Learning Studio Ai से बनाए किसी भी Subject का Free Course सिर्फ 5 मिनट में

Learning Studio Ai in Hindi: ऐसा एआई टूल जिसमे आप किसी भी ऑनलाइन कोर्स को बना सकते हो। या e learning को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया एआई टूल हैं। जिसमे आप आसानी से कई भाषाओं में कोर्स को बना सकते हो। इसमें आपको हिंदी भाषा देखने को नही मिलती है। पर आप इंग्लिश भाषा का प्रयोग आसानी से कर सकते हो।

Learning Studio Ai अपको एफिलिएट लिंक भी प्रदान करता है जिससे आप इसका प्रयोग भी कर पाए और इससे अर्निंग भी हो पाए। इस टूल का प्रयोग करके आप करोड़ों रूपये आसानी से कर सकते हो। क्योंकि आपको इसमें सभी तरह के कोर्स को जेनरेट करने का विकल्प मिलता है। यह शॉर्ट और सिंपल एआई कोर्स बनाने की कोशिश करेगा।

Learning Studio Ai kya hai? ( लर्निंग स्टूडियो एआई क्या है )

यह एक text to course generator tool है। जिसमे आप text या फाइल को अपलोड करके कोर्स बना सकते हो। इस टूल का प्रयोग करके लोग कोर्स बनाते है और उसको sell करते है। इससे वह बहुत सारे रुपया कमा सकते है। इसका प्रयोग एक स्टूडेंट से लेकर एक प्रोफेशनल टीचर तक सभी लोग प्रयोग कर सकते है।

Read this also:-  Talk Ai से Chat Gpt का 100% Free प्रयोग करे।

Learning Studio Ai login

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट leaningstudioai.com पर जाना है।
  • इसके बाद आपको sign up पर क्लिक करना है।
Learning Studio Ai
credit:- learningstudioai.com
  • जिसमे आपको नाम, ईमेल आईडी, जॉब टाइटल, पासवर्ड आदि डालना है।
Learning Studio Ai
credit:- learningstudioai.com
  • इसके बाद आप इसमें लॉगिन हो जाओगे।

Read this also:-  YOUCHAT AI KYA HAI IN HINDI-USE AND BENEFITS

Learning Studio Ai कैसे कार्य करता है?

  • जब आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे तो आपको new course का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करे।
Learning Studio Ai
credit:- learningstudioai.com
  • जिसमे आपको quick, guided, import file, new from blank आदि में से किसी एक विकल्प को क्लिक करना है।
Learning Studio Ai
credit:- learningstudioai.com
  • इसके बाद आपको इसमें सब्जेक्ट की जानकारी डालनी है कि आपको किसका सिलेबस चाहिए।
Learning Studio Ai
credit:- learningstudioai.com
  • इसके बाद आपके सामने उस सब्जेक्ट का सिलेबस बन कर तैयार हो जायेगा।
Learning Studio Ai
credit:- learningstudioai.com
  • आप इसको डाउनलोड और एडिट कुछ भी कर सकते हो।

Read this also:-  Fliki Ai से 75 भाषा में Video Generate करके कमाए लाखों रुपए [ Best Ai Video Generator ]

Learning Studio Ai Features

  • किसी भी सब्जेक्ट का कोर्स जेनरेट करने में सक्षम है।
  • इससे आप कई भाषाओं में कोर्स बना सकते हो।
  • जब आप कोई कोर्स बनाते हो तो यह आपको कोर्स में क्विज भी प्रदान करता है।
  • इसका प्रयोग फ्री में भी आप कर सकते हो।
  • यह जीमेल से लॉगिन करने का विकल्प भी आपको देता है।
  • इसका प्रयोग एक से ज्यादा बार आप कर सकते हो।
  • इसमें पैड वर्जन भी आपको प्राप्त होता है।

Read this also:-  Artificial Intelligence मानव के लिए खतरा बना सकता है इसलिए अमरीका के राज्य विभाग कमीशन ने अपने रिपोर्ट में दी बड़ी चेतावनी ?

Learning Studio Ai Pricing

Starter: इसकी कीमत 39 डॉलर प्रति माह है। आप इसमें 5 कोर्स को प्रति माह बना सकते हो। आप pdf या scorm में इसको डाउनलोड कर सकते हो।

Pro: इसकी कीमत 69 डॉलर प्रति माह है। इसमें आप एआई से 15 कोर्स को बना सकते हो।

Learning Studio Ai
credit:- learningstudioai.com

Enterprise: इसकी कीमत 149 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 50 कोर्स एक महीने में बनाने का विकल्प मिलता है।

Learning Studio Ai review

यह एक अच्छा एआई कोर्स जेनरेटर टूल है। हमने इससे हिस्ट्री का कोर्स बनाया था जो काफी इनफोर्मेटिव था। इसमें क्विज भी आपको देखने को मिलते है जो इस कोर्स में सोने पर सुहागा का कार्य करते है। इससे कोर्स की अहमियत बढ़ जाती है। जब आप इस एआई टूल का प्रयोग करें तो आप अपने रिव्यू हमे जरूर शेयर करें। ताकि हमारे यूजर इसका लाभ उठा पाए।

Read this also:-  Coohom Ai : घर का 3D में इंटीरियर डिजाइन करें

निष्कर्ष

कोर्स को जेनरेट करने वाले टूल तो बहुत है पर इस तरह के टूल कम है जिसमे आप बेहतर ढंग से कोर्स को बना पाओ। इसमें स्टेप बाय स्टेप आपको पूरा कोर्स जानने को मिलता है। अगर आपको इसका प्रयोग करने में कोई समस्या आए तो हमे कमेंट करके अपनी प्रोब्लम बता सकते हो हम कोशिश करेंगे आपकी समस्या को जल्द से जल्द सॉल्व कर दे।

हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद मैं आशा करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी फायदेमंद लगी होगी। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top