Artificial Intelligence मानव के लिए खतरा बना सकता है इसलिए अमरीका के राज्य विभाग कमीशन ने अपने रिपोर्ट में दी बड़ी चेतावनी ?

Artificial Intelligence :-अमरीका विभाग द्व्रारा एक नई रिपोर्ट को तैयार किया गया है जिसमे साफ साफ बताया गया है की Artificial Intelligence बहुत ही विनाशकारी सभीत हो सकता है। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से भी लेकर कुछ तस्बीरे सामने आई है जिसमे साफ साफ बताया गया है की Artificial Intelligence की आपदा को रोकने के लिए राष्ट्रीय सरकार के पास बहुत काम समय बचा है

लगभग एक साल के अंदर ही Ai ने बहुत सारे लोगो की जॉब्स को ले लिए इसके साथ ही बहुत सारे Deep Fake वीडियो ,online स्कैम वैगरा इसी Artificial Intelligence के द्व्रारा ही बढ़ा है इसके साथ वौइस् क्लोनिंग के वजह से भी बहुत सारे लोगो को  लुटा गया है इस समय ऑनलाइन फ्रॉड अपने चरम सिमा पर है अगर Artificial Intelligence को नहीं रोका गया तो ये बहुत घातक सभीत हो सकता है

ग्लैडस्टोन Artificial Intelligence के जारी सफ्ताहिक रिपोर्ट में बताया गया है की जो Ai जितना अच्छा है वो उतना है ज्यादा मानव प्रजाति को नस्ट करने का खतरा बन रहा है

इसी बिच अमरीका के एक विदेशी  बिभाग के कर्मचारी ने Artificial Intelligence पर निगरानी करते हुए एक रिपोर्ट को भी तैयार कर रहे है जहा वो देखेंगे की Artificial Intelligence लोगो की भलाई के लिए कितना काम आ रहा है हालाँकि विदेशी अधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया है की वो जो रिपोर्ट तैयार कर रहे है वो किसी अमरीकी सरकार के विचारो का प्रतिनिदित्व नहीं करती है

इस रिपोर्ट में बताया गया है की इस Artificial Intelligence के टेक्नोलॉजी में बहुत सारे निवेशक अपना पैसा लगा रहे है क्योकि यही भविष्य होने वाला है और इससे लोग भी बहुत आकर्षित हो रहे है लेकिन आप ये भी जान ले की ये बहुत ही खतरनाक हो सकता है

ग्लैडस्टोन Ai के CEO और उनके सह-संस्थापक ने मंगलवार को बताया की Artificial Intelligence का उपयोग किसी बीमारी का इलाज करने ,इलाज खोजने के साथ साथ किसी चीज के ऊपर रिसर्च करने में सहायक हो  सकता है जिसके बारे में हमें जानकारी भी नहीं है

लेकिन हैरिस ने कहा है की  Artificial Intelligence बिनासकरी  खोने के साथ साथ जानलेवा भी हो सकता है। हमें इसके बारे में जागरूक होने की बहुत जरुरत है। उनका मानना है की इसे कुछ लिमिटेशन में ही यूज़ किया जाय क्योकि अगर इसे इसकी क्षमता के बहार यूज़ किया गया तो ये बेकाबू हो सकता है [artificial intelligence cnn news]

रॉबिन पैटरसन जो की वाइट हाउस के प्रवक्ता है  उन्होंने कहा है की भविष्य में जो भी नहीं सरकार बनेगी वो  अपने वादे को पूरा करते हुए Artificial Intelligence के जोखिमों का भी जरूर  से प्रबंधन करे नहीं तो ये राष्ट्र के लिए खतरा बन सकता है

पैटरसन ने कहा है की ,अंतरास्ट्री साझेदारों के साथ राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति काम करना जारी रखे और कांग्रेस से इस आने वाले Artificial Intelligence के खतरों को रोकने के लिए कुछ नया कानून पारित करने का आग्रह करेंगे

Artificial Intelligence  के बढ़ते खतरों में को रोकने के लिए तत्काल आवस्यकता

कुछ शोधकर्ताओं ने Artificial Intelligence के बढे खतरों पर बहुत अच्छी तरह से रिसर्च किया है किया है

ग्लैडस्टोन से सबसे पहले कहा की अगर भविष्य में अगर कोई Artificial Intelligence से खतरा होता है तो हम एक नए Artificial Intelligence को ही हथियार बनाना होगा जिससे वो लये भी पढ़े :-ड़ सके.और दूसरे रिपोर्ट में ये भी कहा गया की प्रयोगशालोगो के भीतर ये कुछ परिस्थतियो में ये अपना नियंत्रण को सकता है जिससे संभवतः विनाशकारी प्रभाव पढ़ सकता है

रिपोर्ट में कहा गया की Ai और AGI (Artificial  Gernal Intelligence) को परमाणु हथियारों की याद दिला कर इसे अस्थिर किया जा सका है जो की बहुत ही चिंता जनक बात है इससे WMD तौर पर घातक दुर्घटनाये हो सकती है

लेखकों ने ये स्पस्ट कर दिया ही है अमरीकी सरकार को इस पर सख्त कानून लागु करने की जरुरत है

ये भी पढ़े :- सोरा एआई वीडियो जेनरेटर टूल यूट्यूब और फिल्म इंडस्ट्री को देगा बढ़ा झटका

Artificial Intelligence  से सुरक्षा चिंताए

हैरिस जो की ग्लैडस्टोन Ai के कर्मचारी है उन्होंने कहा है की उनकी टीम के सर्वाधिक मेंबर्स ने निजी क्षेत्र के अधिकारिओ तक पहुंच कर चौकाने वाले रिपोर्ट निकली है ग्लैडस्टोन Ai ने ये भी कह दिया है की उसने ChatGPT  Google Deep Mind के साथ साथ फेसबुक के पैरेंट कंपनी मेटा को बनाने वाले लोगो से भी बात की है 

ग्लैडस्टोन की वेबसाइट पर रिपोर्ट जारी करते हुए एक वीडियो को भी अपलोड किया गया है जिसमे हैरिस ने कहा है की बनाने वाले Ai राष्ट्रीय सुरक्षा को खराब करे में प्रयाप्त है जो AI जल्द ही पेश करने वाला है

ये भी पढ़े :- Devin Ai बदल देगा सॉफ्टवेयर डेवलपर्स इंडस्ट्री को क्योंकि यह है दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर

ग्लैडस्टोन के रिपोर्ट में साफ साफ कहा गया है की बड़ी बड़ी कम्पनीया चाहती की है नए नए Ai को बनाया जाय जो उनके कामो को सही से कर सकते इसके लिए वो Ai के विकाश को तेज़ी से बढ़वा दे रहे है।जिससे ये सम्भावना बढ़ जाती है की उनका Ai सिस्टम चोरी हो जाय और अमरीका के खिलाफ हथियार उठ सके[artificial intelligence cnn news]

artificial intelligence cnn news

Artificial Intelligence की सिखने की क्षमता क्या है

ग्लैडस्टोन के रिपोर्ट में कहा गया की एक प्रयोगशाला में में एक मानव को भविष्य में कुछ सोचे के लिए कहा गया और एक Ai को सोचने को कहा गया तो Ai बहुत आगे की सोच रख पा रहा था मानव की कंपराजन में Artificial Intelligence की सिखने की क्षमता बहुत ही अधिक है इसमें भी सबसे खाश AGI है जिसे Artificial Gernal  Intelligence कहा जा है जो की मानव की तरह सोचें के काबिलियत रखता है लेकिन फर्क बस यही है की यह एक आर्टिफीसियल डिवाइस है

ग्लेडस्टोंन के रिपोर्ट में कहा गया  है की AGI का नियंत्रण खोना बहुत ही बिनासकरी हो  सकता है  Open Ai ,Google Deep MIND ,Antrophi और NVidiya ने साफ साफ कह दिया है की AGI  2028 तक पहुंच सकता है  और यह बहुत तेज़ गति से विकसित हो रहा है जो की बहुत हानिकारक साबित हो सकता है [artificial intelligence cnn news]

ये भी पढ़े :- ZZZ Code Ai क्या है इससे Coding कैसे करे Code Generative AI

क्या Artificial Intelligence  मानव पर उल्टा असर डाल रहा है

ग्लैडस्टोन द्व्रारा दिए रिपोर्ट में ये साफ साफ चेतावनी दी गई है की AGI  विकाश और इसकी क्षमताये अमरीका के लिए किसी बड़े खतरे से काम नहीं है यह बहुत ही विनाशकारी  साबित हो सकती है इसके साथ ही जब हथियार बनाया जाता है तब WMD का खातर बढ़ जायेगा

ये भी पढ़े :- Coohom Ai : घर का 3D में इंटीरियर डिजाइन करें

रिपोर्ट में बताया गया है की उन्हें एक बढ़िया Artificial Intelligence बनाना चाहिए जिससे जो की फायदेमंद होने के साथ साथ इस पर कण्ट्रोल भी किया जा सकते कोईकी Artificial Intelligence का होना भी जरूर है क्योकि कुछ क्षेत्रो में ये मनाव् से भी अच्छा रिजल्ट दे सकता है  ……..सबसे तेज़ Artificial Intelligence की जानकारी प्राप्त करने के लिए Aikyahai.in वेबसाइट को विजिट करना न  भूले

importent LInk :

Reference : CNN BUSINESS 

CNN OFFICIAL YOUTUEB CHANNEL:-LINK

Political action committees uromexil forte για γυναικες in cranberries can prevent specific microorganisms, such as Escherichia coli (E.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top