Artificial Intelligence Examples in Hindi: कृत्रिम बुद्धिमत्ता के Best उदाहरण in 2024

Artificial intelligence examples in Hindi: आज हम जानेंगे की कृत्रिम बुद्धिमत्ता के कोन कोन से उदहारण है यह कैसे हमारे जीवन को प्रभावित करते है यह हमारे जीवन के लिए अच्छा है या नही यह किन किन क्षेत्रों में मदद करेगा अगर करेगा तो किस प्रकार आज हम इन सभी बातों पर चर्चा करेंगे । आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग बढ़ने से इसकी मांग में भी तेजी देखी जा सकती है । इसमें अनुसंधान की गति भी पिछले दशक के मुकाबले ज्यादा बढ़ी है ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसमे हम मशीन लर्निंग और LLM tool का प्रयोग करते है जो इंसान से भी ज्यादा तेज कार्य करता है । आगे बढ़ने से पहले हम AI की परिभाषा समझ लेते है जिससे हमारे लेख के नए दर्शक इसको समझ सके । आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा मशीनी दिमाग है जो मानव की तरह सोचता है साथ ही यह मानव से ज्यादा तेज और जटिल गणना कर सकता है । जैसे – chat gpt , what gpt , self driving car आदि ।

Artificial intelligence examples ( कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उदाहरण )

AI के बहुत सारे उदहारण है पर इनके एग्जांपल समझने से पहले हमे यह जानना चाहिए यह किस किस क्षेत्र में कार्य कर रहे है जिससे उनसे जुड़े example समझने में आसानी होगी ।

Read this also:- Are we alone in this universe ? 2023 में AI खोजेगा मंगल ग्रह में जीवन

रक्षा के क्षेत्र मे Artificial intelligence examples

पहले हम तीर धनुष से लड़ते थे उसके बाद गोला बारूद का प्रयोग किया फिर धीरे धीरे atom बम और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इसके बाद हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट का प्रयोग कर रक्षा विभाग को बेहतर बनाएंगे । आज के समय में ai drone की मदद से किसी लोकेशन का ज्याजा लिया जाता है । एंटी डिफेंस सिस्टम में एआई का बहुत प्रयोग हो रहा है । हैकिंग को रोकने में firewall बनाने में भी AI का प्रयोग हो रहा है ।

जैसे – Unnamed areal vehicle में AI tech का प्रयोग , एंटी रडार सिस्टम , एंटी मिसाइल एआई सिस्टम , खतरनाक अपराधी को पहचानने में , फोटो देख कर उसकी लोकेशन को डूंडना , नए हतियार बनाने में , केमिकल weapon , bio weapon आदि सभी कार्य आज के समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला कंप्यूटर ही कर रहा है ।

अंतरिक्ष के क्षेत्र में Artificial intelligence examples

जीवन की खोज करने में , डीएनए को थोड़ने में , लाइफ साइकिल पता करने में , अंतरिक्ष यान को ऑपरेट करने में , उपग्रह से प्राप्त डाटा का अनुसंधान करने में , अंतरिक्ष समय को ठीक करने में , automatic defence system and research में , ब्रह्मांड की उत्पत्ति , जीवन की उत्पत्ति आदि में ai का प्रयोग हो रहा है । जैसे – व्योममित्र महिला एआई रोबोट , darpa net , reeba आदि।

Read this also:-  What is Gorilla Artificial intelligence : क्या 2023 में गोरिल्ला AI Chat Gpt से best है ?

उद्योग में Artificial intelligence examples

Automation में , कोडिंग और डिकोडिंग करने में , मशीनों के निर्माण में , दवाएं बनाने में , ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में , मोबाइल , सेल्फ ड्राइविंग कार , chat gpt , bert , gorilla AI , machine learning , imagine , software development में , ऑटोमैटिक सिस्टम बनाने में , रोबोट बनाने में , रोबोट की कोडिंग और उनको चलाने में , UAV में , रिकॉग्नाइजेशन में , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लीकेशन में आदि में कार्य करता है ।

Read this also:- Pallyy Ai in Hindi: 100% Free Instagram Caption Generator And Ai Powered Social Media Manager

मनोरंजन के क्षेत्र में Artificial intelligence examples

AI द्वारा संगीत का निर्माण , Ai द्वारा वीडियो मेकिंग , ब्लॉग बनाने में , chat gpt जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से , गेमिंग में जैसे pubg में एक mode ai के साथ है  आदि में कार्य करता है । कुछ समय पहले meta ने भी अपने AI का ट्रायल शुरू कर दिया है कुछ ही दिनों में facebook , instagram , what’s app में meta AI का प्रयोग शुरू हो जायेगा । अगर आप चाहे तो इनमे कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग कर सकते हो । अभी इसको लॉन्च नही किया गया है । पर जल्द ही इसे लॉन्च किया जायेगा ।

Artificial intelligence examples
Artificial intelligence examples

कृषि के क्षेत्र में Artificial intelligence examples 

भारत और अन्य देश कृषि में ai का यूज करके समय से पानी देना और मिट्टी की जांच से उगाने वाली फसल पहचानना , नए बीज की खोज करने में , कृषि की नई विधियां बनाने में , मत्स्य पालन में automatic system लगाने में , कुक्कुट पालन में , मांस उत्पादन आदि क्षेत्रों में ai का बड़े पैमाने में प्रयोग हो रहा है ।

Read this also:- AI based accident prevention system 2023 में इंडियन आर्मी ने कराया पेटेंट

फाइनेंस के क्षेत्र में Artificial intelligence examples 

पैसा इन्वेस्ट करने में आज कल बहुत से एआई आधारित सॉफ्टवेयर आ गए है जो आपको सही प्रिडिक्शन देते है । वैसे यह सॉफ्टवेयर बाजार का पूरा डाटा और आपके निर्णय के आव भाव देख कर आपको सही स्टॉक चुन कर देता है और अनुमान लगाता है कि यह आपके लिए सही है या नही । हालाकि यह सॉफ्टवेयर बहुत महंगे है जिनका उपयोग के लिए हर महीने 4 लाख रुपए प्रति माह तक दिए जाते है ।

Artificial intelligence examples
Artificial intelligence examples

शिक्षा के क्षेत्र में Artificial intelligence examples

शिक्षा में AI की मदद से बच्चो को एआई की जानकारी देना और आगे जाकर बड़े बड़े अनुसंधान करने में मदद करना । जैसे – doctrina ai जिसकी मदद से करेंगे आप नए नए टास्क पूरा कर सकते हो यह एजुकेशन के पर्पज से बनाई गई है । इस साइट की लिंक मैं आपको नीचे दे देता हू ।

आज के समय यह मुद्दा चल रहा है कि अगर AI शिक्षक की जगह ले लेगा तो क्या होगा पर ऐसा कभी नहीं हो सकता क्योंकि शिक्षक की तरह पढ़ाने का मतलब यह है कि एआई आध्यात्म की तरह सोच रहा है वह खुद को खोज करने में लगा है पर ऐसा नही हो सकता । अगर ऐसा हुआ तो एक नई जाति का विकास हो जायेगा ।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में 

कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाले nano bot का उपयोग कर बीमारी ठीक करने में , नई दवा खोजने में ऑटोमैटिक मशीन बनाने में जो डॉक्टर का काम कर सके । जैसे – reeba नाम की नर्स । आज के समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता लोगो की दवा का शेड्यूल बनाता है उनको टाइम पर दवा दिलाने के लिए याद दिलाता है । आपकी बीमारी पहचानने में मदद करता है । आप जब चाहे इससे बीमारी से संबधित बात कर सकते है । जैसे –https://www.swasthya.ai/ यह एक वेबसाइट है जिसमे डॉक्टर और एआई दोनो मरीज की देखभाल करते है ।

Artificial intelligence examples
Artificial intelligence examples

निष्कर्ष ( conclusion ): Artificial intelligence examples in Hindi

यह सारे क्षेत्र एआई का प्रयोग बहुत तेजी से कर रहे और भी ऐसे कई जगह है जिनमे एआई का प्रयोग बड़ी तेजी से हो रहा है । आने वाले समय में इसकी मांग बढ़ती ही जाएगी जिससे आपको इसका फायदा और नुकसान दोनो देखने को मिलेगा । आज की जेनरेशन artificial intelligence application पर बहुत डिपेंड होती जा रही है भविष्य में यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि यह हमारे जीवन को किस तरह प्रभावित करेगा ।

मानव की जगह लेने में AI को अभी बहुत समय लगेगा शायद 50 से 100 साल बाद ही कुछ बड़ा परिवर्तन इसमें देखने को मिलेगा क्योंकि अभी कहा जाता है आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस 6 महीने का बच्चा है जिसे बड़ा होने में अभी समय लगेगा ।

Read this also:- Supermeme Ai in Hindi: सुपरमीम एआई से 100% Free में Meme बनाएं और लाखों कमाएं [AI Meme Generator]

FAQ:-

प्रश्न: artificial intelligence के examples क्या क्या है ?

उत्तर: artificial intelligence के examples इस प्रकार है जैसे – meta AI , chat gpt , what gpt , imagine , Sofia , reeba आदि सभी इसके उदाहरण है ।

प्रश्न: क्या artificial intelligence बेरोजगारी का एक कारण है ?

उत्तर: इस बात से हम नकार नहीं सकते है क्योंकि artificial intelligence  ने कही न कही नौकरियों को प्रभावित किया है धीरे धीरे यह और बड़े स्तर पर बेरोजगारी को बढ़ाएगी इसके लिए मानव को तकनीकी का प्रशिक्षण जरूरी है जिससे उसकी नौकरी न जाए ।

प्रश्न: क्या chat gpt भी artificial intelligence  है ?

उत्तर: जी , हां chat gpt artificial intelligence examples का उदाहरण है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top