Devin Ai बदल देगा सॉफ्टवेयर डेवलपर्स इंडस्ट्री को क्योंकि यह है दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Devin Ai: डेविन एआई की चर्चा पिछले कुछ दिनो में अचानक से बढ़ गई लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे है कि आखिर ऐसा कैसा एआई टूल है जिसने कुछ समय से तहलका मचा रखा है। तो आपको बता से devin Ai chat bot एक coding assistant है यह सिर्फ कोडिंग अकेली नही करता बल्कि आपका पूरा प्रोजेक्ट कंप्लीट कर देता है।

डेविन एआई चैट बोट को cognition ai द्वारा बनाया गया है। इसको paypal के co founder Peter thiel’s द्वारा फंडिंग भी प्राप्त हुई है। इसके आने से सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की जॉब को खतरा भी हो सकता है यह कैसे होगा आज हम जानते है। तो चलिए शुरू करते है!

Devin Ai
credit:- bing image creator , devin ai

Devin Ai kya hai ? (डेविन एआई क्या है)

डेविन एआई एक चैट बोट है जो आपको कोडिंग करने में आपका असिस्टेंट बन कर आपके साथ काम करेगा। Devin ai software engineer website new ai software engineer की तरह कार्य करेगा। अभी जितने भी कोडिंग एआई असिस्टेंट है उनको हमे बताना पड़ता है कि किस तरह का कोड हमको प्रदान करे। पर डेविन एआई की चर्चा इसलिए इस समय ज्यादा हो रही है क्योंकि यह पूरे के पूरे प्रोजेक्ट को करने में सक्षम है।

जैसे मान लो आपको एक वेबसाइट बनानी है जिसमे ऑटोमोबाइल से जुड़े सभी स्टोर की लोकेशन, सभी गाड़ियों की जानकारी आदि हो तो आपको इसमें सिर्फ prompt डालना है यह इंटरनेट से सभी ऑटोमोबाइल स्टोर की जानकारी उनके स्टोर का एड्रेस और सभी गाड़ियों की जानकारी को लेकर आपको एक वेबसाइट बना कर दे देगा। जिसमे यह सब कुछ होगा।

यानि आपको कुछ भी नही करना इसके बाद अगर कोई bug भी आता है तो यह उसको खुद से सॉल्व कर देगा। अभी जो कोडिंग असिस्टेंट है चाहे वह जेमिनी हो या gpt 4 वह कुछ सीमा तक ही कोडिंग कर पाते है वह इंटरनेट से जानकारी लेकर आपको कोडिंग की मदद से कोई वेबसाइट बना कर नही दे सकते है।

Read this also:-  Bing Image Creator App ने अपनाई Jio की रणनीति और बढ़ाए यूजर

Devin Ai login process

Devin ai tool में लॉगिन करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा जब इस टूल को आधिकारिक तौर पर सबके लिए लॉन्च कर दिया जाएगा तो हम आपको सूचित कर देंगे। Deven ai का preview devin ai के कुछ डेवलपर्स द्वारा इसका प्रयोग किया जा रहा है। जो इस बारे में ट्वीट करके इसका अपडेट देते है। Devian ai से बहुत सारे लोगो की उम्मीद जुड़ी है ai engineer इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि कब davin ai को लॉन्च किया जायेगा।

पर हां अगर आपको इसमें लॉगिन होना है तो आपके पास जीमेल में एक अकाउंट होना जरूरी है। ताकि आप इसमें लॉगिन कर सको।

Read this also:-  Image Recognition Tool in Hindi

Devin Ai का प्रयोग कैसे करें? ( How to use devin Ai )

अभी डेविन एआई का प्रयोग कुछ सीमित लोग ही कर पा रहे है इसको अभी पूरी तरह लॉन्च नही किया गया है इसमें अभी टेस्टिंग चल रही है ताकि कोई कमियां हो तो इसको सुधारा जा सके। पर जो लोग इसका प्रयोग कर रहे है वह लोग बता रहे कि डेविन एआई की मदद से आप 10 से 15 मिनट में एक पूरी की पूरी वेबसाइट और छोटे गेम बना सकते हो। बस आपको एक prompt डालना है बकाया कार्य यह स्वयं कर लेगा।

Devin Ai
credit:- bing image creator , devin ai

जैसे ही devin Ai website को लॉन्च किया जायेगा हम आपको सूचित कर देंगे ताकि अगर आप भी कोई गेम या वेबसाइट बनाना चाहते हो तो आसानी से बना सकते हो। अभी आपको कोई वेबसाइट बनाने के बहुत सारे सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को हायर करना पड़ता था पर इसके आने से आपको cost में बहुत कमी आयेगी। आप मिनिमम रेट पर बेस्ट आउटपुट प्राप्त कर सकते हो।

Devin Ai से क्यूं डर रहे है chat Gpt और gemini ai के फाउंडर

डेविन एआई में मोस्ट एडवांस्ड LLMs का प्रयोग किया गया है अभी GitHub में anthropic’s claude और gpt 4 का open issues score क्रमश: 4.8% और 1.8% है जबकि devin ai द्वारा आप 13.86% open issue GitHub में सॉल्व कर सकते हो।

इसी वजह से ओपन एआई और जेमिनी आदि के डेवलपर्स की नींद खराब हो रखी है ओपन एआई अभी तक का सबसे ताकतवर ai model के रूप में जाना जाता है जिसको हराना बहुत मुश्किल था पर डेविन के आने के बाद यह सबसे ताकतवर ai model रहेगा। क्योंकि आप इसमें सिर्फ एक टूल को बनाने वाली कोडिंग नही बल्कि आप कहोगे कि मुझे फेसबुक जैसे वेबसाइट बना कर दो तो यह कुछ मिनटों में पूरी फेसबुक जैसी वेबसाइट बना कर दे देगा।

इसकी ख़ास बात यह भी है कि यह इंटरनेट से जानकारी लेकर कोडिंग में यूज कर लेता है जो gpt और जेमिनी जैसे मॉडल नहीं कर पाते है।

Devin Ai को किसने बनाया?

डेविन एआई के Ceo Scott Wu, CTO Steven Hao और Cpo Walden Yan है। इन लोगो ने अपने कॉलेज टाइम में इंटरनेशनल कोडिंग प्रतियोगिता में करीब 10 गोल्ड मेडल जीते है। जो अपने आप में एक बड़ी बात है।

Devin Ai
credit:- bing image creator , devin ai

Devin Ai को किसने फंडिंग दी है?

डिवाइन एआई को pay pal के co founder Peter thiel’s ने करीब 22 मिलियन डॉलर की फंडिंग दी है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला ai software engineer है। और हो भी कैसे नही अगर सिर्फ एक कमांड पर यह पूरी वेबसाइट बना सकता है और ऐसी वैसी भी नही बल्कि उसमे वह सारा डाटा प्रदान कर देगी जो आपको चाहिए। यहां तक कि कल तक के सारे अपडेट सारी जानकारी जिनको मैनुअल डाला जाता है उसको यह कुछ मिनटों में आपकी वेबसाइट में डाल देगा।

इसके साथ ही यह बहुत सारे छोटे गेम आसानी से बना सकता है। इससे गेमिंग और वेबसाइट या कहे तो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आने वाला है।

Read this also:-  Artbreeder Ai in Hindi : Art Generator And Editing Tool [ 3 credit Free ]

Devin Ai features

  • Devine Ai दुनिया का पहला सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
  • डेविन एआई की मदद से आप न सिर्फ एक सिंपल कोड लिख पाओगे बल्कि पूरे के पूरे प्रोजेक्ट को कुछ मिनट में पूरा कर सकते हो।

  • Devin ai एक chat bot है।
  • Devin Ai एक कोडिंग असिस्टेंट की तरह आपकी मदद करेगा।

क्या डेविन एआई के आने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब को खतरा हो सकता है?

अभी शुरुवाती स्तर पर यह कहना कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब पूरी तरह चली जायेंगी उचित नही होगा पर हां इसमें कमी तो देखने को मिलेगी। पहले जहां एक प्रोजेक्ट को करने के लिए 10 से 20 डेवलपर्स की जरूरत पड़ती थी अब वह कार्य एक दो डेवलपर्स से हो जाएगा।

पर सॉफ्टवेयर डेवलपर्स इस टूल का प्रयोग अपने कार्य में करके अपनी क्षमता को बढ़ा सकते है जो कार्य वह दो दिन में करते थे उसको वह एक घंटे में खत्म कर सकते है। इससे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ही फायदा होगा। तो यह कहना उचित नही कि सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की जॉब खतरे में है। Devin Ai software engineer के लिए फायदेमंद ही साबित होगा क्योंकि यह उनका आउटपुट बड़ा देगा।

Read this also:-  Face Swapper Ai : Make Face Swap Viral Photo 100% Free

निष्कर्ष

पिछले कुछ सालो से एआई ने हो करिश्मा करके दिखाया है उसको 10 साल पहले कोई सोच भी नही सकता था चाहे वह chat Gpt, sora ai या फिर devin site जैसे कोडिंग असिस्टेंट हो यह सारे टूल अपने आप में एक दुनिया के सबसे इंटेलिजेंट मानव की तरह कार्य कर रहे है।

वह वक्त दूर नही जब हर व्यक्ति को prompt engineering सीखनी कंपलसरी हो जायेगी। पर आज कल भारत में भी बच्चो को 9 से ही एआई के बारे और पायथन जैसे भाषा को सिखाया जाना शुरू कर दिया है ताकि आने वाली जेनरेशन को इसमें समस्या उत्पन्न न हो।

जब devin.ai को लॉन्च किया जायेगा तो हम आपको जल्द से जल्द सूचित कर देंगे तब तक आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ कर एआई की दुनिया को ओर बेहतर तरीके से समझ सकते हो।धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top