सोरा एआई वीडियो जेनरेटर टूल यूट्यूब और फिल्म इंडस्ट्री को देगा बढ़ा झटका

Sora Ai Video Generator: सोरा एआई को फरवरी में ओपन एआई द्वारा इंट्रोड्यूस किया गया था, हालाकि इसको अभी लॉन्च नही किया गया है पर सोरा द्वारा जेनरेटेड वीडियो को दुनिया के सामने पेश किया गया है। जिनको देख कर पूरी दुनिया अचंभे में चली गई है कि इतनी रियल वीडियो एक एआई कैसे बना सकता है।

Sora Ai Video Generator
credit:- bing image creator

आने वाले कुछ महीनों में सोरा एआई को पूरी तरह लॉन्च कर दिया जाएगा। अभी इसको टेस्ट किया जा रहा है ताकि इसे कोई आसानी से हैक न कर पाए इसलिए इसको रेड हैकर की टीम को दिया गया है जो इस पर टेस्टिंग कर रहे है। जब इसको लॉन्च किया गया तो लोगो के मन में सवाल उठना शुरू हो गए कुछ लोग कहने लगे कि क्या अब मूवी फ्री में बन पाएगी यहां फ्री का मतलब है बहुत ही कम कीमत पर यानि 10 से 20 हजार रुपए में या उससे कम में। क्योंकि अभी सोरा का प्राइसिंग प्लान लॉन्च नही किया गया तो यह कहना सही नही होगा कि इसकी प्राइस कितनी होगी। पर हां इसकी कीमत 10 से 20 हजार रुपए से ज्यादा नही होने वाली है।

क्या यह सच है कि अब हम मूवी को बहुत कम कीमत पर बना पाएंगे तो हां यह सच तो है इसको नकारा तो नही जा सकता है कि सोरा ने वो करके दिखा दिया है जिसकी दुनिया उम्मीद नही कर रही थी। बहुत सारे फिल्म प्रोडक्शन हाउस अपना पैसा अब सोरा पर लगा रहे है ताकि इसका विकास जल्दी हो सके और इसमें जो अभी माइनर कमियां है वह भी दूर हो सके।

अगर आपके पास कोई अच्छी स्टोरी है और आपके पास करोड़ो रुपए नही है तो आप इस टूल की मदद से आसानी से मूवी बना सकते हो। बस आपको सोरा एआई वीडियो जेनरेटर का प्रयोग करने के लिए प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग आनी चाहिए ताकि आप वीडियो को वैसा बना सके जैसा आप चाहते थे। अगर आपको प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग भी नही आती तो भी परेशान होने की जरूरत नही है आप किसी 4 से 5 प्रोम्प्ट इंजीनियर को हायर कर सकते हो और मूवी बनाने पर काम शुरू कर सकते हो।

बड़े बड़े दूरदर्शी लोगो का कहना है कि इससे फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आयेगा अब जो विजुअल इफेक्ट या ग्राफिक्स डिजाइनर थे उनकी जरूरत कम पड़ेगी। ग्रीन स्क्रीन की जगह फिल्म मेकर अब सोरा का प्रयोग करके मनचाही लोकेशन बना सकते है। जिससे उनका रुपया भी बचेगा और ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य भी कर पाएंगे।

आपको पता है एक मूवी बनाने में करीब 10 से 20 करोड़ रुपए खर्च होते है और अगर बड़े बजट की मूवी है तो 100 करोड़ से 1000 करोड़ तक रुपए खर्च होते है। क्या हो अगर यह बजट लाखो में पहुंच जाए इससे मूवी की संख्या अचानक से बढ़ जाएगी। और लोग ज्यादा से ज्यादा मूवी बना सकेंगे। इससे वह लोग ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य कर पाएंगे जो मूवी बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे पर उनको कोई चांस नहीं दे रहा था वह मूवी बना कर यूट्यूब चैनल पर डाल सकते है और अपना कार्य कर सकते है।

सोरा एआई वीडियो जेनरेटर जैसे ही लॉन्च होगा इससे दुनिया को एक झटका तो जरूर लगेगा चाहे वह यूट्यूब के क्रिएटर हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री या मार्केटिंग वीडियो बनाने वाले इन सभी को बहुत नुकसान होने वाला है। और क्रिएटर की संख्या अचानक से बढ़ेगी जिससे वीडियो मेकिंग सस्ती हो जायेगी। अभी वीडियो जेनरेटर टूल के रूप में सिर्फ सोरा एआई ही ऐसा है जो इन सभी कार्य को कर सकता है। अब देखना यह है कि गूगल और दूसरी कम्पनियां कब सोरा जैसा एआई टूल लाती है। क्योंकि जैसे जैसे वक्त बीतेगा लोगो को सोरा की आदत हो जायेगी।

इसलिए जरूरी है कि दूसरी कंपनियां अभी से कार्य शुरू कर दे जिससे वीडियो जेनरेशन में ओपन एआई की मोनोपॉली न हो जाए। क्योंकि जब चैट जीपीटी आया था तो 3 दिन में मिलियन में फॉलोअर हो गए थे ऐसा ही सोरा के साथ होगा जब सोरा एआई आयेगा तो एक दिन में ही इसके मिलियन में डाउनलोडर और फॉलोअर बढ़ जायेंगे।

मैं आशा करता हूं आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top