रश्मिका मंदाना के फेक वीडियो को 2023 की इन AI tools के जरिए बनाया गया

रश्मिका मंदाना: हाल ही में इंटरनेट में रश्मिका मंदाना का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमे वह स्विम सूट पहने हुए लिफ्ट में आ रही है । जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला यह एक डीप फेक वीडियो है जो जारा पटेल नाम की एक महिला का वीडियो है जिसमे रश्मिका मंदाना का फेस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लगाया गया है ।

यह पहली बार नही है जब ऐसा कुछ हो रहा है इससे पहले भी कई बार बड़े बड़े नेताओं और अभिनेताओं की डीप फेक वीडियो बन चुकी है । आज हम समझेंगे कि यह कैसे काम करता है और इससे क्या नुकसान है यह आने वाले भविष्य में किस तरह मानव को प्रभावित कर सकता है ।

रश्मिका मंदाना viral video 

तमिल अभिनेत्री जिनका नाम रश्मिका मंदाना है उनका एक fake video बहुत वायरल हो रहा है जिस पर अमिताभ बच्चन ने चिंता जताई है अभिताभ बच्चन ने इस वीडियो को बनाने वाले के ऊपर लीगल एक्शन लेने की बात कहीं । रश्मिका मंदाना ने भी कहा कि मुझे बहुत दुख है कि लोग इसको मेरा वीडियो बता कर वायरल कर रहे । आपने इससे पहले रश्मिका मंदाना को पुष्पा नाम की मूवी में देखा होगा इनकी आने वाली फिल्म animal जो रणवीर कपूर के साथ है ।

रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना

इस वायरल वीडियो को डीप फेक तकनीक की मदद से बनाया गया है इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का प्रयोग किया गया है । मार्केट में ऐसे बहुत सारे टूल है जो इस तरह की डीप फेक वीडियो बनाते है ।

डीप फेक क्या है ?

डीप फेक की मदद से आप किसी भी वीडियो और फोटो को एडिट करके किसी दूसरे व्यक्ति का चेहरा लगा सकते हो यह एक मशीन लर्निंग , AI , न्यूरल नेटवर्क , डीप लर्निंग आदि तकनीक से मिल कर बनाया गया है । इसको डीप फेक इसलिए कहते है क्योंकि इसमें डीप लर्निंग का प्रयोग किया गया है । और इससे fake चीजे बनाई जाती है इसलिए इसे डीप फेक कहते है । इस तकनीक का प्रयोग पिछले कुछ समय से बढ़ता ही जा रहा है जिससे लोग नई नई फेक वीडियो बना कर इसको प्रमोट कर रहे है ।

यह वायरल फेक वीडियो इसलिए खतरनाक है क्योंकि कई बार इसकी मदद से लोगो की भावनाओ के साथ खेला जाता है । जिससे देश में किसी भी तरह की हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है इसलिए इसका प्रयोग कई बार बहुत खतरनाक हो जाता है ।

Top 10 Deep fake tools

यह टूल सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए है न कि किसी तरह की गलत सूचना को बढ़ावा देने के लिए अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में कार्य कर रहे है तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए ।

  • Deepfakes Web
  • Reface
  • MyHeritage
  • Deep Face Lab
  • Deep Art
  • Instagram DeepFake Bot

  • Face Swapper
  • Wombo
  • Face magic
  • Hey Photo

इसे भी पढ़ें – Top 10 Amazing AI tool for coding 2023

Deep fake के नुकसान 

  • डीप फेक फोटो या वीडियो बनाने से किसी व्यक्ति की भावनाओ को आहत पहुंच सकता है ।
  • इसकी मदद से बढ़े बढ़े फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है लोग इस तरह की वीडियो बना कर लोगो से रुपए निकलवाते है ।
  • इसका प्रयोग करके लोग किसी व्यक्ति को बदनाम करने में कर सकते हैं ।
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना
  • इस तकनीक का प्रयोग गलत तरीकों में ज्यादा किया जा रहा है ।
  • इससे किसी देश में हिंसा जैसी स्थिति बनाई जा सकती है ।
  • इससे फेक न्यूज को बढ़ावा मिल सकता है ।

इसे भी पढ़ें – Yellow AI भारत की एक कम्पनी जिसने 2023 में Best business…😱

निष्कर्ष ( conclusion )

हमारे द्वारा दी गई जानकारी सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए है न कि इससे किसी भी गलत वीडियो या फोटो को बढ़ावा देना है । आप अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर रहे है या इससे जुड़ी तकनीक के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो आपको यह टूल पता होने चाहिए । ताकि आप इसकी गंभीरता को समझ सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top