Facetune Ai से बनाए Best Selfie

Facetune Ai in Hindi: फेसटून एआई से आप हेयर स्टाइल, हेयर कलर, सेल्फी जेनरेटर, photo Enhancer, video enhancer, outfit changer, headshot generator जैसे कार्य कर सकते हो। इसमें आपको फोटो और वीडियो एडिटर देखने को मिल जाता है। जिससे आप किसी भी इमेज और वीडियो को एआई की मदद से एडिट कर सकते हो।

आप चाहो तो इसमें प्रोफाइल फोटो, इंस्टाग्राम फोटो को बना सकते हो और सोशल मीडिया के लिए कंटेंट जेनरेट कर सकते हो। Facetune Ai tool का प्रयोग आज के समय में इंडिया में बहुत से लोग कर रहे है। आज हम फेस tune ai के बारे में आपको डिटेल में बताएंगे इसलिए अंत तक बने रहे।

Facetune Ai kya hai? ( फेसटून एआई क्या है )

Facetune को लाइटब्रिक्स कंपनी द्वारा बनाया गया है। यह एक text to image जेनरेटर है जिसमे इमेज और वीडियो को एडिट कर सकते हो। इसका मुख्य कार्य आपके फेस की फोटो और वीडियो को ज्यादा एन्हांस करना है। यह आपको वेलेंटाइन डे कार्ड मेकर, एआई फेस एडिटर, प्रोफाइल पिक्चर मेकर, इंस्टाग्राम फोटो एडिटर , बैकग्राउंड blur, video filter, ai video enhancer, remove background noise आदि कार्य कर सकते हो।

Read this also:-  Getimg Ai : Real Time Image Generator and Editor

Facetune Ai login

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट facetuneapp.com पर जाना है। इसमें आपको start free trail पर क्लिक करना है।
Facetune Ai
credit:- facetuneapp.com
  • इसके बाद आपके सामने गूगल, एप्पल, ईमेल से लॉगिन का विकल्प नजर आएगा। अपकी आईडी जिस भी प्लेटफॉर्म में हो उसको सिलेक्ट करे।
Facetune Ai
credit:- facetuneapp.com
  • इसके बाद आपको इसका कोई प्लान सिलेक्ट करना है जिसमे आपको 7 दिन का फ्री ट्रायल मिलेगा।
Facetune Ai
credit:- facetuneapp.com
  • आपको प्लान की डिटेल डाल कर अपने पेमेंट डिटेल को डालना है।
  • इसके बाद आप इसमें लॉगिन हो जाओगे और इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।

Facetune Ai tools

आप इस टूल में एक से ज्यादा एआई टूल्स का लाभ ले सकते हो। जिसमे hairstyle, hair color, selfie generator, अवतार, photo enhancer, video enhancer, outfit changer, headshot generator आदि कार्य कर सकते हो। इसके अलावा आप remove object from background, hair color and style try on, photo retouch, background remover, ai selfie generator, photo filter and effect, blur photo, crop images जैसे कार्य कर सकते हो।

यह आपको add make up to photo, flip image, edit clothes in photo जैसे एआई टूल देता है जो फोटो एडिटिंग के काम में आएंगे। इसमें वीडियो एडिटिंग के लिए video retouch background remove, video filter, remove background noise आदि फीचर्स मिलते है।

Read this also:-  Adobe Illustrator Ai क्या है ? उपयोग एवं विशेषताए

Facetune Ai features

  • Text to image generator tool की तरह यह कार्य करता है।
  • इसमें आपको 7 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है।
  • यह photo editing और video editing के फीचर्स देता है।

  • आप इसमें अलग अलग कलर का प्रयोग करके फेस की ट्यूनिंग को सेट कर सकते हो।
  • आप इसमें अलग अलग आउटफिट ट्राई कर सकते हो।
  • यह आपको अलग अलग हेयरस्टाइल के बाल और स्किन प्रदान करता है।
  • इसमें वीडियो की क्वालिटी को बढ़ा सकते हो।

Read this also:-  Nema Ai : Brain को Scan करके दिमाग की क्षमता को जांचें

Facetune Ai pricing

इसमें आपको दो तरह के प्लान मिलते है पहला मंथली और दूसरा इयरली आप इनमे से किसी एक को चुन सकते हो।

Monthly: 977 प्रति माह

Facetune Ai
credit:- facetuneapp.com

Yearly: 489 प्रति माह

Facetune Ai review

वैसे इस टूल में फीचर तो बहुत है पर आप बिना क्रेडिट और डेबिट कार्ड डिटेल डाले इसका प्रयोग नही कर पाओगे। क्योंकि इसमें जो फ्री ट्रायल है उसके लिए किसी एक प्लान को लेना पड़ेगा। मगर आप एक प्रोफेशनल हो तो आराम से इस प्लान को अफोर्ड कर सकते हो। अगर आप स्टूडेंट हो तो आप इसके ट्रायल वर्जन का प्रयोग करे। अगर आपको यह टूल सही लगता है तो ही इसका प्लान खरीदे।

Read this also:-  Learning Studio Ai से बनाए किसी भी Subject का Free Course सिर्फ 5 मिनट में

निष्कर्ष

अगर आपको इस टूल का प्रयोग करने में कोई समस्या आ रही है तो कॉमेंट करके हमे बता सकते हो। और इसके अलावा आप facetune Ai photo mod apk की तलाश कर रहे हो तो यह टूल अभी एंड्रॉयड ऐप के लिए नही आया है। Facetune Ai photo/video editor से जुड़ी अन्य जानकारी जो हमसे रह गई हो आप इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो। जिसमे आपको इस टूल को जानने का मौका ओर मिलेगा।

हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद किसी नए आर्टिकल के लिए आप हमे टूल्स सजेस्ट कर सकते हो। आप कमेंट बॉक्स में इसका नाम लिख दे हम उस पर जल्द से जल्द आर्टिकल बनाने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top