Getimg Ai : Real Time Image Generator and Editor

Getimg Ai in Hindi: जैसा कि इसके नाम से समझ आ रहा है कि यह एक इमेज जेनरेटर एआई टूल है जिसमे आप text की मदद से Image को बना सकते हो साथ ही इमेज को एडिट कर सकते हो। इसमें text के माध्यम से एडिट भी कर सकते हो। यह आपको एक साथ कई इमेज एडिटिंग टूल प्रदान करता है। जिससे आप अपनी इमेज में ओर बेहतर तरीके से एडिटिंग कर पाओगे।

Getimg Ai mod apk का प्रयोग कैसे करना है, getimg ai apk, getimg ai hairstyle free और getimg ai Prompts का प्रयोग कैसे करना है आज हम आपको बताएंगे। तब तक आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको getimg Ai free tool के बारे में सारी जानकारी मिल सके।

Getimg Ai kya hai ? ( गेटआईएमजी एआई क्या है )

यह एक text to image generator और Image Editing Tool है। जिसमे आप Ai generator, image to video, image editor, dream booth, ai canvas, real time generator आदि टूल का प्रयोग कर पाओगे। आप इमेज में मोशन को add कर सकते हो साथ ही इमेज की क्वालिटी को इनहैंस कर सकते हो।

इसमें आप architecture, character generator, realistic generator, anime generator, Disney generator, Pokemon generator, art generator, tatto generator आदि art को जेनरेट कर सकते हो।

इसमें आप stable diffusion XL, stable video diffusion, realistic vision, analog diffusion, Ghibli diffusion, inkpunk diffusion, van Gogh diffusion, dream shaper, never ending dream जैसे मॉडल का प्रयोग कर सकते हो।

Read this also:-  Adobe Illustrator Ai क्या है ? उपयोग एवं विशेषताए

Getimg Ai Login

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट getimg.ai पर जाना है और get started for free पर क्लिक करना है जो आपको नए पेज पर ले जायेगा।
Getimg Ai
credit:- getimg.ai
  • इसके बाद आपको continue with Google पर क्लिक करना है ताकि आप Gmail I’d और पासवर्ड डालकर इसमें login हो सको या अपनी आईडी बना सको।
Getimg Ai
credit:- getimg.ai
  • इतना करने के बाद आप इसके home page पर लॉगिन हो जाओगे और इसके सारे एआई टूल का प्रयोग कर पाओगे।
  • आपको इसमें 100 क्रेडिट फ्री मिलते है जिनका प्रयोग आप इमेज जेनरेट और एडिटिंग में कर सकते हो।

Read this also:-  Nema Ai : Brain को Scan करके दिमाग की क्षमता को जांचें

Getimg Ai tools

Getimg Ai Generator

आप इस टूल में text के माध्यम से इमेज को जेनरेट कर सकते हो। आपको इसमें prompt को डालना है और मनचाही art आपके सामने जेनरेट हो जायेगी।

Getimg Ai
credit:- getimg.ai

Getimg image to video

आप किसी भी इमेज का प्रयोग करके वीडियो भी बना सकते हो। इसमें मोशन का प्रयोग करके आप इमेज को ज्यादा रियल बना पाओगे। यह वीडियो जेनरेटर टूल की तरह भी कार्य करता है।

Getimg Ai
credit:- getimg.ai

Getimg image editor

आप एआई की मदद से इमेज को एडिट करना, getimg ai outpainting जैसे कार्य बड़ी आसानी से कर सकते हो। एडिटिंग का इसमें दो विकल्प मिलता है या तो आप डायरेक्ट एडिट कर लो या टेक्स्ट के माध्यम से फोटो को एडिट करो।

Getimg Ai
credit:- getimg.ai

Getimg Ai DreamBooth

इसमें बहुत सारे एआई मॉडल देखने को मिलते है पर आप चाहो तो खुद का एआई मॉडल बना सकते हो। इस टूल में आपको यह सुविधा भी मिलती है। ताकि आप art या इमेज को अपने हिसाब से जेनरेट कर पाओ।

Getimg Ai
credit:- getimg.ai

Getimg Ai Canvas

यह एआई workspace जिसमे आप मनचाही एडिटिंग कर सकते हो। इमेज को बनाने का परफेक्ट टूल जो फोटो एडिटिंग में आपकी मदद करेगा।

Getimg Ai
credit:- getimg.ai

Getimg real time generator

इस टूल में आपको real time में image जेनरेट कर सकते हो यानि जैसे जैसे आप text लिखोगे यह वैसे वैसे इमेज जेनरेट करके देगा।

Getimg Ai
credit:- getimg.ai

Getimg Ai का प्रयोग कैसे करें?

हमने आपको ऊपर बहुत सारे ai tool बताए है अगर आप इन सभी का प्रयोग करना चाहते हो तो आपको होम पेज में टूल्स का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करके आप इन सभी टूल्स का प्रयोग कर पाओगे।

Read this also:-  Learning Studio Ai से बनाए किसी भी Subject का Free Course सिर्फ 5 मिनट में

Getimg Ai Features

  • Text to image generator की तरह यह कार्य करता है।
  • Image to video generator की तरह भी यह कार्य करता है।
  • इसमें आप real time में image जेनरेट कर सकते हो।
Getimg Ai
credit:- getimg.ai
  • इसमें एक से ज्यादा ai tool देखने को मिल जाते है।
  • इसका प्रयोग आप फ्री में कर सकते हो क्योंकि इसमें 100 क्रेडिट फ्री मिलते है।
  • आप इसमें Api का प्रयोग भी कर पाओगे।
Getimg Ai
credit:- getimg.ai
  • इसके साथ ही यह आपको custom models बनाने का विकल्प भी देता है।
  • आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम को भी ज्वाइन कर सकते हो।
  • इसमें anime image भी जेनरेट की जा सकती है।

Getimg Ai pricing

Free: यह फ्री प्लान है जिसमे 100 क्रेडिट प्रति माह मिलते है। इसमें इमेज तो वीडियो नही बना सकते हो।

Basic: इसकी कीमत 9 डॉलर प्रति माह है। जिसमे आपको 3000 क्रेडिट प्रति माह मिलते है।

Getimg Ai
credit:- getimg.ai

Starter: इसकी कीमत 23 डॉलर प्रति माह है। जिसमे आपको 12000 क्रेडिट प्रति माह मिलते है।

Hobby: इसकी कीमत 39 डॉलर प्रति माह है। जिसमे आपको 24000 क्रेडिट प्रति माह प्राप्त होते है।

Read this also:-  Talk Ai से Chat Gpt का 100% Free प्रयोग करे।

Getimg Ai Alternative

  • Bing Image Creator
  • Dall E
  • Remaker Ai
  • Unboring

Getimg Ai review

इस एआई टूल का प्रयोग हमारी टीम ने किया है और बहुत सारी इमेज जेनरेट की। यह टूल काफी स्मूथ है आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हो फ्री क्रेडिट मिलने के कारण आपको इसमें कोई समस्या नही होगी। इसके अलावा अगर आप इस टूल का प्रयोग करते हो तो अपना रिव्यू हमे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें ताकि हमारे यूजर इस टूल के बारे में ओर बेहतर तरीके से समझ सके।

वैसे इस टूल द्वारा अपकी इमेज एडिटिंग और जेनरेशन से जुड़ी सारी चीजे पूरी हो जाएंगी। आप इमेज को बेहतर तरीके से एडिट और जेनरेट कर पाओगे।

Read this also:-  YOUCHAT AI KYA HAI IN HINDI-USE AND BENEFITS

निष्कर्ष : getimg Ai in Hindi

मार्केट में बहुत सारे इमेज एडिट और जेनरेशन वाले टूल है कई बार इनमे से किसी एक टूल को पहचानना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि हर व्यक्ति की जरूरत अलग अलग होती है किस व्यक्ति को किस टाइप की इमेज चाहिए यह उसके कार्य पर निर्भर करता है। ऐसे में व्यक्ति को सभी ai tool का प्रयोग अलग अलग करना पड़ता है।

हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आप किसी नए टूल के बारे में जानकारी चाहते हो तो हमे उस टूल का नाम कमेंट बॉक्स पर लिख सकते हो। हम कोशिश करेंगे उस एआई टूल के बारे में आपको एक अच्छा सा एक आर्टिकल जल्द से जल्द उपलब्ध करा सके।

2 thoughts on “Getimg Ai : Real Time Image Generator and Editor”

  1. आपने बहुत ही सुन्दर तरीके से इस Ai टूल के बारे में बताया इसके लिए दिल से धन्यबाद 🧡

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top