Auto Draw AI : Start Drawing With AI

Auto Draw AI in hindi : अगर किसी को पेंटिंग करना पसंद है पर वह हाथ को अच्छे से set नही कर पाते तो यह टूल सबसे ज्यादा फायदेमंद है इसमें आप जो भी अपने हाथ से draw करेंगे उसको यह AI tool बड़ी ही आसानी से suggestions दे देगा आप उस object को select करके आसानी से ड्राइंग कर सकते हो । वैसे यह टूल कॉलेज स्टूडेंट तक के लिए बहुत अच्छा टूल है । पर किसी आर्टिस्ट के लिए यह टूल फायदेमंद नही है अगर उसको कुछ नया ड्रॉ करना होगा तो यह AI उस suggestions को नही समझ पाएगा क्योंकि AI के पास भी एक लिमिटेड डाटा ही है ।

AGI का विकास अभी बाकी जिसमे AI सोचेगा भी और काम भी करेगा पर अभी लिमिटेड दायरे में रह कर वही कार्य करता है जिसके लिए उसे बनाया गया है उसके पास जो डाटा होगा उसी से वह कुछ unique बना सकता है बिना डाटा के AI सिर्फ एक मशीन है और कुछ नही। इसलिए छोटे बच्चो और कॉलेज तक के बच्चो के लिए यह टूल बहुत कारगर है आप प्रोजेक्ट को draw करके आसानी से अपना काम कर सकते हो ।

Auto draw AI क्या है ?

यह एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जिसकी मदद से आप drawing कर सकते हो । इसमें text type , colour , dimension , shape , zoom , undo जैसे फीचर मिलते है जिनकी मदद से आप अपना कार्य बड़ी ही सरलता से कर सकते हो । इसको हम suggestion tool भी कह सकते है । क्योंकि इसमें आपको suggestion बहुत प्राप्त होंगे आप जो भी draw करोगे उसका suggestion बहुत जल्दी आपको ऊपर की स्क्रीन में दिख जायेगा ।

इसे भी पढ़ें:– Q Star AI क्या है ? 2023 में इसने ऐसा क्या किया कि sam Altman को Ceo पद से हटाना पड़ा ?

Auto draw AI कैसे काम करता है ?

  • आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट autodraw.com पर जाना है ।
  • इसके बाद आपको start drawing पर क्लिक करना है।
Auto Draw AI
credit:- autodraw.com
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे side में edit के विकल्प दिए होंगे और अपने mouse या डिजिटल pen , हाथ से इसमें draw कर सकते हो ।
  • याद रहे आपको Auto draw पर सिलेक्ट करना है ताकि आप जिस object को ड्रॉ करना चाहते हो वह स्क्रीन में दिख जायेगा।
  • इसके बाद मेनू में जाकर आप इसको डाउनलोड कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें:– Quiz Bot AI करेगा प्रश्न, Home Work, Calculation करने में मदद

Auto Draw AI की विशेषता

  • ऑटो ड्रा एआई बिल्कुल फ्री है इसमें आपको एक भी रुपए नही देने होंगे आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते है ।
  • यह छोटे बच्चो के लिए एक बेहतर drawing tool है इसमें बच्चो को डिजिटल पेंटिंग करने में बढ़ावा मिलेगा ।
  • यह आपको drawing को edit , text edit , colour आदि के विकल्प प्रदान करता है ।

  • यह real time में आपको suggestion प्रदान करता है ।
  • इसमें जेनरेटिव एआई का प्रयोग किया गया है जिससे यह बहुत तेज है ।
  • सर्कल , स्क्वायर या math के किसी भी shape को बड़ी आसानी से बनाने में मदद करता है ।

Auto Draw AI review

इस टूल का उपयोग आपको जरूर करना चाहिए अगर आपको स्कूल में कोई प्रोजेक्ट के लिए draw करना है तो यह टूल सबसे बेहतर क्योंकि एक तो यह फ्री है दूसरा यह रियल टाइम में work करता है । इसलिए आपको इसमें draw करने में समस्या उत्पन्न नहीं होगी और आपका कार्य आसानी से हो जाएगा ।

इसे भी पढ़ें:– Runway AI : 3D video बनाने के लिए करें प्रयोग

निष्कर्ष (Conclusion)

इस टूल के अगर शॉर्ट कट आप जानना चाहते हो तो हम आपको इसकी image बता देंगे आप उससे देख सकते हो। आपको इन शॉर्टकट से ओर भी आसानी हो जायेगी।

Auto Draw AI
credit:- autodraw.com

यह ai generated tool आपको हाथ को सेट करने में मदद करेगा जिससे आप प्रैक्टिस करके अपना हाथ ज्यादा बेहतर तरीके से real life में painting करके उपयोग कर सकते हो।भारत कई ऐसे बच्चे है जो किसी paid tool का उपयोग नहीं कर सकते है उनके लिए यह टूल जादू से कम नहीं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top