ImgCreator Ai in Hindi : दूनिया डिजीटल आर्ट और कंटेंट क्रिएशन की तरफ तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में हर कोई कंटेंट क्रिएटर, एंटरप्रेन्योर, ग्राफिक्स डिजाइनर आदि बनना चाहता है। तो अगर आप भी इस फील्ड में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन प्रेजेंस बहुत ही जरुरी है। इसके लिए आपको अच्छे विजुअल्स, ग्राफिक्स, इमेजेस आदि की जरुरत पड़ती है। इसके अलावा अगर आप कोइ बिजनेस रन कर रहे हैं, तो प्रॉडक्ट फोटोज आदि की भी जरूरत पड़ती हैं। इसमें आपको लाखों खर्च करने पड़ते हैं।
लेकिन यह एआई का जमाना है, यहां हर चीज का सॉल्यूशन है। मार्केट में काफी टेक्स्ट टू इमेज जनरेटर एआई टूल है, ऐसा ही एक टूल है Imgcreator Ai , जो की एक टेक्स्ट टू इमेज जेनरेटर टूल है। इस टूल की हेल्प से आप कॉपीराइट फ्री और यूनिक इनेजिस जेनरेट कर सकते हैं, इसके अलावा फोटो से बैकग्राऊंड रिमूव करना, face swaping, इमेज टू इमेज जेनरेशन आदि कार्य कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस All in one Ai tool के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे Imgcreator Ai Hindi क्या है? इसका यूज कैसे करें? Imgcreator Ai Features, Pricing Plans, Free Alternatives आदि। तो अगर इस डिजाइनिंग टूल का यूज करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Imgcreator AI Kya Hai
ImgCreator AI एक एआई इमेज जेनरेटर टूल है, इस टूल की सहायता से आप सिर्फ़ इमेज डिस्क्रिप्शन प्रोवाइड कर हाई क्वालिटी यूनिक इमेज जनरेट कर सकते हैं। इसकेे अलावा यह एआई टूल आपको इमेज टू इमेज, Free Face swapping, क्लोनिंग, बैकग्राऊंड रिमूवर, पोज क्लोनिंग आदि सुविधाएं प्रदान करता है। आप इस All in one Ai tool की हेल्प से विजुअल्स, ग्राफिक्स आदि जेनरेट कर सकते हैं।
Imgcreator Ai आपको Illustrations, Realistic Image, 3D इमेजेस, अनीमे , मैजिक जर्नी, SDXL, Vector illustration, आर्ट आदि फॉर्म में इमेजेस जनरेट करने की सुविधा देता हैं। यह एआई टूल मैजिक इरेजर भी प्रोवाइड करता है, जिसकी हेल्प से आप किसी रिक्त स्थान की पूर्ति कर सकते हैं। यह एआई टूल फोटोशॉप जैसा ही है। अगर आप कंटेंट क्रिएटर, विडियो एडिटर और ग्राफिक्स डिजाइनर आदि है तो यह एआई टूल आपको काफी फायदेमंद होगा।
Read this also:- Writesonic Ai से बनाए Best Content और Seo Friendly Artcile सिर्फ 2 मिनट में
Imgcreator Ai Login
अगर आप इस Imgcreator Ai की हेल्प से एआई इमेजेस जनरेट करना चाहते हैं, तो आपको अकाउंट क्रिएट करने की आवश्यकता होगी, आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
- सबसे पहले imgcreator.zmo.ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर नीचे राईट साइड कॉर्नर में “User” नाम का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हों जाएगा, आप गूगल अकाउंट या ईमेल अड्रेस से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
- अब रजिस्टर्ड इमेल पर वैरिफिकेशन लिंक आएगा, उसे वेरिफाइड करें।
इस तरह कुछ ही सेकंड्स में ईजीली Imgcreator Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
Read this also:- Stockimg Ai : सिर्फ 1 क्लिक में बनाओ Best Logo और Book Cover
Imgcreator AI का यूज कैसे करें
अगर आप Imgcreator Ai का यूज कर एआई इमेजेस जनरेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले रजिस्टर्ड इमेल से लॉगिन कर लें।
- अब आप किस प्रकार की सुविधा का यूज करना चाहते हैं वो सिलेक्ट करें , जैसे टैक्स्ट टू इमेज़, इमेज टू इमेज, फेस स्वैप आदि।
- अब अगर आप टैक्स्ट टू इमेज़ टूल से इमेजेस जेनरेट करना चाहते हैं, तो होम पेज पर प्रोम्प्ट बॉक्स मिलेगा, वहा अपना प्रॉम्प्ट लिखें।
- उसके बाद कैटेगरी सिलेक्ट कर लेना हैं, जैसे Anime, Magic journey, SDXL आदि
- अब फाइनली Create Now बटन पर क्लिक कर, इमेज जनरेट कर सकते हैं।
- अब आप जनरेटेड इमेज को Re-generate या डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप अन्य फिचर्स जैसे Face swapping, कॉपी पोज, रूम डिजाइन आदि का यूज करना चाहते हैं तो सिंपली लॉगिन कर, अपने इमेज को अपलोड़ कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Imgcreator AI Features
ImgCreator.AI एक वर्सेटाइल एआई इमेज जेनरेशन टूल है, जो सिर्फ़ टैक्स्ट टू इमेज़ के अलावा भी कई टूल्स और फिचर्स प्रोवाइड करता है। इसमें से कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
Background Changer : आप इस एआई टूल की हेल्प से अपनी इमेजेस और प्रोडक्ट्स का बैकग्राऊंड को रिमूव कर सकते हैं। साथ ही बैकग्राउंड चेंज भी कर सकते हैं।
Free face Swapping tool : Imgcreator Ai की हेल्प से आप किसी भी इमेज का फेस स्वैप कर सकते हैं, मतलब आप अपनी फोटो को दुसरे के फेस के साथ बदल सकते हैं। इसके अलावा किसी ऑब्जेक्ट को भी swap कर सकते हैं।
AI Studio : इस AI studio टूल से आप अपने रफ फोटो को एक प्रोफेसनल प्रोफाइल पिक्चर में बदल सकते हैं और स्टूडियो जैसी क्वालिटी एन्हांस कर सकते हैं।
Super-Resolution : इस एडवांस्ड तकनीक से आप अपनी नोर्मल फोटो को हाई रिजॉल्यूशन इमेज में कनवर्ट कर सकते हैं। जो आपकी एआई इमेजेस को डिटेल्ड फिचर्स देता है।
Inpainting, Matting, & Segmentation : यह फिचर्स आपकी इमेज को professional retouching देता है।
Anime Conversion Tool : इस टूल की सहाय से आप अपने नोर्मल फोटो को Anime स्टाइल में बदल सकते हैं।
Room Design AI Designer : इस रूम डिज़ाइन टूल से आप इंटीरियर डिज़ाइन कर सकते हैं, आप अपने रुम को वर्चुअली डिज़ाइन और इंटीरियर क्रिएट कर चेक कर सकते हैं, की आपकी रुम में यह कैसा दिखेगा।
Community : आप ImgCreator AI की कम्युनिटी ज्वाइन कर, अन्य लोगों के साथ डिज़ाइन शेयर कर सकते हैं।
Models: यहां आपको 100+ text to image मॉडल्स मिलते है।
User-Friendly Interface : ईजी टू यूज और सिम्पल इंटरफेस मिलता है।
Read this also:- BypassGPT Ai : 100% Ai content को करें Bypass
Imgcreator Ai Pricing Plans
अगर आप प्रोफेशनली Imgcreator Ai का यूज करना चाहते हैं, तो Paid प्लान लेना चाहिए, पर यहां आपको फ्री प्लान भी मिलता है, जिसमे आप लिमिट इमेजेस ही जेनरेट कर सकते हैं।
बाकी यह टूल के अलग अलग 3 paid plan है, आप निम्न इमेज में प्राइस और फिचर्स देख सकते है।
हमारा सुझाव है, पहले इसका फ्री वर्ज़न ट्राई करें, अगर आपकों अच्छा लगे तो ही paid plans की ओर जाएं। आप अपने बजेट और नीड के हिसाब से कोई भी प्लान खरीद सकते है।
Imgcreator Ai Alternatives
वैसे तो मार्केट में काफी Ai Image Generator Tool हैं, जिसकी हेल्प से आप टेक्स्ट टू इमेज जनरेट कर सकते हैं, तो अगर आप Imgcreator Ai के के जैसे अन्य टूल को ट्राई करना चाहते हैं तो इन Imgcreator Ai Alternatives को चेक कर सकते हैं, इसमें से कुछ फ्री तो कुछ Paid हैं।
- Bing image creator
- Pareto
- Seaart
- Lexica Ai
- leiapix
- Adobe Firefly
- RunwayML
- Canva
- AI Picasso
- playground ai
- Stable diffusion
- Craiyon
- DALL·E 3
- Midjourney
Read this also:- Lightning Ai Hindi: devlopers और engineers के लिए किसी वरदान से कम नहीं यह टूल
Conclusion – Imgcreator Ai
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक ऑल इन वन एआई टूल Imgcreator Ai के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसकी हेल्प से आप टेक्स्ट टू इमेज, इमेज टू इमेज, बैकग्राउंड रिमूव, फेस स्वैप आदि कार्य कर सकते हैं। तो अगर आप डिजाइनिंग संबंधित field में कार्य कर रहे हैं तो यह टूल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
उम्मीद हैं, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और Imgcreator Ai in Hindi के बारे में अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। हमने इस All in one Ai Image generator tool संबंधित सारी चीज़े कवर करने की ट्राई की है, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस आर्टिकल संबंधित कोई सवाल या सुझाव हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।