CleeAi: आज के टेक्नोलॉजी के समय में लोग लोग कही न कही अपना समय बचाना चाहते है और काम की महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करना चाहते है वो भी आसान शब्दों में इसलिए आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है CleeAi के बारे में जो की एक Ai टूल है और इसका यूज़ इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्त करने में किया जा सकता है तो चलिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करते है
CleeAi क्या है ?
ये एक प्रकार का Ai टूल है जिसकी मदद से हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर सकते है और अपने प्रश्न से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को एक क्लिक में प्राप्त कर सकते है वो भी बिना किसी वेबसाइट को ओपन करे इसकी साथ ही इससे रियल टाइम सर्च किया जा सकता है मतलब इसकी टूल की मदद से इंटरनेट को कोई भी जानकारी रियल टाइम में सर्च की जा सकती है जिससे अपडेटेड जानकारी प्राप्त हो सके जिससे यूजर को एक अच्छा रिजल्ट प्राप्त हो सके
CleeAi में अकाउंट कैसे बनाये
CleeAi में अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस निचे बताया गया है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को आपने कर लेना है और सर्च बार में “CleeAi”लिखकर सर्च कर लेना है
- अब आपको पहली वेबसाइट दिख जाएगी उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है
- अब आपको ऊपर Sign Up का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है।
- अब आप चाहे तो यहाँ अपने गूगल अकाउंट से भी डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है लेकिन मै दूसरे मै अपने Work Email का यूज़ करने वाला हु इसके लिए निचे अपना Email डाल दे और थिंक उसी के निचे एक मजबूत पासवर्ड बना ले
- इसके बाद Sign up के आप्सन पर क्लिक कर दे अब आपके दिए ईमेल पर 6 अंको का OTP प्राप्त होगा
- उस OTP को यहाँ दाल कर Sign up के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
- अब यहाँ आपसे आपका नाम पूछे जायेगा जिसमे आपको पहले वाले बॉक्स में अपना पहला नाम लिखना होगा और दूसरे बॉक्स में लास्ट नाम लिखना होगा इसके बाद Continue पर क्लिक कर
- इसके बाद आपको अपना प्रोफेशन सेलेक्ट करना होगा की आप किसी प्रोफेशन से आते है बस आपको यहाँ बहुत सारे प्रोफेशन दिख जायेगे उनमे से किसी एक को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर दे या आप इसे भी Skip कर सकते है
- अब अंत में Invite your team का ऑप्शन आ जायेगा इसे आप Skip कर दे
- अब आपका CleeAi अकाउंट बन कर तैयार है आप इसे यूज़ कर सकते है
CleeAi कैसे यूज़ करे
सबसे पहले आपको CleeAi में अपना अकाउंट बना लेना है इसके बाद आपको Ask Anything का ऑप्शन दिख रहा है इसमें आपको अपना प्रश्न लिख देना है जो आप पूछना चाहते है इसके बाद बगल में जो तीर दिख रहा है उस पर क्लिक करे अब ये आपके प्रश्न को इंटरनेट पर सर्च करेगा और जो भी जानकारी मिलेगी उसे आपको सामने रख देगा जिसे आप पढ़ सकते है और अगर आप ये जानना चाहते है की ये जानकारी ये कहा से ला रहे है तो आप इसे Sources के ऑप्शन में दिख सकते है
यहाँ पर बहुत सारी वेबसाइट की लिस्ट होगी अब अगर आप चाहते है की किस वेबसाइट के किस आर्टिकल से ये डाटा लिया गया है तो इसके लिए आप Sources के नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करे आपको डायरेक्ट उस आर्टिकल या पेज पर ले जायेगा जहा से ये Ai डाटा को ले रहा है इससे आपको बहुत सी जानकारी प्राप्त हो सकती है इसके साथ आप डायरेक्ट उस वेबसाइट के आर्टिकल को भी पढ़ सकते है अगर वो जयदा ऑथॉरिज़ है तो
CleeAi के फीचर्स
CleeAi के बहुत सारे फीचर है जो की निचे दिए गए है
Search Engine :-दोस्तों CleeAi को एक सर्च इंजन की तरह यूज़ किया जा सकता है ये आपके द्व्रारा पूछे गए प्रश्न को इंटरनेट पर सर्च करता है और जितने भी वेबसाइट से आपके प्रश्न से सम्बंधित जानकारी मिलते है उसको इक्कठा करके उसे एक समरी के रूप में तैयार करता है जिससे यूजर को कम समय में एक अच्छी जानकारी दी जा सके वो भी बिना किसी वेबसाइट पर जाये
इससे आपका बहुत सारी समय की बचत होती है इसके साथ ही आपको Ads नहीं देखना पड़ता इसके साथ CleeAi बिलकुल Free है
Web Crawling :-CleeAi के जरिये Web Crawling किया जा सकता है इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट उपलब्ध है उनमे मौजूद जानकारी को क्रॉल करके इक्क्ठा किया जा सकता है और किसी बड़े काम जैसे रिसर्च वैगरा में यूज़ किया जा सकता है Web Crawling के बहुत से फायदे है इससे किसी वेबसाइट के बारे में ऐसी जानकारी भी प्राप्त की जाती है जिससे मनुव्ली करने में बहुत समय लग जायगा बस आप इसे बता दो की आपको क्या सर्च करना है और ये अपना काम शुरू कर देगा और आपको से शानदार रिजल्ट प्रदान कर देगा
Real Time Search :-अगर आपके ChatGpt का इस्तेमाल किया हो तो आपको जरूर पता होगा की ये पहले से मौजूद जानकारी को दिखता है ये Real Time जानकारी को नहीं सर्च कर सकता इसी प्रॉब्लम को सोल्व करता है CleeAi इससे आप अपने सर्च किये गए प्रश्न को Real Time में Search कर सकते है जिससे आपको एक अपडेटेड जानकारी प्राप्त हो सकती है जिससे आपको आपके प्रश्न से सम्बंधित एक बेहतर जानकारी प्राप्त होगी
ये भी पढ़े :-Merlin AI : भारत ने बनाया Chat GPT से 100 गुना Best AI
ये भी पढ़े :- Andi Search AI अभी तक का Best AI search engine in 2024
CleeAi केAlternative
हमने निचे CleeAi के 10 Alternative को दिया है
- Tethered Ai
- GooGPT
- Alfaresearch
- Phind
- Fabric
- Yoursearch
- Crowdview
- IAsk
- MyBrainZone
- HotBot
ये भी पढ़े :-Phind Ai: Search Engine For Developers [Code Generator]
निष्कर्ष :-CleeAi: Your Free Search Engine for Real-Time Information
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने CleeAi के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को बताया की CleeAi क्या है इसमें अकाउंट कैसे बनाये साथ है हमने इसके Alternative के बारे में बताया हमें उम्मीद है की आपको CleeAi बहुत ही पसद आएगा और आपको प्रश्न की सही जानकारी दे पाने में सक्रीय होगा तो आप अपना विचार निचे कमेंट में जुरूर लिखे और अगर आप किसी Ai के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उसका नाम भी निचे कमेंट में लिख सकते है हम जल्द से जल्द उसके ऊपर के आर्टिकल लिखने की कोसिसि करेंगे जिससे आपकी सहायता हो सके तो चले फिर मिलते है किसी मजेदार आर्टिकल में तब तक के लिए। .jay hind ….
Importent Links :
CleeAi Website : Click Here
CleeAi Linkedin :Click Here