Andi Search AI अभी तक का Best AI search engine in 2024

Andi Search AI in hindi : यह टूल एक search assistant है इस टूल के जरिए आप जिस भी प्रश्न को इससे पूछेंगे उसका जवाब यह देता है साथ में side bar में उसके search results भी दिखाता है । यह real time की जानकारी के जरिए आपको उत्तर प्रदान करता है । इसमें आप news , Image भी देख सकते हो । यह generative AI का प्रयोग करता है । यह आपको उत्तर देने में smart friend की तरह मदद करता है ।

यह एक फ्री search engine tool है। इसमें आपको search + AI + chat तीन चीजों का विकल्प मिलता है । Andi search engine द्वारा आप बड़ी ही आसानी से दो काम एक साथ कर सकते है एक तो आप AI का प्रयोग कर सकते हो साथ इसके search results भी देख सकते हो ।

Andi search engine tool kya hai ? ( एंडी सर्च एआई क्या है )

यह एक search engine है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पूर्ण है । इसे 2021 में बनाया गया था । इसके co founder Angela Hoover इसको iron man movie के jarvis की तरह इसको बनाना चाहते है । यह ai tool iron man movie से प्रेरित है । आने वाले समय में इसमें ओर भी नए सुधार होने से यह ओर भी बेहतर बनेगा । हाल ही में कम्पनी ने अपना मुख्यालय san francisco में स्थापित किया है । इस टूल में deep learning , machine learning , generative Artificial intelligence , का प्रयोग होने की वजह से यह अन्य search engine से ज्यादा बेहतर है । यह आपको एक्जेक्ट उत्तर देने की कोशिश करता है ।

इसे भी पढ़ें :– EZ dubs AI से करें Video को अपनी भाषा में Dubbed

Andi search engine का प्रयोग कैसे करें ?

Andi search engine को आप crome और android दोनो में उपयोग कर सकते हो आप चाहो तो इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड कर इसका प्रयोग कर सकते हो ।

  • सबसे पहले आपको google में जाकर andisearch.com में जाना है ।
  • इसके बाद जब आप home page पर पहुंच जाओगे तो आपको ask Andi का विकल्प नजर आएगा ।
  • इस पर वह type करें जो आपको पूछना है और enter दबा दे ।
Andi Search
Credit :- AndiSearch.com
  • यह आपको उसका उत्तर दे देगा इसके साथ ही इससे जुड़े सारे search result आपको प्रदान कर देगा ।
  • इसके बाद आप इसके द्वारा दिए गए उत्तर को देख सकते है ।

इसे भी पढ़ें :– भारतीय मूल की महिला मीरा मूर्ति बनी Open AI की नई CEO

Andi search engines android app

अगर आप किसी AI seaech engine को ढूंढ रहे है तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प है इसमें AI और search engine दोनो का लाभ एक साथ ले सकते हो ।

  • सबसे पहले आपको google के play store पर जाना है ।
  • इसके बाद आपको andi – ai search assistant type करके search box में डालना है ।
  • आपको shalom service द्वारा बना हुआ andi search engine ही डाउनलोड करना है
Andi Search
Credit :- AndiSearch.com
  • जब यह डाउनलोड हो जाए तो आप इसका प्रयोग कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें :– What is Beatoven.ai : बेंगलुरु की एक कंपनी ने बनाया संगीत बनाने वाला AI

Andi search AI /engine की विशेषता

  • Andisearch Ai एक AI seaech engine है जिसको आप assistant की तरह प्रयोग कर सकते हो ।
  • Andisearch.ai में किसी भी तरह की login करने की जरूरत नही है ।
  • इस engine के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे twitter , instagram , tiktok , linkedin , YouTube , discord , facebook, reddit आदि से भी आप जुड़ सकते हो ।

  • भविष्य में यह iron man के jarvis की तरह कार्य करेगा ।
  • Andisearch Ai एक free tool है आप चाहो तो इस टूल के co founder की मदद करने के लिए आप इसमें donate कर सकते हो ।
  • यह एक safe AI tool या search engine है ।

इसे भी पढ़ें :– Image creator AI make our own image

निष्कर्ष ( conclusion )

यह एक बेहतर search engine है जो आपको assist करने में आपकी मदद करेगा । मेरे सुझाव से इसका प्रयोग आपको करना चाहिए क्योंकि यह न तो किसी भी तरह की permission आपसे मांगता है न ही यह रुपए आपसे मांगता है इसके साथ न किसी भी तरह का लॉगिन मांगता है । यह असिस्टेंट , चैट , एआई तीनों का मिला हुआ रूप है जिसका प्रयोग करने पर आपको एक ही जगह सारे सवालों का उत्तर मिल जाएगा । आने वाले समय में इसका प्रयोग बढ़ने वाला ही है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top