Coohom Ai : घर का 3D में इंटीरियर डिजाइन करें

Coohom Ai: अगर आप बहुत दिनो से अपने घर को 3D में डिजाइन करने की सोच रहे हो तो आपकी समस्या अब खत्म होने वाली है। आप सिर्फ 10 मिनट में 3D home डिजाइन कर सकते हो। कूहोम एआई में आपको बहुत सारे होम डिजाइन के एआई टूल आपको देखने को मिलेंगे जिससे आप आसानी से किसी भी घर को और सुंदर बना सकते हो।

इन सभी टूल का प्रयोग कैसे करना है कैसे किचन से लेकर बाथरूम और रूम डिजाइन करने आज हम आपको बताएंगे। इस टूल का प्रयोग करने के लिए जरूरी नही आपको अपको फैशन डिजाइन आनी चाहिए कोई आम इंसान भी इसका प्रयोग आसानी से कर सकता है। आज हम coohom tutorial पर चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते है!

Coohom Ai kya hai? ( कोहोम एआई क्या है )

Coohom Ai tool से आप किसी भी घर या दुकान या किसी बिल्डिंग की 3D image और वीडियो बना कर उसको डिजाइन कर सकते हो। यह 1k, 4k, 8k, 12k में उपलब्ध है। आप 2 दिन की मेंबरशिप फ्री में यूज भी कर सकते हो। Coohom Ai apk download आप एंड्रॉयड और macOs दोनो में कर सकते हो।

इंटीरियर डिजाइन करने का यह बेस्ट ai tool है इसका प्रयोग 8M से ज्यादा लोग कर चुके है। इसमें 4 लाख से ज्यादा प्रोजेक्ट डेली यूज किए जाते है। बड़े बड़े इंटीरियर डिजाइनर इस टूल का प्रयोग करना पसंद करते है।

Read this article:-  Cloth Remover Ai का प्रयोग करना सही या गलत, आइए जानते है!

Coohom Ai login

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट coohom.com पर जाना है। इसके बाद आपको sign up पर क्लिक करना है।
Coohom Ai
credit:- coohom.com
  • इसके बाद आपको continue with Google या continue another way पर क्लिक करना है। इसमें आप ईमेल आईडी और पासवर्ड डाले।
Coohom Ai
credit:- coohom.com
  • इसके बाद आपको बताना है आप क्या काम करते है। और get started पर क्लिक करना है।
Coohom Ai
credit:- coohom.com
  • इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।

Coohom Ai का प्रयोग कैसे करें?

  • जब आप इसके डैशबोर्ड पहुंच जाओगे तो आपको गैलरी में जाकर अपने घर इमेज या वीडियो को अपलोड करना है। ताकि यह स्कैन कर पाए।
Coohom Ai
credit:- coohom.com
  • या फिर आप डाइमेंशन के हिसाब से अपने घर का नक्शा बना सकते हो।
  • जब यह काम हो जाए तो आप 3D में सिलेक्ट करे ताकि आपका घर का डिजाइन 3D में बन जाए
  • Coohom Ai
    credit:- coohom.com

  • जब आप इसका 2D रूप बना लो तो आपको इसके aspect ratio को सेलेक्ट करने का विकल्प मिलता है आप 16:9 या 4:3 या 3:4 या 1:1 में से किसी एक को सिलेक्ट कर सकते हो।
  • इसमें आपको perspective view, 360⁰ walkthrough, top view, video आदि का विकल्प भी मिलता है जिसका प्रयोग आप कर सकते हो।
  • इसके बाद आप इसमें अपने अनुसार एडिट कर सकते हो आपको कैसा डिजाइन चाहिए।
  • इसके बाद आपको जेनरेट पर क्लिक करना है। और आपका इंटीरियर डिजाइन कंप्लीट हो जायेगा।

Coohom Ai features

  • Coohom Ai home design tool से आप 2D को 3D में बदल सकते हो।
  • यह इंटीरियर डिजाइन करने में आपकी मदद करेगा।
  • Coohom Ai photo shoot से आप घर के नक्से को आसानी से 3D में बना सकते हो।
  • Coohom Ai template का प्रयोग आप अपने घर को सजाने में कर सकते हो।
  • Coohom ai mod apk का करके आप एंड्रॉयड और आईओएस किसी भी प्रकार की ऐप डाउनलोड करके मोबाइल में भी इस टूल का प्रयोग कर सकते हो।

  • Coohom download करने के लिए आपको playstore या apple store का प्रयोग करना होगा।
  • Coohom login भी बड़ी आसानी से हो जाता है अपको एक ईमेल आईडी डालनी है और इसका प्रयोग शुरू कर सकते हो।
  • Coohom download for PC में भी इसका प्रयोग web version के रूप में कर सकते हो।
  • Coohom free download for windows 10 में आसानी से कार्य कर सकता है।
  • Coohom crack free download का प्रयोग आप 2 दिन के लिए फ्री में प्रयोग कर सकते हो।

Read this article:-  Devin Ai बदल देगा सॉफ्टवेयर डेवलपर्स इंडस्ट्री को क्योंकि यह है दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Coohom Ai pricing

Pro: इसकी कीमत 16 डॉलर प्रति माह है। अगर इसका yearly plan लेते हो तो इसकी कीमत 10 डॉलर प्रति माह हो जायेगी।

Coohom Ai
credit:- coohom.com

Elite: इसकी कीमत 58 डॉलर प्रति माह है। इसमें आप सारे फीचर्स का प्रयोग आसानी से कर पाओगे।

Coohom Ai Review

हमने इस टूल का प्रयोग किया है और इसके सारे फीचर्स को अच्छे से देखा है। यह सच में काफी बेहतर एआई टूल है जो आपको घर को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा। अगर आप इस टूल का प्रयोग कर रहे हो तो हमे कमेंट करके अपना रिव्यू जरूर दे।

Read this article:-  Bing Image Creator App ने अपनाई Jio की रणनीति और बढ़ाए यूजर

निष्कर्ष

इस तरह के ai tool की डिमांड बाजार में बहुत बनी हुई है। एक तो यह कम कीमत पर आपको घर डिजाइन करने का सॉफ्टवेयर प्रदान कर देते है। Coohom software का प्रयोग भी लाखो लोग अपने प्रोफेशनल कार्य के लिए करते है ताकि उनको बेहतर आउटपुट प्राप्त हो सके।

अगर आप इस तरह के ओर ai tool के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमे कॉमेंट करके एआई टूल का नाम बताए ताकि हम उस एआई टूल के बारे में आर्टिकल लिख कर आपको सारी जानकारी दे सके। तब तक आप हमारे दूसरे आर्टिकल को देख सकते हो। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top