Akuma Ai Hindi : सिर्फ एक क्लिक में नोर्मल ड्रॉइंग को एनिमे में बदले

Akuma AI in Hindi: दुनिया में एआई टैक्नोलॉजी आज आसमान छू रही है। इस एआई की देन से टेक्स्ट टू इमेज जनरेशन, टैक्स्ट टू वॉइस, टेक्स्ट टू विडीयो जेनरेशन आदि टूल्स उपल्ब्ध है। इसी बढ़ती क्रांति में एक नया टूल एड हुआ है, Akuma AI जो की एक Realtime Anime आर्ट जनरेटर टूल है। आप इस एआई टूल की हेल्प से टेक्स्ट टू इमेज, इमेज टू इमेज भी जनरेट कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस रियलटाइम एनिमे जनरेट टूल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसमें हम आपको Akuma AI Kya Hai? Akuma AI Hindi से Anime generate कैसे करें? Akuma AI features, Pricing plans, Free alternative आदि जानकारी देंगे। तो अगर आप भी इस अमेजिंग एआई टूल की हेल्प से इमेज जनरेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Akuma AI Kya Hai?

Akuma AI एक इनोवेटिव एआई पावर्ड प्लेटफार्म है जो यूजर्स को सिंगल इमेज को एनिमे इमेज में जनरेट कर सकते हैं। आप बीना किसी डिज़ाइन ज्ञान और GPU के  बहुत ही आसानी से इमेजिस जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा यह एआई टूल आपको टैक्स्ट टू इमेज़, इमेज टू इमेज आदि सुविधा प्रदान करता है। आपको सिंपली अपनी इमेज का डिस्क्रिप्शन लिखना हैं और यह एआई टूल यूनिक और हाई क्वालिटी इमेजिस जनरेट कर देगा। 

आप इस एआई टूल की हेल्प से रियलटाइम Anime Generate कर सकते हैं। आप सिर्फ़ रफली इमेज ड्रॉ करके हाई क्वालिटी और रियल्सटिक एनिमे इमेज क्रिएट कर सकते हैं। अगर आप कंटेंट क्रिएटर या ग्राफिक डिजाइनर है तो यह एआई टूल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

इसे भी पढ़ें:– Bing image generator ने बढ़ाए Microsoft के User

Akuma AI Login 

आप  निम्न आसान स्टेप्स को फॉलो करके, Akuma Ai  पर ईजीली अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Akuma Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • यहां होम पेज पर  “Start Now” नाम का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Akuma AI login

  • अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हों जाएगा, आपको Continue with Google पर क्लिक करना है।

Akuma AI register

इस तरह कुछ ही सेकंड्स में ईजीली Akuma Ai Hindi पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:– ImgCreator Ai Hindi : अब तक का बेस्ट इमेज जनरेटर टूल (All in one Ai image generator tool))

Akuma Ai का यूज कैसे करें 

अगर आप Akuma Ai की हेल्प से रियलटाइम एआई Anime जनरेट करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आपको सबसे पहले Akuma Ai पर रजिस्टर्ड इमेल से लॉगिन कर लेना हैं। 
  • Akuma Ai आपको Real time Anime Generator, Text to image, image to image generator आदि प्रकार की सुविधा प्रदान करता है।
  • अब अगर आप टैक्स्ट टू इमेज़ जनरेट करना चाहते हैं तो, Start now पर क्लिक करना है।

Akuma AI login

  • उसके बाद आपको अपना Prompt box में अपना प्रोम्प्ट लिख देना है और negative promot box में नेगेटिव प्रोम्प्ट यानि आपको किस प्रकार की इमेज नही चाहिए वो लिखना हैं।

Akuma AI prompt

  • उसके बाद आपको Model सेलेक्ट कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको जनरेट बटन पर क्लिक कर देना है, कुछ ही सेकंड्स में इमेज जनरेट हो जायेगा।
  • फिर download पर क्लिक कर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Make Anime using Akuma Ai

अगर आप Akuma Ai का यूज करके रीयलटाइम Anime जेनरेट करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले होम पेज थोडा नीचे स्क्रॉल करना है, यहां होम पेज पर “Start For Free” का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।

Akuma AI Anime generator

  • अब आपको अपने Anime कैरक्टर का इमेज डिस्क्रिप्शन, Anime style आदि लिख देना है।

Akuma AI Anime

  • उसकेे बाद आपको Canvas में अपने Anime कैरक्टर को रफली ड्रॉ करना है, साइड में आपका Anime इमेज भी जेनरेट होता रहेगा।

Akuma AI Canvas

  • आप Eraser आइकन पर क्लिक कर, अनवांटेड पार्ट्स को इरेज भी कर सकते हैं। 
  • बाद में आप इसे ईजीली डाउनलोड पर क्लिक कर, जनरेटेड Anime को ईजीली डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से रियलटाइम में एनीम में इमेज जनरेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:– Writesonic Ai से बनाए Best Content और Seo Friendly Artcile सिर्फ 2 मिनट में

Akuma Ai Tools 

Akuma Ai आपको काफी फिचर्स और टूल्स प्रोवाइड करता है, कुछ प्रमुख टूल्स इस प्रकार है: 

Akuma AI Tools

Ai Canvas: इस टूल की सहायता से आप किसी भी इमेज को बीना किसी ड्रॉइंग स्किल्स के रीयल टाइम एनीमे क्रिएट कर सकते हैं।

Text To Image Generator Tool: इस टैक्स्ट टू इमेज़ जेनरेटर टूल की हेल्प से आप दुसरे ईमेज जेनरेटर टूल की तरह ही सिर्फ इमेज डिस्क्रिप्शन प्रोवाइड कर, एआई इमेज जनरेट कर सकते हैं।

Image to Image Generator Tool : इस एआई टूल की हेल्प से आप अपनी डेमो इमेज से यूनिक एआई इमेज जनरेट कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको यहां Models और Assests के फिचर्स मिलते हैं। 

Akuma Ai Pricing

Akuma Ai आपको कई सारे प्राइसिंग प्लांस प्रोवाइड करता है, आप अपने नीड और बजेट के अनुसार कोई भी प्लान खरीद सकते है।

Free plan – इस फ्री प्लान में आप प्रति मंथ 25 क्रेडिट्स  मिलते हैं, आपको एक इमेज जनरेट करने के लिए 2 क्रेडिट्स की जरुरत पड़ती है।

Akuma AI Pricing plans

Basic Plan – इस Basic Plan में आपको per month 300 credits मिलते हैं। इसके अलावा आप इस प्लान में अलग अलग 5 models, LoRAs का यूज कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत $10/ month हैं।

Standard Plan – इस Standard Plan में आप प्रति महीने 900 image जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां 10 models, 25 LoRAs मिलते हैं। इस प्लान की कीमत $15/ month हैं।

Professional Plan – इस प्लान में आप 2000 image/month जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको 20 models, 50 LoRAs भी मिलते हैं। इस प्लान की कीमत $30/ month हैं।

इसे भी पढ़ें:– Stockimg Ai : सिर्फ 1 क्लिक में बनाओ Best Logo और Book Cover 

Akuma Ai Alternatives 

मार्केट में काफी Ai Image Generator और Anime Generator टूल हैं, जिसकी हेल्प से आप टेक्स्ट से इमेज जनरेट कर सकते हैं। अगर आप भी ऐसे अन्य एआई टूल को ट्राई करना हैं, तो आप निम्न टूल्स को चेक कर सकते हैं। इसमें से कुछ फ्री तो कुछ Paid हैं।

  • leiapix
  • Canva
  • Bing image creator
  • Lexica 
  • Seaart
  • Pareto
  • Adobe Firefly
  • RunwayML 
  • AI Picasso
  • playground ai
  • DALL·E 3
  • Craiyon
  • Stable Diffusion
  • Midjourney

Conclusion – Akuma Ai

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Akuma Ai Tool के बारे विस्तार से जानकारी दी हैं। जैसे Akuma Ai क्या है? इसका यूज कैसे करें? Akuma Ai features, pricing plans, alternative आदि। तो अगर आप भी Real time Anime जनरेट करना चाहते हैं तो इस टूल को ट्राई कर सकते हैं। आप Akuma Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका यूज कर सकते हैं।

उम्मीद हैं, आपको यह Akuma Ai Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा और इस  एआई टूल के बारे में अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। हमने इस Realtime Anime Generator Tool के बारे में सारी चीज़े कवर करने की ट्राई की है, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस आर्टिकल संबंधित कोई सवाल या सुझाव हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top