AI Scam in India in 2024: Beware of These Artificial Intelligence Scams

AI Scam in India in Hindi: एआई के बढ़ते प्रयोग ने समाज में स्कैम या फ्रॉड की संख्या में भी बढ़ोत्तरी भी की है। जैसे जैसे एआई टूल अपनी क्षमता बढ़ा रहे है फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ai से बहुत सारे scam करते जा रहे है। लोगो को पता होना चाहिए कि आज के समय में कोन कोन से ai scam चल रहे है। ताकि लोग सचेत हो सके और ध्यान रखे कि क्या क्या सावधानी रखनी है।

आज हम ai scam की बात करेंगे जो इंडिया में बढ़ते जा रहे कई बार तो यह फ्रॉड देश के बाहर से ऑपरेट होते है पर लोगो को समझ नही आता है। उनको लगता है कि बात करने वाला व्यक्ति उनके आस पास का व्यक्ति है। इसी वजह से फ्रॉड करने वाले लोग अपने मकसद में कामयाब हो जाते है। हमारी टीम ने सोचा आज हम ऐसे बहुत सारे फ्रॉड या scam आपको बताएंगे ताकि आपको भविष्य में कोई समस्या उत्पन्न न हो।

AI Scams in India

AI scam की चर्चा हर जगह धीरे धीरे होने लगी है। भारत में ज्यादातर जनता ai को लेकर जागरूक नही है जिसके कारण उनकी मासूमियत का फायदा उठा कर फ्रॉड करने वाले लोग उनसे रुपए निकाल लेते है।

AI voice से किए जाने वाले fraud

भारत में पिछले कुछ दिनों से लोगो को उनके परिवार जन की आवाज में एक कॉल आती है। और फ्रॉड करने वाला व्यक्ति उनसे पैसे की मदद मांगता है। यह प्रक्रिया इतनी तेज होती है कि लोगो को समझने का समय ही नही मिल पाता।

AI Scam in India
AI Scam in India

जब आपके पास किसी परिवार या मित्र किसी से कॉल आए और अर्जेंट रुपए मांगे तो एक बार उसका नंबर चेक कर ले क्या वह नंबर आपके दोस्त का है या परिवार का क्योंकि सामने वाला व्यक्ति बोलता है मैं अपने दोस्त के फोन से कॉल कर रहा हू मुझे अर्जेंट रुपए चाहिए में फस गया हूं। इसलिए आपको सबसे पहले उसका नंबर चेक करना है। दूसरा वह अगर वीडियो कॉल करके अपना फेस दिखाता है तो भी उसका विश्वास नही करना है क्योंकि face swap तकनीक से आपको बेवकूफ बनाया जा सकता है। इसके बाद आप अपने दोस्त या परिवार के सदस्य को कॉल करें और उससे पूछे कि आपको रुपए की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें – Genmo AI से बनाए Instagram की Best Viral AI Video in 30 Seconds

AI face से लोगो को डराना

कई बार opposite gender बनकर फ्रॉड करने वाले आपसे बात करेंगे और आपसे न्यूड या सेमी न्यूड कॉल करने के लिए कहेंगे इसमें वह वीडियो रिकॉर्डिंग या ai face का प्रयोग करते है। इसके बाद वह आपकी वीडियो को रिकॉर्ड करके आपको धमकाने की कोशिश करते है कि वह आपकी वीडियो वायरल कर देगा। नही तो आप उसको रुपए दो। तब ऐसे समय में आपको थोड़ा सब्र से काम लेना है। आपको उसकी कोई भी बात नही माननी है।

AI Scam in India
AI Scam in India

आप सबसे पहले उसका नंबर साइबर सेल में दे। और दूसरा उसको एक बार वार्निंग दे कि वह शिकायत कर देगा पुलिस में ज्यादातर case में तो यह झूठी धमकी होती है। एक बात ओर ध्यान रखे कभी अगर आप किसी से online dating app या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिलते है जिनसे आप कभी नही मिले है तो आपको कभी उसको अपने परिवार का नंबर या फेसबुक या इंस्टाग्राम में add नही करना है जब तक आपको उस पर यकीन न हो जाए।

AI tools का उपयोग बता कर किए जाने वाले scam

आज के समय में सोशल मीडिया में ai tools की जानकारी देकर बहुत से लोग आपको फ्री टूल आपको paid में बेंच रहे है और बोल रहे है इस टूल का प्रयोग करके आप लाखो, करोड़ों रुपए कमा सकते हो तो तब आपको ऐसा कोई भी एआई टूल नही खरीदना है। न ही कोई टेम्पलेट या कोई एडिटिंग सॉफ्टवेयर। अगर आपको कोई भी टूल चाहिए तो सबसे पहले उस टूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और वेरिफाई करें और जो भी सब्सक्रिप्शन आपको लेना है आप उस टूल की आधिकारिक वेबसाइट से ले।

AI Scam in India
AI Scam in India

याद रहे इस समय ai टूल्स की ट्रिक, prompt, ai की शिक्षा के नाम पर कई लोग आज के समय आपसे रुपए मांगते है जानकी वह सारी जानकारी आपको इंटरनेट पर फ्री में मिल जाएगी। आपको कोई भी एआई का सिलेब्स किसी भी इनफ्लूंसर से नही लेनी है अगर लेनी भी है उन्ही लोगो से ले जिन लोगो ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बैचलर या मास्टर की डिग्री ले रखी है। क्योंकि यह सब्जेक्ट इतना आसान नहीं है जो हर किसी को समझ में आ सके। ज्यादातर लोग तो सिर्फ इसका प्रयोग करना आपको सिखाएंगे जो आप फ्री में कही से भी सीख सकते हो।

AI tools द्वारा किए जाने वाले fraud

आज के समय में मार्केट में हजारों एआई टूल्स आ गए है और कई सारे टूल्स ऐसे है कि जिनका कोई उपयोग भी नही है वह बड़े बड़े वादे करके आपको सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहते है। आपको ऐसा कोई भी टूल नही ख़रीदना जो आपको डेमो या ट्रायल न देता हो। क्योंकि पहले आप किसी टूल्स का प्रयोग करें और अगर आपको लगता है वह टूल आपकी जरूरतों को पूरा कर रहा है तभी आप उसका सब्सक्रिप्शन ले।

इसे भी पढ़ें – Prome AI: पुतलो के कपड़ो को AI model को पहना कर चेक करें….. Best Edit Tool in 2024

AI tools द्वारा डाटा चोरी

कुछ ai टूल्स आपके डाटा को लेकर बड़ी बड़ी कंपनियों को बेचते है। इसलिए जब भी आप किसी एआई टूल का प्रयोग करें तो आप एक बार उनकी पॉलिसी यह उससे जुड़े आर्टिकल जरूर पढ़ ले। क्योंकि कुछ ai टूल्स आपके डाटा को दूसरी कंपनियों को बेंच कर रुपए कमाते है।

Face swap से होने वाले स्कैम

आज के समय में face swap करके आपको बदनाम, डराना आम हो गया है लोग आपके चेहरे को किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो में लगा कर आपको परेशान करें या पैसे की डिमांड करें तो आपको डरना नहीं है। आपको तुरंत पुलिस को फोन करना है या साइबर सेल में जाकर शिकायत करनी है।

AI Scam in India
AI Scam in India

Chat Gpt द्वारा बनाए गए सिलेबस

आज के समय लोग chat Gpt जैसे टूल का प्रयोग करके एक सिलेबस बनाते है और उसको सेल करने की कोशिश करते है। तो हमेशा ध्यान रखे कि आपको ऐसे कोई भी सिलेबस को नही लेना है। अगर आपको कुछ सीखना है तो हर साल बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी अपने छोटे छोटे प्रोग्राम निकालती है आप उनको लेकर ai के बारे में सीख सकते है।

इसे भी पढ़ें – Bing AI Photo Creator से बनाए अपने Social Media की Best Profile Photo केवल 10 सेकंड में

Prompt सिखाने वाले फ्रॉड

आज के समय लोगो द्वारा यह बताया जाता है कि वह आपको हजारों prompt free में देंगे जबकि सच कुछ और है यह सारे prompt आपको फ्री में इंटरनेट में मिल जायेंगे। या आप स्वयं chat Gpt से पूछ सकते हो। इसलिए ऐसे लोगो से बचे।

AI Scam in India
AI Scam in India

किसी भी AI फ्रॉड से बचने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें

  • किसी भी AI tools का प्रयोग करने से पहले उसके बारे में आर्टिकल जरूर पढ़े।
  • किसी AI tools को पॉलिसी को जरूर ध्यान से पढ़े।
  • कभी भी unknown number से फोन आए तो भरोसा न करे।
  • कही भी शक हो तो तुरंत साइबर सेल में कॉल करें।
  • अगर कोई आपकी वीडियो का प्रयोग करके आपको धमकाए तो डरें नहीं पुलिस को उसकी जानकारी दे।

  • किसी भी एआई सिलेबस को तभी खरीदे जब वह कोई यूनिवर्सिटी हो। अगर वह फिर भी paid है तो समझ जाइए यह सारी जानकारी गूगल में फ्री मिल जायेगी।
  • कभी किसी को ऑनलाइन पैसे न दे चाहे वह आपको कितना भी डराए।
  • बिना जांचे कोई भी टूल न खरीदे। पहले उसके review और उससे जुड़ी जानकारी इकट्ठा करें।

इसे भी पढ़ें – Durable AI से बनाए 2 मिनट में अपनी Website

निष्कर्ष

अगर आपके साथ कोई फ्रॉड हुआ है या अपने कोई फ्रॉड सुना है जिसके बारे में हमने चर्चा नही कि तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम उस बारे में इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे।

हमारे यूजर से मैं कहना चाहता हूं कि आप आज के समय में बहुत संभल कर किसी पर विश्वास करें। पहले सामने वाले को अच्छे से जाने अचानक कोई निर्णय न लें। क्योंकि आज के समय आधे ads जो सोशल मीडिया में चल रहे है वह फ्रॉड लोगो द्वारा चलाए जा रहे है। जिसके कारण खासतौर पर स्टूडेंट वर्ग को टारगेट किया जाता है। दो बात हमेशा ध्यान रखे पहला पैसा कमाने में समय लगता है कोई आपको इसका शॉर्टकट बताए तो उसको सुनना तुरंत बंद कर दे। और दूसरा किसी भी नए नंबर से आए फोन पर कभी भरोसा न करें। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top