Nema Ai : Brain को Scan करके दिमाग की क्षमता को जांचें

Nema Ai in Hindi: अगर आप अपना ब्रेन स्कैन कराना चाहते है तो यह टूल आपके लिए EEG Scan 5 मिनट में कर देगा। जिससे आपके दिमाग की क्षमता का पता चलेगा। इससे मेमोरी, अटेंशन, स्ट्रेस का लेवल भी आपको पता चलेगा। स्मार्ट ब्रेन स्कैन की मदद से आप अपने सीखने की क्षमता को ओर ज्यादा बढ़ा सकते हो। जिससे यह पता चलेगा कि आप कब कैसे अपने ब्रेन की क्षमता को अनलॉक कर सकते हो।

इस टूल को बनाने वाली टीम शार्क टैंक इंडिया में भी आई थी। इस पर देश के बड़े बड़े न्यूजपेपर ने आर्टिकल भी लिखा है। कि यह कैसे ब्रेन की क्षमता को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। Nema Ai का प्रयोग करके आप अपने ब्रेन के पैटर्न को समझ सकते हो। जिससे आपको अपने दिमाग की क्षमता अनलॉक करने में मदद मिलेगी। इससे बच्चो को समझने में और जल्दी से कुछ सिखाने में मदद मिलेगी।

Nema Ai kya hai? ( नेमा एआई क्या है )

नेमा एआई एक ब्रेन स्कैनर है जिसमे आपके पोटेंशियल को देखा जाता है। आपके दिमाग की क्षमता को जांच कर एक पैटर्न तैयार किया जाता है जिससे आपको पता चलता है कि आप कितने कैप्बल हो। और कैसे आपको और ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है। अपको इसमें tailored cognitive training के लाभ समझ आयेंगे।

इस कम्पनी का हेड ऑफिस दिल्ली में है। आप सुबह 10 Am से लेकर 5 pm तक इनके ऑफिस में जा सकते हो। Nema artificial intelligence pvt Ltd. द्वारा Adhd और dylexia की जांच के लिए अलग अलग क्विज है जिससे आपको पता चलेगा कि आपको यह समस्या तो नही। अगर आप अपने बच्चे के दिमाग को स्कैन कर उसको और बेहतर बनाना चाहते हो तो इसका प्रयोग कर सकते हो।

Read this article:-  Learning Studio Ai से बनाए किसी भी Subject का Free Course सिर्फ 5 मिनट में

Nema Ai login

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट nemaai.com पर जाना है। इसके बाद आपको sign up पर क्लिक करना है।
Nema Ai
credit:- nemaai.com
  • इसके बाद आपको अपना रोल सिलेक्ट करना है कि आप टीचर, पेरेंट्स, एम्प्लॉय, hr, college student हो।
Nema Ai
credit:- nemaai.com
  • इसके बाद आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड, फोन नंबर, कॉलेज, डिपार्टमेंट, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर आदि सिलेक्ट करना है।
Nema Ai
credit:- nemaai.com
  • इसके बाद आपको इसका कोई एक प्लान सिलेक्ट करना है इसमें आपको फ्री, पर्सनेलिटी टेस्ट, ब्रेन डॉमिनेंस, अटेंशन और कॉम, फोकस एंड कॉम, ब्रेन नेटवर्क रिपोर्ट्स, Nema sight assessment आदि जांच करने के विकल्प मौजूद है।
Nema Ai
credit:- nemaai.com
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है और इसमें यूजर नेम और पासवर्ड डालना है यार रहे आप यूजर नेम में अपनी ईमेल आईडी डाले।
Nema Ai
credit:- nemaai.com
  • इसके बाद आपकी आईडी nema ai में बन जायेगी।

Read this article:-  Talk Ai से Chat Gpt का 100% Free प्रयोग करे।

Nema Ai का प्रयोग कैसे करे?

अगर आपको nema ai का प्रयोग करके अपने दिमाग की क्षमता को जांचना है तो पहले इसमें अपनी आईडी बनाए और डैशबोर्ड पर पहुंच जाए। इसके बाद इसमें बहुत सारे गेम और टास्क दिए हुए है जो आपको अपने दिमाग की क्षमता को बढ़ाने में आपकी मदद करेगा।

Nema Ai
credit:- nemaai.com

इसमें आपको मेमोरी गेम्स, mental maths, block tapping, memory span, schutle आदि गेम देखने को मिलते है। इसके अलावा इसमें बहुत सारे क्वेश्चन और आंसर देखने को मिलते है।

Read this article:-  YOUCHAT AI KYA HAI IN HINDI-USE AND BENEFITS

Nema Ai features

  • Brian को स्कैन करना उसका पैटर्न जानने में मदद करता है।
  • यह टूल आपको brains की क्षमता को बताता है।
Nema Ai
credit:- nemaai.com
  • इस टूल की मदद से आप अपने दिमाग की क्षमता को बढ़ा सकते हो।
  • इस टूल का प्रयोग बच्चो पर करके उनकी क्षमतायो को बढ़ाया जा सकता है।

Read this article:-  Fliki Ai से 75 भाषा में Video Generate करके कमाए लाखों रुपए [ Best Ai Video Generator ]

NEMA Ai Scan कैसे करवाए ?

अगर आप इस टूल की मदद से अपने दिमाग को स्कैन करना चाहते हो तो इनसे अपॉइंटमेंट लेकर अच्छे से अपने दिमाग को स्कैन करवा सकते हो। आप एक फॉर्म भर कर इनसे संपर्क कर सकते हो जिससे आपको मदद मिलेगी।

Nema Ai
credit:- nemaai.com

Nema Ai Review

वैसे यह टूल शार्क टैंक इंडिया में आया है जिससे यह पता चलता है आप इस टूल पर भरोसा कर सकते हो। और इसके प्रयोग से आप अपने दिमाग के अनसुलझे रहस्य को ढूंढ सकती हो। किसी के दिमाग के पैटर्न को समझने और उस पैटर्न की मदद से उस व्यक्ति की मदद करने में यह टूल बहुत फायदेमंद है। आप इसका फ्री वर्जन प्रयोग कर सकते हो।

Read this article:-  Artificial Intelligence मानव के लिए खतरा बना सकता है इसलिए अमरीका के राज्य विभाग कमीशन ने अपने रिपोर्ट में दी बड़ी चेतावनी ?

निष्कर्ष

ऐसे कम एआई टूल है जो दिमाग को इस तरह समझने में आपकी मदद करते हो। आप इस टूल का प्रयोग उन बच्चो पर कर सकते हो जिनको पढ़ने में समस्या आती है कोई स्कूल इस टूल का प्रयोग करके अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकता है।

इस तरह के ओर टूल जानने के लिए हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अपना रिव्यू भी हमसे शेयर करे। ताकि अन्य यूजर इसका रिव्यू अच्छे से जान सके। धन्यवाद

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top