Artisse AI: world 1st photographer AI powerful tool

Artisse AI: ऐसा टूल जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की फोटो की तरह बना सकते हो इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की मदद से आपको सिर्फ फोटो की क्वालिटी ही नहीं बल्कि उसके हर पिक्सल और बारीक से बारीक डिटेल की जानकारी को enhance किया जाएगा ताकि फोटो अच्छे से अच्छी बन सके। यह words का पहला AI photographer है। या टूल आपको एंड्रॉयड और आईफोन दोनो में देखने को मिलती है। इसका प्रयोग 20 से ज्यादा देशों में किया जा रहा है।

इससे आप hyper realistic visuals की फोटो बना सकते हो। इस टूल ने अभी तक 50 लाख फोटो को जेनरेट किया है। इसमें आप फोटो को जेनरेट भी कर सकते हो। यह text to image generator की तरह भी कार्य करता है। इनकी cutting edge तकनीक के माध्यम से आप फोटो ज्यादा real बना सकते हो। इसमें hair style, body shape, height इन सब detail का ध्यान रखा गया है।

Artisse AI
Artisse AI

Artisse AI क्या है?

Text to image generator की तरह कार्य करने वाला टूल फोटो को एआई की मदद से enhance भी करता है। यह आपकी selfi या किसी भी फोटो को एआई की मदद से अच्छा बनाने की कोशिश करता है। ताकि फोटो के pixel फटे नही और फोटो की detail भी miss न हो। इसमें आपको 50 थीम पैक देखने को मिलते है जिसमे wedding, lingerie, halloween, tourism, christmas आदि जैसी थीम मिलती है। यह थीम इसलिए मिलती है ताकि फोटो को एआई अच्छे से समझ सके और light, colour इन सब पर भी ध्यान दिया जा सके।

इसे भी पढ़े:– Modash AI से जाने fake followers

Artisse AI में लॉगिन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट artisse.ai पर जाना है।
  • इसके बाद आपको play store या app store का विकल्प दिख रहा होगा इसमें से किसी एक पर क्लिक करें। जो भी आपका मोबाइल हो।
  • इसमें क्लिक करने के बाद आप अपको इसकी एक ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी।
  • डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपनी Gmail I’d डालेंगे।
  • फिर आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।
Artisse AI
credit:- artisse.ai

Artisse AI pricing

इसमें आपको Pro, plus, lite तीन तरह के subscription देखने को मिलते है जो इस प्रकार है –

Pro: इसकी कीमत 3950 रुपए प्रति माह है। इसमें आपको निम्न फीचर देखने को मिलते है।

  • Personal Al Model
  • 3 Al Model Retrain(s)
  • 370 subscription credits
  • Multiple Aspect Ratios
  • No Watermark
  • HD Image Quality
  • Priority Generation Queue
  • Parallel Image Generation
  • Toggle NSFW Filter

Plus: इसकी कीमत 1450 रुपए प्रति माह है जिसमे निम्न फीचर आपको देखने को मिलते है।

  • Personal Al Model
  • 1 Al Model Retrain(s)
  • 150 subscription credits
  • Multiple Aspect Ratios
  • No Watermark

Lite: इसकी कीमत 690 रुपए प्रति माह है इसमें आपको निम्न फीचर देखने को मिलते है।

  • Personal Al Model
  • 1 Al Model Retrain(s)
  • 50 subscription credits

Artisse AI कैसे काम करता है?

सबसे पहले आपको इसकी ऐप डाउनलोड करनी है और इसमें लॉगिन होना है। फिर आपको theam prompt, text prompt, image prompt का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करना है। और अपने अनुसार prompt की मदद से इमेज को जेनरेट करना है। याद रहे यह एक paid tool है तो आपको अगर इसमें कार्य करना है तो पहले एक सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा तभी यह कार्य करेगा।

Artisse AI
credit:- artisse.ai

Artisse AI की विशेषता

  • या text to image generator tool है।
  • इसकी मदद से image to image भी जेनरेट कर सकते है।
  • इसमें इमेज को एडिट भी कर सकते है जिससे उसकी क्वालिटी भी बढ़ती है।
  • यह टूल फोटोग्राफर के लिए बनाया गया था जिससे वह आसानी से फोटो एडिट कर सके।

  • यह world का पहला ai फोटोग्राफर टूल है। ऐसा कम्पनी क्लेम करती है।
  • इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर इसमें generative तकनीक का इस्तमाल होता है।

इसे भी पढ़े:– Photofy AI से बनाए मार्केटिंग को आसान

Artisse AI review

यह टूल फोटो एडिट , जेनरेट करने वाला टूल है अगर आप एक फोटोग्राफर हो तो आप इस टूल का प्रयोग कर सकते हो। यह टूल किसी स्टूडेंट या अन्य लोगों के लिए नही है क्योंकि यह paid है इसलिए आप लोग इसका प्रयोग न करें। इस टूल में बकाया तो सारी चीजे अच्छी है पर इसका फ्री ट्रायल या कुछ इमेज फ्री होनी चाहिए थी ताकि लोग इसका प्रयोग करके देख सके कि यह टूल उनकी जरूरत पूरी करता है या नही।

इसे भी पढ़े:– AI death Calculator real or fake ?

निष्कर्ष

आने वाले समय में इस टूल द्वारा नए नए अपडेट किए जायेंगे कम्पनी का कहना है कि इस टूल का उपयोग करके आपको किसी दूसरे टूल की जरूरत नही पड़ेगी। वैसे इसके बहुत सारे ऑल्टरनेटिव है अगर कोई उनको प्रयोग करना चाहता है तो कर सकता है। कई ai tool free भी है। जिनको स्टूडेंट वर्ग भी उपयोग कर सकता है। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top