HotPot Ai in Hindi: 2024 में Best Art, NFT, Game और Content Generation सभी एक ही प्लेटफॉर्म में

HotPot Ai in Hindi: हॉटपॉट एआई एक इमेज जनरेटर टूल है जिसमे आप फोटो, एनीमे, आर्ट आदि जेनरेट कर सकते हो तथा फोटो को एडिट कर सकते हो इसके साथ ही गेम को बना सकते हो और राइटिंग से जुड़े कुछ टूल का प्रयोग कर सकते हो। Hotpot ai art generator आपको एक से ज्यादा टूल प्रयोग करने का विकल्प देता है जो आपके कार्य में मदद करेंगे।

अगर आप एक आर्टिस्ट हो तो आपको hotpot.ai headshot generator का प्रयोग कर सकते हो। Hotpot ai hotpot ai कैसे कार्य करता है hotpot ai free है या नही आज हम सारे सवालों के जवाब ढूंढेंगे जिससे आपको hotpot ai enhancer का प्रयोग करने में आसानी हो और आप hotpot ai colorize का बेहतर ढंग से प्रयोग कर सको। Hotpot ai logo भी किसी पॉट की तरह है जो इस बात को दर्शाता है कि आप एक पॉट ने बहुत सारी चीज रख कर उसका प्रयोग कर सकते हो।

Hotpot AI kya hai ? ( हॉटपॉट एआई क्या है ? )

Hot pot AI एक text to image, image to image, text to text और text to game generator tool है। जिसमे आपको art, character, logo, anime आदि जेनरेट करने का विकल्प मिलता है। अपको बता दू इसके कम से 30 से ज्यादा ai tool है जिनका आप प्रयोग कर सकते हो। जो गेम से लेकर आपको nft तक जेनरेट करने में मदद करेंगे।

हॉट पॉट एआई में आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब आदि के बहुत सारे टेम्पलेट मिलते है जिनका प्रयोग करके आप पोस्ट, स्टोरी आदि जेनरेट कर सकते हो। इसका लाभ यह होगा कि आपको किसी एडिटिंग टूल को सीखने की जरूरत नही पड़ेगी। वैसे hot pot AI में stable diffusion ai model का प्रयोग किया गया है आप इसका api भी प्रयोग कर सकते हो।

Read this also:-  Geospy Ai in hindi: जियोस्पाई एआई से किसी भी Photo की Location को पता करें, जाने कैसे ?

Hotpot AI login process

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट hotpot.ai पर जाना है। जिसमे आपको यूजर का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
Hotpot AI
credit:- hotpot.ai
  • इसके बाद आपको sign up here पर क्लिक करना है।
Hotpot AI
credit:- hotpot.ai
  • फिर आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है।
  • फिर आप इसमें लॉगिन हो जाओगे और इसके सभी ai tool का प्रयोग कर पाओगे।

Read this also:-  Retell Ai in Hindi: अपनी सेल बढ़ाने के लिए रिसेप्शन में रखें रिटेल एआई को और कस्टमर से करवाए बात

Hotpot AI tools

हॉट पॉट एआई में आपको एआई इमेज, एआई हेडशॉट, एआई एडिटिंग, एआई गेम, एआई राइटिंग आदि टूल देखने को मिलते है। जो इस प्रकार है –

Hotpot AI Image Generator (art, character, logo, anime)

Hot pot AI में art generator, art generator power editor, ai character, ai logos, ai stock photos, ai background, ai anime जैसे टूल्स मिलते है जो फोटो जेनरेट करने का कार्य करते है। आप इनका प्रयोग एनिमे या कैरेक्टर बनाने में या किसी अन्य कार्य में कर सकते हो।

Hotpot AI
credit:- hotpot.ai

कम्पनी या किसी संस्था का लोगो या किसी मूवी या गेम का कैरेक्टर आप हॉट पॉट से आसानी से बना सकते हो। इसके अलावा यह आपको ai stock photos का विकल्प देता है जिसका प्रयोग आप कमर्शियल कर सकते हो। बैकग्राउंड को हटाना और anime बनाना भी इससे पॉसिबल है।

Hotpot AI
credit:- hotpot.ai

अपको aspect ratio, image की संख्या और prompt डालना है बकाया कार्य यह स्वयं कर लेगा। अगर आप इसका प्रीमियम वर्जन का प्रयोग करते हो तो यह 2 से 10 सेकंड में फोटो जेनरेट कर देता है। और जो भी इमेज आप बनाओगे उसको आप प्राइवेट भी रख सकते हो साथ ही आप इन फोटो को सोशल मीडिया या कमर्शियल प्रयोग में भी इस्तमाल कर सकते हो।

Hotpot AI
credit:- hotpot.ai

Hotpot AI Headshot

आज के समय में headshot का प्रयोग बड़ी मात्रा में होने लगा है इसी वजह से hot pot के निर्माता ने इस टूल में आपको headshot जेनरेट करने का विकल्प दिया है। जिसमे आप general headshot, corporate headshot, lunar New year headshot, avatar, cosplay headshot, real estate headshot, medical headshot, Xmas headshot और प्रोफाइल पिक्चर एडिटर का विकल्प इसमें देखने को मिलता है।

Hotpot AI
credit:- hotpot.ai

आपको अगर हेडशोट जेनरेट करना है तो आप इमेज की प्राइस के अनुसार headshot जेनरेट कर सकते हो। इसमें 40 इमेज की कीमत 10 डॉलर और 80 इमेज आपको 15 डॉलर में प्राप्त होती है। अगर आप 160 इमेज चाहते हो तो 20 डॉलर और 800 इमेज के लिए 80 डॉलर दे सकते हो। Hot pot AI की सबसे खास बात यह है कि अगर आप इस टूल से सेटिस्फाई नहीं हो तो आपको 100% रिफंड प्राप्त हो जायेगा। इसलिए जल्दी इसका प्रयोग शुरू कर दे और अपने डिजिटल आर्ट को इस टूल के माध्यम से बढ़ावा दे।

Hotpot AI
credit:- hotpot.ai

Hotpot AI editing

बहुत सारे एआई टूल ऐसे होते है जो ai image को जेनरेट तो कर देते है पर उनको एडिट करने का विकल्प नहीं देते है। पर इसमें ऐसा नही है अपको ai editing का विकल्प मिलता है। आप पहले फोटो जेनरेट करे और फिर अगर कोई कमी रह जाती है तो एडिट कर सकते हो।

Hotpot AI
credit:- hotpot.ai

इसमें आपको photo upscaler, object remover, background remover, photo Restyler, photo colorizer, photo restore, face enhancer जैसे विकल्प मिलते है। Hotpot AI API access का प्रयोग करके भी आप इस एडिटिंग टूल को अपने किसी टूल में प्रयोग कर सकते हो।

Hotpot AI
credit:- hotpot.ai

HotPot Ai Game

आप इसमें ai game tools, ai game background, ai game copywriter, ai game logo, ai character, ai DnD generator जैसे टूल का प्रयोग करके game content जेनरेट कर सकते हो।

Hotpot AI
credit:- hotpot.ai

इसमें Ai game asset generator, ai game writer, ai asset enlarger आदि जैसे कार्य कर सकते हो। अगर आप एक गेम क्रिएटर और आर्टिस्ट हो तो आपके लिए यह बेहतर विकल्प है। आप आसानी से सारे कार्य कर सकते हो। हॉटपॉट एआई का प्रयोग काफी बड़े बड़े गेमर प्रयोग करते है ताकि वह बेहतर तरीके से गेम को बना सके। लेकिन याद रहे अगर आपको इस टूल का प्रयोग करना है तो आपको पहले साइन अप करना होगा ताकि आप इसका बेहतर तरीके से प्रयोग कर सको।

Read this also:-  Moises Ai Music Editor in Hindi: मोइसेस एआई की मदद से बनाए Best Music सिर्फ 5 मिनट में

Hotpot AI writing

हॉटपॉट एआई से आप art और nft के आइडिया ले सकते हो। इसके साथ ही कॉपीराइटिंग, सॉन्ग राइटिंग, बुक राइटिंग जैसे कार्य भी कर सकते हो।

Hotpot AI
credit:- hotpot.ai

इसमें प्रोफेशनल राइटिंग और प्रोडक्ट राइटिंग और content brainstorming जैसे विकल्प मिलते है जो आपकी राइटिंग स्किल को बेहतर बनाने में मदद करते है। अगर आपको लिखने का शौक है और आप किसी एआई का प्रयोग करना चाहते है तो इसका ट्रायल ले सकते हो। वैसे यह एक फ्री एआई टूल है अपको इसके लिए कोई भी क्रेडिट यह सब्सक्रिप्शन की जरूरत नही है।

Hotpot AI
credit:- hotpot.ai

Hotpot AI features

  • Hotpot ai download की मदद से आप text, image, game आदि जेनरेट कर सकते हो।
  • Hot pot tool आपको फोटो एडिटिंग का विकल्प भी प्रदान करता है।
  • इसमें text और इमेज जनरेटर का प्रयोग आप फ्री में भी कर सकते हो जिससे आपको हॉटपॉट को समझने का मौका मिलेगा।

  • आपको हॉटपॉट एपीआई का विकल्प मिलता है जिससे आप इसका प्रयोग कई जगह कर सकते हो।
  • Hotpot AI का इंटरफेस आसान है जिससे किसी टूल का प्रयोग करने में आपको समस्या पैदा नहीं होगी।
  • यह कम समय में आपको ज्यादा बेहतर रिजल्ट प्रदान करता है यानी आप फोटो को कुछ ही समय में जेनरेट और एडिट कर सकते हो। जिसके कारण आप अपना पैसा और समय बचाओगे।

Read this also:-  Hanooman AI Model in Hindi: रिलायंस इंडस्ट्रीज के Bharat Gpt Group द्वारा अगले महीने 100% Free हनुमान एआई मॉडल लॉन्च किया जायेगा [Chat Gpt vs Hanuman Ai]

Hotpot AI pricing

इसमें आपको क्रेडिट लेने का विकल्प मिलता है जो आपको अलग अलग रेंज में क्रेडिट देता है। जैसे –

1000 क्रेडिट प्रति माह: 10 डॉलर

2500 क्रेडिट प्रति माह: 25 डॉलर

5000 क्रेडिट प्रति माह: 50 डॉलर

Hotpot AI
credit:- hotpot.ai

10000 क्रेडिट प्रति माह: 100 डॉलर

20000 क्रेडिट प्रति माह: 200 डॉलर

अगर आप इसका मंथली प्लान लेते हो तो आपको 20% का लाभ और साल भर का प्लान लेते हो तो 40% ऑफ मिलता है। अगर आप 30 डॉलर या उससे ज्यादा रुपए खर्च करते हो तो आपको 20 डॉलर के ai headshot देखने को मिलते है।

Hotpot AI Alternative

Hotpot के बहुत सारे ऑल्टरनेटिव है अगर आप सिर्फ इमेज की बात करोगे तो dall E, bing image creator, genecraft और uncrop ai है इसके अलावा भी आपको बहुत सारे एआई टूल मिलते है।

इसी प्रकार text जेनरेशन में तो आपको chat gpt, bing, gemini जैसे एआई टूल देखने को मिलते है जिसका प्रयोग आप अपनी डेली लाइफ में कर सकते हो।

Read this also:-  Supermeme Ai in Hindi: सुपरमीम एआई से 100% Free में Meme बनाएं और लाखों कमाएं [AI Meme Generator]

Hotpot AI review

मुझे hotpot Ai art generator tool बहुत पसंद आया। Hotpot AI image generator का अकेला कार्य नही करता बल्कि यह text जेनरेशन का कार्य भी करता है। अपको इसका फ्री ट्रायल प्रयोग करके यह देखना चाहिए कि यह आपकी जरूरतों को पूरी करता है या नही। आप चाहो तो इसके ऑल्टरनेटिव का प्रयोग भी कर सकते हो पर उनमें आपको सिर्फ एक टूल देखने को मिलेगा।

आप remaker ai जैसे टूल का अगर प्रयोग करना चाहते हैं तो मै आपको इसकी लिंक दे दूंगा आप इमेज से जुड़े सारे कार्य इसकी मदद से कर सकते हो। चूंकि आप इस टूल का प्रयोग सीखने आए हो तो आपको सबसे पहले इस टूल का एक महीने प्रयोग करना चाहिए ताकि आप हॉट पॉट को बेहतर समझ सको।

Read this also:-  Pallyy Ai in Hindi: 100% Free Instagram Caption Generator And Ai Powered Social Media Manager

निष्कर्ष

एआई की दुनिया पिछले कुछ समय से बहुत तेज आगे बढ़ रही है। चाहे वह क्रिएटिव के क्षेत्र में हो या रोबोटिक्स के क्षेत्र में। पर भविष्य यह जरूर तय करेगा कि आप किस तरह से सामंजस्य बिठा कर अगली पीढ़ी को एआई को सोपोगो। Hotpot ai in hindi जैसे टूल इस बात की ओर इशारा करते है कि भविष्य में ज्यादातर कार्य ai ही करेगा।

आपने हमारा पूरा आर्टिकल पढा उसके लिए आपका धन्यवाद अगर आप इस टूल के अलावा किसी अन्य टूल के बारे में जानकारी चाहते हो जिसके बारे में हमने अभी तक अपने ब्लॉग में नही लिखा तो आप हमे कमेंट जरुर करें ताकि हम आपके लिए उस टूल की जानकारी ला सके। तब तक आप हमारे द्वारा लिखे गए अन्य टूल के बारे में पढ़ सकते हो। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top