Merlin AI : यह एक crome extension है जिसमे artificial intelligence का प्रयोग किया गया है । यह extensions AI powered CHAT GPT पर कार्य करता है । इसकी मदद से आप GPT 4 को फ्री में एक्सेस कर सकते हो । जो आपके विभिन्न कार्यों में मदद करेगा । यह yotube video को summarize करने में , आर्टिकल को summarize करने में linkedln में कमेंट करने में आदि कार्यों में मदद करता है ।
आप इसका प्रयोग करके इंटरनेट और AI तकनीक को साथ में प्रयोग कर सकते हो जिसकी मदद से आपके सारे कार्य आसानी से हो जायेंगे । यह आपके रुपए और समय दोनो बचाएगा ।
Merlin AI क्या है ? ( what is Merlin AI Extension )
अगर आप ऐसा AI ढूंढ रहे हो जो इंटरनेट से कनेक्ट हो और आपके सारे जवाब का उत्तर आसानी से देदे तो आप इसका प्रयोग कर सकते हो । यह chat Gpt 4 का प्रयोग करके आपको data generate , youtube , blog आदि का डाटा summerizes करके देता है । Merlin AI crome extension पर कार्य करता है यानि आपको पहले इसे crome में इंस्टाल करके extension में लगाना होगा ।
Merlin AI crome extension के द्वारा आप gmail के लिए मेल लिखवा सकते हो , फेसबुक पर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हो । Outlook में प्रोफेशनल जवाब दे सकते हो । ट्विटर को ज्यादा engaging बना सकते हो । बड़े बड़े ब्लॉग के डाटा को 3 से 4 लाइन में संक्षिप्त में लिखवा सकते हो । अगर आपके पास कोई कंप्यूटर है तो आपको इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए इसकी मदद से आपके कार्य बहुत जल्दी हो जायेंगे । इसका यह नाम merlin एक जादूगर के नाम पर पड़ा है ।
Merlin AI pricing
इसके अंदर तीन तरह के प्लान अगर आप चाहो तो इसका प्रयोग फ्री भी कर सकते हो पर उसकी कुछ लिमिटेशन है पर इसके प्लान लेने पर इसकी लिमिटेशन खत्म हो जाएंगी । मर्लिन एआई के प्लान इस प्रकार है –
Starter : इसकी कीमत 14.25 डॉलर प्रतिमाह है इसमें 6000 queries आप कर सकते हो । यह फ्री वर्जन से 2 गुना ज्यादा तेज है ।
Boost: इसकी कीमत 22.75 डॉलर प्रतिमाह है इसमें आप अनलिमिटेड quaries कर सकते हो । इस प्लान से आप एक साथ 3 लैपटॉप या कंप्यूटर में इस एक्सटेंशन का प्रयोग कर सकते हो ।
Elite : इसकी कीमत 69.42 डॉलर प्रति माह है इसमें आप 8 डिवाइस में इसका प्रयोग कर सकते हो इसमें आप अपनी API key डाल सकते हो ।
अगर आप इसके प्लान को खरीदना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें – CLICK HERE
Merlin AI Extension में कोन कोन से features है ?
इसके एआई में आप बहुत सारे काम एक साथ कर सकते हो यह chat Gpt से 1000 गुना बेहतर एआई है । यह आपको निम्न सुविधाएं देता है ।
Article summarizer :
आप इसकी मदद से किसी भी लेख को संक्षिप्त में लिखवा सकते हो आपको बस उस पेज को खोलना है चूंकि इसको इसके एक्सटेंशन की मदद से प्रयोग करते है तो आपको बस summarize पर क्लिक करना है यह आपको उस आर्टिकल को संक्षिप्त में लिख कर दे देगा इससे आपका समय बचेगा ।
Merlin on Google search :
इसमें आप real time data का भी एक्सेस ले सकते हो आपको बस access web पर क्लिक करके इसको on करना है ।
Merlin on Twitter :
आप नए नए tweet इसकी मदद से बना सकते हो जिससे आपके follower बढ़ जायेंगे । यह आपकी पोस्ट में आए कमेंट का रिप्लाई भी दे देगा ।
🪔Diwali, also known as Deepavali, is one of the most significant festival in India.
☀️As the festival of lights is upon us!
May this Diwali bring bright prospects, joyous moments, and prosperity into your life. ✨Wishing you and yours a very Happy Diwali! 🔥 pic.twitter.com/lLSg0Mr9z1
— Merlin AI (@foyerwork) November 12, 2023
Merlin on LinkedIn :
यह linkedIn में भी आपकी पोस्ट बना कर रिप्लाई कर सकता है । जिसकी मदद से आप अपनी प्रोफाइल में engangment बढ़ा कर अपने बिजनेस को grow कर सकते हो ।
Merlin on Gmail :
यह आपको ईमेल लिख कर दे देगा इसके साथ ही किसी मेल का रिप्लाई देने में भी आपकी मदद करेगा ।
Yotube summarizer :
यह यूट्यूब की वीडियो को संक्षिप्त में लिख कर आपको दे देगा जिसकी मदद से आप अपना समय बचा सकते हो ।
इसे भी पढ़ें – AI की मदद से youtube video कैसे बनाए ? 2023 की BEST AI video website
Chat GPT with internet access :
यह chat Gpt को इंटरनेट से जोड़ता है जिससे यह रियल टाइम डाटा आपको प्रदान करता है । जिसकी मदद से आप आर्टिकल लिखने में मदद , किसी भी नई जानकारी को प्राप्त आसानी से कर सकते हो ।
Free GPT 4 access :
आप इसमें फ्री में gpt 4 का एक्सेस पा सकते हो अन्य ai में आपको इसके रुपए लगते है पर यह आपको फ्री में इसका एक्सेस आपको प्रदान करता है जिसकी मदद से आप ज्यादा तेज और बेहतर एआई के साथ कार्य कर सकते हो ।
WebChat :
आप इस ai से चैट करके किसी भी सवाल का जवाब पूछ सकते हो जैसा की आप chat gpt में करते हो इसमें अंतर यह है कि यह आपको फ्री में gpt 4 का प्रयोग करने देगा इसके साथ ही इसमें ओर भी कई ai है जिनको सिलेक्ट करके आप इसका प्रयोग कर सकते हो इसमें merlin , gpt 3.5 , gpt 4 , Claude 2 Claude instant , liama 2 , gpt 3.5 16k , code LLaMa आदि AI है जिनका प्रयोग आप कर सकते हो ।
DocChat :
इसमें आप जो भी चैट करते हो या एक्टिविटी उसको आप pdf या other documents में कन्वर्ट कर सकते हो ।
Coding :
आप इसकी मदद से कोड लिख सकते हो अगर आप नए कोड बनाना चाहते हो तो यह आपको कोड लिख कर दे देगा । यह आपको सॉफ्टवेयर वर्क में आपकी मदद करेगा ।
Merlin के resources क्या है ?
आप इनकी वेबसाइट में जाकर 4 तरह के resource प्राप्त कर सकते हो जो इस प्रकार है –
Merlin Blogs :
आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नई न्यूज , insight , tips , नए लेख जो एआई की दुनिया में आए है आदि पढ़ सकते हो । इसमें आपको Resoomer AI , AI generated anime art , top 4 chat Gpt chrome extension , novel AI आदि के बारे में पढ़ सकते हो ।
Merlin product Wikipedia :
आप product wiki में जाकर इसको कैसे स्टार्ट करना है , टॉप 3 ट्रेंडिंग फीचर , फीचर हाइलाइट , chat uncovered , bonus , FAQs , help and support आदि विकल्प का लाभ ले सकते हो ।
Keyword shortcut :
आप अगर merlin AI tool के shortcut जानना चाहते हों तो आपको resource में जाकर keyword shortcut में जाना होगा आप इसके shortcut भी बदल सकते हो इसका प्रोसेस आपको इसमें मिल जाएगा ।
Merlin keyword shortcut कैसे बदले ?
- सबसे पहले आपको chrome://extensions/shortcuts में जाना है ।
- इसके बाद merlin extension में जाए ।
- इसके बाद आपको activate the extension , run merlin on the current page आदि के shortcut बदलने का विकल्प दिखेगा ।
- आप इनको यहां से बदल सकते हो ।
Merlin what’s new
आप इस विकल्प पर जाकर इससे जुड़े अपडेट की जानकारी यहां से पा सकते हो । आप यूट्यूब वीडियो आदि से इसके नए अपडेट प्राप्त कर सकते हो । इसमें आपको वह सारे आर्टिकल मिल जायेंगे जो फीचर इसमें है । उन सभी की डिटेल में जानकारी इसमें प्राप्त हो जायेगी ।
Merlin AI का प्रयोग कैसे करें ?
- सबसे पहले आप google में जाए और merlin AI डाले ।
- इसके बाद आपको इस लिंक पर क्लिक करना है जो फोटो में दी है ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा ।
- इसमें add extension पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपको Gmail ID या अन्य से लॉगिन करना है ।
- इसके बाद आपका एक्सटेंशन आपके crome browser में लग जायेगा ।
Merlin AI की themes कैसे बदलें ?
आपको सबसे पहले crome web store में जाकर merlin AI extension में जाना है । जब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाओगे तो आपको theme का विकल्प दिखेगा । इसमें क्लिक करके आप बहुत सारी थीम प्रयोग कर सकते हो ।
Businesses में merlin AI का प्रयोग कैसे करें ?
आपके बिजनेस में काम करने वाली टीम इस extension का प्रयोग करके आपके समय को बचा सकती है क्योंकि यह chat Gpt से कई गुना बेहतर है यह efficient browsing हर एक वेबसाइट के लिए देता है । आप एक घंटे में 1000 सेकेंड बचा सकते हो । यह data security , privacy , 80% cost reduction आदि कार्य करने में सक्षम है । आप इसमें 24 भाषाओं में काम कर सकते हो । यह crome और edge वेब ब्राउजर में कार्य करता है ।
Merlin AI के affilate प्रोग्राम से कैसे जुड़े ?
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- इसके बाद जब होम पेज खुल जायेगा आपको scroll down करके सबसे नीचे जाना है ।
- इसमें नीचे resources के अंदर आपको affilate program का विकल्प दिखेगा । उस पर क्लिक करना है ।
- इस पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जाओगे ।
- आपको इसमें boost your passive income today पर क्लिक करना है ।
- जिसके बाद आप लॉगिन करके affilate लिंक बना सकते हो ।
Chat Gpt vs Merlin AI
Chat Gpt में आप paid version में सिर्फ live web data का प्रयोग कर सवाल जवाब कर सकते हो जबकि merlin AI में आपको unlimited gpt 4 का एक्सेस , live web data , chat bot , chat Gpt for Google search , chat Gpt writer on LinkedIn , Twitter , gmail , youtube summary , translate language आदि विकल्प मिलते है । अगर आप मेरी सलाह माने तो आपको इसका extension लेना चाहिए जिससे आपको लाभ होगा और chat gpt से कई गुना बेहतर भी है ।
Merlin AI android में कैसे उपयोग करें ?
आपको google play store में जाकर इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है जब यह डाउनलोड हो जाए तो आप इसमें लॉगिन करके इसका प्रयोग शुरू कर सकते हो । यह google play store में AI chat bot merlin by foyer नाम से मिलेगा ।
निष्कर्ष ( conclusion )
Merlin AI extension का प्रयोग करके आप अपने काम में गति ला सकते हो इसके साथ ही इसको प्रमोट करके इससे रुपए भी कमा सकते हो जिससे आपको लाभ ही लाभ होगा । आज के समय में बहुत सारे AI Market में आ गए है पर वह सही से work नही करते इसलिए आसानी से किसी पर भरोसा नही किया जा सकता है । मेरी सलाह में यह एक्सटेंशन आपके कार्य में मदद करेगा आपको इसको एक बार जरूर प्रयोग करना चाहिए ।
इसे भी पढ़ें – WEB 3.0 : क्या है , कैसे काम करता है , Best तकनीक , भविष्य , web 2.0 vs web 3.0
FAQs:-
प्रश्न: क्या merlin AI को फ्री में प्रयोग कर सकते हैं ?
उत्तर: जी हां आप इसको फ्री में प्रयोग कर सकते हो आप इसमें gpt 4 में 10 enquiry और gpt 3.5 में 1 enquiry कर सकते हो ।
प्रश्न: merlin AI क्या है ?
उत्तर: यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक crome extension है जिसकी मदद से आप gpt 4 का प्रयोग , email writing , youtube and blog summerizes जैसे कार्य कर सकते हो ।
प्रश्न: merlin AI को किसने बनाया है ?
उत्तर: merlin AI के co founder प्रत्युष राय , सिद्धार्थ सक्सेना , sirsendu sarkar नाम के व्यक्ति है ।
प्रश्न: merlin AI किस देश का है ?
उत्तर: यह AI भारत के तीन व्यक्ति द्वारा बनाया गया ai crome extension है । यह कंपनी भारत की है ।
प्रश्न: merlin AI कोन कोन से search engine support करता है ?
उत्तर: यह google , Baidu , Bing , duck duck go , Yahoo और yandex आदि सर्च इंजन सपोर्ट करता है ।
प्रश्न: क्या merlin AI safe है ?
उत्तर: जी हां , यह एक सुरक्षित AI extension है इसका प्रयोग आप बिना किसी टेंशन के कर सकते हो यह आपके द्वारा की गई किसी भी एक्टिविटी का डाटा अपने पास नही रखता है ।
प्रश्न: क्या merlin AI android पर उपलब्ध है ?
उत्तर: जी हां , यह android पर भी उपलब्ध है आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसको डाउनलोड कर सकते हो ।
प्रश्न: merlin AI crome extension को open करने का shortcut keyword क्या है ?
उत्तर: आप window में control M दबा कर इसको open सकते हो और Macbook में command M दबा कर इसको open कर सकते हो ।
प्रश्न: merlin AI की आधिकारिक वेबसाइट कोन सी है ?
उत्तर: https://www.getmerlin.in/