Gamma Ai App: आज के डिजिटल युग में, कंटेंट किंग है। लेकिन क्वालिटी कंटेंट बनाना एक समय लेने वाला काम है, साथ ही हर किसी को अच्छा डिज़ाइन या प्रेजेंटेशन बनाना भी नहीं आता। तो अगर आप भी स्टुडेंट, टीचर या कोई कम्पनी चला रहे है और आपको ऑनलाइन प्रेजेंटेशन और PPT बनानी पड़ती है, लेकिन आपको अच्छी डिज़ाइन का पीपीटी बनाना नही आता तो आज का एआई टूल आपके लिए हैं। हम बात कर रहे हैं Gamma Ai App की, इस अमेजिंग ऐप की मदद से, आप बिना किसी डिजाइनिंग या कोडिंग के ज्ञान के, चंद सेकंडों में आकर्षक प्रेजेंटेशन्स और डॉक्यूमेंट्स बना सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस Gamma Ai App Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसमें हम आपको Gamma App Ai क्या है? इसका यूज कैसे करें? Gamma ai app features, pricing plan & Free alternative के बारे में बताएंगे। तो अगर आप भी इस Free Online PPT Maker Ai Tool का यूज करके अच्छा प्रेजेंटेशन, डॉक्युमेंट्स या वेब पेज बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढे।
Gamma App क्या है?
Gamma Ai एक नवीन और उन्नत AI पावर्ड टूल है, जो आपको प्रेजेंटेशन्स, वेब पेजेस, और डॉक्यूमेंट्स को जनरेट करने में मदद करता है। आपको बस एक प्रॉम्प्ट लिखना होता है, और यह टूल कुछ सेकेंड्स में आपके prompt के अनुसार पीपीटी क्रिएट कर देगा। फिर आप उस डॉक्यूमेंट, प्रेजेंटेशन, या वेबपेज को डाउनलोड कर सकते हैं। इस टूल से आप बीना किसी डिजाइनिंग स्किल्स के बडी ही ईजली ऑनलाइन प्रेजेंटेशन बना सकते है।
यह टूल विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनके पास डिजाइनिंग का अनुभव नहीं है लेकिन वे फिर भी प्रोफेशनललुकिंग कंटेंट और पीपीटी बनाना चाहते हैं।
अगर आप स्टुडेंट, प्रोफेसर या कोई बिजनेस से जुड़े हुए है और आपको अक्सर ऑनलाइन प्रेजेंटेशन बनाना पड़ता है। तो यह टूल आपको काफी उपयोगी साबित होने वाला है।
Gamma Ai App Login
अगर आप Gamma App पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो, निम्न स्टेप्स को का पालन करें:
- सबसे पहले Gamma App की वेबसाइट पर जाएँ, यहां होमपेज पर ‘Sign up for free’ का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने गूगल अकाउंट या ईमेल आईडी जरिए साइन अप करके वेरिफाइड कर लेना हैं।
- फिर आपको अपना नाम, पासवर्ड आदि जानकारी दर्ज कर Continue पर क्लिक कर देना है।
इस तरह इन आसान स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से Gamma AI App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और AI शक्ति का उपयोग कर सकते हैं।
How To Use Gamma Ai App In Hindi
अगर आप फ्री में बीना डिजाइनिंग नॉलेज कुछ ही क्लिकस में प्रेजेंटेशन बनाना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड ईमेल से लॉगिन कर लेना हैं।
- अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हों जाएगा, यहां आपकों “Create New Ai” का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- फिर आपको किस प्रकार से पीपीटी बनाना चाहते हैं वो सिलेक्ट करना है, हम यहां Generate वाले कार्ड पर क्लिक कर देंगे।
- फिर आपके सामने प्रोम्प्ट बॉक्स ओपन होगा, यहां आपको फॉर्मेट पसन्द कर लेना हैं, जैसे Presentation, Documents या webpage फिर Prompt लिखकर “Generate outline” पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके प्रोम्प्ट के अनुशार आउटलाइन जनरेट हों जायेगी। फिर आपको Settings से सारी सेटिंग कर लेनी है। आप यहां Ai Image पर क्लिक कर आप एआई इमेजिस भी ऐड कर सकते हैं।
- फिर कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है। आपको एक पीपीटी जनरेट करने के लिए 40 क्रेडिट्ड्स की जरूरत होगी।
- फिर आपको प्रेजेंटेशन थीम सेलेक्ट करके “Generate” पर क्लिक कर देना है।
- अब कुछ ही सेकंड्स में आपकी डेक रेडी हो जाएगी, आप चाहें तो इसे एडिट या रिजनरेट कर सकते हैं।
- अब इसे डाउनलोड करने के लिए आपको जेनरेटेड डेक पर 3 डॉट्स पर क्लिक कर Export पर क्लिक कर देना है।
- फ़िर आप यहां Export to PDF या PowerPoint कर इसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं।
तो इस तरह आप बडी ही ईजीली कुछ ही क्लिक्स में Gamma AI App का उपयोग करके अट्रैक्टिव और हाई क्वालिटी पीपीटी क्रिएट कर सकते हैं।
Gamma Ai Features
Gamma Ai एक नवीन और उन्नत AI पावर्ड टूल है, जिसकी सहाय से आप प्रेजेंटेशन्स, वेबपेजेस, और डॉक्यूमेंट्स को सेकंड्स में जनरेट कर सकते है। इस एआई टूल के कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार है:
- बीना कोडिंग या डिजाइनिंग नॉलेज के अट्रैक्टिव पीपीटी तैयार कर सकते हैं।
- अमेजिंग एडिटेबल टेम्पलेट मिलते हैं, आसानी से इसको एडिट कर यूज कर सकते हैं।
- सिंपल & ईजी टू यूज इंटरफेस
- क्रिएटेड प्रॉजेक्ट को टीम के साथ शेअर कर सकते हैं।
- GIFs, वीडियोस, और वेबपेजेस को एम्बेड कर सकते हैं।
Gamma Ai App Pricing plans
Gamma AI Pricing Plans कुछ इस प्रकार हैं:
- Free Plan : इस फ्री प्लान में आपको 400 एआई क्रेडिट्स मिलते हैं। साथ ही बेसिक्स एनालिटिक्स भी देख सकते है। फ्री प्लान में आप वाटरमार्क रिमूव नहीं कर सकते।
- Plus Plan : इस प्लस प्लान में आपको अनलिमिटेड AI क्रेडिट्स मिलते हैं, इसके अलावा इसमें आप वाररमार्क भी रिमूव कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत $8/मंथ हैं।
- Pro Plan: इस प्लान में आपको Plus प्लान के सारे फिचर्स के अलावा एडवांस्ड एआई मॉडल्स की सुविधा मिलती है। इस प्लान की कीमत $15/ month हैं।
इन प्लांस में मिलने वाले अधिक फिचर्स आप निम्न इमेज में देख सकते है।
आप उपरोक्त प्लान में से कोई भी प्लान की ओर जा सकते है, हमारा सुझाव है पहले फ्री प्लांस ट्राय करें, फिर आपकी नीड और बजेट के हिसाब से कोई भी Paid प्लान खरीद सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप Gamma App Pricing वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Gamma Ai Alternative Free
अगर आप Gamma Ai के जैसे समान कार्य करने वाले एआई टूल्स की तलाश में हैं, तो निम्न Free Online PPT Maker Ai Tool को ट्राई कर सकते हैं। इनमें से कुछ टूल्स फ्री तो कुछ Paid हैं।
- Prezi
- Google Slides
- reveal.js
- Sozi
- Keynote
- Decktopus
- Photomash
- Lexica Aperture
- Powerpresent AI
- Xinva
- AutoDraw
- PatternedAI
- Sivi
- Autodraft
- Alta AI
- Plus AI
- Tome
- Slidesgo
- Simplified.com
- Canva Magic Design
Conclusion – Gamma AI App In Hindi
आज के इस आर्टिकल मेंहमने देखा कि कैसे gamma ai app आपके पीपीटी, वेब पेज क्रिएशन को न केवल सरल बनाता है, बल्कि इसे और भी क्रिएटीव और अट्रैक्टिव बनाता है। हमने आपको Gamma Ai in Hindi के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी, इसमें हमने आपको Gamma app क्या है? इसका इस्तमाल कैसे करना है? Gamma से पीपीटी कैसे बनाए? Gamma Ai Free alternatives आदि। चाहे आप एक विद्यार्थी हों, एक शिक्षक, या कोई अन्य पेशावर, यह एआई टूल आपको प्रॉजेक्ट्स और प्रेजेंटेशन बनाने ने बहुत ही उपयोगी होगा। तो आज ही Gamma AI App को आजमाएं और अपने प्रेजेंटेशन को एक नए स्तर पर ले जाएं।
उम्मीद हैं, आपको यह Gamma App Ai In Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा और यह टूल आपकी कार्यक्षमता को बढ़ाने और प्रेजेंटेशन तैयार करने में हेल्प करेगा। हमने उपरोक्त लेख में इस टूल से संबंधित सभी जरुरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस एआई टूल से संबंधित कोई सवाल हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का प्रत्युत्तर करने की कोशिश करेंगे। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।