Genmo AI से बनाए Instagram की Best Viral AI Video in 30 Seconds

Genmo AI in Hindi: जेनमों एआई एक most powerful AI tool है जिसकी मदद से आप वीडियो बना सकते हो। इसके साथ ही अगर आप कोई इमेज भी जेनरेट करना चाहते हो तो इमेज भी बना सकते हो। इसमें आपको कोई वीडियो एनिमेट करने का भी विकल्प मिलता है। जिससे आप वीडियो को एनिमेट करके बना सकते हो। और यह genmo chat का विकल्प भी देता है। जो आपसे बात करके आपकी मदद करता है।

अगर आपको वीडियो बनाने के लिए prompt याद नही आ रहे तो यह prompt देने का आइडिया भी देता है। कि आप कैसे कैसे prompt इसमें डाल सकते हो। आपको इसमें ब्लॉग, करियर, discord का विकल्प भी मिलता है। जिससे आप discord में join होकर वीडियो बना सकते हो और इमेज बना सकते हो। आज हम इसका पूरा प्रोसेस जानेंगे कि यह कैसे काम करता है आप इसमें कैसे जल्दी जल्दी कार्य कर सकते हो। इसके लिए अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे और हमारा पूरा आर्टिकल अच्छे से पढ़े। ताकि आपको यह ai tool प्रयोग करने में समस्या न हो।

Genmo AI Tool क्या है?

Genmo AI text to video generator, image to video generator और text to image generator tool है। इसमें बहुत शक्तिशाली वीडियो मॉडल का प्रयोग किया गया है जिससे आपको यह टूल प्रयोग करने में परेशानी न हो और आप जल्दी से जल्दी इस पर कार्य कर सके। इसकी द्वारा बनाई गई वीडियो देखने में बहुत अच्छी लगती है। आप बैकग्राउंड म्यूजिक लगा कर उसकी क्वालिटी को ओर भी ज्यादा enhance कर सकते हो।

किसी भी फोटो में मोशन का प्रयोग करके आप एक बेहतर genmo ai image to video बना सकते हो। Genmo ai का सोशल मीडिया पेज ट्विटर, इंस्टाग्राम, tiktok आदि में आप इनके द्वारा जेनरेट वीडियो देख सकते हो। या आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर genmo कम्युनिटी से जुड़ सकते हो।

इसे भी पढ़ें – Prome AI: पुतलो के कपड़ो को AI model को पहना कर चेक करें….. Best Edit Tool in 2024

Genmo AI login process ( जेनमो एआई में लॉगिन कैसे करें )

  • सबसे पहले आपको genmo.ai पर जाना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प क्लिक करके अगले पेज पर जाए।
Genmo AI
credit:- genmo.ai
  • आप इसमें गूगल या डिस्कोर्ड से ज्वाइन हो सकते है।
Genmo AI
credit:- genmo.ai
  • इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर लॉगिन हो जाओगे।
  • जब आप इसमें लॉगिन करोगे तो 200 fuel प्राप्त होंगे जिनका प्रयोग आप text to video में कर पाओगे। पर यह fuel आपको इनके previously model पर मिलते है।

Genmo AI animate

  • जब आप इसमें लॉगिन हो जाओगे तो animate का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करके आप इनके पिछले वर्जन Genmo alpha / Genmo old version पर पहुंच जाओगे। जिसमे आपको ऐसा इंटरफेस नजर आएगा।
  • इसमें आपको text to video का विकल्प नजर आएगा और इसकी step 1 में आपको अपलोड का विकल्प, prompt का विकल्प, search का विकल्प नजर आएगा। जिससे आप इमेज जेनरेट, सर्च और अपलोड कर पाओगे।
Genmo AI
credit:- genmo.ai
  • Step 2 में आप refine the story of your video का विकल्प नजर आएगा जिसमे आप वीडियो बना सकते हो। इसमें आपको make video का विकल्प नजर आएगा जो आपके द्वारा अपलोड की गई इमेज या जेनरेट की गई इमेज को वीडियो में बनाएगा।
Genmo AI
credit:- genmo.ai
  • Step 3 में आपको wait करना पड़ेगा जब तक वीडियो जेनरेट नही होती। फिर जब वीडियो जेनरेट हो जायेगी तो open file का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करके आप वीडियो देख सकते हो।
Genmo AI
credit:- genmo.ai
  • अगर आपको इस वीडियो का कमर्शियल यूज करना है तो इसका subscription लेना पड़ेगा।

Genmo AI videos

आपको genmo ai mod apk के डैशबोर्ड पर जाकर videos पर जाना है और prompt डालना है। आप चाहो तो prompt का suggestion भी ले सकते हो। इसके बाद जेनरेट का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें। जिसके कुछ समय बाद वीडियो जेनरेट हो जायेगी। इसके बाद आप वीडियो प्ले करके देख सकते हो या फिर डाउनलोड या शेयर कर सकते हो।

आप इसमें camera motion और FX के विकल्प पर जाकर zoom, roll, pan, tilt जैसे विकल्प को सेट कर सकते हो। इसकी सेटिंग में जाकर आप aspect ratio, duration, motion, batch, loop जैसे विकल्प को अपने अनुसार सेट कर सकते हो।

Genmo AI
credit:- genmo.ai

Genmo AI images

आप alpha genmo ai टूल का प्रयोग करके इमेज को जेनरेट कर सकते हो। इसके लिए आपको images में जाकर create image with genmo chat पर क्लिक करके आप मनचाही इमेज जेनरेट कर सकते हो।

Genmo AI
credit:- genmo.ai

Genmo chat

Genmo AI apk में आपको genmo chat का विकल्प भी नजर आता है। जिसकी मदद से आप prompt जेनरेट कर सकते हो। और इसका प्रयोग करके इमेज के लिए prompt बना सकते हो।

इसे भी पढ़ें – Bing AI Photo Creator से बनाए अपने Social Media की Best Profile Photo केवल 10 सेकंड में

Genmo AI pricing

कई बार लोग पूछते है कि is genmo ai free तो आपको बता दूं इसमें आपको एक ही तरह का प्लान देखने को मिलता है जिसका प्रयोग करके आप इसके द्वारा जेनरेट इमेज और वीडियो का कमर्शियल यूज कर सकते हो। वैसे आप जेनमो एआई का प्रयोग फ्री में भी कर सकते हो पर कुछ लिमिटेशन के साथ।

Free: इसमें आपको 100 fuel डेली प्राप्त होते है। जिसका उपयोग करके आप इमेज और वीडियो बना सकते हो।

Genmo AI
credit:- genmo.ai

Turbo mode: इसकी कीमत 10 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 1000 fuel प्रति दिन प्राप्त होते है। इसमें आपको watermark free generation प्राप्त होता है। और आप इसमें new model का access भी ले सकते हो।

Genmo AI features

  • इसमें आपको text to image, image to video का विकल्प प्राप्त होता है।
  • इसमें आप genmo ai से chat कर सकते है।
Genmo AI
credit:- genmo.ai
  • Genmo ai आपको animate, videos, image का विकल्प प्रदान करता है।
  • आप genmo का subscription लेकर इसका कमर्शियल प्रयोग कर सकते हो।
  • Genmo का इंटरफेस भी बहुत सरल है जिसके कारण आपको इसके प्रयोग में परेशानी नहीं होगी।
  • आप discord में जुड़ कर भी इसका प्रयोग कर सकते हो।

  • जेनमो एआई में आपको काफी कुछ फ्री मिल जाता है जिसके कारण आप इसका प्रयोग करके इस टूल को ज्यादा बेहतर तरीके से जान सकते हो।
  • Genmo ai tool में आपको 100 fuel प्रति दिन प्राप्त होते है।
  • जेनमो एआई में आपको 200 fuel लॉगिन या पहली बार sign up करने पर भी प्राप्त होते है।

Genmo AI के motion generator का भविष्य

हम अक्सर सोचते है क्या हो अगर कोई फोटो live हो जाए कई बार हम किसी फोटो को live बनाने के लिए बहुत सारी फोटो एडिटिंग करते है। पर इस टूल की मदद से आप सिर्फ कुछ सेकंड में ही एक मोशन वीडियो बड़ी ही आसानी से बना सकते हो। आने वाले समय मोशन वीडियो के बहुत सारे टूल देखने को मिलेंगे। जेनमो एआई भी आने वाले समय नए नए अपडेट लेकर आपको सरप्राइज़ करता रहेगा।

आने वाले समय में इसका प्राइस भी कम देखने को मिलेगा क्योंकि यूजर जैसे जैसे इसका प्रयोग करते जायेंगे इसकी प्राइस कम होती चली जायेगी। Genmo एआई द्वारा एडिटिंग में assist करना आपको यह बताएगा कि आप कैसे बेहतर वायरल वीडियो बना सकते हो। मोशन वीडियो से फोटो में जान डालना अपने आप में एक बेहतर काम है इससे फोटो अट्रैक्टिव लगने लगती है।

एआई का सीधा अनूठा प्रयोग लोगो को सीमाओं से बाहर जाने के लिए उत्साहित करता है ताकि लोग आने वाले समय में नई नई रिसर्च करते रहे।

genmo ai alternative

Genmo AI review

Genmo create एक उपयोगी टूल है जिसमे आप इमेज से वीडियो या text से वीडियो बना सकते हो। इसका प्रयोग करके आप किसी भी इमेज की cool video बना कर सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर लगा कर अपने फॉलोअर को बढ़ाने में मदद ले सकते हो जो आपको फायदा देगा। यूजर इस टूल को पसंद करते है क्योंकि इसका ज्यादातर भाग फ्री है और काफी वीडियो फ्री में जेनरेट की जा सकती है।

इसलिए अगर आप भी Genmo ai app टूल का प्रयोग करना चाहते हो बिना किसी सोच के कर सकते हो इसमें आपका डाटा भी सुरक्षित रहता है और इसमें इतने प्वाइंट फ्री मिल जाते है कि किसी स्टूडेंट को प्वाइंट खरीदने और सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नही पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें – AI influencers ने कैसे YouTube और Instagram Creator को परेशान कर रखा है?

निष्कर्ष: genmo ai in hindi

मार्केट में ऐसे कम टूल है जो आपको फ्री में इतनी सारी वीडियो जेनरेट करने को देती है। इसलिए यह ज्यादा उपयोगी और best है। आप Genmo ai download का प्रयोग एक बार जरूर करे और इंस्टाग्राम और फेसबुक की वायरल ai video को बना कर अपनी प्रोफाइल की रीच बढ़ाए। इसके अलावा हमने आपको जेन्मो एआई टूल के अल्टरनेटिव भी बताए आप चाहें तो उनका प्रयोग कर सकते हो।

इसके अलावा अगर आपको इस टूल का प्रयोग करने में कोई समस्या आती है तो हमे मैसेज या कमेंट कर सकते है हमारी टीम आपका रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगी।

 

 

1 thought on “Genmo AI से बनाए Instagram की Best Viral AI Video in 30 Seconds”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top