Decohere AI: Best Video Generator Tool in 2024

Decohere AI: ऐसा ai tool जिसमे आप ऐसी वीडियो बना सकते हो जिसको आप filmed नही कर सकते उसको आप आसानी से इसकी मदद से बना सकते हो। इसमें आपको credit card की जरूरत नही पड़ेगी। इसमें आपको music video, stock footage, educational content, art work जैसे फीचर देखने को मिलते है। आपने आज के समय बहुत सारी ai generated reel या वीडियो YouTube या इंस्टाग्राम में बहुत देखी होंगी यह सारी वीडियो इसी जैसे ai tool से जेनरेटेड है।

इन वीडियो में एक कैरेक्टर डांस करते हुए अपना शेप बदलता रहता है जो देखने में बहुत cool नजर आता है यह सारी वीडियो और म्यूजिक सभी इसी जैसे टूल द्वारा जेनरेटेड है। आज हम आपको इसका प्रयोग करना सिखाएंगे कि कैसे आप इसका प्रयोग कर सकते हो। इसका प्रयोग करके आप एआई द्वारा बनाई वीडियो को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखा सकते हो।

Decohere AI क्या है?

Text to video generator की तरह कार्य करने वाला एआई जिसमे आप sync your audio, generate a video, social media content जैसे कार्य कर सकते हो। इसका प्रयोग आज के समय लाखो लोग कर रहे है जो अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज में ऐसे वीडियो जेनरेट करके डालते है ताकि वीडियो की reach बढ़ सके और इनका प्रयोग करके कंटेंट क्रिएटर पैसे भी कमाते है। इस टूल का उपयोग शेप चेंज वीडियो में ज्यादा किया जाता है। बस आपको prompt डालना सही से आना चाहिए। जिससे आपकी वीडियो बेहतर बन सके। इसमें वीडियो के साथ साथ आप इमेज भी जेनरेट कर सकते हो। जिसके कारण यह प्लेटफॉर्म ज्यादा फायदेमंद है।

इसे भी पढ़े:– Digi AI: 2024 के New year में बनाए Best Digital Girlfriend

Decohere AI pricing

इस टूल में एक फ्री प्लान है और तीन paid प्लान आप चाहे तो इनको खरीद सकते है यह इस प्रकार है–

Free: इस प्लान की कोई कीमत नहीं है। इसमें आप 25 वीडियो एक महीने में जेनरेट कर सकते हो। इसमें 5000 image एक महीने में जेनरेट करने का विकल्प मिलता है।

Basic: इसकी कीमत 7 डॉलर प्रति माह है इसमें आपको 1800 videos / year, Unlimited images / year, Fast generation, Remove watermark जैसे फीचर देखने को मिलते है।

Creator: इसकी कीमत 23 डॉलर प्रति माह है इसमें आपको 12,000 videos / year, Unlimited images / year, Fast generation, Remove watermark, Commercial use, 3 simultaneous video gens जैसे फीचर देखने को मिलते है।

Director: इसकी कीमत 72 डॉलर प्रति माह है इसमें आपको Unlimited videos / year, Unlimited images / year, Fast generation, Remove watermark, Commercial use, 5 simultaneous video gens, Early access to new features जैसे फीचर देखने को मिलते है।

इसे भी पढ़े:– Artisse AI: world 1st photographer AI powerful tool

Decohere AI login and sign up

इसमें लॉगिन करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी होनी चाहिए अगर आपके पास गूगल की कोई आईडी नही है तो पहले आप id बनाए फिर आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है फिर आपको इसमें आईडी डालनी है और इसमें लॉगिन हो जाना है। इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच कर कार्य कर सकते हो।

Decohere AI
Decohere AI

Docohere AI में कार्य कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट docohere.ai पर जाना है।
  • इसके बाद आपको इसमें लॉगिन होना है। आप जीमेल से इसमें लॉगिन हो सकते है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको prompt डालना है या आप चाहो तो अपलोड के विकल्प पर जाकर फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हो।
Decohere AI
Decohere AI
  • इसमें आप अपनी डाइमेंशन भी सेट कर सकते हो आपको किस टाइप की वीडियो चाहिए।
  • इसके बाद आप जेनरेट वीडियो पर क्लिक करो।

इसे भी पढ़े:– PicFinder AI: एक दिन में बनाए 100 Best Image Free

Decohere AI review

Decohere AI एक अच्छा टूल है इसमें फ्री वीडियो जेनरेट होने की वजह से स्टूडेंट वर्ग भी इसका प्रयोग कर सकता है। इसमें फोटो और वीडियो दोनो जेनरेट होते है। लाखो लोगो ने इसके पॉजिटिव review दिए है। आप भी पहले इसका फ्री वर्जन प्रयोग करें अगर आपको लगता है यह आपके लिए सही है तो आप इसका paid version ले सकते हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Decohere.ai (@decohere_ai)

निष्कर्ष

वीडियो जनरटेड टूल तो आपको बहुत सारे दिखेंगे पर इसकी मदद से आप किसी वीडियो में अपना फेस लगा कर शेप शिफ्ट वीडियो बना सकते हो। जो देखने में बहुत अच्छा लगता है आप डांस करते हुए अपनी वीडियो में किसी एक्टर का फेस लगा कर वीडियो बना सकते हो। आप इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ कर इस टूल के बारे में ओर जान सकते हो इससे जुड़ी वीडियो भी देख सकते हो यह कैसे वर्क करती है और कैसे दिखती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top