके अलावा इस टूल की ख़ास बात है आपको यहां Face swap tool, बैकग्राउंड रिमूवर जैसे टूल्स भी मिलते हैं। आप इस टूल से पेंटिंग, स्केचेस, पेटिंग ईत्यादि बना सकते हैं। यह सब कैसे करना है हमने आर्टिकल में सारी चीजें विस्तार से बताई हैं, तो इसे अच्छे से पढ़ लें।

उम्मीद हैं, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपको Seaart Ai Hindi टूल्स के बारे में अच्छी तरह से समझ आया होगा। अगर आप इसे ट्राई करना चाहते हैं तो Seaart Ai की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं। आपको यह Seaart.Ai कैसा लगा यह कॉमेंट बॉक्स में बताएं बाकी आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आपके कॉमेंट का इन्तजार करते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top