Pallyy Ai in Hindi: 100% Free Instagram Caption Generator And Ai Powered Social Media Manager

Pallyy Ai in Hindi: आज हम ऐसे एआई टूल के बारे में आपको बताएंगे जो आपके एक से ज्यादा सोशल मीडिया आईडी को एक साथ हैंडल कर सकता है। जी हां आपने सही सुना पॉली एआई टूल की मदद से आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, लिंकडिन, पिंटरेस्ट, tiktok, google my business जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक साथ हैंडल कर सकते हो।

Pallyy ai tool में आपको बहुत सारे फ्री एआई टूल देखने को भी मिल जाते है जिसकी मदद से आप image caption generator, twitter thread maker, tweet generator, image description, bio generator, emoji generator, shedule twitter threads जैसे कार्य कर सकते हो। आज हम एक एक करके सभी ai tool के बारे में पढ़ेंगे इसलिए अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे।

Pallyy ai kya hai? ( पॉली एआई क्या है )

Pallyy Ai app का प्रयोग करके आप सोशल मीडिया पोस्ट बना सकते हो इस पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हो इसके साथ उसका डिस्क्रिप्शन और कैप्शन आदि भी जेनरेट कर सकते हो ताकि आपकी सोशल मीडिया पोस्ट को ज्यादा view मिल सके। इसके अलावा आपको bulk में पोस्ट अगर अपलोड करनी है और आप एक ही व्यक्ति है तो आप इस टूल का प्रयोग करके अलग अलग सोशल मीडिया में अलग अलग आईडी का प्रयोग करके सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म की मदद से यह सारे कार्य कर सकते हो।

इसमें आपको एक ही इनबॉक्स में सभी सोशल मीडिया के मैसेज प्राप्त हो जायेंगे। आपको इसमें 14 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है जिससे आप इस टूल का ज्यादा बेहतर तरीके से प्रयोग कर पाओगे और अगर आपको लगता है कि यह टूल आपकी सारी जरूरत पूरी करता है तो इसका subscription भी ले सकते हो।

Read this also:-  Gita Gpt in Hindi: भगवदगीता और भगवान श्री कृष्ण से जुड़े सवालों को आप 16 भारतीय भाषाओं में Ai की मदद से जान सकते हो

Pallyy Ai login

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pallyy.com पर जाना है।
Pallyy ai
credit:- pallyy.com
  • इसके बाद आपको get started या login पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है।
Pallyy ai
credit:- pallyy.com
  • फिर आपको नाम, थीम कलर और टाइम जोन को सेट करना है।
Pallyy ai
credit:- pallyy.com
  • इसके बाद आपको सोशल मीडिया प्रोफाइल को लिंक करना है आप जिस पर भी काम करना चाहते हो उन सभी को लिंक कर सकते हो। इसमें आपको instagram, facebook, twitter, LinkedIn, google business, pinterest, tiktok के विकल्प मिलते है।
Pallyy ai
credit:- pallyy.com
  • इसके बाद आपको एक प्लान चुनना है इसमें फ्री प्लान का भी विकल्प मिलता है।
Pallyy ai
credit:- pallyy.com
  • इसके बाद आप pallyy ai social media tool के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे। और इसका प्रयोग कर सकते हो।

Read this also:-  Jasper AI Hindi : Jasper Ai से SEO friendly Article कैसे लिखें [ Simple Tutorial 2024 ]

Pallyy Ai कैसे कार्य करता है?

इस टूल में आपको कैलेंडर का विकल्प मिलता है जिससे आप सोशल मीडिया पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हो। इसके साथ ही मीडिया लाइब्रेरी मिलती है जिसमे आप इमेज या वीडियो को सेव रख सकते। Pallyy ai captions, template, hashtags, labels आदि को जेनरेट करने का कार्य भी करता है। हम एक एक करके सभी ai tool के बारे में जानेंगे।

Pallyy Ai instagram caption Generator ( Pallyy Ai से इंस्टाग्राम कैप्शन कैसे बनाए )

अपको इस टूल का प्रयोग करना है तो आपको सबसे पहले इसके पेज पर जाना होगा फिर आप एक डिक्रिप्शन को लिखेंगे और अपनी vibe को सिलेक्ट करेंगे। फिर जेनरेट instagram caption पर क्लिक करें। तो यह आपको कैप्शन जेनरेट करके दे देगा।

Pallyy ai
credit:- pallyy.com

अपको पता है इस टूल का प्रयोग आज के समय में इंडिया के बहुत सारे इनफ्लुएंसर कर रहे है और एक अच्छा सा कैप्शन लिख कर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में डालते है। आप भी इसका प्रयोग कर सकते हो।

Read this also:-  Slides AI in Hindi: Make Best Text to Presentation in 10 Seconds

Pallyy Ai Image caption generator

इसमें आप इमेज को अपलोड करके कैप्शन को जेनरेट कर सकते हो। आप चाहो तो एडिशनल prompt भी डाल सकते हो।

Pallyy ai
credit:- pallyy.com

Pallyy Ai Twitter thread Maker

अपको सबसे पहले ट्विटर के कैप्शन को इसमें पेस्ट करना है। और सिलेक्ट करना है किसमे split करना है। फिर make threads पर क्लिक करें और यह जेनरेट हो जायेगा।

Pallyy ai
credit:- pallyy.com

Pallyy Ai tweet Generator

आपको सबसे पहले डिक्रिपशन में उस बारे में लिखना है जिस बारे में tweet चाहिए फिर आपको tone और हैशटैग्स सिलेक्ट करना है और जेनरेट ट्वीट पर क्लिक करना है। यह टूल आपको ट्विटर के लिए एक ट्वीट बना कर दे देगा।

Pallyy ai
credit:- pallyy.com

Pallyy Ai Image Description generator

आप कोई भी इमेज अपलोड करके इसमें इमेज के लिए एक अच्छा सा विवरण तैयार कर सकते हो। जो वायरल होने में आपकी मदद करेगा। आप एडिशनल इनफॉर्मेशन भी इसमें डाल सकते हो।

Pallyy ai
credit:- pallyy.com

Pallyy Ai Bio Generator

अगर आप bio को नही बना पा रहे तो यह टूल आपके लिए बेस्ट है आप इसमें जानकारी डालिए और tone सिलेक्ट करे यह आपको अच्छा सा bio जेनरेट करके दे देगा।

Pallyy ai
credit:- pallyy.com

Pallyy Ai Emoji Translator

इस टूल में आप text to emoji या emoji to text tool का प्रयोग कर सकते हो। आपको इसमें emoji या text को पेस्ट करना है बकाया कार्य यह स्वयं कर लेगा। यह text को emoji में आसानी से ट्रासलेट कर देगा।

Pallyy ai
credit:- pallyy.com

Pallyy Ai tiktok hashtag generator

यह टूल tiktok के लिए हैशटैग जेनरेट करता है। हाला कि भारत में यह बैन है पर अगर कोई भारत के बाहर tiktok का प्रयोग कर रहा है तो इस टूल की मदद से आप हैशटैग जेनरेट कर सकते हो।

Pallyy ai
credit:- pallyy.com

Schedule Twitter Threads

अगर आप इस टूल का प्रयोग करना चाहते है तो आपको threadcreator.com पर जाना होगा और sign up करके इसका प्रयोग करना होगा। यह threads को शेड्यूल करने में आपकी मदद करेगा।

Pallyy ai
credit:- pallyy.com

Social media inbox

इसमें आपको सभी सोशल मीडिया के मैसेज एक जगह प्राप्त हो जायेंगे आप एक ही chat में सभी सोशल मीडिया के मैसेज देख सकते हो। अपको अलग अलग सोशल मीडिया खोलने की जरूरत नही है आप इस टूल को ओपन करे और सारे मैसेज को एक जगह देख ले।

Read this also:-  Starbuzz Ai in Hindi से जानें Instagram और YouTube Fake Followers के बारे में सिर्फ 5 Seconds में [ Best Influencer Marketing Platform ]

Pallyy Ai किन किन सोशल मीडिया के लिए कार्य करता है?

Pallyy Ai tool का प्रयोग आप facebook, instagram, tiktok, twitter, google business, linkedin, pinterest में कर सकते हो।

Pallyy ai
credit:- pallyy.com

Pallyy Ai features

  • Pallyy Ai mod apk की मदद से आप description, caption और हैशटैग जेनरेट कर सकते हो।
  • Pallyy ai से इंस्टाग्राम कैप्शन को जेनरेट कर सकते हो।
  • Pallyy Ai की मदद से आप किसी भी सोशल मीडिया की पोस्ट को सेड्यूल कर सकते हो।

  • यह हर सोशल मीडिया को सपोर्ट करता है
  • इसमें फ्री और paid दोनो वर्जन देखने को मिलते है।
  • इसका एफिलिएट प्रोग्राम join करके आप earn भी कर सकते हो।

Read this also:-  Lexica Art Hindi: Free Ai Image library

Pallyy Ai Pricing

Free: इसकी कीमत 0 रुपए है। इसमें आपको 15 शेड्यूल पोस्ट और 1 सोशल सेट प्राप्त होता है।

Pallyy ai
credit:- pallyy.com

Premium: इसकी कीमत 18 डॉलर प्रति माह है जिसमे आप अनलिमिटेड बार पोस्ट शेड्यूल कर सकते हो और अनलिमिटेड बार set प्राप्त कर सकते हो।

Pallyy Ai review

हमारी टीम ने इस टूल का प्रयोग किया और काफी मायनों में यह बेहतर साबित हुआ है। आप इसका फ्री वर्जन प्रयोग करके देख सकते हो। अगर यह टूल आपकी सारी जरूरतों को पूरा करता है तो आप इसका subscription खरीद सकते हो। इसमें आपको एक से ज्यादा ai tool देखने को मिलते है जिसकी मदद से आप आप सोशल मीडिया से जुड़े बहुत सारे कार्य बहुत आसानी से कर सकते हो जिससे आपका समय बचेगा।

इसमें आपको टीम वर्क का विकल्प भी मिलता है कई बार बड़ी बड़ी टीम किसी सोशल मीडिया पेज को संभालती है तो वह इस टूल के साथ कोऑर्डिनेट कर सकती है। और ज्यादा बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकती है। अगर आप किसी बिजनेस को चला रहे हो तो आप इसका प्रयोग जरूर करे इससे आपका सोशल मीडिया ज्यादा लोगो तक आपकी रीच को बढ़ाएगा।

Read this also:-  Domo Ai Hindi: एक क्लिक में बनाओ इन्स्टाग्राम वायरल Anime reel (Free Video to Anime Convert 2024)

निष्कर्ष

शेड्यूलिंग, एनालिटिक्स डाटा, टीम, इनबॉक्स, सोशल मीडिया जेनरेटर आदि का मिश्रण आपको pallyy एआई टूल में प्राप्त होगा। आप pollyy ai tool का प्रयोग करके बड़ी आसानी से कार्य कर सकते हो। इस तरह के टूल की संख्या कम है जिनमे ai का प्रयोग किया गया है। पर आने वाले समय में आप ऐसे टूल की संख्या बढ़ते देखोगे। और इनको बेहतर बनते देखोगे।

हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको इसके अलावा ओर भी नए टूल की जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट करे ताकि आपके द्वारा बताए गए टूल को हम जल्द जल्द से आपके सामने पेश कर सके। तब तक आप हमारे दूसरे आर्टिकल को देख और पढ़ सकते है जिससे आपको एआई की दुनिया में क्या चल रहा है उसकी जानकारी प्राप्त होगी। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top